(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग के पीजी विभाग द्वारा प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन अंतर्गत 'रोल ऑफ ई-कॉमर्स इन फैशन बिजनेस' विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस सत्र की रिसोर्स पर्सन कर्मनप्रीत कौर, (अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड अर्डीन, कनाडा, स्टोर मैनेजर) थीं। उन्होंने फैशन उद्योग में ई-कॉमर्स द्वारा हासिल की गई विशाल ऊंचाइयों के बारे में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिक संख्या में उपभोक्ता अपनी फैशन आवश्यकताओं के लिए ऑनलाइन विक्रेताओं तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने अर्डीन ब्रांड के विशेष संदर्भ में ब्रांड को बढ़ावा देने और ग्राहकों को ऑनलाइन आकर्षित करने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया। यह सत्र एक सफल कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि इसने प्रतिभागियों को फैशन उद्योग में विश्व स्तर पर अपनाई जाने वाली विभिन्न रणनीतियों के बारे में जागरूक किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने आयोजन में विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी गई

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के परिसर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिनका 95 साल की उम्र में देहांत हो गया, जो कि अकाली दल के संरक्षक और पांच बार मुख्यमंत्री रहे, उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को उनके व्यक्तित्व एवं आदर्शों, आपसी भाईचारा एवं विपरीत स्थिति होते हुए भी सौहार्द को बनाए रखते हुए स्थिति को कायम रखकर सकारात्मकता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने जीवन में इन गुणों को आत्मसात् करने की प्रेरणा दी एवं कहा कि वे एक ऐसी महान् शख्सियत थे कि उनसे प्रभावित होकर यहां तक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें श्रद्दांजलि देने एवं अंतिम विदाई देने पहुंचे।

सीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइन, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन ने 'ग्लैमर एंड ग्लॉस' में दूसरा स्थान किया हासिल

ग्लैमर और ग्लॉस में 113 डिजाइनरों और 105 मॉडलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस ने ग्लैमर एंड ग्लॉस नाम से इंटर कॉलेज फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा डिजाइनरों और मॉडलों द्वारा फैशन और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया। पंजाब के विभिन्न कॉलेजों की 9 टीमों ने भाग लिया। शो की थीम इंडो-वेस्टर्न थी। कुल 113 मॉडलों और 105 डिजाइनरों ने रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जज के तौर पर पंकज ठाकुर, पारुल वर्मा और नेहा वारच ग्रोवर ने हिस्सा लिया। टीमों को विभिन्न मानदंडों जैसे नृत्यकला, उपस्थिति, वेशभूषा, भाषण आदि के आधार पर आंका गया।

इस प्रतियोगिता में फैशन डिजाइन विभाग, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन, सीटी यूनिवर्सिटी की टीम ने दूसरा पुरस्कार जीता। छात्रों ने बचे हुए कपड़े , लेस, खादी रेशम के स्क्रैप का उपयोग करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। सीटी यूनिवर्सिटी के 10 डिजाइनरों और 10 मॉडलों की एक टीम ने भाग लिया और 10 अन्य टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की और प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार हासिल किया।

इस मौके पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, को-मैनेजिंग डायरेक्टर तनिका चन्नी, कैंपस डायरेक्टर, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन, डॉ. जसदीप कौर धामी, छात्र कल्याण विभाग की उप निदेशक डॉ. अर्जन सिंह, सीटी यूनिवर्सिटी छात्र कल्याण के उप निदेशक दविंदर सिंह, सीटीआईएचपीएम प्रिंसिपल, महेश खडवाल, फैशन डिजाइनिंग विभाग के नियंत्रक, रेणुका, मेधा कुमारी, सीओएस, स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन और अन्य कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। डॉ. मनबीर सिंह, प्रो चांसलर सीटी यूनिवर्सिटी ने विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाली टीमों द्वारा अपने फैशन कौशल दिखाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने फैशन डिजाइन के छात्रों को अपने शैक्षणिक प्रदर्शन के तहत सुंदर डिजाइन बनाते रहने के लिए प्रेरित किया।

संस्कृति के.एम.वी. में एल. एम. ए. डी. कार्यशाला आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति के एम वी स्कूल के प्रांगण में छात्रों के नैतिक, बौद्धिक एवं व्यक्तिगत विकास के उद्देश्य से कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों के लिए एल एम ए डी द्वारा तीन दिवसीय अद्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को उनकी आंतरिक शक्तियों का एहसास करने के लिए प्रेरित करना और उनकी मूल्य प्रणाली को मज़बूत करना है। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने आर्यशिक्षा मंडल कोषाध्यक्ष धुव्र मित्तल और एल एम ए डी के सदस्यों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। एल एम ए डी- लेट्स मेक ए डिफरेंस के विशेषज्ञ विरल मजूमदार ने संस्था के विषय में बताते हुए कहा कि एल एम ए डी अपने आप में एक यूथ मूवमेंट है जो इनीशिएटिव्स ऑफ चेंज का हिस्सा है।

यह परिवर्तन स्वयं से प्रारंभ होता है विषय पर आधारित है। अनवरत 30 वर्षों से यह संस्था नैतिक मूल्यों स्वयं से प्रारंभ करें, दूसरों को सुनें एवं निर्धारित कार्यों को फोकस करें इत्यादि गुणों को बड़ी सहजता के साथ विद्यार्थियों में पुनर्रोपण करने का कार्य कर रही है। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने विरल मजूमदार एवं ध्रुव मित्तल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा है कि ऐसी कार्यशाला विद्यार्थियों के मन एवं मस्तिष्क में एक बदलाव लाएगी जो कि आज की पीढ़ी की आवश्यकता है और उनमें नैतिकता ,पवित्रता, स्वार्थहीनता आवश्यक संस्कार नो शिक्षा के साथ सतत आवश्यक है इनका विकास करेगी। यह हमारी भावी पीढ़ी में शिक्षा के साथ-साथ मानवता के भाव को सुदृढ़ करेंगे।

के.एम.वी. में 02-05-2023 को आयोजित होगी वार्षिक कनवोकेशन

प्रो.(डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर इस अवसर पर छात्राओं से होंगे संबोधित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में 02-05-2023 को विद्यालय से अपनी पढ़ाई मुकम्मल करने वाली छात्राओं के लिए वार्षिक कनवोकेशन का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. (डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में अपनी शिरकत करेंगे और इस  प्रोग्राम की अध्यक्षता चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल द्वारा के द्वारा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के माननीय सदस्य डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, आलोक सोंधी, जनरल सेक्रेटरी, डॉ. सुषमा चोपड़ा, सेक्रेटरी, ध्रुव मित्तल, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ नीरजा चंद्रमोहन, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत, नीतू कपूर एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. नारी सशक्तीकरण में 138 वर्षों से अपना महत्वपूर्ण योगदान डालने वाली इस विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के और बैच अपने जीवन के एक नए  पड़ाव में प्रवेश करेंगे जिसमें वह इंडस्ट्री लीडरस, गलोबल प्रोफेशनल, सामाजिक बदलाव लाने वाले एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय संस्था होने के नाते के.एम.वी. द्वारा औरतों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए कई अहम प्रयत्न एवं  पहलकदमियां की गई है। इस सबके मद्देनज़र भारत सरकार द्वारा आटोनामस स्टेटस, विरासत संस्था, स्टार कालेज स्टेटस, कालेज विद पोटेंशियल फार एक्सलैंस आदि जैसे कई महत्वपूर्ण सम्मानों के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केन्द्र, भारत सरकार के द्वारा स्किल हब, क्यिूरी ग्रांट, इंस्टीचियूशन्स इनोवेशन काउंसल आदि जैसी कई अहम प्राप्तियां के.एम.वी. को प्रदान की गई है. विद्यालय के द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे ज़रूरी सुधार एवं बदलाव कन्या महा विद्यालय की शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए किए जाते महत्वपूर्ण प्रयत्नों की गवाही देते हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि कनवोकेशन की रिहसल 01-05-2023 को सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। 02-05-2023 को अकादमिक प्रोसेशन के बाद इस   प्रोग्राम में प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, के.एम.वी. द्वारा संस्था की गौरवमयी  प्राप्तियों पर आधारित रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में विभिन्न स्थानों पर रहने वाली छात्राओं के साथ-साथ आर्टस, साईंस, कामर्स, आई.टी. में  पोस्ट ग्रैजुएट एवं अंडरग्रैजुएट स्तर की छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा डिग्रीयां बांटी जाएंगी। इसके इलावा जर्नल्स तथा न्यूज़ लाइंस को भी रीलिज़ किया जाएगा।कानवोकेशन के अंत में देश की अमीर संस्कृतिक विरासत को दर्शाता हुआ एक सांस्कृतिक प्रोग्राम भी के.एम.वी. की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर तथा डॉ. सबीना बत्रा इस प्रोग्राम में आयोजक की भूमिका निभाएंगे। छात्राओं में इस विशेष कार्यक्रम के लिए बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

सेंट सोल्जर के जर्नलिज्म के परिणाम रहे शानदार

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बीऐ (जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन) के परिणामों में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड के छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीऐ जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन के पांचवें सैमेस्टर में सपना सिंह ने 9.29 एसजीपीऐ, प्रियंका ने 9.06 एसजीपीऐ, वरिंदरजीत कौर, मीनू ने 8.82 एसजीपीऐ, तीसरे सैमेस्टर में विशाल यादव ने 8.67 एसजीपीऐ, रिया, दीपिका ने 8.48 एसजीपीऐ, रजनी ने 8.43 एसजीपीऐ, लवजोत कुमारी ने 8.24 एसजीपीऐ, मनीष कपूर, रविंदर सिंह, अपेक्षा ने 8.10 एसजीपीऐ, पहले सैमेस्टर में शिल्पा ने 8.70 एसजीपीऐ, मेहर रानी ने 8.40 एसजीपीऐ, रिम्पी में 8.20, अंजली ने 8.05 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और अध्यापकों को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के लिए हर प्रकार सुविधा के लिए वचनबद्ध हैं। इस अवसर पर एचओडी जसप्रीत कौर और सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

डीसीए में डिप्स की किरणजीत और कोमल ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा ली गई परीक्षा में डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल) के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तम अंक हासिल किए। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीए में किरणजीत कौर, कोमल ने 77.5 प्रतिशत अंक के साथ पहला, अमनदीप कौर ने 75.5 अंक के साथ दूसरा, शरनजीत कौर ने 74 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। बीए पांचवें सेमेस्टर में अणु और पायल ने पहला, निशा ने दूसरा, रमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्राओं को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज कोर्डनेटर ने सभी को इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए आने वाली परीक्षा में यूनिवर्सिटी पॉजीशन हासिल करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

दोआबा कॉलेज द्वारा स. प्रकाश सिंह बादल को भावभीनी श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज जालन्धर के द्वारा पंजाब के पाँच बार रह चुके भूतपूर्व मुख्य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि वर्ष 2001 में अपने दौरे के दौरान स. प्रकाश सिंह बादल द्वारा अपने कर कमलों से दोआबा कॉलेज में आई.टी. बलॉक के हवन यज्ञ में शामिल होकर इसका नींव पत्थर रखा था उन्होंने बताया कि स. प्रकाश सिंह बादल हर दिल अकाीज, प्रभावशाली, सर्मपित एवं वचनबद्ध नेता होते हुए पंजाब की राजनीति में एक बहुत बड़े कद्दावार नेता थे जिन्होंने सदैव ही जनता के कल्याण के हेतु कार्य किया तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी प्राध्यापकों के लिए ग्रांट इन एड स्कीम को भी लेकर आए। श्री चन्द्र मोहन- प्रधान कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, आलोक सोंधी- महासचिव, ध्रुव मित्तल- कौशाध्यक्ष व प्रिंसीपल डा. प्रदीप भंडारी एवं समूह स्टॉफ द्वारा स. प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंजाब सूबे की तरक्की एवं खुशहाली के लिए स. प्रकाश सिंह बादल के किए गए जन कल्याण के कार्यों से प्रेरित होकर हम सभी को उन्हीं के मार्ग पर चलने की कोशिश करनी चाहिए जोकि उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

डीएवी कॉलेज जालंधर ने इकोमेनिया-2023 का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों स्थानीय डीएवी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में कौटिल्य सोसाइटी ऑफ इकोनॉमिक्स ने इकोमेनिया-2023 का आयोजन किया, जो इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज, क्रिप्टो-करेंसी और आजादी का अमृत महोत्सव के विषय पर आधारित था। इस आयोजन में रंगोली, चार्ट-मेकिंग और पावर प्वाइंट तीन प्रतियोगिताएं शामिल थी। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, एचओडी डॉ. सुरेश कुमार खुराना व प्रभारी प्रो. सुधा अरोड़ा ने किया। पीपीटी प्रतियोगिता के लिए डॉ. राजीव पुरी, कंप्यूटर विज्ञान विभाग और डॉ. राजीव पुरी वाणिज्य विभाग, रंगोली प्रतियोगिता के लिए डॉ. सीमा शर्मा व डॉ. राजवंत कौर चार्ट मेकिंग के लिए डॉ. पुनीत पुरी व डॉ. दिनेश अरोड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम आयोजित करने की पहल पर अर्थशास्त्र विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों की अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। विभागाध्यक्ष डॉ खुराना ने प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों, छात्रों और दर्शकों के लिए बहुत आभार व्यक्त किया। कॉलेज के 55 छात्रों ने रंगोली, चार्ट-मेकिंग और पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में भाग लिया। पीपीटी प्रतियोगिता में पाहुजा ने प्रथम, सलोनी कांबोज ने द्वितीय, जयंत नारंग ने तृतीय तथा रिया, निशा व अभिषेक ने सांत्वना पुरस्कार, चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में सलोनी कांबोज ने पहला, सुनेहा ने दूसरा, भावना पाहुजा ने तीसरा और नीरज और मुस्कान गाबा ने सांत्वना पुरस्कार, रंगोली प्रतियोगिता में पलक, नैना व महक ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय, काजल ने तृतीय तथा सुनेहा तथा समीक्षा, अनमोल, रिया ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। विजेता छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में प्रो. सुधा अरोड़ा, ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुस्कान तकियार और केएसई की आयोजन टीम को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर फैकल्टी सदस्य डॉ. संजीव धवन, डॉ. एसजे तलवार, डॉ. सीमा, प्रो. मोनिका, डॉ. नवीन सूद, डॉ. दीपाली, प्रो. गीतिका, डॉ. श्वेता बंसल, प्रो. ईशा सहगल, प्रो. एकजोत कौर उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेज के छात्रों ने न्यू अमृतसर मिलिट्री स्टेशन का शैक्षिक दौरा किया

जालंधर (अरोड़ा) :- वज्र कोर के नेतृत्व में 'फ्लेमिंग एरो ब्रिगेड' द्वारा आज चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक-सह-प्रेरक भ्रमण का आयोजन किया गया। शानदार अनुभव के लिए 70 छात्रों और चार फैकल्टी सदस्यों ने न्यू अमृतसर मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। छात्रों को भारतीय सेना के मशीनीकृत बलों के समृद्ध इतिहास, विकास और कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया। ब्रिगेडियर पी सुनील कुमार, कमांडर 'फ्लेमिंग एरो ब्रिगेड' ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ब्रिगेड के युवा अधिकारियों ने भी छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें भारतीय सेना के लोकाचार, परंपरा और गौरवशाली अतीत के बारे में गहरी जानकारी दी। भ्रमण के दौरान छात्रों को भारतीय सेना के यंत्रीकृत बलों के उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान छात्रों और  फैकल्टी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।कई छात्रों के लिए, यह पहली बार किसी सैन्य स्टेशन का दौरा था। इस यात्रा ने छात्रों को राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता के बारे में व्यापक जानकारी दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar