(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਵੱਲੋਂ ਹੁੱਕਾ ਬਾਰਾਂ ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾਉਣ ਦੇ ਹੁਕਮ | ਵੋਟ ਫੀਸਦੀ ਵਿੱਚ ਮਿਸਾਲੀ ਵਾਧਾ ਕਰਨ ਲਈ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਮੋਗਾ ਦੀ ਵਿਲੱਖਣ ਸਵੀਪ ਗਤੀਵਿਧੀ | नामांकन के दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया | भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की लोकसभा चुनावो को लेकर हुई बैठक | जालंधर की इंडस्ट्री ने दिया सुशील रिंकू को खुला समर्थन, भारी मतों से विजयी बनाने का प्रण |

के.एम.वी. में 02-05-2023 को आयोजित होगी वार्षिक कनवोकेशन






प्रो.(डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर इस अवसर पर छात्राओं से होंगे संबोधित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में 02-05-2023 को विद्यालय से अपनी पढ़ाई मुकम्मल करने वाली छात्राओं के लिए वार्षिक कनवोकेशन का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. (डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में अपनी शिरकत करेंगे और इस  प्रोग्राम की अध्यक्षता चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल द्वारा के द्वारा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के माननीय सदस्य डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, आलोक सोंधी, जनरल सेक्रेटरी, डॉ. सुषमा चोपड़ा, सेक्रेटरी, ध्रुव मित्तल, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ नीरजा चंद्रमोहन, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत, नीतू कपूर एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. नारी सशक्तीकरण में 138 वर्षों से अपना महत्वपूर्ण योगदान डालने वाली इस विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के और बैच अपने जीवन के एक नए  पड़ाव में प्रवेश करेंगे जिसमें वह इंडस्ट्री लीडरस, गलोबल प्रोफेशनल, सामाजिक बदलाव लाने वाले एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय संस्था होने के नाते के.एम.वी. द्वारा औरतों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए कई अहम प्रयत्न एवं  पहलकदमियां की गई है। इस सबके मद्देनज़र भारत सरकार द्वारा आटोनामस स्टेटस, विरासत संस्था, स्टार कालेज स्टेटस, कालेज विद पोटेंशियल फार एक्सलैंस आदि जैसे कई महत्वपूर्ण सम्मानों के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केन्द्र, भारत सरकार के द्वारा स्किल हब, क्यिूरी ग्रांट, इंस्टीचियूशन्स इनोवेशन काउंसल आदि जैसी कई अहम प्राप्तियां के.एम.वी. को प्रदान की गई है. विद्यालय के द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे ज़रूरी सुधार एवं बदलाव कन्या महा विद्यालय की शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए किए जाते महत्वपूर्ण प्रयत्नों की गवाही देते हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि कनवोकेशन की रिहसल 01-05-2023 को सुबह 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। 02-05-2023 को अकादमिक प्रोसेशन के बाद इस   प्रोग्राम में प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, के.एम.वी. द्वारा संस्था की गौरवमयी  प्राप्तियों पर आधारित रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में विभिन्न स्थानों पर रहने वाली छात्राओं के साथ-साथ आर्टस, साईंस, कामर्स, आई.टी. में  पोस्ट ग्रैजुएट एवं अंडरग्रैजुएट स्तर की छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा डिग्रीयां बांटी जाएंगी। इसके इलावा जर्नल्स तथा न्यूज़ लाइंस को भी रीलिज़ किया जाएगा।कानवोकेशन के अंत में देश की अमीर संस्कृतिक विरासत को दर्शाता हुआ एक सांस्कृतिक प्रोग्राम भी के.एम.वी. की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर तथा डॉ. सबीना बत्रा इस प्रोग्राम में आयोजक की भूमिका निभाएंगे। छात्राओं में इस विशेष कार्यक्रम के लिए बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar