(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

रूखसत ए रफीक में प्रियल सिंह ने मिस और भाविक जैन ने जीत मिस्टर डिप्स का ताज

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में बाहरवीं के बच्चों को विदायगी देने के लिए रूखसत ए रफीक थीम फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में बच्चों के मनोरंजन के जूनियर्स द्वारा रंगांरग कार्यक्रम जैसे गीत, डांस, फैशन शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पर जूनियर बच्चो ने फूलों और वेलकम स्पीच के साथ टीचर्स और अपने सीनियर्स का स्वागत किया। उनके द्वारा बहुत ही सुंदर डांस पेश किया गया। इसके बाद बाहरवीं के बच्चों ने अपने अब तक के सफर के कुछ यादगार लम्हों को सबके साथ सांझा किया और अपने जूनियर्स को पूरी मेहनत के साथ अपनी आने वाली परीक्षायों की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसके पहले राउंड में बच्चों ने अपना टेलेंड दिखाया दूसरे राउंड में रैंप पर वॉक की। इसमें से प्रियल सिंह को मिस डिप्स, भाविक जैन को मिस्टर डिप्स, अनिश को मिस्टर हैंडसम, नवनीत कौर मिस चारमिंग का ताज दिया गया। वाइस प्रिंसिपल रूबी शर्मा द्वारा बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की गई।

उन्होंने बच्चों को आने वाले जीवन में एक उद्देश्य बना कर उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी बच्चों को कहा कि पूरे डिप्स मैनेजमेंट की शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है। वह इसी तरह जीवन में आगे बढ़ते हुए बढ़िया काम करके डिप्स चेन का नाम रोशन करें। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने स्कूल में टीचर्स और दोस्तों के साथ बिताए हुए पल जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण होते है। इस दौरान हम बहुत कुछ सीखते है इसलिए आने वाले दिनों में इन पलों को हमेशा याद करके जीवन के लिए हमेशा सही फैसलें ले और सफलता हासिल करें।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए हासिल किए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्नाद नाॅर्थ जोन युवा-महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल नॉन प्रकशन में सहजदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रकशन में मनमीत सिंह को उसकी उत्तम प्रस्तुति पर एवं वैस्टर्न ग्रुप सांग की हरसिफत,कृत्तिका शर्मा, दीपाली पामेंह, जसलीन कौर भोगल, भाविनी रामपाल एवं नरगिस की सुरमयी प्रस्तुति पर उन्होने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैस्टर्न वोकल सोलो में कृत्तिका, पोस्टर मेकिंग में बलजीत सिंह एवं स्किट में गुरअसीस सिंह, तुषार, इकरा शर्मा, निरवैर सिंह एवं अंकुश ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तृत्तीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभागिता करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा एवं यूथ वेलफेयर की डीन डॉ अमिता मिश्रा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

के.एम.वी. के एन.सी.सी. कैडेट्स का आर्मी अटैचमेंट कैंप में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के एन.सी.सी. कैडेट्स अपनी मेहनत, लगन एवं समर्पण के साथ लगातार विभिन्न स्तरों पर विद्यालय को गौरवान्वित करते आ रहे हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने जालंधर कैंट में आयोजित 12 दिवसीय आर्मी अटैचमेंट कैंप में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया. 18 सिख रेजीमेंट का यह कैंप भारतीय सेना के सहयोग के साथ एन.सी.सी. के द्वारा आयोजित करवाया गया. इस कैंप के दौरान कैडेट्स ने भारतीय सेना के रोज़ाना जीवन एवं गतिविधियों का तजुर्बा हासिल करते हुए सेना के द्वारा उपयोग किए जाते विभिन्न हथियारों एवं उपकरणों के बारे में विस्तार सहित जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने इंसास राइफल तथा एल.एम.जी. का उपयोग करने की व्यावहारिक जानकारी हासिल करते हुए वज्रा ऑफिसर इंस्टिट्यूट, वज्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम, 10 मीटर्स इंडोर फायरिंग रेंज, हेलीपैड आदि जैसे स्थानों का दौरा भी किया. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स के लिए एस.एस.बी., लीडरशिप क्वालिटीज़ तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आर्मी ऑफिसरज़ के द्वारा लेक्चर भी आयोजित किए गए. उल्लेखनीय है कि इस कैंप में 25 कैडेट्स को हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिनमें से कन्या महा विद्यालय के कैडेट्स सार्जेंट श्वेता राणा, सार्जेंट मनप्रीत कौर तथा एल.सी.पी.एल. वीनाक्षी चौधरी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए भारतीय जल सेना, थल सेना तथा वायु सेना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वीरनारियों से मिलने का अवसर भी प्राप्त किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी कैडेट्स को मुबारकबाद देते हुए एन.सी.सी. विभाग के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की. इसके साथ ही कमांडिंग ऑफिसर 2 पी.बी. (जी) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर कर्नल नरेंद्र तूर ने भी कैडेट्स को मुबारकबाद दी।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बजट वार्ता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- बिज़नेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट और सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज ने संयुक्त रूप से केंद्रीय बजट-2023 के बारे में बजट वार्ता  पर एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में तीन प्रतिष्ठित पैनलिस्ट थे जिसमे सीए अनिरुद्ध सरीन, सीए सोनिया अरोड़ा और सीए गौरव छाबड़ा उपस्थित थे। केंद्रीय बजट-2023 की लाइव स्ट्रीमिंग में 180 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और पैनल चर्चा में भी भाग लिया।

`

सभी प्रतिष्ठित वक्ताओं ने आने वाले वर्ष की मुख्य बातों और अपेक्षाओं के बारे में बहुत ही बौद्धिक रूप से बात की। कई छात्रों ने वक्ताओं से अपने प्रशन पूछे और आने वाले परिवर्तनों पर अपने विचार व्यक्त किए।इसके अलावा नीतिगत पहलों, बजट और आतिथ्य उद्योग के प्रमुख पहलुओं, वित्त और शिक्षा, मीडिया और मनोरंजन, स्वास्थ्य देखभाल और भलाई, अनुसंधान, नवाचार आदि पर चर्चा करने के लिए मंच की स्थापना की गई।

डिवीज़न ऑफ़ स्टूडेंट के डिप्टी डायरेक्टर नितन अरोड़ा ने समारोह के बारे में गर्मजोशी से अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि ये कार्यक्रम युवा दिमाग के समग्र और नैतिक विकास की दिशा में काफी हद तक योगदान करते हैं और इस प्रकार के आयोजन हमेशा नियमित अंतराल पर शुरू किए जाने चाहिए। अंजलि जोशी ने इस समारोह का संचालन किया और विभिन्न क्षेत्रों के बीच किए गए वित्तीय संसाधन के बारे में अपने विचार साझा किए। कैंपस डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने इस तरह के एक सार्थक वार्ता के आयोजन के लिए सभी पैनलिस्ट सदस्यों को बधाई दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, जालंधर की एस.रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथेमैटिक्स द्वारा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने गणितीय कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में एसएससी प्रथम व एसएससी द्वितीय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कहा कि इस तरह के आयोजन  काॅलेज प्रबंधन की दृष्टि के अनुसार है, जो क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है और उनके सर्वांगिक विकास के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान करता है। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्यों, प्राचार्य और सुषमा शर्मा (प्रभारी कॉलेजिएट ब्लॉक) ने छात्रों की भागीदारी के लिए सराहना की। उन्होंने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गणित विभाग के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर द्वारा न्यू इंडिया एजुकेशन समिट संस्करण 2.0 का नेतृत्व

जालंधर (अरोड़ा) :- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर द्वारा 4 फरवरी, 2023 को न्यू इंडिया एजुकेशन समिट संस्करण 2.0 का नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़, जम्मू, अमृतसर, लुधियाना, करनाल, जालंधर, फगवाड़ा, गुरदासपुर, कपूरथला, फिल्लौर, बटाला, नकोदर, फिरोजपुर आदि में स्थित विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक शिक्षक और स्कूल प्रतिनिधि 'एनेबलिंग न्यू इंडियाज एस्पिरेशंस विद द एनसीएफ' विषय पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली, उप-चेयरमैन दीपक भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया ने ऐसे अवसरों के महत्व की सराहना की क्योंकि यह शिक्षार्थियों की भलाई के लिए निर्देशित है। प्रैजीडेंट पूजा भाटिया ने सम्मानित शिक्षकों का स्वागत किया और एनसीएफ को सुधारने और लागू करने के लिए स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर बात की, जिससे शिक्षार्थियों को लाभ होगा। स्कून्यूज के सीईओ रवि सतलानी ने अपने उद्घाटन भाषण में हाल ही में जारी एनसीएफ-ईसीसीई दस्तावेज़ के लिए कार्यान्वयन योजना पर जोर दिया। मेज़बान स्कूल की प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और एनईपी के कार्यान्वयन और एनसीएफ-ईसीसीई दस्तावेज़ की अवधि के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

शिक्षकों को चर्चा के लिए तीन अलग-अलग ब्रेक आउट रूम में विभाजित किया गया था, जिनका मार्गदर्शन-उर्वशी वर्मन (एनसीएफ- ईसीसीई), प्रिंसिपल पैलेस स्कूल, जयपुर, आनंद कृष्णस्वामी, इनोवेटर, स्ट्रैटेजिक एंड एजुकेटर (एनसीएफएसई), मेजर जनरल एस. एस. नायर (एवीएसएम) सेवानिवृत्त निर्देशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, पिलानी द्वारा किया गया। संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद, आयोजकों द्वारा बड़े पैमाने पर सम्मेलन की सराहना के साथ इस कार्यक्रम का सारांश और समापन किया गया।

के.एम.वी. की छात्राओं ने एजुकेशनल विज़िट के दौरान पुखराज ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा के.एम.वी. इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर पुखराज ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एजुकेशनल विज़िट का आयोजन करवाया गया. इस  दौरे के दौरान छात्राओं के लिए हर्बल फॉर्मूलेशंस एंड पैकेजिंग विषय पर आयोजित हुई वर्कशॉप के दौरान श्री दीपांशु ने छात्राओं को पुखराज ऑर्गेनिक्स के प्राकृतिक पौधों के अर्क से तैयार होने वाले विभिन्न हर्बल उत्पादों जैसे:- नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर, हेल्थ, स्किन केयर, वैलनेस केयर, एनर्जी टॉनिक इत्यादि के बारे में विस्तार सहित जानकारी प्रदान की. अपनी इस  फेरी के दौरान छात्राओं ने वहां रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब का दौरा करते हुए पी.एच. मीटर, फ्लेम फोटोमीटर, लैमिनार एयर फ्लो, बी.ओ.डी. आदि जैसे उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया में उपयोग की जाति अत्याधुनिक मशीनरी के बारे में भी ज्ञान हासिल किया.

इसके साथ ही पैकेजिंग यूनिट में जाकर छात्राओं ने ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन, सीलिंग मशीन, हॉट सीलर, कैपिंग मशीन तथा फिलिंग मशीन की कार्यप्रणाली को समझा एवं अपने विभिन्न सवालों के जवाब भी दीपांशु से बेहद सरल ढंग से प्राप्त किए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफल आयोजन के लिए बॉटनी विभाग से शिखा विशिष्ट, डॉ. संदीप, मैडम निशा एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ विषय की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने में भी बेहद सहायक साबित होते हैं।

पी.सी.सी.टी.यू के आह्वान पर एच.एम.वी यूनिट की तरफ से दो घंटे का धरना

जालंधर (अरोड़ा) :- पी.सी.सी.टी.यू के आह्वान पर एच.एम.वी यूनिट की तरफ से कालेज गेट पर दो घंटे का धरना दिया गया। यह धरना पंजाब सरकार के डी.पी.आई सहायता प्राप्त निजी कालेजों को अनुदान की अवधि 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने का विरोध स्वरूप दिया गया था। यूनिट की अध्यक्षा डा आशमीन कौर ने कहा कि अपनी नोटिफिकेशन में सरकार ने कालेज टीचर्स की सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष कर दी है, पंजाब के उच्च शिक्षा के क्षेत्र के लिए एवम स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होगा। उन्होंने खेद जताया कि पंजाब सरकार पहले ही निजी कालेजों के अध्यापकों को किसी प्रकार की पेंशन नहीं दे रही है और ऐसे में अगर सेवानिवृत आयु भी काम होगी तो कालेज अध्यापकों को रोज़ी के लाले पड़ेंगे। इससे स्टूडेंट्स को दक्ष एवम तजुर्बेकार अध्यापक भी नही मिलेंगे। 

यूनिट यूनियन की सचिव डा शालु बत्रा 

ने सरकार की नीतियां का विरोध दर्ज करवाते हुए सभी अध्यापकों से एकजुट रहने की अपील की ताकि वे अपनी अति जरूरी मांगों पर सरकार का समर्थन ले पाएं।

डिप्स कॉलेज में बच्चों को पक्षियों को दाना डालने के लिए किया गया प्रेरित

जालंधर (प्रवीण) :- सर्दी के मौसम में पक्षियों को दाना डालने के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स पॉलिटेक्निक कॉलेज रड़ा-मोड़ में वर्ड फीडर डे मनाया गया। कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा खराब हो चुकी प्लास्टिक की बोतल से वर्ड फीडर बोतल बनाई गई और उन्हें गार्डन में टांगा गया। इसमें उनके लिए दाना रखा गया ताकि वह दाना चुग सके। इसके बाद पोस्टर बना कर बच्चों ने हमेशा पक्षियों को दाना डालने का प्रण लिया। टीचर्स ने बताया कि हर साल 3 फरवरी को नेशनल फीडर डे मनाया जाता है ताकि विद्यार्थियों और लोगों को इस बार में जागरूक किया जा सकें। पहली बार यह 1994 में मनाया गया था। बढ़ती हुई इंडस्ट्री और तारों के कारण इंसान लगातार पेड़ काट रहे है जिस कारण पक्षियों के लिए जीवित रहना बहुत ही मुश्किल है। अगर पक्षियों को दाना नहीं मिलेगा तो उनकी संख्या कम होती रहेगी और आने वाली जनरेशन को पक्षी देखने के लिए नहीं मिलेगें। प्रिंसिपल जगजीत सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में पक्षियों को दाना और पानी ढूंढना बहुत मुश्किल होता है इसलिए हम इंसाने को पहल करते हुए अपने घर की छत, आसपास के गार्डन में पक्षियों के लिए दाना रखे ताकि वह आसानी से अपना भोजन कर सकें। इसके साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए।

सेंट सोल्जर छात्रों ने मनाया गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मान नगर ब्रांच और अर्जुन नगर में अरदास करवाया और लंगर लगाकर मनाया गया।  सभी स्टाफ मैंबर्स और छात्रों ने भाग लेते हुए श्री रविदास जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते हुए नतमस्तक हुए। इसके अतिरिक्त छात्रों और संस्था ने विश्व शांति और सभी के जीवन में खुशी के लिए अरदास की। प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा, मनीष अरोड़ा ने छात्रों को गुरु रविदास जी और उनके जीवन के बारे में बताया।

इसके अतिरिक्त गुरु रविदास जी के जीवन पर छात्रों को जानकारी देते हुए बताया गए कि रविदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar