(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की छात्रा हरिद्या शर्मा ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड | दोआबा कॉलिजिएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन | आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को | सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश |

पी.सी.सी.टी.यू के आह्वान पर एच.एम.वी यूनिट की तरफ से दो घंटे का धरना






जालंधर (अरोड़ा) :- पी.सी.सी.टी.यू के आह्वान पर एच.एम.वी यूनिट की तरफ से कालेज गेट पर दो घंटे का धरना दिया गया। यह धरना पंजाब सरकार के डी.पी.आई सहायता प्राप्त निजी कालेजों को अनुदान की अवधि 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने का विरोध स्वरूप दिया गया था। यूनिट की अध्यक्षा डा आशमीन कौर ने कहा कि अपनी नोटिफिकेशन में सरकार ने कालेज टीचर्स की सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष कर दी है, पंजाब के उच्च शिक्षा के क्षेत्र के लिए एवम स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होगा। उन्होंने खेद जताया कि पंजाब सरकार पहले ही निजी कालेजों के अध्यापकों को किसी प्रकार की पेंशन नहीं दे रही है और ऐसे में अगर सेवानिवृत आयु भी काम होगी तो कालेज अध्यापकों को रोज़ी के लाले पड़ेंगे। इससे स्टूडेंट्स को दक्ष एवम तजुर्बेकार अध्यापक भी नही मिलेंगे। 

यूनिट यूनियन की सचिव डा शालु बत्रा 

ने सरकार की नीतियां का विरोध दर्ज करवाते हुए सभी अध्यापकों से एकजुट रहने की अपील की ताकि वे अपनी अति जरूरी मांगों पर सरकार का समर्थन ले पाएं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar