(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित

भारत एवं चार देशों से 950 भागीदारों ने की शिरकत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर द्वारा आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. आई.पी.आर. की बारीकियों पर चर्चा करती तथा आई.पी. मैनेजमेंट के लिए कानूनी ढांचे और नीतियों के बारे में ज़रूरी ज्ञान प्रदान करती इस वर्कशॉप में भारत के 23 से भी अधिक राज्यों के साथ-साथ फिलीपींस, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि देशों से 950 प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया. के.एम.वी. आई.पी.आर. सेल और के.एम.वी. आई.आई.सी.  के द्वारा सी. एस. आई. आर- आई. एम.एम.टी. (मैत्री) के सहयोग आयोजित हुई इस वर्कशाप के पहले दिन डॉ. कपिल आर्य, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सी. एस. आई. आर. -आई. पी. यू., नई दिल्ली  प्रतिभागियों के रूबरू हुए. अपने संबोधन के दौरान डॉ. आर्य ने आई.पी. और आई.पी. आर. के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और पेटेंट पर चर्चा की एवं स्टार्टअप के लिए उनके महत्व पर ज़ोर दिया. इसके अलावा उन्होंने केस स्टडीज़ के साथ ट्रेडमार्क चयन, फायदे और ब्रांडिंग पर प्रकाश डालने के साथ-साथ ट्रेडमार्क फाइलिंग, डिज़ाइन फाइलिंग, कॉपीराइट फाइलिंग और उल्लंघन के बारे में भी बताया.  वर्कशॉप के दूसरे दिन डॉ. टी. पवन कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी.एस.आई.आर.-आई.एम.एम  टी., भुवनेश्वर ने स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. प्रतिभागियों से संबोधित होते हुए डॉ. कुमार ने आविष्कारों के लिए पेटेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए आई.पी. और आई.पी.आर. के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा शुरू की. उन्होंने वैश्विक और राष्ट्रीय केस स्टडीज़ का उपयोग करते हुए पेटेंट के माध्यम से आविष्कारों की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा उन्होंने वैश्विक परिप्रेक्ष्य से आई.पी. के लाभों पर ज़ोर देते हुए एक शोध विचार को बाज़ार में लाने के प्रत्येक चरण में आवश्यक प्रयासों के बारे में भी चर्चा की और साथ ही आई.पी. के विकास के बारे में बताया, जिसमें संपत्ति के अधिकार, कॉपीराइट, पेटेंट और व्यापार रहस्य के साथ-साथ उनकी अवधि और नवीनीकरण प्रक्रियाएं भी शामिल हैं. डॉ. कुमार ने नवाचार की शक्ति और पेटेंट किए जा सकने वाले अनुसंधान और नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर वर्कशॉप्स के माध्यम से एन.जी.आई.पी. और पेटेंट को बढ़ावा देने में भारत सरकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया. वर्कशॉप के तीसरे दिन भी डॉ. टी.पवन कुमार ने प्रतिभागियों से संबोधित होते हुए बौद्धिक संपदा अधिकार (आई.पी.आर.) सार पर ध्यान केंद्रित कर आई.पी.आर. को आविष्कारों, साहित्यिक और कलात्मक कार्यों एवं व्यापार में उपयोग किए जाने वाले प्रतीकों सहित मन की रचनाओं की रक्षा करने वाले कानूनी अधिकारों के रूप में परिभाषित किया, जो रचनाकारों या मालिकों को विशेष अधिकार प्रदान करते हैं. डॉ. कुमार ने नए विचारों और प्रौद्योगिकियों में निवेश के लिए प्रोत्साहन प्रदान कर इनोवेशन, रचनात्मकता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में आई.पी.आर. की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाया और उन्होंने एक केस स्टडी के माध्यम से पेटेंट के इतिहास, पेटेंट कागज़ात की संरचना और मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने  टेक्नोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी और फार्मास्यूटिकल्स में आई.पी.आर. के बढ़ते महत्व को भी संबोधित किया, विशेष रूप से विकासशील देशों में ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संतुलन के महत्व के बारे में भी बताया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने वाले कन्या महा विद्यालय द्वारा दिन प्रतिदिन ऐसे प्रयास किए जाते रहते हैं जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा एवं ज्ञान में और वृद्धि की जा सके तथा आई.पी.आर. और आई.पी. मैनेजमेंट विषय पर यह अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप इस दिशा की ओर एक शानदार कदम है. इसके साथ ही उन्होंने स्रोत वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ इस सफल आयोजन के लिए आई.पी.आर. सेल एवं आई.आई.सी. के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत टीम ने ‘आहार क्रांति : उत्तम आहार - उत्तम विचार’ वर्कशाप  में भाग लिया। यह वर्कशाप एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के उन्नत भारत सैल द्वारा आयोजित की गई थी। वर्कशाप के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास विभाग के हैड प्रो. यू.एन.रॉय ने बताया कि इस वर्कशाप का उद्देश्य पारम्परिक भोजन के बारे में जागरूकता फैलाना तथा मिलेट्स की पोषक महत्ता के बारे में बताना था। उन्होंने बताया कि यू.एन.ने सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘आहार क्रांति’ योजना लांच की गई है। आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, गुजरात से डॉ. विशिता खन्ना ने पारपरिक भोजन के व्यापार व स्टार्टअप के बारे में बात की। उन्होंने कुछ स्टार्ट अप की भी चर्चा की जिसमें स्वाति स्नैक, गो देसी, दादी जीरा खाखरा शामिल थे। चौधरी चरन सिंह यूनिवर्सिटी हिसार से डॉ. पम्मी कुमारी ने मिलेट्स की खेती की बात की। उन्होंने बताया कि पुरातन समय से ही मिलेट्स की खेती प्रचलित है तथा स्वास्थ्य को इनका लाभ भी होता है। सीसीएस हिसार के फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग से डॉ. आशा कवात्रा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्कशाप के दौरान कालेज की छात्राओं ने मिलेट्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि आज के समय में इस प्रकार की वर्कशाप बहुत आवश्यक है जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को पुरातन खान-पान की जानकारी दी जाती है। इस वर्कशाप में एचएमवी की यूबीए टीम के सदस्य शामिल थे जिनमें डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. उर्वशी, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, अल्का व 51 छात्राएं उपस्थित थी।

एच.एम.वी. की बी.वॉक वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वोकेशनल  (वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ रहीं। मनलीन कौर ने 400 में से 370 अंक प्राप्त कर प्रथम, तमन्ना ने 361 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा नेहा जस्सल ने 357 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सोनाली बेरी व हिना धीर भी उपस्थित थी।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया दृढ़ संकल्प

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के इको क्लब के 80 विद्यार्थियों ने उत्तर भारत के सबसे बड़े वैटलैंड हरि के पतन का दौरा किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विजिट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य जहां एक तरफ विद्यार्थियों को हरि के पतन की विभिन्न फ्लोरा एंड फौना प्रजातियों से परिचित करवाना है वहां दूसरी तरफ जिंदगी में प्रकृति के महत्त्व एवं उसकी जरूरत के प्रति संवेदनशील बनाना भी है, उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जब तक यथार्थ के धरातल पर लाकर हम पर्यावरण की समस्याओं से परिचित नहीं करवाएंगे तब तक वे पर्यावरण के संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा पायेंगे। हरि के पतन जाकर जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने वहां विभिन्न प्रकार की फ्लोरा एवं फौना की विभिन्न प्रजातियों के बीच अपना समय बिताया वहां दूसरी तरफ नेचर वॉक करते हुए प्रकृति के ताजगी के आनंद का भी अनुभव किया। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों के लिए की गई इस विजिट का प्रबंध करने के लिए इको क्लब की इंचार्ज डॉ सिंम्की देव, मैडम लवप्रीत कौर, मैडम अनुराधा, डॉ पूजा एवं गुरविंदर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न संवेदनशील विषयों से संबंधित विजिट्स का प्रबंध करते रहे ताकि विद्यार्थियों को अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक किया जा सके।

डीएवी कॉलेज जालंधर में तपेदिक जागरूकता पर चर्चा का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डार्विन जूलॉजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में जूलॉजी विभाग ने तपेदिक जागरूकता पर यूजी और पीजी छात्रों के लिए विशेषज्ञ डॉ. सुमनदीप कौर, एमपीटी (न्यूरोलॉजी), एमआईएपी और डॉ. अंबर कपूर, प्रमाणित कपिंग फिजियोथेरेपिस्ट (एमडी) द्वारा "हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं" विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया। प्रो पूजा शर्मा ने जूलॉजी विभाग की ओर से प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और अतिथि वक्ता डॉ. सुमनदीप कौर और डॉ. अंबर कपूर का औपचारिक स्वागत किया। इसके उपरांत विभागाध्यक्ष प्रो पुनित पुरी ने बीमारी की रोकथाम पर अपने विचार साझा किये। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुमनदीप कौर ने तपेदिक उपचार में फिजियोथेरेपी की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न व्यायामों का प्रदर्शन किया, जैसे साँस लेने के व्यायाम, संवेदी पुनः शिक्षा और गतिशीलता व्यायाम, जो रोगी के लिए सहायक हो सकते हैं। इस प्रक्रिया में डॉ. अंबर कपूर द्वारा सहायता प्रदान की गई। प्रत्येक प्रतिभागी ने बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की और भविष्य में टीबी उन्मूलन प्रयासों का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की। अंत में, डार्विन जूलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनय ठाकुर ने अपने ज्ञान से छात्रों को प्रबुद्ध करने के लिए अतिथि वक्ता तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों प्रो पूजा शर्मा, डॉ. कपिला महाजन, प्रो पंकज बग्गा और प्रो रमनदीप कौर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने डॉ. सीमा शर्मा प्रभारी, डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सीनियर स्कूल की उपस्थिति के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने उत्साहपूर्ण समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो पुनित पुरी का विशेष आभार व्यक्त किया।

आईकेजी-पीटीयू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने जानी समाचार पत्र प्रिंटिंग की बारीकियां

जालंधर (अरोड़ा) :- आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी-पीटीयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने समाचार प्रकाशन से जुडी जानकारी हासिल करने को बड़े हिंदी समाचार पत्र समूह का अकादमिक दौरा किया ! विद्यार्थियों ने यहाँ अखबार प्रिंटिंग प्रेस इकाई में होते कामकाज को प्रैक्टिकल नॉलेज के तौर पर करीब से समझा! यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के आदेश हैं कि हर विषय के विद्यार्थी को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के उद्देश्य से सबंधित उद्यौगिक यूनिट का दौरा करवाया जाये! यह विजिट उन्हें आदेश के अनुसरण में करवाई गई! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने इस पहल के लिए विभाग अध्यक्ष प्रो (डा) रणबीर सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की है! हिंदी समाचार पत्र समूह में सीनियर पत्रकार अरुणदीप ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं एवं अन्य क्षेत्र में मीडिया, खासकर प्रिंट मीडिया के योगदान के बारे में बताया! उन्होंने समाचार पत्र उद्योग के इतिहास, प्रासंगिकता एवं सामाजिक महत्व के बारे में भी जानकारी साझा की! सीनियर पत्रकार अरुणदीप ने आज के डिजिटल युग में भी पढ़ने के महत्व पर को करीब से समझाया! उन्होंने छात्रों से विश्वसनीय स्रोतों को समझने का आग्रह किया। वरिष्ठ फोरमैन विजय शर्मा ने कागज और कार्डबोर्ड पर डिजाइनों को स्थानांतरित करने में ऑफसेट प्रिंटिंग तकनीक की सटीकता का प्रदर्शन करते हुए जटिल मुद्रण प्रक्रिया का विवरण दिया। प्रशासनिक अधिकारी संजीव शर्मा द्वारा सुचारू रूप से संचालित इस दौरे ने छात्रों को समाचार पत्र उत्पादन की जटिलताओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया। प्रोफेसर (डॉ) रणबीर सिंह ने मीडिया में सफल करियर के लिए छात्रों को तैयार करने में उनकी भूमिका पर जोर देते हुए ऐसी शैक्षिक पहल की सराहना की। इस अवसर के लिए आभारी छात्रों ने इन समृद्ध अनुभवों के आयोजन के लिए विभाग प्रमुख और विश्वविद्यालय की सराहना की। अखबार प्रिंटिंग प्रेस के औद्योगिक दौरे के दौरान विभागीय फैकल्टी मंगला साहनी, हरि के सिंह ने छात्रों के सीखने के अनुभव को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन की छात्राओं ने संस्थान की जीत की लय के साथ तालमेल रखते हुए जीएनडीयू परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बी.वाॅक ’फैशन टेक्नोलॉजी, सेमेस्टर-5 की सिमरनजीत कौर ने (85.7ः) अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया और बी. वाॅक ’फैशन टेक्नोलॉजी, सेमेस्टर-5 की जसप्रीत कौर ने (85.2ः) अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने छात्रों को विश्वविद्यालय परीक्षा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. सिमरदीप, डीन अकादमिक, किरण गुप्ता, डीन, प्रवेश, चीना गुप्ता, प्रमुख, डिजाइन विभाग, कामायनी, डीन, अनुशासन, ने भी छात्रों को उनके आगामी उद्यमों के लिए आशीर्वाद दिया।

डीएवी कॉलेज जालंधर और एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और राजवीर सिंह देवल, चेयरमैन, एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक प्रतिष्ठित एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर नवजोत देयोल, एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड, प्रो भारतेंदु सिंगला, विभागाध्यक्ष, खाद्य विज्ञान और तकनीकी विभाग, और प्रो अनु गुप्ता की उपस्थित में 5 वर्षों के लिए यह समझौता हुआ। एमओयू के मुख्य बिंदुओं में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करना, अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए बीएससी फूड टेक (ऑनर्स) के छात्रों के बीच बीएफएसटी डिग्री परियोजनाओं के तहत एफएसएटीओ ने प्रथम प्रोजेक्ट को 25000 रुपये, दूसरे प्रोजेक्ट को 15000 और तीसरे प्रोजेक्ट को 10000 रुपये का नकद पुरस्कार की योजना का गठन किया। एफएसएटीओ छात्रों के बीच खाद्य सुरक्षा के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए वीडियो, लाइव सत्र, वेबिनार आयोजित करेगा। खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभाग के शिक्षकों के साथ साक्षात्कार आयोजित करके इन साक्षात्कारों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा, एफएसएटीओ बीएफएसटी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मानकों को समझने में मदद करने के लिए इंटर्नशिप की दिशा में कार्य करेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह एमओयू छात्रों के खाद्य सुरक्षा कौशल को बढ़ाएगा, उनके रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगा और उन्हें खाद्य उद्योग में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा। उन्होंने राजवीर देवल के प्रति खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में इन सराहनीय प्रयासों और एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आभार प्रकट किया।

वरुणनिधि कोचिंग अकादमी ने धूमधाम से मनाई रामनवमी और साथ ही नए सत्र 2024–2025किया आगाज

जालंधर (मोहित) - वरुणनिधि कोचिंग अकादमी की एमडी निधि जैन कपूर और इंजीनियर वरुण कपूर ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत बहुत ही शानदार ढंग से किया। जैसे ही विद्यार्थी एक के बाद एक अकादमी में आने लगे उनको तिलक किया गया और साथ ही उन पर फूल बरसाए गए। सभी विद्यार्थी बहुत ही आनंदित हुए जिस प्रकार से उनका स्वागत किया गया।

रामनवमी के पावन अवसर पर निधि जैन कपूर ने बच्चों के संग केक काटकर राम लाला का जन्म महोत्सव बनाया। और साथ ही बच्चों में मिठाई और टॉफियां बांटी गई।

सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित नजर आए। एमडी निधि जैन कपूर और इंजीनियर वरुण कपूर ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहित किया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस प्रकार वरुनिधि कोचिंग अकादमी ने रामनवमी के शुभ दिन पर नए सत्र की शुरुआत की और सभी बच्चों में नई कक्षा की पढ़ाई करने की एक अलग ही उत्साह और उमंग नजर आया।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे

कला का सम्मान हो, कला की बगिया में महकता फूल हर इंसान हो: संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबरा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की सभी शाखायों ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे। जिसका नेतृत्व सभी स्कूल शाखायों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल एवं अन्य स्टाफ की देख रेख में हुआ। इस दिन को मनाने के लिए स्कूल शाखाओं में छात्र  बहुत रचनात्मकता ढंग के साथ उपस्थित हुए।

जिसमें छात्रों ने चेहरों पर तरह तरह के रंग लगाकर तथा एक बड़े अकार का आर्ट लिखकर अपनी अंदर छुपी कलाकारी को प्रस्तुत किया। भिन्न भिन्न प्रकार के पहरावे पहने हुए छात्र बहुत प्यारे लग रहे थे। इसी मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा इसी लिए ग्रुप का उदेश्य पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को कला के साथ जोड़ना भी है और कहा की "कला का सम्मान हो, कला की बगिया में महकता फूल हर इंसान हो"

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar