(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

सीटी ग्रुप ने राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने नथिंग लाइक वोटिंग थीम पर राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया। छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना था। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी खेला और वोट डालने के माध्यम से युवाओं को अपने हाथों में हथियार के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जो नथिंग लाइक वोटिंग आई वोट फॉर श्योर थीम पर आधारित थी जिसमें अर्शनूर ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय और गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन के चलते सभी ने मतदान दिवस पर शपथ भी ली. एडवोकेट मधु रचना, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं उन्होंने  छात्रों को अपने मतदान के अधिकार का बुद्धिमानी से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया ताकि समाज को बेहतर बनाया जा सके।

एडवोकेट हर्ष भट्ट, जो जिला बार एसोसिएशन जालंधर के पूर्व संयुक्त सचिव थे ने इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों को उनके वोट के मूल्य से अवगत कराया। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डॉ. युगदीप कौर ने छात्रों को बताया कि भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो निरक्षरता और गरीबी के कारण वोट देने के अपने अधिकार से अनजान हैं लेकिन समाज का शिक्षित वर्ग होने के नाते युवाओं का यह प्रमुख कर्तव्य है कि वे मतदान करें और अपना वोट सोच समझ कर डालें।

परीक्षा पे चर्चा ऑनलाइन सत्र में डिप्स के विद्यार्थियों ने लिया भाग

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स चेन के सभी स्कूलों में आने वाली परीक्षाओं को मद्दे नजर रखते हुए परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्राओ को परीक्षा के तनाव से बचने के सुझाव दिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना पूरे आत्मविश्वास से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के लिए मां से सबक लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा काम करने पर थकावट नहीं बल्कि संतोष मिलता है थकावट तब होती है ज हम समय पर काम नहीं करते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि बच्चों को परीक्षा और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए टाइम टेबल को फॉलो करना अति जरूरी है। जब हम हर काम एक तय सीमा के अंदर करते है तो हम कभी भी पीछे नहीं रहते है। इसके साथ ही अंतिम समय यानि की डेड लाइन में तनाव मुक्त रहते है। परीक्षा के दौरान हमें अंकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपनी परफोर्मस पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम खुद को बेहतर बना सके और सीख सकें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में नया हौंसला और ऊर्जा भरने के लिए अति आवश्यक है। इससे न केवल विद्यार्थी बल्कि टीचर्स को भी सोचने का नया नजरिया मिलता है। अभिभावकों के मन में अपने बच्चों को लेकर जो शंकाएं होती है उनका उन्हें हल मिलता है।

एच.एम.वी. की छात्राएं निबल टैक्नोक्रेट में चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा कालेज के अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। निम्बल टैक्नोक्रेट के एचआर विभाग की टीम ने कैंपस मे आकर यह चयन प्रक्रिया पूरी की। इस ड्राइव में बीसीए, बीएससी आई.टी., एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी आई.टी. तथा मल्टीमीडिया की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान 3 छात्राओं का चयन किया गया। छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल, रीकानिंग तथा उनके क्षेत्र के ज्ञान के आधार पर आंका गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्लेसमेंट ऑफिसर जगजीत भाटिया व उनकी टीम भी उपस्थित थे।

डीएवी कॉलेज जालंधर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिलांग में राज्यपाल के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- युवा सेवा विभाग जालंधर के सहायक निदेशक जसपाल सिंह के नेतृत्व में प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. एसके मिड्डा, प्रो मनदीप कौर और एम सुखविंदर कुमार के सहयोग से दौरे पर गए एनएसएस स्वयंसेवकों  ने अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शिलांग (मिघालय) स्थित राजभवन में माननीय राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर राजभवन में चाय के आमंत्रण पर माननीय राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा जी सहित सहायक निदेशक श्री जसपाल सिंह एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारियों ने इस दौरे पर गये स्वयंसेवकों से बातचीत की एवं चर्चा की। उन्होंने छात्रों को अनुशासन का महत्त्व बताते हुए सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनकी सराहना की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डीएवी कॉलेज जालंधर के 13 स्वयंसेवक इस दौरे में भाग ले रहे हैं। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए इस गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने को जीवन का सुनहरा अवसर बताया। छात्रों ने शिलांग के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और 1972 में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मेघालय की स्थिति के इतिहास के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने राजपाल भवन में 'हाई टी' का लुत्फ उठाते हुए प्रदेश के रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति और भौगोलिक स्थिति को जानने में भी रुचि दिखाई। अंत में अन्य लोगों के अलावा एडीसी मेजर अमित यादव व इंस्पेक्टर सुरक्षा गवर्नर पुष्पा छेत्री का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन द्वारा नए सेमैस्टर के शुभारम्भ पर विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन की आर्य युवती सभा के द्वारा नए सेमैस्टर के शुभारम्भ पर विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन का प्रारम्भ गायत्री मन्त्र के जाप से हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सुदर्शन कपूर (अध्यक्ष स्थानीय प्रबन्धकर्त्री समिति) तथा प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. लखनपाल (सदस्य स्थानीय प्रबन्धकर्त्री समिति) उपस्थित रहे। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने अपने सम्बोधन में नए सेमैस्टर के शुभारम्भ पर शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की, कि इस नये सेमैस्टर में महाविद्यालय कामयाबी की नई बुलंदियाँ छुए। अपने संदेश में आपने कहा कि हमें अपने जीवन को इस तरह जीना चाहिए कि हमारे कदमों की छाप पीछे रह जाए। जीवन खुशियों की फुलवाड़ी है। इसके हर पल में हमें खुशी को स्वयं ढूँढना चाहिए न कि खुशियों का इन्तज़ार करना चाहिए। आपने कहा कि आर्य समाज हमारे जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। परम आदरणीय पूनम सूरी जी (प्रधान प्रबन्धकर्त्री समिति नई दिल्ली) का जीवन इस का एक जीवंत उदाहरण है। सुदर्शन कपूर जी ने अपने वक्तव्य में प्रिंसिपल डॉ वालिया एवं कॉलेज के स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि बी बी के डी ए वी के प्रांगण में आर्य समाज से जुड़े सभी उत्सव एवं कॉलेज के अन्य अवसरों पर हवन यज्ञ पूरे उत्साह से किए जाते हैं। आपने प्रिंसिपल को नए सेमैस्टर के शुभारम्भ पर बधाई देते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया। संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र कुमार एवं विजय महक ने ’इतनी शक्ति हमें देना दाता' भजन का गायन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आर्य युवती सभा के सदस्य, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदाधिकारी तथा छात्राएँ उपस्थित रहीं।

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट ने छात्रों को सिखाया इंटीरियर डेकोरेशन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने थीम आधारित इंटीरियर डेकोरेशन गतिविधि का आयोजन किया। थीम आधारित इस गतिविधि में छात्र अनिरुद्ध, केल्विन, हरमन माहे, अमृत, हरमनजीत, मोनिका, आकाश, कोमल, अमनदीप आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए  वर्षगांठ, जन्मदिन, प्रस्ताव, हनीमून आदि थीमों पर कमरे की डेकोरेशन की। गतिविधि गौतम सोढ़ी के नेतृत्व में संचालित की गई। सोढ़ी ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह से हम विशेष अवसरों पर अपने घरों को चीजों से सजा सकते हैं साथ ही यह भी बताया कि थीम की अवधारणा एक एकीकृत या प्रभावी विचार या पैटर्न है जो किसी अवधारणा के आसपास से गुजरता है।

प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने थीम बेस इंटीरियर डेकोरेशन के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया और छात्रों के इनोवेशन के बारे में बताया और बताया कि कई अन्य रचनात्मक तरीकों से हम अवसर के अनुसार कमरे को सजा सकते हैं। एचओडी सुश्री कीर्ति शर्मा ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और छात्रों की रचनात्मकता को देखा और प्रबंधित किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और प्रोत्साहित किया और कहा कि होटल इंडस्ट्री में थीम आधारित डेकोरेशन की डिमांड है जिसे देखते हुए इस एक्टिविटी का आयोजन किया गया है।

स्लोगन लिखकर वोट डालने के प्रति किया जागरूक

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा- मोड़ में नेशनल वोटर डे मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए स्लोगन और मतदान संबंधी क्विज गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के दौरान बच्चों से लोकसभा, राज्य सभा की सीटे, मतदान की प्रक्रिया, पहला मतदान दिवस आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। स्लोगन गतिविधि के दौरान बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीकों से स्लोगन लिखे और बताया कि मतदान हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को अपनी वोट आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। टीचर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी वोट बनवाने के लिए युवा अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त वह वोटर एप, हेल्पलाइन पर भी फोन करके संपर्क कर सकते है। यह कार्ड न केवल वोट डालने के लिए इस्तेमाल होता है बल्कि यह आपनी पहचान पत्र भी है। हमारे देश में कई सरकारी कामों इसका इस्तेमाल होता है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि 18 साल से ऊपर के युवाओं के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। अपने वोट डालने के हक को हमें कभी भी बेचना नहीं चाहिए। लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में हर मतदाता बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अपने इस कर्तव्य को पूरा करके युवा से लेकर वृद्ध वोटर्स देश के विकास में अपना मूल्य योगदान दे सकते है। मतदान वाले दिन युवाओं को अपने पेरेंट्स और आस-पास के लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करना चाहिए।

इनोसैंट हार्ट्स ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

जालंधर (मक्कड़) :- सीबीएसई के निर्देशानुसार इनोसैंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों( ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड तथा कपूरथला रोड) में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता जगाने के लिए यह सप्ताह मनाया गया। सड़क पर सुरक्षा में सुधार के लिए छात्रों के माध्यम से आम जनता के लिए छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्किट के माध्यम से सड़क चिह्नों, प्रतीकों और नियमों के महत्व को दर्शाया। स्कूल बसों के चालकों और परिचालकों के लिए भी लेक्चर  आयोजित किया गया। विद्यार्थियों,चालकों व परिचालकों ने इन नियमों का पालन करने का संकल्प लिया क्योंकि ये नियम हमारी सुरक्षा के लिए बने हैं। इनोसैंट हार्ट्स के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने विद्यार्थियों को हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर की गई श्रद्धांजलि अर्पित

के.एम.वी. को गांधी जी ने एक मॉडल कॉलेज मानते हुए औरों के लिए बताया था पथ प्रदर्शक

समूह के.एम.वी. परिवार ने खादी पहनकर गांधी जी द्वारा  दर्शाए गए स्वदेशी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर विद्यालय के गांधी स्टडीज़ सेंटर तथा इतिहास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से के एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में शिरकत करते हुए गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर संबोधित होते हुए उन्होंने समूह छात्राओं को गांधी जी के जीवन एवं फलसफे से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा  सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता, निष्काम सेवा, स्वदेशी, नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण, आर्थिक आत्मनिर्भरता, एकता, अखंडता आदि के सिद्धांतों पर अमल करने की पुरज़ोर अपील की.

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय जैसी राष्ट्रवादी संस्था के लिए यह बेहद गर्व का विषय है कि गांधी जी के द्वारा हरिजन में के.एम.वी. को अन्य शिक्षा संस्थाओं के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में भी स्वीकार किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर समूह के.एम.वी. परिवार ने खादी पहनकर महात्मा गांधी जी के द्वारा दर्शाए गए स्वदेशी के महत्व के बारे में भी जागरूकता फैलाई. इसके अलावा विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से प्रोग्राम के दौरान गांधी जी के प्रिय भजनों के गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. गांधियन स्टडीज़ सेंटर तथा इतिहास विभाग की ओर से इस दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया. मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर तथा डॉ. गुरजोत, अध्यक्षा, इतिहास विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

जोनल इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में विजित विद्यार्थी अब करेंगे नार्थ जोन यूथ फेस्टिवल में प्रतिभागिता : प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के जोनल एवं इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में विजित विद्यार्थी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए नोर्थ जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए जम्मू यूनिवर्सिटी जा रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी नार्थ जोन जो 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा और यूनिवर्सिटी 26 प्रतियोगिताओं में भाग लेगी जिसमें एपीजे कॉलेज 17 प्रतियोगिताओं इंडियन ग्रुप सांग, वैस्टर्न ग्रुप सांग, गीत-ग़ज़ल, वैस्टर्न सोलो, वैस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो, रंगोली,मैंहदी, कार्टूनिंग, कोलाज, इंस्टालेशन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रकशन, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल नॉन प्रकशन, इंडियन क्लासिकल डांस,वन एक्ट प्ले,सिक्ट,माइम, पोस्टर मेकिंग में भाग लेगा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा वहां पर भी अपना विजय परचम फहराने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया। जम्मू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का दिशानिर्देश कॉलेज के कल्चर कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा एवं यूथ वेलफेयर डीन डॉ अमिता मिश्रा करेंगे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar