(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टन दक्षिण चीन सागर में पूर्वी बेड़े की तैनाती के हिस्से के रूप में सिंगापुर पहुंचे | ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਵੋਟਾਂ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਮਿਤੀ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਵਾਧਾ:ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਚੋਣ ਅਫਸਰ | ਮੁੱਢਲੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦੀ ਚੈਕਿੰਗ ਲਈ ਐਸ.ਡੀ.ਐਮ. ਸਾਰੰਗਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪੋਲਿੰਗ ਬੂਥਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस | पी.सी एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर माइम एक्ट का आयोजन |

शिक्षा

एचएमवी में मां बोली पंजाबी को समर्पित 6वां समागम आयोजित

जालन्धर (मोहित) - हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन आवाज वैलफेयर सोसाइटी, पंजाब के सहयोग से मां बोली पंजाबी को समर्पित 6वां समागम ‘कुछ पल माँ बोली दे नां’ का सफलतापूर्वक स्नात्तकोत्तर पंजाबी विभाग की ओर से आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप पदमश्री डॉ. सुरजीत पातर, प्रधान, पंजाब कला परिषद ने उपस्थित रह समागम को अलंकृत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा उनका प्लांटर एवं सम्मान चिन्ह भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप ने समस्त कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया एवं गणमान्य सदस्यों के प्रति विशिष्ट आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी विभाग सदैव मां बोली पंजाबी के प्रचार व प्रसार हेतु प्रयासगत रहता है।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में मुख्यातिथि पदमश्री डॉ. सुरजीत पातर का हार्दिक अभिनंदन किया एवं आवाज वैलफेयर सोसाइटी, पंजाब के प्रति आभार व्यक्त किया। जिन्होंने  इस बहुमूल्य समागम हेतु उत्तरी भारत की इस सुप्रसिद्ध संस्था को चुना। उन्होंने कहा कि संस्था सदैव पंजाबी भाषा के प्रचार एवं प्रसार हेतु प्रयासगत रही है। इस हेतु अनेकानेक कार्य प्रतिदिन किए जाते हैं परंतु यह सभी कार्य तभी सफल होते हैं जब हम मानसिक तौर पर अपनी माँ बोली के प्रति समर्पित हों। उन्होंने कहा कि हमें माँ बोली को उतना ही सम्मान देना चाहिए जितना हम अपनी माँ को देते हैं। उन्होंने इस आयोजन हेतु पंजाबी विभाग को भी बधाई दी। पदमश्री डॉ. सुरजीत पातर ने अपने संभाषण में कहा कि वह संस्था में आकर सदैव मान महसूस करते हैं। मां बोली के प्रसार व प्रचार में विद्ययक केन्द्रों का सदैव महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि धर्म चाहे अलग है पर माँ बोली एक है। उन्होंने कहा कि केवल लोग, साहित्यकार, विद्ययक केन्द्र, गायक, रंगमंच, सरकार, मीडिया, फिल्में, प्रकाशक, धर्म, नई तकनीक, आर्थिकता एवं साहित्यिक संस्थाएं ही मां बोली को प्रफुल्लित कर सकती हैं। जिस बोली की सृजना हमारे बुजुर्गों ने की, उसे संभालना हमारा परम कत्र्तव्य है। आज पंजाबी पांच दरियाओं की नहीं, सात समुद्रों की बोली बन गई है। केवल वही लोग वैज्ञानिक एवं लेखक बन सकते हैं जो अपनी माँ बोली से शुरूआत करते हैं।

इस अवसर पर ‘जी वाइफ जी’ फिल्म की प्रमोशन हेतु गायक व कलाकार करमजीत अनमोल, एकता गुलाटी, हरबी संघा, लक्की धारीवाल इत्यादि कलाकार पधारे। इस अवसर पर विशेषत: अकाल आई हास्पिटल के डॉ. बलबीर सिंह बोरा एवं उनकी टीम की ओर से आंखों के निरीक्षण हेतु मुफ्त कैम्प लगाया गया। समस्त समागम का आयोजन कुलविंदर सिंह (फ्रांस) एवं सुमित दुग्गल (मुख्य प्रबंधक) के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह मखू, गुरमीत सिंह मान, गायक रणवीर शिन्दा मुलतानी, नवनीत गिल, जीवन ज्योति ने भी अपनी गायकी के माध्यम से वातावरण को आन्नदित बनाया। संस्था के डांस विभाग एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। मंच संचालन कुलजीत कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंजाबी विभाग से डॉ. वीना अरोड़ा, डॉ. संदीप कौर,  अमनदीप, सुखजीत कौर एवं अमनजोत भी उपस्थित रही। समागम के अंत में डॉ. वीना अरोड़ा ने सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आशा व्यक्त की।

सीटी यूनिवर्सिटी ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक जागरूकता ड्राइव का किया आयोजन

एसएसपी जगराओं हरजीत सिंह व आम आदमी पार्टी के राज्य संयुक्त सचिव अनुराग पॉल ने छात्रों को देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए किया शिक्षित

छात्रों ने यातायात नियमों का पालन करने वाले यात्रियों  गुलाब के फूल देकर की सहराना


लुधियाना (अरोड़ा) -सीटी यूनिवर्सिटी ने पंजाब पुलिस के सहयोग से जगराओं में ट्रैफिक जागरुकता ड्राइव का आयोजन किया। चालकों को  यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जागरूक किआ। एसएसपी जगराओं हरजीत सिंह व आम आदमी पार्टी पंजाब के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी और सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग पॉल ने सीटी यूनिवर्सिटी के लॉ के विद्यार्थियों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए शिक्षित किया। छात्रों और पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले यात्रियों की सराहना की और उनको गुलाब दिए। छात्र छात्रों ने अलग अलग जगहों पर पोस्टरस के जरिये जागरूक किया।

एसएसपी जगराओं हरजीत सिंह ने कहा कि युवा हमारे देश की एक मूल्यवान संपत्ति हैं , इनको जागरूक कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना जरूरी है। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में बताया। आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्य संयुक्त सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग पॉल ने कहा कि युवाओं के माध्यम से हम उनके माता-पिता, भाई-बहनों और दोस्तों और लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (कार्यकारी) डॉ. सतीश कुमार ने पुलिस और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (ऑफ़) डॉ. सतीश कुमार; दविंदर सिंह, उप निदेशक डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफेयर ; स्कूल ऑफ लॉ के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह 'शाम-ए-रुखसत' का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर की बारहवीं की निवर्तमान कक्षा को ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा विदाई समारोह में एक जीवंत और मनोरंजक भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में सचिव बाबा रामदास जी एवं निदेशक अंजू मेहता उपस्थित थे। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मनोरंजक गीतों द्वारा सबका स्वागत किया गया। निरमा वाशिंग पाउडर से लेकर हीरो साइकिल तक लोकप्रिय जिंगल्स का एक अनूठा संग्रह प्रस्तुत किया गया। पंजाब की शान भगड़े के जीवंत पंजाबी संगीत पर सभी थिरकने पर मजबूर हो गए। छात्रों ने स्कूली जीवन, दोस्ती और जीवन में आए विभिन्न परिवर्तनों पर एक कोरियोग्राफी भी प्रस्तुत की। बारहवीं के छात्रों ने म्यूजिकल चेयर, मेमोरी गेम्स, रोलिंग चपाती जैसे विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लिया।

बारहवीं कक्षा के निवर्तमान छात्रों ने अपनी संस्था और शिक्षकों की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए भावनात्मक भाषण दिए। अंजू मेहता ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें समय प्रबंधन और जीवन कौशल के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।  प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने छात्रों को न केवल उनकी बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि उनके भविष्य की शैक्षणिक गतिविधियों में भी सफलता की कामना की। स्कूल यूनिफॉर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने इसे अपनी पहचान बताया तथा समाज में अनुकूल छवि बनाने का साधन बताया।उनके विचारशील शब्दों ने छात्रों पर सार्थक प्रभाव डाला।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप हब-ऑबर्न कैफ़े का उद्घाटन

जालंधर/मक्कड़ - आधुनिक भारत में स्टार्टअप्स की बढ़ती हुई आवश्यकता को देखते हुए इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा अॉबर्न कैफ़े (एंटरप्रेन्योरशिप हब ) नाम से एक वेंचर आरम्भ किया गया है।

आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेजिस) द्वारा ऑबर्न कैफ़े का उद्घाटन किया गया। यह वेंचर होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थी बहु-व्यंजन प्रभावित भोजन प्राप्त करेंगे। यह एक उद्यमी के रूप में छात्रों के भीतर रचनात्मकता, नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। इसके साथ ही एक नियंत्रित वातावरण में छात्रों को उद्यमशीलता का अनुभव प्रदान करने के लिए अंतःविषय दृष्टिकोण और नई शिक्षण विधियों का उपयोग किया जाएगा। डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें इस नए वेंचर के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि उद्यमी हमारे जीने और काम करने के तरीके को बदल सकते हैं और उद्यमी वातावरण तंत्र में अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए छात्रों की सोच क्षमता को बढ़ाने के लिए शिक्षा आवश्यक है।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में भक्तिभाव से मनाया गया शिवरात्रि पर्व

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के सभी स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में महाशिवरात्रि पर्व बड़े भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव  दर्शाना , उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना था। नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शिवरात्रि पर्व का महत्व बताया गया। बच्चों ने भगवान शिव के भजनों पर बड़ा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया‌। प्रार्थना सभा में महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया गया तथा शिवरात्रि पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा स्पीच दी गई।

शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बताया कि महाशिवरात्रि एक पर्व ही नहीं बल्कि हर देशवासी में धर्म के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है । इससे बच्चों में आस्तिकता का भाव आता है, ईश्वर के प्रति आस्था,भक्ति व आध्यात्मिकता का विकास होता है।

कॉलेज शिक्षकों ने निकाला डीसी कार्यालय तक विरोध मार्च

जब तक नही मानेगी सरकार, तब तक प्रदर्शन रहेगा जारी - डॉ.  सेखों

अमृतसर (अरोड़ा) :- राज्य के 170 से अधिक कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करने वाले शिक्षकों के निकाय 'पीसीसीटीयू' द्वारा पूरे पंजाब में संबंधित डीसी कार्यालयों में विशाल रैलियां आयोजित की गईं। विभिन्न निजी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन अनुदान को 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने के सरकार के कदम के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। आज, अमृतसर जिले के सभी नौ कॉलेजों के लगभग 200 शिक्षको ने इकट्ठे होकर विरोध मार्च निकाला ।

इस प्रदर्शन में डीएवी कॉलेज, बीबीके डीएवी कॉलेज, बी एड डीएवी कॉलेज, खालसा कॉलेज, खालसा विमेन कॉलेज, खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हिंदू कॉलेज, एसएन कॉलेज और एसडीएसपी कॉलेज रय्या के शिक्षक शामिल  हुए। सरूप रानी सरकारी कॉलेज से चला प्रदर्शन मार्च डी सी कार्यालय में संपन्न हुआ । शिक्षकों की मांगों को लेकर डी सी  हरप्रीत सिंह सूदन को ज्ञापन सौंपा गया।  डी सी न इस मुद्दे को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि इसे मुख्यमंत्री पंजाब को शीघ्र भेजा जाएगा। विरोध मार्च में, पीसीसीटीयू के महासचिव डॉ. गुरदास सिंह सेखों ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यूजीसी वेतनमान के अनुसार पंजाब के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों के वेतनमान को संशोधित करने के लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं। लेकिन यह वेतनमान भी जो 2017 से लंबित थे। लेकिन इस वेतन मान के लागू होने से पहले ही पंजाब सरकार ने एक बड़ी अड़चन डाल दी है।  जब तक सरकार इस मसले को सही तरीके से हाल नहीं करती, शिक्षक वर्ग अपना  विरोध प्रदर्शन करता रहेगा ।

पीसीसीटीयू के जिला अध्यक्ष डॉ बी बी यादव ने कहा कि आजादी के बाद से देश में किसी भी सरकार ने वेतन अनुदान को 60 साल से घटाकर 58 साल करने के बहाने किसी भी वर्ग के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र कम नहीं की है । 1978 से जब से पंजाब सरकार 95 फीसदी अनुदान देना शुरू किया , तब से ही पंजाब में उम्र हद 60 बरस निर्धारित की गई थी ।  बल्कि जीवन प्रत्याशा में वृद्धि को देखते हुए सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि की गई है। जब केंद्रीय सरकार 60 वर्ष की आयु में अपने कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कर रही है।  ऐसा में लगता है कि पंजाब सरकार विपरीत दिशा में आगे बढ़ रही है।

बीबीके डीएवी कॉलेज, अमृतसर से डॉ. सीमा जेटली ने कहा कि राज्य ने हमेशा विश्वविद्यालय अधिनियमों में उल्लिखित जीआईए कॉलेजों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बरकरार रखा है और इसके विपरीत कभी कुछ नहीं किया है।  1978 में, कॉलेजों के लिए 95% GIA योजना शुरू करते हुए, सरकार ने इस पद को स्वीकार किया और 60 वर्ष की आयु तक शिक्षकों को समर्थन देने के लिए शिक्षको के लिए प्रावधान किया।  बाद में, भले ही सरकार, 1996 में कॉलेज शिक्षकों के लिए पेंशन योजना शुरू की, इसने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष स्वीकार की गई  थी और इस प्रकार 60 वर्ष की आयु तक अनुदान भी दिया गया। डॉ विनय सोफत, अध्यक्ष, पीसीसीटीयू ने अपने व्याख्यान में कहा कि उच्च शिक्षा में पढ़ाने के लिए आवश्यक योग्यता प्राप्त करने के लिए वर्षों की संख्या में वृद्धि जैसे विभिन्न कारणों से यूजीसी ने पहले सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष की थी और बाद में इसे बढ़ा कर 65 वर्ष कर दिया था। ऐसे में विपरीत दिशा में जाने का कोई औचित्य नहीं है।  साथ ही, इन शिक्षकों को कोई पेंशन या अन्य सेवानिवृत्ति लाभ नहीं दिया जाता है।

आज के कार्यक्रम में डॉ. दलजीत सिंह अध्यक्ष खालसा कॉलेज, डाॅ. राकेश जोशी हिंदू कॉलेज डॉ. गुरप्रीत कौर डीएवी बी एड कॉलेज, डाॅ. अनु कपिल एसडीएसपी कॉलेज राया, डॉ. जगविंदर कौर खालसा कॉलेज, मैडम सोनिया पुरी, एसएन कॉलेज डॉ. राकेश कुमार-खालसा कॉलेज, डॉ. हीरा सिंह- खालसा कॉलेज, प्रो रंजनदीप कौर - खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, डॉ. संदीप कुमार -डीएवी कॉलेज डॉ. विक्रम चौधरी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मुनीश गुप्ता, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. डेजी शर्मा, प्रो. अनीता सेखरी, विशेष रुप से उपस्थित रहे।

सीटी इंस्टीट्यूट ने ट्रेडिशनल इंडियन स्वीट्स पर वर्कशॉप का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने ट्रेडिशनल इंडियन स्वीट्स पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप के दौरान मोदक, गुझिया, कलाकंद, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, जलेबी, बेसन की बर्फी, काला जामुन जैसे कुल 10 व्यंजन सिखाए और तैयार किए गए। कुल 30 छात्रों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया।

वर्कशॉप की शुरुआत लैम्प लाइटिंग सेरेमनी से हुई और इसका उद्घाटन सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर  डॉ. मनबीर सिंह ,डॉ. गुरप्रीत सिंह सिद्धू डायरेक्टर साउथ कैंपस शापुर, दिवोय छाबड़ा, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के प्रिंसिपल और नितन अरोड़ा डिप्टी डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर ने किया। छात्रों को इस मिठाइयां बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों को जानकर खुशी हुई उन्होंने इंडियन स्वीट्स और उन्होंने भविष्य में ऐसी और वर्कशॉप आयोजित करने की मांग की। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने स्टाफ और छात्रों की मेहनत की सराहना की और उन्हें इस तरह की शानदार वर्कशॉप के लिए धन्यवाद दिया।

डिप्स के बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों की सैर और उनके इतिहास, कल्चर की हासिल की जानकारी

जालंधर (प्रवीण) :- विद्यार्थियों को भारत के विभिन्न राज्यों के इतिहास, कल्चर के बारे में जानकारी देने के लिए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में कल्चर और हिस्ट्री ऑफ डिफरेंट स्टेट एक्टिविटी का आयोजन किया गया। गतिविधि के दौरान पहली क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चे भारत के अलग-अलग राज्य जैसे हरियाणा, तामिलनाडू, केरल, आसाम, राजस्थान, उड़ीसा, कश्मीर आदि की वेशभूषा पहन कर स्कूल पहुंचे। उन्होंने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर उस राज्य का फूड कार्नर डेकोरेट किया। विद्यार्थियों ने उस राज्य की मातृभाषा में सभी का स्वागत किया। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा और स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने इस गतिविधि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने बड़े ही आकर्षक तरीके से उस राज्य से जुड़ी चीजों, फूड स्टाल बड़े ही आकर्षक तरीके से सबके सामने पेश किया है जो कि काबिले तारीफ है।

इस दौरान बच्चों ने बाकी विद्यार्थियों को इन राज्यो की संस्कृति, नियमों, खाने, इतिहास और उनसे जुड़ी ऐतिहासिक चीजों के बारे में जानकारी दी गई। इस गतिविधि को और भी आकर्षक बनाने के लिए बच्चों द्वारा भारत की ऐतिहासिक इमारतें बनाई गई और उन्हें डेकोरेट किया गया ताकि विद्यार्थी इसे देखकर और जानकारी हासिल कर सकें। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने कहा कि इस गतिविधि का मुख्य मकसद बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों से अवगत करवाना और उनके प्रति आदर उत्पन्न करना है। पंजाब में रहते हुए वह पंजाब के बारे में तो सब जानते है लेकिन कई बार वह दूसरे राज्यों में जा नहीं पाते है ऐसे में यह गतिविधि उन्हें उन राज्यों की जानकारी हासिल करने में मदद करती है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह की गतिविधि के माध्यम से बच्चे दोस्तों और टीचर्स के साथ मस्ती करते हुए बड़ी ही आसानी से सामाजिक विज्ञान के हर उस टॉपिक को समझ लेते है जिन्हें वह किताब से पढ़ने में रूचि न लेते हो।

के.एम.वी. के बडिंग एंटरप्रेन्योरस ने स्टार्टअप बूटकैम्प में भाग लेकर सीखा एंटरप्रेन्योरशिप का महत्व

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर हमेशा छात्राओं के बीच इनोवेशन भावना पैदा करने के लिए विभिन्न नवीन गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इसी श्रंखला में एक और नई पहलकदमी करते हुए के.एम.वी. की छात्राओं ने पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ के सहयोग से गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन द्वारा आयोजित महिला एंटरप्रेन्योरशिप पर तकनीकी बूटकैंप कार्यक्रम 'टेक-स्टार्टअप-कनेक्ट एंड ग्रो इवेंट' में भाग लिया।

इस आयोजन का उद्देश्य शुरुआती चरण के उद्यमियों तथा उनके विचारों को एक मंच प्रदान करते हुए संवेदनशील बनाना था। आयोजन के दौरान, के.एम.वी. की छात्राओं ने प्रोग्राम में आमंत्रित सफल उद्यमियों शिखा सरीन, अध्यक्ष,फिक्की फ्लो, मुस्कान कपूर, एम.डी., एंजेल्स पैराडाइज़ स्कूल और संस्थापक ग्रेस हेल्थ केयर, अमितेश सिंह,  डायरेक्टर, नोवेल्टी ग्रुप  इत्यादि के साथ बातचीत की। इस मौके पर छात्राओं ने सभी  एंटरप्रेन्योर्स के द्वारा अपने संघर्ष से सफर तक हासिल किए गए तजुर्बाों और स्टार्ट-अप के लिए वित्त प्रबंधन आदि के बारे में अपने प्रश्न भी पूछे। उद्योग के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को स्टार्टअप में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया और उन छात्राओं की मदद करने में अपनी रुचि व्यक्त की जो रोमांचक उद्यम करना चाहते हैं। इस दौरान उद्यमिता के क्षेत्र मे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर में छात्राओं को विज़ट करने का भी मौका मिला।

गोल्डन जुबली सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन के कूर्डिनेटर डॉ. पी.के. पति ने छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया और सेंटर द्वारा उचित समर्थन भी सुनिश्चित किया। कार्यक्रम के समापन के बाद छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को बधाई दी और उभरते उद्यमियों को स्टार्ट-अप के लिए पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि के.एम.वी. छात्राओं के बीच नवीन और उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है क्योंकि के.एम.वी. के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली हर गतिविधि के मूल में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है। विभागों की निरंतर प्रेरणा, मार्गदर्शन और समर्थन के साथ, कई छात्राओं ने अपना स्वयं का उद्यम शुरू किया है, चाहे वह फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, आहार क्लिनिक, पोषक खाद्य पदार्थ निर्माण, बेकरी हाउस, ई-रिटेलिंग, फ्रीलांस फोटोग्राफी और वीडियो संपादन आदि हो।

एच.एम.वी. में मातृ भाषा संबंधी कार्यक्रम

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के सहयोग से आवाका वैलफेयर सोसाइटी, पंजाब द्वारा मातृ भाषा पंजाबी के प्रसार के लिए कार्यक्रम ‘कुझ पल माँ बोली दे नाम’ का आयोजन 16 फरवरी, 2023 को एच.एम.वी. के प्रांगण में करवाया जा रहा है। इस मौके पर पदमश्री डॉ. सुरजीत पातर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे और उनके साथ एडीसी अमित सरीन और एडीसी अमित महाजन विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित रहेंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मातृ भाषा दिवस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्था मातृ भाषा के प्रचार व प्रसार के लिए हमेशा ही इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए यत्नशील रहती है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar