(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मनाई गई बेटियों की लोहड़ी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के  आर. ई. सी. कैंपस में ग्रुप की समूह शाखाओं ने मिलझुल कर 'बेटियों की लोहड़ी'बड़ी धूम धाम से मनाई गई, जिसमें सभी स्कूलों, कॉलेजों के डायरेक्टरों, प्रिंसिपलों व समूह स्टॉफ मेंबर्स ने ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत पूरी संस्कृति के साथ किया, जिसमें छात्राओं ने गिद्दा व स्वागती बोलियां डाल उनका स्वागत किया, और इस समारोह में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां जिसमें लोहड़ी के लोक गीत, भांगड़ा, कविताएं सुनाकर धूनी जलाई और देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया, हर प्रस्तुति में लोहड़ी का इतिहास, संस्कृति एवं समाज में लड़कियों के प्रति सोच को ऊंचा रखनें का संदेश था।

यहीं नहीं इस समारोह में प्रसिद्ध कॉमेडियन जतिंदर सूरी, चंदर मोहन व गायक धर्मवीर धामी ने गेस्ट प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया। इसी उपलक्ष पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने लोहड़ी के इतिहास को बताते हुए, लड़कियों की लोहड़ी मनाने का मूल कारण बताते हुए कहा की समाज को औरत प्रति सोच को ऊंचा उठाने का संदेश दिया और रेवड़ी, मूंगफली आदि बाँट सब को लोहड़ी की ढेर सारी बधाई दी।

सीटी यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफयर ने स्टाफ के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विशेष रूप से स्टाफ ने गीत, भांगड़ा और मनोरंजक खेलों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पोट्लक लंच था जहां प्रत्येक स्टाफ सदस्य ने एक अलग व्यंजन पेश किया और सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर खास तौर पर सीटी ग्रुप के रिसर्च डिरेक्टर डॉ. जसदीप कौर धामी ने शिरकत की। डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफयर के डायरेक्ट दविंदर सिंह ने कहा की यह आपसी भाईचारे, सद्भाव और ख़ुशी का प्रतीक है, जिसको सब ने इकठे मिलके विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ मनाया। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि हमारी परंपराओं को जीवित रखना महत्वपूर्ण है और लोहड़ी उन पारंपरिक त्योहारों में से एक है जो एक साथ मनाए जाते हैं। माननीय चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने टीम के प्रयासों की सराहना की और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रमुख एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे।

इनोसेंट हार्ट्स में लोहड़ी के पर्व की धूम

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तथा  इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया। इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया। पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाजों और लोककथाओं को समृद्ध करने के लिए लोहड़ी उत्सव बहुत उत्साह से मनाया गया विद्यार्थियों ने विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए नृत्य गीत एवं पारंपरिक पंजाबी बोलियां सहित संस्कृत कार्यक्रम में भाग लिया। लोहड़ी की भावना को प्रतिबिंबित करते हुए न केवल स्वादिष्ट व्यंजन उपस्थित लोगों में वितरित किए गए अपितु 'पंजाबी व्यंजन और लोहड़ी में अपनाए जाने वाले रीति-रिवाज' विषय पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। युवाओं में आशावाद, एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना जगाने के लिए स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक आदर्शों पर पोस्टर-मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम में  डिप्टी डायरेक्टर स्कूल और कॉलेज राहुल जैन, प्रिंसिपल इनोसेंट हार्ट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डॉक्टर अरजिंदर सिंह, ऑफिशियेटिंग डायरेक्टर डॉ गगनदीप कौर धंजू वरिष्ठ अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

नेहरू हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले कैडेटों को सम्मान

जालंधर (अरोड़ा) :- डारेक्टर जनरल एन.सी.सी. की अंडर-15 हॉकी टीम को 2 पंजाब एन.सी.सी. बटालियन, जालन्धर में सम्मानित किया गया, जो प्री. क्वॉर्टर फाइनल में विजयी रहे। कैडटों को नेहरू कप मेनेजमेंट दिल्ली के सर्टिफिकेट, ट्रेकसूट और हॉकी बांटे गये। कर्नल विनोद जोशी ने बताया अन्डर-15 टीम के 16 खिलाडियों में से कैडेट विमलेश, कैडेट कीरतप्रीत सिंह और कैडेट पवन कुमार को विभिन्न मैचों मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिये हॉकी कप के डारेक्टर द्वारा 'मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी' के रुप में सर्टिफिकेट और हॉकी पुरुस्कार स्वरूप दिये गये। कर्नल विनोद जोशी ने बताया नेहरू हॉकी कप अंडर-15 राष्ट्र का सबसे बडा टूर्नामेंट है जिसमें 36 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के मैच 12 अक्टूबर 2023 से शुरू हुये जो शिवाजी स्टेडियम दिल्ली में खेले गये। डी.जी. एन.सी.सी. अन्डर-15 की टीम का पहला मैच एस.एन.बी.पी. पुणे के साथ हुआ। स्कोर 25-1 के साथ एन.सी.सी. विजयी हुई।

दूसरा मैच जे.बी. शाह इग्लिस स्कूल, मोडेसा गुजरात के साथ हुआ। डी.जी. एन.सी.सी. टीम 16-1 से विजयी हुई। तीसरा मैच सेंट एग्नेस स्कूल देहरादुन के साथ हुआ और डी.जी. एन.सी.सी. टीम 9-1 से विजयी हुई। प्री क्वार्टर हॉकी मैच चरखी दादरी हरियाणा की टीम के साथ हुआ और कड़े सघर्ष के साथ 1-3 से एन.सी.सी अन्डर- 15 क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल, ग्रुप कमॉडर, एन.सी.सी. जालन्धर ने बताया ये हमारे लिये बहुत गौरव की बात है कि केवल 5 माह के कडे परिश्रम और टीम भावना के साथ डी.जी. एन.सी.सी. टीम नेहरू कप के प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है और राष्ट्र के प्राफेशनल टीमों के साथ कड़ा मुकाबला किया। अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी कोच सरदार कुलवीर सिहं, टीम मैनेजर सुबेदार सुखदेव सिहं, डिप्टी मैनेजर हवलदार तिलक राज और डिप्टी मैनेजर हवलदार राजविन्दर सिहं को पुरूस्कार और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मे बटालियन सेना प्रशिक्षक और सिविल स्टॉफ शामिल रहे।

के.एम.वी. द्वारा शुरू किए गए 28 न्यू एज एड-ऑन सर्टिफिकेट कोर्सज़ से छात्राएं हो रही है लाभान्वित

के.एम.वी. द्वारा आधुनिक समय की वैश्विक मांग को ध्यान में रखकर नई शिक्षा नीति के अनुसार बनाए गए यह कोर्सेज विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में बेहद कारगर कोर्सेज़ में दाखिला लेने वालों का भरी रश

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा छात्राओं के ज्ञान एवं रोज़गार कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न सृजनात्मक प्रोग्रामों के आयोजन में पहल कदमी की जाती रहती है. कौशल विकास में एक अग्रणी संस्था होने के नाते कन्या महा विद्यालय ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं. एक और नई पहलकदमी करते हुए के.एम.वी. के द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार शुरू किए गए 28 न्यू एज ऐड-ऑन सर्टिफिकेट कोर्सज़ में दाखिला लेने वालों का भारी रश होने के साथ-साथ पूरी दिलचस्पी दिखाई जा रही है. इन सभी नई कोर्सेज से कैंपस की छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय से बाहर की छात्राएं भी बेहद लाभ प्राप्त कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि छात्राएं अपनी नियमित डिग्री के साथ इन कोर्सेज़ का चयन कर सकती हैं क्योंकि यह पाठ्यक्रम उनकी शिक्षा को अधिक सकारात्मक और प्रभावी बनाने के अलावा उनके कौशल को बढ़ाने की क्षमता भी रखते हैं. यह सभी कौशल पर आधारित व्यवसायिक कोर्स भारत की नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं इसमें से अधिकतर कोर्स कौशल पर आधारित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेक्टर स्किल काउंसिल (एन.एस.डी.सी.), भारत सरकार के अनुरूप एवं मान्यता प्राप्त है. इन कोर्सेज़ में दाखिले के लिए कम से कम योग्यता 10+2 है और अपनी नियमित डिग्री करने वाले विद्यार्थियों के द्वारा इनको चुना जा सकता है  अथवा वह केवल सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं. बेहद कम फीस में यह कोर्सेज कॉलेज के बाहर की छात्राओं के लिए भी खुले हैं जो उन्हें स्किल् ट्रेनिंग, रोज़गार एवं प्रमाण में मदद करेंगे. इस बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की तकनीकी और एकेडमिक योग्यता में सुधार लाने के उद्देश्य के साथ नए कौशल विकास कोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला है. इन कोर्सेज में रिटेल सेल्स एसोसिएट, डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राफिक डिज़ाइनर, असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर, सेल्फ एंप्लॉयड टेलर, मेकअप आर्टिस्ट, कमर्शियल आर्ट, बैंकिंग एंड मेंटल एबिलिटी, नर्सरी डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट, हेल्थ फिटनेस, केमिस्ट्री फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोडक्शन, साइकोथेरेपी, नेटिव एप डेवलपमेंट यूजिंग एंड्राइड, डाटा मैनेजमेंट एंड केयर, डिजिटल बैंकिंग, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड एंड रीज़निंग, वैदिक मैथमेटिक्स आदि शुमार हैं. इन कोर्सेज को कौशल के उच्च स्टैंडर्ड्स को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष मंच प्रदान किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन पहलकदमियों से सकारात्मक बदलाव आएंगे क्योंकि यह कोर्सेज छात्राओं को रोज़गार के लिए तैयार करेंगे और शानदार प्लेस प्लेसमेंट के लिए उनके कौशल को अपग्रेड करेंगे।

एच.एम.वी. की पैरा कैनोइंग की खिलाड़ी प्राची यादव को मिला प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की पैरा कैनोइंग की खिलाड़ी प्राची यादव ने प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। यह पुरस्कार प्राची के पूर्ण समर्पण, सर्वश्रेष्ठ कला और बेजोड़ खेल भावना का प्रतीक  है। गर्व से गद्गद् होते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्राची यादव को इस अविस्मरणीय पल के लिए बधाई दी। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि प्राची की प्राप्तियों ने न केवल उसका कद ऊंचा किया है बल्कि एचएमवी की चमक में भी निखार ला दिया है। उन्होंने प्राची के समर्पण, दृढ़ता व अदमय भावना के लिए उसकी प्रशंसा की जिसके कारण प्राची अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाई। प्राची यादव ने हाल ही में एशियन पैरा गेमका 2023 चााइना में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी प्राची यादव की उपलब्धियों के लिए अपने फेसबुक पेज से उसे बधाई दी। एचएमवी परिवार को प्राची की उपलब्धि पर गर्व है। पूरे एचएमवी परिवार ने प्राची को बधाई दी। प्राची यादव सभी युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी व चेयरमैन लोकल एडवाइकारी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद ने भी प्राची को शुभकामनाएं दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में रूसी हेयर स्टाइल पर वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा रूसी हेयर स्टाइल पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एलिगेंस ब्यूटी सैलून, जालंधर के हेयर स्टाइलिस्ट संजीव (गिल साब) द्वारा रशियन हेयर स्टाइल पर लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया। उन्होंने बालों की बनावट, उत्पाद ज्ञान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और चरण दर चरण हेयर स्टाइल और उनकी तकनीकों का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्य और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन करवाने के लिए कॉस्मेटोलॉजी विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में लोहड़ी के त्यौहार का जश्न शुरू

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर ग्रुप की शाखा सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मान नगर में लोहड़ी के ऐतिहासिक त्यौहार को बड़ी धूम धाम से मनाया। इस त्यौहार को स्कूल के प्रिंसिपल अम्बिका के नेतृत्व में मनाया गया। जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ़ मेंबर्स ने बच्चों के साथ मिल कर इस समागम में और ख़ूब बना दिया। इसी उपलक्ष पर स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ मेंबर्स ने समारोह के मुख्य अतिथि ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत लोहड़ी के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रिवाज़ों एवं ढोल और पंजाबी बोलियों के साथ किया। जिसमें छात्रों की ख़ुशी उनके नृत्य से दिख रही थी। छात्रों की हर एक प्रस्तुति लोहड़ी के इतिहास से सम्बंधित थी, जिसका मूल कारण उनको हमारे अमीर इतिहास से अवगत करवाना था। इसी दौरान वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों को लोहड़ी के इतिहास के बारे बताते हुए कहा जैसे दुल्ला भट्टी, जो पंजाब प्रान्त का सरदार था. जब उसे पता चला की लड़कियों की बाजारी होती है. तब दुल्ला ने इस का विरोध किया और लड़कियों को दुष्कर्म से बचाया कर उनकी शादी करवा दी. इस विजय के दिन के कारण भी लोग लोहड़ी का पर्व मनाते हैं, इसी के साथ ही उन्होंने अग्नि व महादेवी की पूजा कर सब को बधाई दी।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर जहां एक तरफ विद्यार्थियों की शैक्षणिक विकास के प्रति तत्पर रहता है वहां दूसरी तरफ उनके बहुपक्षीय विकास को भी अधिमानता देता रहता है और इसके लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कॉलेज में होता ही रहता है। कॉलेज के एनएसएस विंग की तरफ से एनएसएस के सात दिवसीय कैंप का प्रारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी अपने बहुपक्षीय विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता करने के लिए हमेशा प्रस्तुत रहते हैं।

एनएसएस विंग द्वारा लगाए जा रहे संस्पंदन कैंप में लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक भी किया जाएगा और इससे संबंधित विद्वत जनों को कॉलेज में बुलाकर कॉलेज के विद्यार्थियों को भी पर्यावरण के महत्त्व से परिचित करवाया जाएगा, डॉ ढींगरा ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के बारे में भी बात की और कहा कि एनएसएस कैंप के वॉलिंटियर्स निश्चित रूप से लोगों में इसके प्रति जागरूकता लायेंगे। एनएसएस कैंप की प्रभारी डॉ सिम्की देव ने विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य एवं महत्व से परिचित करवाते हुए कहा कि एनएसएस नेशनल सर्विस स्कीम है जो की मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत आता है, उन्होंने 'Anthropocene Epoch' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य विकास के नाम पर प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा चुका है इसी कारण से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं का आज उसे सामना करना पड़ रहा है अगर समय रहते हुए हम प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग नहीं हुए तो एक दिन हमारा अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा।

कैंप के दूसरे टेक्निकल सेशन में ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल से डॉक्टर एचएस ढींगरा एवं डॉक्टर अभिलाक्ष ने CPR की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी, उन्होंने पंजाब से युवाओं के निरंतर प्रवास और यहां पर बुजुर्गों के अकेले रह जाने की पीड़ा को भी व्यक्त करते हुए कहा की पंजाब के काफी युवक विदेश में बसने चले जा रहे हैं और यहां पर केवल बुजुर्ग ही रह जाते हैं उनकी सेहत की देखभाल करने के लिए भी एनएसएस वॉलिंटियर्स को अस्पताल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए उनकी मदद करनी होगी। एनएसएस कैंप में कॉलेज के 50 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से इसमें भाग लिया और आने वाले दिनों में भी विद्यार्थियों को कैंप के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर व्याख्यान भी दिए जाएंगे और उनको पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

बीबीके डीएवी महिला कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अन्तर्गत दो-दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय व्याख्यान-माला का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने अपने स्वयं सेवकों में समाज सेवा की भावना पैदा करने के लिए सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर दो-दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय व्याख्यान-माला का आयोजन स्थानीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुदर्शन कपूर, प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया, अमेरिकी विद्वान और सलाहकार डेविड मैक कॉम्ब्स, मार्क वार्डन,मिस डायना वार्डन एवं मिस नोएल कैरेरा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अमेरिका से आए स्रोत वक्ताओं द्वारा अति महत्व पूर्ण एवं समृद्ध वक्तव्य दिए गए। प्राचार्य डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने शिविर के आयोजन पर एनएसएस इकाई को बधाई दी।स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज में सामुदायिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा की संपूर्ण डीएवी प्रणाली समाज की निस्वार्थ सेवा की आधार शिला पर आधारित है। इसलिए, हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में इस विचार धारा का पालन करना चाहिए। व्याख्यान-माला के प्रथम दिवस के अवसर पर स्रोत वक्ता मार्क वार्डन द्वारा’अलग सोचें, अलग बनें’विषय पर एक व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने छात्राओं को सिखाया कि प्रारम्भ में क्षमता न होने पर भी चुनौतियों से निपटने की क्षमता को कैसे बनाया जाए। मिस डायना वार्डन ने अति-सूक्ष्मढंग से अलग सोचने के तरीके पर एक व्याख्यान दिया।

स्रोतवक्ता डेविड मैक कॉम्ब्स ने अपने सोचने का ढंग बदलें विषय पर एक आकर्षक और विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया। उन्होंने भविष्य की वित्तीय सुरक्षा, धन का सही मूल्य और सांस्कृतिक ऋण पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन पर एक इंस्टालेशन समारोह आयोजित किया गया जिसमें एनएसएस स्वयं सेवकों को बैज वितरित किए गए। व्याख्यान-माला के दूसरे दिन, मिस नोएल कैरेरा ने चुनौतियों से निपटने के लिए मन को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों को प्रदान करते हुए ’शांतमन के माध्यम से नकारात्मकता पर नियंत्रण’ विषय पर आकर्षक व्याख्यान दिया। तत्पश्चात् मार्क वार्डन ने अपने व्याख्यान’ मानसिक स्वास्थ्य’ विषय के अंतर्गत हमारे विचारों के अनुरूप निर्णय लेने के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद डेविड मैक कॉम्ब्स द्वारा’ पैसे का मूल्य’ शीर्षक से एक विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया गया, जिसमें पैसे का मूल्य कैसे जोड़ा जाए, इस पर विचार व्यक्त किए गए। मिस डीना वार्डन ने तनाव और चिंता के निवारण में पारिवारिक कहानियों की भूमिका पर व्याख्यान दिया।इस कार्यक्रम का समापन स्रोतवक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट करने और हींग, तेज पत्ता, कपूर एवं अदरक के नन्हें पौधों के साथ वृक्षारोपण कर के किया गया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरभि सेठी और डॉ. निधि अग्रवाल, अन्य स्टाफ़ सदस्यों और एनएसएस स्वयं सेवकों ने शिविर में भाग लिया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar