(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना |

शिक्षा

दर्शन अकादमी में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक गतिविधियां कराई गई। विद्यालय की एक छात्रा ने पृथ्वी को बचाने और उसमें दिन - प्रतिदिन होने वाले बदलावों को बारे में बताते हुए पृथ्वी को संरक्षित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के चार्ट बनाकर स्लोगन राइटिंग लिखकर, पृथ्वी दिवस संरक्षण के चित्र बनाए। बच्चों ने पृथ्वी की संरचना, हैप्पी अर्थ और सैड अर्थ तथा धरती की परतों के बारे में बताते हुए अनेक चित्र बनाए। पृथ्वी दिवस के मौके पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी एक-एक पौधा लेकर आए और उसका रोपण किया। बच्चों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के बारे में प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की।

संस्कृति केएमवी स्कूल में वैश्विक पृथ्वी दिवस

जालंधर मोहित अरोड़ा) :- प्रदूषण रहित वातावरण के प्रति संवेदनशीलता की महत्ता को समझते हुए संस्कृति केएमवी स्कूल में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप करवाए जाते रहते हैं। वैश्विक पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राकृतिक संसाधनों के सम्मान एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों द्वारा संस्कृति केएमवी स्कूल विद्यार्थियों को सतर्कतापूर्ण व्यवहार के लिए शिक्षित एवं प्रेरित किया गया। 

विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के अंतर्गत बाल विद्यार्थियों को विशेष प्रार्थना सभा द्वारा वैश्विक पृथ्वी दिवस के महत्व एवं आयोजन के अंतर्गत नन्हें पौधों का रोपण एवं पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति छोटी-छोटी आदतों को अपनाने का तरीका बताते हुए चित्रों में रंग भरवाए गए, रंगमंच के द्वारा विद्यार्थियों को पृथ्वी की सुरक्षा से संबंधित आदतों को अपनाना एवं प्रदूषण रहित रखने की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने पर्यावरण के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाये जाने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह विशेष दिवस पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करता है। ताकि पर्यावरण संरक्षण की ज्वलंत समस्याओं पर विचार करे एवं उनके समाधान की तरफ हमारा ध्यान केंद्रित हो।

इनोसेंट हार्ट्स में ईको क्लब के विद्यार्थियों ने अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया थीम के तहत मनाया वर्ल्ड अर्थ डे

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा संचालित 'दिशा-एन इनीशिएटिव' के तहत 'ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' का संदेश देते हुए इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में 'वर्ल्ड अर्थ डे' पर ईको क्लब, आर्ट क्लब, लिटरेरी क्लब, डिजास्टर मैनेजमेंट क्लब के विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इको क्लब के विद्यार्थियों ने 'नर्चर विद नेचर' एक्टिविटी के माध्यम से इनोकिड्स के कक्षा डिस्कवर्र्स व स्कॉलर्स के बच्चों को खाद का गड्ढा बनाना, सूखे और गीले कचरे को अलग करना, पेड़ों से गिरे हुए पत्तों को इकट्ठा करके सुंदर हैंगिंग बनाना- आदि की जानकारी दी। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों के लिए कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें उन्होंने 'भूमि संरक्षण' की आकृतियों में विभिन्न रंगों को उकेरा। कक्षा तीसरी व चौथी के बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को जीवंत करते हुए ओरिगामी आर्ट गतिविधि में भाग लिया। कक्षा पाँचवी के बच्चों से मातृभूमि के रक्षकों पर स्लोगन राइटिंग तथा कक्षा छठी के लिए 'गो ग्रीन' विषय पर 'एक्सटेंपोर गतिविधि का आयोजन किया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' पर स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने धरती की सुरक्षा हेतु सुंदर संदेश लिखे। विद्यार्थियों ने चौबीसों घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे तथा तुलसी,एलोवेरा,कैक्टस जैसे दवाइयाँ बनाने वाले पौधों का पौधारोपण किया। बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और धरती को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को  पर्यावरण सरंक्षण की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को धरती को हरा-भरा व स्वच्छ रखने तथा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन

जालंधर (मोहित) - एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ सत्यपाॅल जी एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी की टॉप पोजीशन पर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित कर रहे हैं वहां दूसरी तरफ सांस्कृतिक गतिविधियों, एवं खेलों के क्षेत्र में भी  राष्ट्रीय स्तर पर विजित होकर कॉलेज की विजय का शंखनाद कर रहे हैं। एपीजे कॉलेज में 49वें पुरस्कार-वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले  विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें से यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले 44, यूनिवर्सिटी में अन्य श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले 64, जोनल, इंटर जोनल,नाॅर्थ जोन,एवं राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सवों में विजित रहने वाले 69 विद्यार्थियों, खेलों  में शानदार प्रदर्शन करने वाले 24 एवं विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ रहने वाले 36 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनकम टैक्स विभाग की कमिश्नर (CBDT Government of India) IRS बलविंदर कौर उपस्थित हुई। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं अन्य प्राध्यापकवृंद ने उनका भव्य स्वागत किया। कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी का आनंद लेते हुए वे अभिभूत हुए  बिना न रह सकी और उन्होंने विद्यार्थियों की सर्जनात्मकता, कलाप्रियता एवं  उनके निरंतर अभ्यास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए पुरस्कार-वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया।डॉ ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मनिष्ठ, दूरदर्शी डॉ सुषमा पॉल बर्लिया के निरंतर दिशा निर्देशों से कॉलेज प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहा है। उन्होंने बलविंदर कौर,बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य निर्मल महाजन, एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ राजेश बग्गा, एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा एवं एपीजे स्कूल रामा मंडी के प्रिंसिपल ए.के शर्मा का अभिनंदन करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सिद्धहस्तता हासिल कर चुके अनुभवी, रचनात्मकता के गुण से सराबोर,प्रबुद्धजनों के  करकमलों से पुरस्कार हासिल करना वास्तव में आज हमारे विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य का विषय है मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी इनके पदचिन्हों पर चलते हुए जीवन में सफलता के नए मुकाम को हासिल कर सकेंगे।

डॉ नीरजा ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज की उपलब्धियों से अतिथिवृंद एवं विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए कहा कि कॉलेज प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिदिन नित नयी बुलंदियों को हासिल कर रहा है और भविष्य में भी अपने अनथक प्रयासों से कॉलेज अपनी इस परंपरा को बनाए रखने का भरपूर प्रयास करता रहेगा, उन्होंने सत्र 2023- 24 में विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज की सभी क्षेत्रों में उपलब्धियां से परिचित करवाते हुए कहा कि जहां एक तरफ हमारे कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी कंपनियों में चयनित हो रहे हैं वहां वह सफल उद्यमी बन के बिजनेस के क्षेत्र में भी अपना नाम चमका रहे हैं। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विद्यार्थियों में से छात्रा खुशी शर्मा ने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

दीपाली, नरगिस,हरसिफत ,जसलीन,अंजलि,प्राची एवं अनमोल ने इंडियन ग्रुप सॉन्ग की सुरमयी प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रमनीश कौरा द्वारा मिमिक्री की सफलतापूर्वक प्रस्तुति ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। हरसिफत कौर ने वेस्टर्न सोलो की अद्भुत प्रस्तुति करते हुए सभी को आत्मविभोर कर दिया। नवप्रीत,मृणाल, स्नेहा,यशकिरण, निशा,गार्गी,जगसीरत एवं पलविंदर ने ग्रुप डांस की भावमयी प्रस्तुति के माध्यम से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलविंदर कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत की परंपरा के संरक्षण के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है उन्होंने कहा जालंधर में  एपीजे कॉलेज ही एकमात्र ऐसा कालेज जिसका नाम ललित कलाओं के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है उन्होंने कहा कि जब भी कोई आर्ट एंड कल्चर की बात आती है तो सबसे पहले एपीजे कॉलेज का नाम ही दिमाग में आता है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप जीवन में जिस भी मुकाम को हासिल करें समाज के प्रति अपने दायित्व को न भूले और समाज के उत्थान में अपना योगदान अवश्य दें।

डॉ ढींगरा ने बलविंदर कौर, निर्मल महाजन, डॉ राजेश बग्गा, ए.के शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ सुनीत कौर ने सभागार में उपस्थित अतिथिवृंद, विद्यार्थियों के माता-पिता एवं सभी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए एवं इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफल प्रस्तुति के लिए कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा,डॉ अमिता मिश्रा एवं कार्यक्रम इंचार्ज मैडम मीरा अग्रवाल तथा डॉ रुपाली सूद के प्रयासों की सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के स्पोर्ट्स हब के शूटिंग रेंज के सक्षम प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के तहत, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। पंजाब केसरी द्वारा आयोजित 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस डी.ए.वी. स्कूल जालंधर में आयोजित की गई। छठी कक्षा के सारांश शर्मा को एयर पिस्टल शूटिंग (सब-यूथ कैटेगिरी) में स्वर्ण पदक मिला। ग्रेड IX (युवा वर्ग) के एकमवीर सिंह (यूथ कैटेगिरी) व ग्रेड V (सब-यूथ कैटेगिरी) के रुद्रांश बहल दोनों को एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक मिले। दसवीं कक्षा के मनराज सिंह (यूथ कैटेगिरी) को राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला। टीम ने शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।

इनोसेंट हार्ट्स लोहारां की प्रिंसिपल शालू सहगल ने संजीव (स्पोर्ट्स एचओडी, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल), जगजीत सिंह (एचओडी स्पोर्ट्स लोहारां) तथा अंकुश शर्मा (ट्रेनर ऑफ़ शूटिंग रेंज) को उनकी कड़ी मेहनत और विजेताओं को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

 

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ एटीएल कम्युनिटी डे मनाया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर छात्रों को टेक्नोलॉजी की खोज में शामिल होने और अटल टिंकरिंग लैब के बारे में जानने  का अवसर मिला।

इस अवसर पर जालंधर शाइनिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में  विभिन्न गतिविधियां करवाई गई जिसमें इलेक्ट्रॉनिक घटकों, आईओटी,कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक के साथ परिचित करवाया गया। यह वर्कशॉप मानवता के आधुनिक प्रौद्योगिकियों के बारे में उनकी समझ को विस्तृत करने के उद्देश्य से करवाई गई। इस कार्यक्रम में दोनों स्कूल के छात्रों ने सबसे लंबा बैलून टावर बनाने के लिए एक रोमांचक चुनौती में सहयोग किया।

इस गतिविधि के द्वारा प्रतिभागियों के बीच में सहकारिता, रचनात्मक और समस्या समाधान करने के कौशल को बढ़ावा मिला। इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सभी विद्यार्थियों को तथा शाइनिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी।

डिप्स चेन के जीबी स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार परिणाम

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए दसवीं कक्षा के परिणाम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिप्स चेन के जीबी स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़िया अंक हासिल किए। जीबी स्कूल बेगोवालकी गुरजीत कौर ने 82, मनप्रीत कौर ने 81.7, नवजोत कौर ने 81.4 और कमलजीत कौर ने 81.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा।रिजल्ट घोषित होने पर सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। स्कूल प्रिंसिपल्स ने विद्यार्थियों के बढ़िया प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और इसी तरह भविष्य में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों, स्टाफ को इस बढ़िया अंक के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

 

सीटी यूनिवर्सिटी में सीटीयू स्विमिंग अकादमी का उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय तैराक चाहत अरोड़ा ने किया उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- खेल और एथलेटिक्स में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी में 'सीटीयू स्विमिंग अकादमी' का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अंतरराष्ट्रीय तैराक चाहत अरोड़ा ने किया, जिनकी तैराकी की दुनिया में उल्लेखनीय यात्रा ने अनगिनत व्यक्तियों को प्रेरित किया है। इस मौके पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डीन एकेडमिकस डाॅ. सिमरन और छात्र कल्याण विभाग के डयरेक्टर दविंदर सिंह आदि मौजूद थे। सीटीयू तैराकी अकादमी का लक्ष्य उभरते तैराकों की प्रतिभा को निखारने के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं और कोचिंग विशेषज्ञता प्रदान करना है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और कोचों की एक समर्पित टीम के साथ, अकादमी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर तैराकी में उत्कृष्टता का केंद्र बनने के लिए तैयार है। चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने 'सीटीयू स्विमिंग अकादमी' के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह समग्र शिक्षा और विकास की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि खेल और एथलेटिक्स के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर दिया जाना है।

डीएवी कॉलेज जालंधर में विश्व जल दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एस.एस. भटनागर केमिकल सोसाइटी के तत्वावधान में रसायन विज्ञान विभाग ने 'पृथ्वी पर जल की कमी :सतत विकास के लिए चिंताएं' विषय पर एक सेमिनार और 'जल गुणवत्ता मापदंड' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. रिपुदमन सिंह, प्रोफेसर, भूगोल, एआईएसएस, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा रिसोर्स पर्सन थे। स्वागत भाषण में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो शीतल अग्रवाल ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और

पर्यावरणीय स्थिरता की सुरक्षा में जल गुणवत्ता मापदंडों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पृथ्वी पर जीवन के समर्थन में मीठे पानी के महत्व को

उजागर करने और मीठे पानी के स्थायी प्रबंधन करने के लिए 'विश्व जल दिवस' मनाने के महत्व पर जोर दिया।उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों और संकायों को न केवल वर्तमान समय के लिए बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी पानी को संरक्षित करने के लिए जल संरक्षण उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. रिपुदमन सिंह ने जीवन की आवश्यकता के रूप में पानी के महत्व और सतत विकास और इसकी पर्यावरणीय चिंताओं के लिए महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। सेमिनार में पृथ्वी पर पानी के महत्व, वैश्विक, भारत और पंजाब स्तर पर पानी की कमी के पैटर्न सहित कई मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। पानी से संबंधित एसडीजी के बारे में चर्चा करते हुए, इसने एसडीजी 6 पर प्रकाश डाला, जो 2030 तक सभी के लिए पानी और स्वच्छता की उपलब्धता और टिकाऊ प्रबंधन सुनिश्चित करता है।

डॉ. ईशा बहल और डॉ. सोनिका के नेतृत्व में 'जल गुणवत्ता मापदंडों' को मापने के लिए रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे प्रतिभागियों को जल गुणवत्ता निगरानी के बुनियादी सिद्धांतों से परिचित कराया गया और नल के पानी, आरओ पानी और प्रदूषित पानी के नमूनों के पैरामीटर माप के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। अंत में डॉ. अमनदीप ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की छात्रा ने परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं। Bvoc (DATA SCIENCE)तृतीय एवं पांचवें समैस्टर के छात्रों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए Bvoc data science 3rd समैस्टर की तनीषा अरोड़ा ने 311/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान,एकम ने 288 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवं अर्शिया जयरथ ने 280 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया। Bvoc 5th समैस्टर की इशा गिलहोत्रा ने 344 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, ऐश्वर्या लूथरा ने 333 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवं स्नेहा शर्मा ने 310 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा कहा वे इसी तरह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए उनको गौरवान्वित करते रहे। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने मैथमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस विभाग की डॉ रेखा एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों का प्रेरणा स्रोत बने रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar