(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

एच.एम.वी. की छात्राएं निबल टैक्नोक्रेट में चयनित






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा कालेज के अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। निम्बल टैक्नोक्रेट के एचआर विभाग की टीम ने कैंपस मे आकर यह चयन प्रक्रिया पूरी की। इस ड्राइव में बीसीए, बीएससी आई.टी., एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी आई.टी. तथा मल्टीमीडिया की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान 3 छात्राओं का चयन किया गया। छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल, रीकानिंग तथा उनके क्षेत्र के ज्ञान के आधार पर आंका गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्लेसमेंट ऑफिसर जगजीत भाटिया व उनकी टीम भी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar