(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

शिक्षा

के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित

छात्राओं को परंपरागत ढंग से दी गई विदाएगी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में से इस अकादमिक सत्र 2023-2024 में शिक्षा पूर्ण करने वाली छात्राओं के लिए विदाई समारोह अमरज्योति का आयोजन किया गया. पवित्रता और सादगी की छाप छोड़ने वाला यह समारोह विद्यालय की गौरवशाली  परम्परा का अभिन्न हिस्सा है. आज के इस महत्वपूर्ण समारोह में नीरजा मोहन, वरिष्ठ सदस्या, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुईं. समारोह की अध्य्क्षता डॉ. कमल गुप्ता, सदस्य के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी ने की.

इसके अलावा इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकर्तृ सभा के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुषमा चावला, सेक्रेटरी डॉ. सुषमा चोपड़ा, सदस्य सुशीला भगत एवं नीरू कपूर के साथ-साथ विद्यालय विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रॉमिला अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया. ज्योति प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अमरज्योति समारोह में सभी आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा है कि विद्यालय की परंपरा का अभिन्न हिस्सा रहा यह समारोह आधुनिकता और परंपरा का का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने वाली संस्था के आदर्श एवं उद्देश्य के अनुकूल है. प्रगतिशील शिक्षा, संस्कृति, भारतीयता और नारी शिक्षा का केंद्र कन्या महा विद्यालय की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए सभी विदा लेने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते प्राचार्या जी ने कहा कि इस संस्था में सुशिक्षित और दीक्षित होकर आप अपने संतुलित व्यवहार और ज्ञान से अपने परिवार और समाज के उत्थान में सहायक हों और जीवन मे निरंतर सफ़लता के उच्च शिखरों को छुएं.

इसके पश्चात सभी छात्राओं ने इस अवसर पर गाए जाने वाले परंपरागत गीतों  'नमो देश भूमि नमस्ते नमस्ते' तथा 'जय जय जननी जय जय माता' के द्वारा अपने देश और विद्यालय के प्रति अपनी भावनाओं को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी. इसके अलावा इस वर्ष विद्यालय से विदा लेने वाली छात्राओं ने विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी. प्रोग्राम के मुख्य अतिथि नीरजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी उत्कृष्टता के लिए जाने जाने वाले संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्हें मानवता के उत्थान में योगदान देना चाहिए. सुशीला भगत ने भी भावी युवा स्नातकों को आशीर्वाद दिया. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मोरल एजुकेशन वैल्यू एडेड प्रोग्राम में स्रोत वक्ताओं के रूप में छात्राओं  को शिक्षा प्रदान करने वाले प्राध्यापकों तथा विद्यालय द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप में रक्तदान कर महादान करने वाले 28 प्राध्यापको एवं छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. शिक्षा सम्पूर्ण करने वाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या ने सभी छात्राओं को आशीष तिलक लगाकर उनका अभिनंदन करते हुए इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. शालिनी गुलाटी एवं डॉ. पूनम शर्मा के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में रामनवमी के उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम जी के जीवन दर्शन के साथ हुई। भगवान राम, सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के आगमन पर सभी ने उन पर सुगंधित फूलों की वर्षा की और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। मंच पर एक मनमोहक चित्रण के साथ-साथ एक भावपूर्ण भजन की गूंज से माहौल भक्ति से भर गया। एक संवादात्मक तत्व जोड़ते हुए, प्रतिष्ठित महाकाव्य रामायण के प्रमुख प्रसंगों से एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी सोच समझ से उत्तर दिए।

स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर ने सबको रामनवमी की बधाई दी। इस अवसर पर भगवान राम द्वारा सन्निहित मूल्यों और शिक्षाओं पर जोर दिया गया। इस समारोह का समापन प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा भजन के भावपूर्ण गायन के साथ हुआ, जिससे उपस्थित सभी बहुत प्रभावित हुए और आध्यात्मिक रूप से उत्साहित हुए। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने और प्राचीन परंपराओं के प्रति श्रद्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए एपीजे स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा और सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी उत्सव का आयोजन पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत पंजाबी पोशाकों से सजी-धजी छात्राओं ने पंजाबी लोक गीतों व ढोल की थाप के साथ किया। मुख्यातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर बेरी, रेणु वालिया एवं अनुराधा ठाकुर कार्यक्रम प्रभारी द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने समृद्ध पंजाबी विरासत और संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए गिद्दा, भांगड़ा, लुड्ढी, टप्पे एवं लोक गीतों को प्रस्तुत करके उत्साहपूर्वक पंजाब की महिमा को प्रदर्शित किया। भंडों के अभिनय ने दर्शकों को पंजाब की सांस्कृतिक परंपरा से फिर से जोड़ दिया। इस अवसर पर छात्र परिषद की छात्राओं ने सत्र 2023-24 में संस्था की प्रशंसनात्मक उपलब्धियों को अद्भुत कोरियोग्राफी के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बैसाखी के अवसर पर छात्राओं को बधाई देते हुए इस समारोह का हिस्सा बनने पर गर्व का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार किसानों की अच्छी फसल के लिए समर्पित त्यौहार है एवं छात्राओं को पंजाब की समृद्ध विरासत से अवगत कराते हुए उसके साथ जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। अरविन्दर बेरी ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते  हुए सर्वजनों का तहे दिल से धन्यवाद किया। मंच संचालन रश्मिी सेठी की देखरेख में पावनी, अर्शदीप एवं एंजल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के सदस्य उपस्थित रहे।

डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर की एन.एस.एस. इकाई और रेड रिबन क्लब की ओर से बाबा साहिब अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित सदस्य पुस्तकालय के अंबेडकर अध्ययन केन्द्र में एकत्रित हुए, जहां उनके जीवन और दर्शन से सम्बन्धित संवाद हुआ। समन्वयक डॉ साहिब सिंह ने बाबा साहब के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उन्हें एक महान् विद्वान्, समाज सुधारक और शिक्षा शास्त्री बताते हुए उनके द्वारा बताए गए योगदान को आधुनिक पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद बताया। कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने एन.एस.एस. और रेड रिबन क्लब के इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा की। डॉ गुरजीत कौर ने उपस्थित अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पुस्तकालय अधीक्षक प्रो.नवीन सैनी, मैडम श्वेता, अरुण पाराशर, नरेंद्र पाल, राहुल ,शबनम अविनाश आदि उपस्थित रहे।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन में एलुमनी मीट 2024 का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन, अमृतसर ने कॉलेज और उसके पूर्व छात्रों के बीच समुदाय और जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पूर्व छात्र बैठक 2024 का आयोजन किया। बैठक का आदर्श वाक्य था ‘‘यह याद करने का समय है‘‘ यह बैठक पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करने और फिर से जीवंत करने के लिए आयोजित की गई थी। जीवन के सभी क्षेत्रों से बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन की पूर्व छात्राएं अपनी सफलता और उपलब्धियों का जश्न मनाने और अपने अनुभव साझा करने के लिए एक मंच पर एक साथ आईं। इस आयोजन ने वर्तमान बैच को कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया। कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए, प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि पूर्व छात्रों और उनकी मातृ संस्था के बीच संबंध आजीवन होता है और इसका पूर्व छात्रों और संस्थान दोनों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है। संस्थान के मिशन और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में पूर्व छात्र मूल्यवान भागीदार हो सकते हैं। वे संस्था को उसके लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए अंतर्दृष्टि, विशेषज्ञता और संसाधन प्रदान कर सकते हैं। स्थानीय प्रबंधकत्र्री समिति के अध्यक्ष सुदर्शन कपूर ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन पर अमिट छाप छोड़ते हैं। पूर्व छात्र हमारा ट्रेडमार्क हैं और पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच का बंधन हमेशा बना रहना चाहिए। पंजाबी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और फिर मिलने के वादे के साथ समारोह का समापन हुआ। कामायनी आनंद ने मंच संचालन किया, जबकि शैफाली जौहर, डीन, पूर्व छात्र, डॉ. सिमरदीप, किरण गुप्ता, डॉ. नीतू बाला, डॉ. प्रियंका बस्सी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

आई.के.जी पी.टी.यू में इंडियन नॉलेज सिस्टम विषय पर विशेष लेक्चर सत्र आयोजित

इतिहास के हवाले से "उच्च शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा" का महत्व समझाया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई के गुज़राल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में इंडियन नॉलेज सिस्टम (भारतीय ज्ञान परंपरा) विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया! इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी) बी.एच.यू वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचिर गुप्ता मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए! यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल इस सत्र में मुख्य अतिथि रहे! यह आयोजन यूनिवर्सिटी में हाल ही में स्थापित किये आई.के.एस सेल द्वारा किया गया! आई.के.एस सेल यूनिवर्सिटी के आर एंड डी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) विभाग में स्थापित किया गया है! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा एवं डीन आर एंड डी  डा. हितेश शर्मा ने आयोजन मंडल की अध्यक्षता की! अपने संबोधन में मुख्य वक्ता डॉ. रुचिर गुप्ता ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा विभाग या भारतीय ज्ञान प्रणाली (आई.के.एस) की स्थापना अक्टूबर 2020 में हुई है! इसका उद्देश्य "भारतीय ज्ञान प्रणालियों" के सभी पहलुओं पर अनुसंधान, शोध को बढ़ावा देना एवं सामाजिक अनुप्रयोगों के लिए "भारतीय ज्ञान प्रणालियों" को संरक्षित एवं प्रसारित करना है। उन्होंने इतिहास के तथ्यों के हवाले से स्पष्ट किया कि भारतीय विज्ञान, अनुसंधान का डंका विश्व स्तर पर बजता था, मगर ब्रिटिश काल में कुछ सुनियोजित तरीके से भारतीय दक्षता को पीछे धकेल दिया ! इसलिए फिर से भारतीय शैली में विज्ञान एवं अनुसन्धान को विकसित करना जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपने रिच कल्चर (अमीर परंपरा) पर गर्व हो! उन्होंने आई.के.एस के तहत तैयार शॉर्ट टर्म कोर्स एवं फैकल्टी डेवलपमेंट के बारे में भी जानकारी सांझी की! डॉ. रुचिर गुप्ता ने बताया कि आई.के.एस का काम उन व्यक्तियों और संगठनों का एक डेटाबेस बनाना भी है जिन्होंने कला, संगीत, नृत्य, नाटक से लेकर गणित, खगोल विज्ञान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान तक प्राचीन और समकालीन समृद्ध भारतीय ज्ञान प्रणालियों के अनुसंधान, शिक्षण, प्रकाशन संरक्षण के माध्यम से योगदान दिया है! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने विषय की गंभीरता एवं जरूरत पर अपने विचार रखे! रजिस्ट्रार डा. एस.के मिश्रा ने पंजाब प्रदेश के संदर्भ में अपने विचार साझा किये! समारोह में स्वागत सम्बोधन डीन आर एंड डी डा. हितेश शर्मा का रहा, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने रखा! इस अवसर पर एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर डा. चन्दर प्रकाश, विनय केहर, फैकल्टी मेंबर्स एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे! 

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की 133वीं जयंती  सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर में मनाई गई। जिसमें कर्नल एम. एस सचदेवा, कमांडिंग ऑफिसर 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी और डॉ. राजन शर्मा मुख्य अतिथि थे। समारोह की शुरुआत शबद गा की गई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। डॉ. एस.सी. शर्मा, निदेशक सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर ने सम्माननीय अतिथियों का स्वागत किया। तत पश्चात्  डॉ. राजन शर्मा एवं कर्नल एम.एस. सचदेवा ने छात्रों को संबोधित किया और बाबा साहेब अम्बेडकर के योगदान पर अपने विचार साझा किये। इसके बाद  विषय पर निबंध का आयोजन किया गया।

विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिए गए। इस प्रतियोगिता में पंजाब के विभिन्न कॉलेजों से 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर की अनमोल प्रीत कौर को प्रथम सर्वश्रेष्ठ निबंध पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उसने रुपये का 5100 रु. नकद पुरस्कार जीता। दूसरा सर्वश्रेष्ठ निबंध का पुरस्कार के.एम.वी. की हरमन दीप कौर को दिया गया। उसने रुपये का  3100 रु. नकद पुरस्कार जीता। जिसमें ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें इन गतिविधियों को एक अवसर के रूप में लेने को कहा।

एच.एम.वी. की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-5 की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बी.वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। रूहानी ने 400 में से 353 अंक प्राप्त कर प्रथम, बस्मा ने 330 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अमनदीप कौर ने 307 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर, छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

सीटी यूनिवर्सिटी ने मूक (MOOC) जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

अत्याधुनिक मूक लैब का उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने छात्रों और शिक्षकों के बीच 'मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स' (मूक) की समझ बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण मूक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों ने उच्च शिक्षा में मूक्स की क्षमता का के बारे में जानने के  के लिए उत्सुकता दिखाई। मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स सेल (मूक) की डिप्टी डीरेकटर डाॅ. कमल मलिक ने अपने उद्घाटन भाषण में समकालीन शैक्षिक परिप्रेक्ष्य में 'मूक' के महत्व बताया।

इस के बाद माननीय प्रो-चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह ने अपने संबोधन में नवाचार और आजीवन सीखने के प्रति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कार्यशाला में आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन ट्यूटोरियल के प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर दिखाने के लिए प्रेरित किआ। उत्साह को बढ़ाते हुए, कार्यशाला के बाद छात्रों और स्टाफ के लिए ऑनलाइन सीखने के अनुभवों को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक मूक्स लैब का भी उद्घाटन किया। विशेष रूप से स्पोकन ट्यूटोरियल, आईआईटी बॉम्बे से तनवीर का ज्ञानवर्धक व्याख्यान और लैब का उद्घाटन डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर मुजुद सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और निरंतर सीखने और अनुकूलनशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शैक्षिक नवाचारों में सबसे आगे रहने और छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण में नवीनतम प्रगति तक पहुंच प्रदान करने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी के समर्पण को दोहराया।

दोआबा कालेज की छात्रा का परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट अंग्रेजी विभाग की एम.ए. अंग्रेजी समैस्टर-4 की छात्रा सिमरन सिंह ने हॉल ही में ग्रैजुएट ऐप्टीच्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की परीक्षा उर्त्तीण की है जिससे यह छात्रा देश के किसी भी इण्डियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नालॉजी (आईआईटी) में पी.एचडी प्रोग्राम के लिए दाखिला ले सकती है जो कि कालेज और विभाग के लिए बड़े ही गौरव की बात है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा-विभागाध्यक्षा, डॉ. अविनाश चन्द्र, डॉ. नर्मता, प्रो. राहुल भारद्वाज व डॉ. अम्बिका भल्ला ने छात्रा सिमरन सिंह को कालेज में उस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया व उसके अभिभावकों को बधाई दी । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज का अंग्रेजी विभाग विद्यार्थियों को यूजीसी नेट एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी और कम्युनिकेशन स्किलस के शॉर्टट्रम कोर्स करवाता रहता है ताकि विद्यार्थियों  को विभिन्न परीक्षाओं में सफलता मिल सके।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar