(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

सेंट सोल्जर ग्रुप हर उस छात्र के साथ जो कुछ बनना चाहता : चेयरमैन चोपड़ा | डीएवी कॉलेज जालंधर में सुलेख एवं सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन | के.एम.वी. कॉलेजीएट स्कूल की 10+1 की छात्राएं परीक्षा परिणामों में छाईं | सीटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पंजाब से रिकॉर्ड तोड़ 100 प्रविष्टियां शामिल हुईं | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में नए सत्र की शुरुआत के लिए हवन यज्ञ का आयोजन |

  • सेंट सोल्जर ग्रुप हर उस छात्र के साथ जो कुछ बनना चाहता : चेयरमैन चोपड़ा

    छात्रों को वितरित की 2 लाख 51 हज़ार से अधिक की छात्रवृत्ति

    जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों की लग्न को देखते हुए उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से ग्रुप की ओर से शुरू की गई 'मास्टर राजकँवर चोपड़ा 2 करोड़ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 50 छात्रों को 2 लाख 52 हजार की छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि एल.एल.बी., बी.ए. एल.एल.बी., बी.बी. एल.एल.बी., बी.काम. एल.एल.बी., के छात्रों वंदना सिंह, अर्चना सिंह, कृति वर्मा, कृतिका वर्मा, नवदीप कौर, प्राची मित्तल, आकाशदीप सिंह, साहिल वोहरा, कनुप्रिया, दिव्या, शिवम शर्मा, जैन्टी बसरा, जनक, विकास कुमार, नंद किशोर, शिवम गुप्ता, महकप्रीत सिंह, ऋषब बहल, दिव्यांशु, काजल, जसकिरन कौर, दिव्या, आरुष कुमार, सावन कुमार, चिराग चोपड़ा, योगिता शर्मा, डिम्पेल, संकेत सरीन, विवेक सिंह, विष्णु, हरवीर सिंह, वंश तलवार, अवनीत कौर, अवनीत कौर, सुबोध कुमार, इशिका, गगनदीप सिंह, जसीका रानी, गौरी राणा, नवदीप चौधरी, राघव, महावीर सिंह, अवंतिक अवस्थी, हृदयांश डावर, हरमनदीप सिंह, अमनप्रीत कौर, तमन्ना, हरमनदीप सिंह, राम कृष्ण यादव और बलराज सिंह इत्यादि की पढाई के प्रति लग्न और कमज़ोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है। लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए उन्हें मन लगाकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सेंट सोल्जर मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अपने अभिभावकों का नाम रौशन करेंगे।

  • डीएवी कॉलेज जालंधर में सुलेख एवं सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

    जालंधर (अरोड़ा) :- महर्षि दयानंद जी की 200वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में डी.ए.वी. महाविद्यालय जालंधर के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग द्वारा सुलेख लेखन तथा सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सेठ कुंदन लाल अग्रवाल उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार व विभागाध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवाड़ ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और संस्कृत-विभाग की इस आयोजन के‌ लिए प्रशंसा की। मुख्यातिथि सेठ कुंदन लाल अग्रवाल ने छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन तथा शिक्षा-दर्शन पर चर्चा की और उनके द्वारा दर्शाए गए मार्ग को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। सेठ कुंदन लाल अग्रवाल ने महाविद्यालय को दान राशि देकर अपनी उदारता का परिचय दिया।

    सूक्ति लेखन प्रतियोगिता में 25 छात्रों तथा सुलेख लेखन प्रतियोगिता में 26 छात्रों ने भाग लिया। लेखन-कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। सुलेख लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान (बी.एस.सी.तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान धन्वी शारदा (बी.कॉम तृतीय वर्ष) और तृतीय स्थान रजत (बी.कॉम एफ.एस. प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। सान्त्वना पुरस्कार समरप्रीत (बी.कॉम तृतीय वर्ष) को प्रदान किया गया। इसी प्रकार सूक्ति लेखन प्रतियोगिता में धन्वी शारदा ने प्रथम, अंशिका (बी.एस.सी. इकोनॉमिक्स) तथा काजल( बी.एस.सी. इकोनॉमिक्स तृतीय वर्ष) ने द्वितीय, प्रगति श्रीवास्तव (एम.ए. हिंदी) तथा सुनेहा (बी.एस.सी. इकोनॉमिक्स) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में रजत एवं अंशुल ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रो. अनु गुप्ता (भोजन-विज्ञान विभाग), हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो. संदीपना शर्मा तथा डॉ. बलवेन्द्र सिंह (हिंदी विभाग) ने निभाई। मंच का संचालन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विवेक शर्मा ने किया। उन्होनें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्कृत विभाग से प्रो. अरुणा, प्रो. मोनिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

  • के.एम.वी. कॉलेजीएट स्कूल की 10+1 की छात्राएं परीक्षा परिणामों में छाईं

    151 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में पास की यह परीक्षा

    जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की 10+1 (आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल एवं नॉन मेडिकल) की छात्राओं ने परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. 151 छात्राओं ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अपनी मेहनत, लगन एवं शिक्षा के प्रति अपने लगाव का प्रमाण पेश किया। 10+1 (कॉमर्स) के परीक्षा परिणामों में गुरलीन कौर 93.2% अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं . नेहा चौरसिया ने 92% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि पवनीत कौर ने 90% अंकों के साथ तीसरा स्थान अपने नाम करवाया. इसके साथ ही 10+1 (आर्ट्स) के परीक्षा परिणामों में 90.6% अंकों के साथ अदिति सहोत्रा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि 88.6 % अंकों के साथ रिद्धिमा दूसरे और 88.5% अंकों के साथ दिशा चौधरी तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा 10+1 (मेडिकल) के परीक्षा परिणामों में 93% अंकों के साथ पहला स्थान  मुस्कान जीत कौर एवं गगनदीप कौर ने संयुक्त रूप से हासिल किया. नवनीत कौर 91.6% अंकों के साथ दूसरे और पल्लवी 91.2 % अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसके साथ ही 10+1(नॉन-मेडिकल) के परीक्षा परिणामों में कृतिका ने 93.6% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. दिलप्रीत कौर 93.2% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि अलवीरा ने 88.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही कहा की छात्राओं का यह शानदार परीक्षा परिणाम के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती वैश्विक स्तरीय शिक्षा के लिए किए जाते गंभीर प्रयत्नों की गवाही देता है जो उनके सर्वपक्षीय विकास का मज़बूत आधार भी साबित हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की.

  • सीटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पंजाब से रिकॉर्ड तोड़ 100 प्रविष्टियां शामिल हुईं

    जालंधर (अरोड़ा) :-  सीटी ग्रुप में फिल्म फेस्टिवल एक शानदार सफलता थी, जिसमें फिल्म निर्माण की कला का जश्न मनाया गया और स्थापित और उभरते फिल्म निर्माताओं की प्रतिभा की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया गया। 2डी एनिमेशन, 3डी एनिमेशन, वीएफएक्स और वृत्तचित्रों सहित 100 से अधिक मंत्रमुग्ध कर देने वाली फिल्मों के साथ, महोत्सव ने फिल्म प्रेमियों और उद्योग के पेशेवरों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया। विचारोत्तेजक नाटकों से लेकर नवीन वृत्तचित्रों और मनोरम एनिमेशन तक, महोत्सव की लाइनअप विविध सिनेमाई कहानी कहने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    महोत्सव में विजेताओं को पुरस्कार देकर उत्कृष्ट प्रतिभा को भी सम्मानित किया गया: वीएफएक्स प्रथम स्थान: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से राहुल राज, 3डी एनीमेशन प्रथम स्थान: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से अजयपाल, 2डी एनीमेशन: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से हरदीप सिंह, शॉर्ट फिल्म: हेमानी दोआबा कॉलेज, और डॉक्यूमेंट्री वीडियो: प्रियंका ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जीत हासिल की इस आयोजन में कुलराज और देवांग सेठी के साथ आर्किटेक्ट आर. मनमीत और ए.आर. नैना सिंह प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गुरकरन सिंह और एचओएस यूनिवर्सिटी के मनन शर्मा ने महोत्सव में निर्णायक की भूमिका निभाई।

    कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर तनिका चन्नी ने महोत्सव में प्रदर्शित असाधारण प्रतिभा की सराहना की। छात्रों और संकाय सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने महोत्सव की सफलता में योगदान दिया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा, "लघु फिल्म महोत्सव हमारे छात्रों और फिल्म निर्माताओं की रचनात्मकता और प्रतिभा का एक प्रमाण था। हमें उनके काम को प्रदर्शित करने और फिल्म निर्माण के प्रति उनके जुनून को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करने पर गर्व है।"

  • एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में नए सत्र की शुरुआत के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

    जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में नए सत्र की शुरुआत से पहले सर्वशक्तिमान काआशीर्वाद लेने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर, मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा और रिदम्स इंचार्ज निधि घई ने स्टाफ और दसवीं कक्षा के छात्रों के साथ पवित्र अनुष्ठान किया। स्कूल परिसर मंत्रोच्चार और वैदिक मंत्रों से गूंज उठा, जिससे वातावरण में एक शांत और निर्मल दिव्यता छा गई। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर नई प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका ग्रोवर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एपीजे एजुकेशन की सम्मानित अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया ने स्टाफ और छात्रों को बधाई दी और उन्हें उत्कृष्टता की खोज में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षा

सेंट सोल्जर ग्रुप हर उस छात्र के साथ जो कुछ बनना चाहता : चेयरमैन चोपड़ा

छात्रों को वितरित की 2 लाख 51 हज़ार से अधिक की छात्रवृत्ति

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों की लग्न को देखते हुए उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से ग्रुप की ओर से शुरू की गई 'मास्टर राजकँवर चोपड़ा 2 करोड़ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 50 छात्रों को 2 लाख 52 हजार की छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि एल.एल.बी., बी.ए. एल.एल.बी., बी.बी. एल.एल.बी., बी.काम. एल.एल.बी., के छात्रों वंदना सिंह, अर्चना सिंह, कृति वर्मा, कृतिका वर्मा, नवदीप कौर, प्राची मित्तल, आकाशदीप सिंह, साहिल वोहरा, कनुप्रिया, दिव्या, शिवम शर्मा, जैन्टी बसरा, जनक, विकास कुमार, नंद किशोर, शिवम गुप्ता, महकप्रीत सिंह, ऋषब बहल, दिव्यांशु, काजल, जसकिरन कौर, दिव्या, आरुष कुमार, सावन कुमार, चिराग चोपड़ा, योगिता शर्मा, डिम्पेल, संकेत सरीन, विवेक सिंह, विष्णु, हरवीर सिंह, वंश तलवार, अवनीत कौर, अवनीत कौर, सुबोध कुमार, इशिका, गगनदीप सिंह, जसीका रानी, गौरी राणा, नवदीप चौधरी, राघव, महावीर सिंह, अवंतिक अवस्थी, हृदयांश डावर, हरमनदीप सिंह, अमनप्रीत कौर, तमन्ना, हरमनदीप सिंह, राम कृष्ण यादव और बलराज सिंह इत्यादि की पढाई के प्रति लग्न और कमज़ोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है। लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए उन्हें मन लगाकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सेंट सोल्जर मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अपने अभिभावकों का नाम रौशन करेंगे।

सामाजिक गतिविधयां

जिला भाजपा ने सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों की किया सम्मान

सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा में आने से पार्टी का जनाधार हुआ और ज्यादा मजबूत--सुशील शर्मा

जालंधर (अरोड़ा) - भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा ने पार्टी ज्वाइन करने पर सांसद सुशील रिंकू के पारिवारिक सदस्यों का उनके निवास स्थान पर जा कर सम्मान किया है।इस अवसर पर लड्डुओं से सभी का मुंह मीठा करवाया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,अमित तनेजा,जिला उपाध्यक्ष अश्विनी भंडारी,हितेश स्याल,जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा, योगेश मल्होत्रा भी उपस्थित थे।सुशील शर्मा ने सांसद सुशील रिंकू और एमएलए शीतल अंगुराल के भाजपा जॉइन करने पर हार्दिक मुबारकबाद दी है और कहा कि इनके भाजपा में आने से पार्टी का जिले में जनादर और ज्यादा मज़बूत हो गया है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विकासवादी सोच के चलते ही आज समाज के हर वर्ग मे भाजपा से जुड़ने का उत्साह बढ़ता जा रहा है।इस अवसर पर राम नैय्यर,राजीव वर्मा,मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा,राकेश राणा,मुनीश बल,सोनू चौहान,ऋषि बहल,सुनील चोपड़ा,अनुज शारदा आदि उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar