(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित

के.एम.वी. के 500 से भी अधिक मॉडल्स एवं डिज़ाइनर्स पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा तिथि 31-03-2024 शाम 07:00 बजे को भारतीय विरासत के रंगों को समर्पित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 का आयोजन करवाया जा रहा है. सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करते इस फैशन फिएस्टा में सृजनात्मकता, सुंदरता एवं आकर्षक रंगों का संयोजन छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न परिधानों पर देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इस शो की बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के 500 से भी अधिक मॉडलज़ एवं डिज़ाइनर्स दिन-रात पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय की यह वार्षिक विशेषता इस बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सर की गई है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि के.एम.वी. का यह मेगा इवेंट पूरे उत्तर भारत में अपनी शानदार प्रस्तुति एवं उत्तमता के लिए पहचाना जाता है. उल्लेखनीय है कि छात्राओं की रचनात्मकता को एक शानदार मंच प्रदान करते इस फैशन शो में विद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट इन डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वारा बेहद गंभीर प्रयत्न किए जा रहे हैं. उभर रहे डिज़ाइनर्स के द्वारा तैयार किए विश्व स्तरीय डिज़ाइंस को प्रदर्शित करते परिधानों का आत्मविश्वास से भरी हुई मॉडल रैंप पर विशेष प्रस्तुति देंगी. 06 राउंडज़ में बंटे हुए इस प्रोग्राम के प्रत्येक राउंड में दर्शकों एवं जजेस को ग्लैमर से भरी शाम के दौरान भारतीय विरासत को समर्पित विभिन्न पारंपरिक परिधान, टाई एंड डाई ड्रेस, कालबेलिया, मॉड्यूलर ड्रेस, वारली कला, इनोवेटिव साड़ी ड्रेप्स, गोंड कला पोशाक और शाही रानी पोशाक सहित विभिन्न भारतीय और समकालीन में कुछ नई कलाकारी एवं सृजनात्मकता देखने को मिलेगी. मैडम प्रिंसिपल ने फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत तथा समूह प्राध्यापकों सहित उभरते हुए सभी डिज़ाइनर्स एंव मॉडल्स को मुबारकबाद देते हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों को इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी के द्वारा भारत में मनोविज्ञान के भविष्य को उजागर करते विषय पर एक वेबिनार का आयोजन करवाया गया. कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट और साइकोलॉजी प्लैनेट की निदेशक और एस.एन.एम. आई.ए.एस. अकादमी, चंडीगढ़ की सह- संस्थापक डॉ. शिल्पा सूरी ने इस वेबीनार में स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. मनोविज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के प्रति छात्राओं में जागरूकता पैदा करने की मकसद के साथ आयोजित हुए इस वेबीनार में अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. छात्रों से संबोधित होते हुए डॉ. सूरी ने मनोविज्ञान में विभिन्न करियर विकल्पों जैसे अध्यापन, शोध, काउंसलिंग, क्लिनिकल साइकोलॉजी आदि का विस्तार सहित उल्लेख किया. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को यू.जी.सी. - नेट / जे.आर.एफ., एम.फिल, गेट, जी.आर.ई. जैसी विभिन्न परीक्षाओं के बारे में बताने के साथ-साथ भारत एवं विदेशों में साइकोलॉजी के क्षेत्र में पी.एच.डी. के लिए प्रसिद्ध संस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ ही डॉ. सूरी ने साइकोलॉजी के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाती महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में छात्राओं को बताते हुए वेबीनार के अंत में उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान करने के लिए डॉ. सूरी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ कहां की ऐसी आयोजन छात्रों को पस्ताकिया ज्ञान के साथ-साथ विषय की महत्वपूर्ण जानकारी देने में भी बेहद कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.डी. निधि जैन कपूर ने बड़े ही धूमधाम से सभी बच्चों के साथ मिलकर अकादमी में तरह-तरह के नए गेम्स, फन एक्टिवी, नृत्य, सरप्राइज गिफ्ट और विभिन्न तरह के दिमागी और शारीरिक खेल खिलवाए। बच्चों ने बढ़ चढ़कर सभी खेल में बहुत ही अच्छे से प्रतियोगिता में भाग लिया। एमडी निधि जैन कपूर ने सभी बच्चों के लिए विभिन्न टॉफी, सरप्राइज गिफ्ट्स, ट्रॉफीज और स्टेशनरी का सामान विभाजित किया। सभी बच्चों को ’स्पार्कलिंग किड्स’ की ट्रॉफी देकर नवाजा गया। 'इंजीनियर वरुण कपूर’ ने सभी बच्चों को अच्छे अंक पाने के लिए स्पीच देकर प्रोत्साहित किया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से नृत्य पेश किया। वरुणनिधि कोचिंग अकादमी के ’पहली’ कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा के छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण किया।

12वीं और 10वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को निधि जैन कपूर ने अच्छे अंक लाने के लिए गुड लक विश किया। ’स्पार्कलिंग स्टूडेंट’ की ट्रॉफी प्राप्त करके सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। प्रमुख बच्चे जिनको ’स्पार्कलिंग स्टूडेंट’ की ट्रॉफी दी गई उनका नाम इस प्रकार है। गौतम मल्होत्रा, महक, कविश, वान्या, अद्विक महाजन, पर्ल गुप्ता, विहान, वान्या, रूहानी अरोड़ा, मान्या बाहरी, हर्षिता अरोड़ा, लक्ष्य, आराध्या, वंश छाबड़ा, पीयूष कपूर। एमडी निधि जैन कपूर ने सभी बच्चों को कहा कि वह हर साल समय-समय पर इसी तरह नए-नए पर्व और ऑकेजंस पर सभी बच्चों को एकत्रित कर कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगी और किस प्रकार बच्चे अपना लक्ष्य प्राप्त करें और उनके साथ चर्चा करती रहेगी।

संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल मे शैक्षिक सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम उद्घोष दिवस में अभिभावक अत्यंत प्रफुल्लित दिखाई दिए। अभिभावकों ने विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा एवं अध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए अपनी भावनाओं को कलमबद्ध किया एवं शत-प्रतिशत परिणामफल का श्रेय अध्यापकों एवं विद्यालय में कार्यरत प्रत्येक सदस्य की समायोजित कार्य प्रणाली को दिया जो समय-समय पर विद्यार्थियों की गतिविधियों के प्रति अभिभावकों को अवगत करावाते हुए उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

स्कूल प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने उत्तम परीक्षाफल की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस सफलता को अभिभावक,विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के संतुलित कार्य सक्षमता एवं अथक परिश्रम का फल बताया बिना समायोजन के इन ऊँचाइयों को प्राप्त करना अत्यंत कठिन बताया। आर्य शिक्षा मंडल प्रधान चंद्र मोहन ने वार्षिक शैक्षिक सत्र 2023-24 के शत-प्रतिशत वार्षिक परीक्षाफल की सफलता के लिए स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय को प्रत्येक वर्ष अपनी विशेष उपलब्धियों को हासिल करते हुए सफलता की ऊँचाइयों पर बने रहने का आशीर्वाद दिया।

डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने महिंद्रा और नंदी फाउंडेशन के सहयोग से 'महिंद्रा प्राइड क्लासरूम-चार दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम' शीर्षक से कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य विशेष रूप से महिला छात्रों के लिए रोजगार कौशल को बढ़ाना, व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने था। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला दर्शाती है कि कैसे डीएवी कॉलेज छात्रों को उनके करियर में सफल होने के लिए कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। विशेषज्ञ अंजू जैन के मार्गदर्शन में कार्यशाला में लगभग 80 छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। कार्यशाला की शुरुआत एक अभिनव परिचय अभ्यास के साथ हुई, जिसमें व्यक्तिगत पहचान को चित्रित करने के लिए विशेषणों का उपयोग किया गया। छात्र अपने अद्वितीय गुणों और शक्तियों को उजागर करते हुए गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हुए। सकारात्मक दृष्टिकोण, निरंतरता और स्मार्ट कार्य की प्रभावकारिता पर चर्चा ने सीखने के अनुभव को और समृद्ध किया। कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों ने ड्रेस कोड शिष्टाचार और स्वच्छता मानकों सहित समय प्रबंधन, प्राथमिकता और पेशेवर सौंदर्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।उल्लेखनीय गतिविधियाँ, जैसे कि स्टिकमैन व्यायाम ने विभिन्न जीवन पहलुओं पर आत्म-चिंतन को प्रेरित किया, जिससे छात्रों को अपने कैरियर की आकांक्षाओं को प्रभावी ढंग से संरेखित करने में सशक्त बनाया गया। अनुकूलन  शीलता, समस्या-समाधान, आलोचनात्मक सोच और प्रभावी संचार जैसे आवश्यक कौशल पर भी जोर दिया गया। ईमेल शिष्टाचार में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि, नौकरी की तलाश के लिए लिंक्डइन जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाना और व्यक्तिगत परामर्श सत्र ने इच्छुक पेशेवरों को अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के डीन डॉ. मानव अग्रवाल ने छात्रों को आवश्यक कौशल के साथ सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उनके अमूल्य योगदान के लिए सुश्री अंजू जैन का आभार प्रकट किया।

डिप्स स्कूल कपूरथला में आयोजित की गई ग्रेजुएशन सेरेमनी

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स स्कूल कपूरथला में प्री क्लास के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्स चेन की चेयरपर्सन जसविंदर कौर और डिप्स चेन की डायरेक्टर उषा परमार ने हिस्सा लिया। प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने विभिन्न गीत गाए और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । मंच का संचालन प्रेप और पहली कक्षा के बच्चों ने किया और उनके उत्साह और आत्मविश्वास ने अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रेप के बच्चों ने एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें दयालु और सबके साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख दी गई। अपने भाषणों में बच्चों ने माता-पिता, प्रिंसिपल और शिक्षकों को हमेशा उनका समर्थन करने और सीखने को मजेदार और दिलचस्प बनाने के लिए धन्यवाद दिया। शिक्षक ने बच्चों की अब तक की स्कूली सफ़र के बारे में पीपीटी के माध्य्म से अभिभावकों को बताया । इसके बाद सभी बच्चों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और प्यारे-प्यारे कार्ड देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसका उन्होंने खूब लुत्फ उठाया और इन पलों को यादगार बनाया। डिप्स चेन की चेयरपर्सन जसविंदर कौर ने कहा कि डिप्स हमेशा बच्चों के प्रगतिशील दृष्टिकोण को समझकर उनका मार्गदर्शन करता रहा है और इस साल बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए अभिभावकों को बधाई दी। डिप्स चेन की डायरेक्टर उषा परमार ने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब भी आप जीवन में कुछ अच्छा करते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी जीत होती है बल्कि इसके साथ साथ अधियापक, अभिभावक और स्कूल की भी तरक्की होती है। स्कूल प्रिंसिपल डिंपल शर्मा ने कहा कि जब बच्चों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते है। इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र में कुशल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस दिन के लिए शुभकामनाएं दी ।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा इंटर क्लास क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने 'गुरु नानक देव जी का जीवन, रचनाएँ और शिक्षाएँ' विषय पर केंद्रित एक अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साह देखा गया, क्योंकि उन्होंने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं के गहन प्रभाव की खोज करने वाले सवालों पर गहन चर्चा की। इस बौद्धिक गतिविधि में, बी.ए. सेमेस्टर द्वितीय से जसविंदर कौर और गगनदीप के नेतृत्व में टीम बी विजयी हुई और प्रथम पुरस्कार का दावा किया। टीम सी जिसमें बी.ए. बी.एड. सेमेस्टर द्वितीय से हरमनप्रीत, गुरशरण कौर और तराना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम ए से पल्वी, अंशू और सविता कुमारी और टीम डी से दर्शन कौर, हरसिमरन कौर और नवजोत कौर (सेमेस्टर छठा) ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ कॉलेज की प्रतिष्ठित प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने ऐसे ज्ञानवर्धक आयोजनों के लिए पंजाबी विभाग के अथक प्रयासों की भी सराहना की। इस बौद्धिक प्रदर्शन को गुरु नानक अध्ययन केंद्र के दूरदर्शी सदस्यों, अर्थात् डॉ. सिमरजीत कौर, डॉ. अंजू बाला और अकविंदर कौर द्वारा उपयोगी परिणति तक पहुंचाया गया, जिन्होंने प्रतियोगिता को ज्ञान और सौहार्द की भावना से भर दिया।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी में दुनिया का अन्वेषण करने का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, अमृतसर की महात्मा हंसराज लाइब्रेरी ने छात्राओं को प्रेरित करने के लिए एक दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था ’शब्दों में दुनिया की खोज करें। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने किया। अमृतसर के प्रसिद्ध पुस्तक भंडारों और प्रकाशकों नेशनल बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स, सचल प्रकाशन, रजत बुक डिपो, अदब प्रकाशन और कस्तूरी लाल एंड संस ने प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर बड़ी संख्या में अपनी पुस्तकें प्रदर्शित की, जिनमें पाठ्यक्रम की पुस्तकों से लेकर इतिहास, पौराणिक कथाएँ, स्वयं सहायता पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकें और कथा साहित्य शामिल हैं। विद्यार्थियों के अतिरिक्त कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षण स्टाफ ने भी उत्साह के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य इस डिजिटल युग में छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित करना है। पुस्तकें किसी की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाती हैं और दुनिया को बेहतरीन ढ़ंग से समझने में सहयोग करती हैं। कॉलेज की लाइब्रेरियन स्वाति दत्ता ने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज लाइब्रेरी के मौजूदा संग्रह को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान किरण गुप्ता, डीन, एडमिशन, डॉ. सिमरदीप, डीन, अकादमिक, कामायनी, डीन, अनुशासन और छात्र परिषद भी उपस्थित थे।

एच.एम.वी. के बी.वॉक की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया सेमेस्टर-5) की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। पलक सोनी ने 400 में से 368 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा परमजीत कौर ने 356 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर सोनाली बेरी व हिना धीर भी उपस्थित थे।

सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट में फन ही फन एक्टिविटीस का आयोजन

पढ़ाई के साथ - साथ पाठ्येतर एक्टिविटीज में हिस्सा लेना भी आवश्यक है : संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ओफ़ होटल मैनेजमेंट में फन ही फन एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पाठ्येतर एक्टिविटीज के बारे में और उनकी उपयोगिता के संबंध में अवगत कराना था ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी हो सके। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संदीप लोहानी की अगवाई  में, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर कीर्ति शर्मा, एच.ओ.डी मनीष गुप्ता एवं स्टाफ मेंबर्स अखिल कुमार, सौरभ शर्मा, रमन, गगन, विकास, रवि  और मीनाक्षी के सहयोग से विभिन्न प्रकार की फन एक्टिविटीज कराई गई जिसमें टग ओफ़ वार, मुख्य आकर्षण का केंद्र रही l अन्य गतिविधियों में सुई धागा रेस, लेमन स्पून रेस, बोरा रेस, तीन टंगड़ी रेस, बैलून फाइटिंग, ब्लाइंड फोल्ड और म्यूजिकल चेयर थी। जिसमें प्रिया, जशनप्रीत, निशा कल्याणी, जतिन कुमार, मोहित, साक्षी छात्र विजय रहे l समापन समारोह में विजय छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया संस्थान की एक्टिविटी को सभी विद्यार्थियों द्वारा बहुत पसंद किया गयाl  ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा जी ने इंस्टिट्यूट के इस प्रयास की प्रशंसा की और इस तरह के आयोजनों को समय की मांग बताकर छात्रों को ऐसी प्रतियोगितायो का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar