(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस | पी.सी एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर माइम एक्ट का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर की स्टूडेंट कौंसिल ने वैलीडिक्टरी सेरेमनी में 70 स्टूडेंट्स को किया सम्मानित | एच.एम.वी. में पंजाबी फिल्म शिंदा-शिंदा नो पापा के प्रमोशन हेतु भ्रमण किया | दोआबा कालेज में पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन फ्यूज़न समागम आयोजित |

स्लोगन लिखकर वोट डालने के प्रति किया जागरूक






जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा- मोड़ में नेशनल वोटर डे मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए स्लोगन और मतदान संबंधी क्विज गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के दौरान बच्चों से लोकसभा, राज्य सभा की सीटे, मतदान की प्रक्रिया, पहला मतदान दिवस आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। स्लोगन गतिविधि के दौरान बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीकों से स्लोगन लिखे और बताया कि मतदान हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को अपनी वोट आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। टीचर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी वोट बनवाने के लिए युवा अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त वह वोटर एप, हेल्पलाइन पर भी फोन करके संपर्क कर सकते है। यह कार्ड न केवल वोट डालने के लिए इस्तेमाल होता है बल्कि यह आपनी पहचान पत्र भी है। हमारे देश में कई सरकारी कामों इसका इस्तेमाल होता है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि 18 साल से ऊपर के युवाओं के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। अपने वोट डालने के हक को हमें कभी भी बेचना नहीं चाहिए। लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में हर मतदाता बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अपने इस कर्तव्य को पूरा करके युवा से लेकर वृद्ध वोटर्स देश के विकास में अपना मूल्य योगदान दे सकते है। मतदान वाले दिन युवाओं को अपने पेरेंट्स और आस-पास के लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करना चाहिए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar