(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

के.एम.वी. की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया

फिज़िक्स की छात्रा देश के टॉप 10% में शुमार

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे है। छात्राओं को हमेशा विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एक नई उपलब्धि में, विद्यालय की बी.एस.सी. की  छात्राओं ने  नेशनल ग्रैजुएट फिजिक्स एग्जामिनेशन में भाग लिया और मिरांडा हाउस (दिल्ली), सेंट स्टीफेंस कॉलेज (दिल्ली), बीएचयू, वाराणसी, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ और विभिन्न आई.आई.टी. जैसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। कॉलेज की छात्रा लवप्रीत कौर ने उपरोक्त कट ऑफ मेरिट के साथ इस राष्ट्रीय परीक्षा में क्वालीफाई किया है। गौरतलब है कि प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के सक्षम मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रेजुएट फिजिक्स परीक्षा (एनजीपीई) आयोजित की जाती है। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्रा एवं  कोऑर्डिनेटर डॉ. नीतू चोपड़ा को बधाई दी और उन्हें भविष्य के सभी प्रयासों में ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करता हूं। उन्होंने कहा कि के.एम.वी. छात्राओं को हमेशा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज उन सभी को हर संभव सहयोग देता रहेगा जिनकी उपलब्धियां संस्थान के गौरव में चार चांद लगाएंगी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल द्वारा ''एयर फ़ोर्स में करियर'' विषय पर कॉन्फ़्रेंस का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में प्लेसमेंट सेल द्वारा "एयर फ़ोर्स में करियर" विषय पर एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। सार्जेंट आर.के. एयरमैन चयन केंद्र-1, अंबाला के रॉय और सार्जेंट संतोष कुमार सम्मेलन के संसाधन व्यक्ति थे। उन्होंने भारत सरकार की 'अग्नीवीर योजना' की भर्ती प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को बड़े ही रोचक तरीके से जानकारी दी। छात्रों को सम्मेलन से बहुत लाभ हुआ क्योंकि उन्हें भविष्य की नौकरी की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया गया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने प्लेसमेंट सेल द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर मान नगर में नन्हें छात्रों की ग्रेजुएशन सैरेमनी

हुमंशी, भाव्या और क्यान ने प्राप्त किया पहला स्थान

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- नन्हें छात्रों को मोटिवेट करने और उनकी पढाई के प्रति लगन को ऐपरीशीऐट करने के लिए  सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर द्वारा नर्सरी विंग के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा ने छात्रों को डिग्रियां प्रदान की। इस अवसर पर 60 से अधिक नन्हें छात्रों ने कन्वोकेशन में भाग ले डिग्रियां प्राप्त की। प्रिंसिपल शर्मा ने बताया कि यूकेजी (सैक्शन-ऐ) में हुमंशी ने पहला, जसमीत कौर, कुलराज सिंह, साहिबजोत सिंह ने दूसरा, अरमान ने तीसरा, (सेक्शन-बी में) भाव्या अरोड़ा, क्यान ने पहला, निकिता, सोनाली, विशाल, दक्ष गिल ने दूसरा, मोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों ने अपनी ख़ुशी का प्रगटावा नाचते, गाते और डांस करते हुए किया।इस के अतिरिक्त छात्रों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किया गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बैस्ट विशिज देते हुए उन्हें मेहनत करने और अभिभावकों का नाम रौशन करने को कहा।

डीएवी कॉलेज की स्टूडेंट कौंसिल ने केन्द्रीय बजट पर करवाया बजट एनालिसिस-2023 का कम्पटीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- डेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल डी ए वी कॉलेज जालन्धर द्वारा केन्द्रीय बजट 2023-24 पर बजट एनालिसिस कम्पटीशन करवाया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने स्टूडेंट कौंसिल की प्रशंसा करते हुए स्टूडेंट्स को कम्पटीशन में भाग लेने पर मुबारकबाद दी और अंत में प्रतिभागियों को बजट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय अर्थ-व्यवस्था विश्व की छठवीं अर्थ-व्यवस्था है, जो वर्ष 2028 तक तीसरी बड़ी अर्थ-व्यवस्था हो जायेगी। इस कम्पटीशन में कॉलेज की १७ टीमों ने भाग लिया, जिसमें से कड़ी स्क्रीनिंग के बाद आठ टीमों में फाइनल राउंड में पहुंची। सौरव और वैभव की टीम ने "इंफ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड इटस फाइनेंसिंग’’ पर बोलते हुए कहा कि बजट में वास्तव में देश के सर्वांगीण विकास की नींव रखी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में अधो-संरचना का विकास होने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और वर्ष 2028 तक एक ट्रिलियन डिजिटल इकॉनामी का लक्ष्य भी पूरा होगा। कृषि और उद्यानिकी सेक्टर को को बढ़ावा मिलेगा। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक 'उज्ज्वल सितारे' के रूप में मान्यता दी है, जिसकी आर्थिक वृद्धि 7 प्रतिशत अनुमानित है, जो सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। ऋतिक और नेहा की टीम ने एक आम आदमी राम लाल के नज़रिए से बजट का विश्लेषण किया, उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट युवाओं पर फोकस के साथ नागरिकों के लिए अवसर विकास और रोजगार सृजन मजबूत और स्थिर मैक्रो-इकोनॉमिक पर्यावरण पर केंद्रित उत्तम बजट कहा। वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में देश को 'अमृत काल' की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए अपनाई गई सात प्राथमिकताओं, जिन्हें सप्तर्षि कहा जाता है, सशक्त और समावेशी अर्थव्यवस्था के लिए एक खाका प्रदान करेगी। श्वेता और मेघना की टीम ने "इम्पेक्ट ऑफ इंडस्ट्री एण्ड एमएसएमई, ट्रेडस फॉर द स्टेट" पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बजट में स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर को प्रोत्साहन मिलेगा। रेलवे की जरूरी सामग्रियों के निर्माण के लिए अधो-संरचना विकसित करने के लिए अलग अलग प्रदेश में अनुकूल परिस्थितियाँ हैं। बायो एनर्जी, गोवर्धन योजना, ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में देश बेहतर कार्य कर सकता है। साक्षी और अनुष्का की टीम ने "टैक्स स्ट्रक्चर एण्ड चेंजेज" पर बोलते हुए कहा कि यह ग्रोथ बजट है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आयकर में कटौती और छूट को खत्म करना है। बजट में सभी आय वर्ग के लोगों को सहूलियत देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में "इंडिक सेंट्रिक ग्रोथ मॉडल" पर जोर दिया गया है। सभी टीमों ने  स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, विज्ञान और तकनीक, कृषि सुर सामाजिक न्याय जैसे पहलुओं पर अपने विश्लेषण को केंद्रित रखा। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन प्रो मनीष खन्ना ने प्रतियोगिता के जज डॉ संजीव धवन, डॉ नवीन सूद और प्रो श्वेता के साथ सभी टीमों का धन्यवाद किया और विजेताओं को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।

 

परिणाम :

फर्स्ट: सौरव और वैभव, ऋतिक और नेहा 

सेकंड: साक्षी और अनुष्का

थर्ड: श्वेता और मेघना, श्रुति और नीतिका

सांत्वना 1: तरुणा और निशा 

सांत्वना 2: मान्या और सान्या 

सांत्वना 3:  चेतन और निष्ठा

दर्शन अकादमी में मनाई गई ग्रेजुएशन सेरेमनी

जालंधर (कुलविंदर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी जालंधर में ग्रेजुएशन सेरेमनी करवाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि गर्वमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डा० वरिंदर कुमार १ तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश शर्मा [गर्वमेन्ट कॉलेज ] के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानाचार्य ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. वरिंदर कुमार तथा प्रो. राजेश शर्मा ने मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत को विद्यालय 1 के बच्चों ने सरस्वती वंदना का गान कर कार्यक्रम की सकारात्मक शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों ने आध्यात्मिक संदेश तथा बालपन कक्षाओं को दर्शाती अनेक नृत्य प्रस्तुत किया, जो समारोह में उपस्थित सभी लोगों के मन को मोह लिया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने यू.के.जी कक्षा के विद्यार्थियों को डिडियों देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की गतिविधियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने दोनों अतिथियों को 'स्मृति चिन्ह भेंट किया। हेड मिस्ट्रेस वंदिनी सूद जी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि तथा समारोह में आए समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान को गाकर किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से मैनेजर आर. के. गौतम तथा एन०एम०सी० दीपक जौड़ा मौजूद रहे।

सीटी यूनिवर्सिटी ने विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस मनाया

लुधियाना और मोगा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

शंकरा आई हॉस्पिटल्स की टीम ने 'जीवन बदलने में ऑप्टोमेट्रिस्ट की भूमिका' पर नाटिका प्रस्तुत की

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस 2023 को चिह्नित करने के लिए, सीटी यूनिवर्सिटी ने गुरु नानक स्कूल दोसांझ मोगा में  डॉ. मोहित कालरा, बाबा नामदेव अस्पताल के साथ और न्यू गोल्डन ऑप्टिकल्स के सहयोग से जनोत्रा कॉन्वेंट स्कूल, लुधियाना में मुफ्त जांच शिविर आयोजित किए। शिविर में 400 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई।

सीटी यूनिवर्सिटी में, संकरा नेत्र अकादमी द्वारा 'जीवन बदलने में एक ऑप्टोमेट्रिस्ट की भूमिका' पर एक स्किट प्रस्तुत की गई , जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे एक ऑप्टोमेट्रिस्ट के उपचार ने उसके जीवन को बदल दिया।इस अवसर पर डॉ. नूरूज जमां (संकरा आई हॉस्पिटल) ने कहा की आंखें शरीर का बहुत संवेदनशील अंग है। हम इसके बिना दुनिया को नहीं देख सकते, इस विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस पर हमने एक स्किट प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल पेशे के रूप में ऑप्टोमेट्री के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जनता के नेत्र स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में इस पेशे के योगदान को उजागर करना है।

डॉ. सतीश वाइस चांसलर (कार्यकारी) ने कहा, “पेशेवर नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और दृष्टि हानि को कम करने के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट नेत्र देखभाल प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम संकरा आई एकेडमी के सहयोग से सर्वोत्तम शिक्षा सुविधाएं प्रदान करते हैं। " इस मौके पर एर. दविंदर सिंह, उप निदेशक, छात्र कल्याण विभाग, अमन टांगरी, अतिरिक्त निदेशक, एडमिशंस, सुनील कुमार, मार्किटिंग , सतवीर सिंह, प्रिंसिपल गुरु नानक स्कूल दोसांझ मोगा, डॉ मोहित कालरा, डॉ मोहिंदर पाल लूम्बा उपस्थित थे।

जीएनए यूनिवर्सिटी ने "बिग डेटा एनालिटिक्स टूल्स" पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड ऑटोमेशन (एसईडीए) में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने बी.टेक के छात्रों के लिए "बिग डेटा एनालिटिक्स टूल्स" पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। सीएसई। एडोब में सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट श्री रॉकी भाटिया वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन थे, जिनके पास डेटा इंजीनियरिंग, सिस्टम डिजाइन, आर्किटेक्चर, क्लाउड टेक, डेटा साइंस और अन्य टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में विशेषज्ञता थी। कार्यशाला का उद्देश्य बड़ी मात्रा में डेटासेट को संभालने के लिए आवश्यक उपकरणों और तकनीकों के साथ छात्रों को सहज बनाना था। डॉ विक्रांत शर्मा, प्रोफेसर और डीन-एसईडीए ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों और विशेषज्ञ का स्वागत किया। कार्यशाला में शामिल सामग्री में शामिल हैं: बिग डेटा का परिचय, वितरित कंप्यूटिंग, HDFS आर्किटेक्चर, ब्लॉक, प्रतिकृति, मैप रिड्यूस, हडूप, हाइव क्वेरी लैंग्वेज, YARN, NoSQL, HBase, Oozie, स्पार्क स्ट्रीमिंग का उपयोग करके रियल टाइम डेटा माइनिंग, इलास्टिक सर्च , किबाना, काफ्का। यह एक संवादात्मक सत्र था जहां छात्रों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लिया और डेटा साइंस डोमेन में करियर विकल्पों के बारे में उत्सुकता से पूछताछ की।

जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एस. गुरदीप सिंह सिहरा ने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह आयोजन बेहतर भविष्य बनाने के लिए समाधान प्रदान करने की शुरुआत है और छात्रों को इस प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने पर गर्व करने की सलाह दी और सभी प्रतिभागियों की बड़ी सफलता की कामना की।" डॉ.वी.के. रतन, कुलपति, जीएनए विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि यह उभरती प्रौद्योगिकियों में से एक है और अत्यधिक मांग में है। डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स, जीएनए यूनिवर्सिटी ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की, और बिग डेटा के महत्व पर प्रकाश डाला, और कहा कि ये तकनीकें और व्यावहारिक अभ्यास छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करेंगे। डॉ. हेमंत शर्मा, प्रो-वाइस-चांसलर ने डॉ. अनुराग शर्मा, प्रोफेसर और प्रमुख सीएसई और आयोजकों को इस तरह के एक महान कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों को सुनिश्चित किया कि निकट भविष्य में इस तरह के आयोजन की योजना बनाई जाएगी।

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन शो सुकृति 26-03-2023 को होगा आयोजित

के.एम.वी. के 500 से भी अधिक मॉडल्स एवं डिज़ाइनर्स  पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा  तिथि 26-03-2023 को सस्टेनेबल फैशन को समर्पित एक बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-23 का आयोजन करवाया जा रहा है. सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करते इस फैशन शो में सृजनात्मकता, सुंदरता एवं आकर्षक रंगों का संयोजन  छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न परिधानों पर देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इस शो की बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के 500 से भी अधिक मॉडलज़ एवं डिज़ाइनर्स दिन-रात पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं.  इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय की यह वार्षिक विशेषता इस बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय  कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सर की गई है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि के.एम.वी. का यह मेगा इवेंट पूरे उत्तर भारत में अपनी शानदार प्रस्तुति एवं उत्तमता के लिए पहचाना जाता है. उल्लेखनीय है कि छात्राओं की रचनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान करते इस फैशन शो में विद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वारा बेहद गंभीर प्रयत्न किए जा रहे हैं. उभर रहे डिज़ाइनर्स के द्वारा तैयार किए विश्व स्तरीय डिज़ाइंस को प्रदर्शित करते परिधानों का आत्मविश्वास से भरी हुई मॉडल रैंप पर विशेष प्रस्तुति देंगी.07 राउंडज़ में बंटे हुए इस प्रोग्राम के प्रत्येक राउंड में दर्शकों एवं जजेस को पारंपरिक परिधान, ऑफिस वेयर, वेस्टर्न ड्रेसेस, इवनिंग गाउन, इंडो वेस्टर्न स्टाइल, इनोवेटिव साड़ी ड्रेपस, लहंगा आदि में कुछ नई कलाकारी एवं सृजनात्मकता देखने को मिलेगी. मैडम प्रिंसिपल ने उभरते हुए सभी डिज़ाइनर्स एंव मॉडल्स को मुबारकबाद देते हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों को इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी ने W20 फोरम के साथ ज्ञान सहभागिता के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर किए हस्ताक्षर

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी ने Women 20 फोरम के साथ ज्ञान सहभागिता के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए। एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर Dr Neha Berlia W20 फोरम के कौशल आधारित कार्यदल को दिशा निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के हस्ताक्षर का मुख्य उद्देश्य ज्ञान के आदान-प्रदान में सहभागिता है W-20,G-20 से सम्बद्ध लैंगिक समानता को अधिमानता देने वाला आधिकारिक जुड़ाव समूह है;इसके अंतर्गत वैश्विक स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है W-20 का प्राथमिक उद्देश्य G-20 के अंतर्गत मुख्य विषयों पर हुई चर्चा परिचर्चा में महिलाओं को आर्थिक स्तर पर सशक्त बनाने के लिए जो घोषणाएं एवं नीतियों का निर्धारण किया गया उनको व्यावहारिक एवं वास्तविक जामा पहनाना है।W-20 की मूलभूत अवधारणा एक ऐसे संसार का निर्माण है जिसमें नारी को पूरे सम्मान के साथ, आर्थिक रूप से संपन्न होते हुए अपने जीवन को रूपांतरण करने का अवसर प्राप्त हो सके। एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी नैतिक मूल्यों पर आधारित,नेतृत्व के गुणों से युक्त, वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करते हुए समाज एवं देश के सकारात्मक बदलाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसमें विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार टेक्नोलॉजी एवं शोध पर आधारित उदारवादी शिक्षा-प्रणाली को अपनाते हुए शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस MOU पर हस्ताक्षर के विषय में Dr Neha Berlia ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी का W-20 फोरम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है जिसमें भारतीय महिलाओं को प्रफुल्लित,आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि निस्संदेह इस संयुक्त प्रयास से समाज में वैयक्तिक एवं सामूहिक स्तर पर क्रांतिकारी बदलाव आएगा। G-20 की राज्यस्तरीय अध्यक्षों की 18वीं समिट 9- 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी, इस समिट में पूरे वर्ष G-20 से संबंधित मंत्रीस्तरीय,वरिष्ठ अधिकारियों एवं सिविल सोसाइटीज़ की जो भी बैठकें होंगी ,नीतियां बनेगी उनको निर्णायक रूप देने का प्रयास होगा। एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा स्वीकृत सर्जनात्मक, शोध एवं टेक्नोलॉजी पर आधारित वैश्विक स्तर की शिक्षा देने में अग्रगण्य है,मूल्यों पर आधारित शिक्षा के माध्यम से जहां एक तरह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास यूनिवर्सिटी कर रही है वहां दूसरी तरफ विद्यार्थियों में नेतृत्व का गुण भरते हुए उन्हें भविष्य के सफल नेता बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।सत्या फाउंडेशन द्वारा हरियाणा में स्थापित(अंडर एक्ट न: 10 ऑफ हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (अमेंडमेंट)एक्ट 2010) यह यूनिवर्सिटी न केवल विद्यार्थियों को आजीविका के योग्य ही बनाती है बल्कि उन्हें जिंदगी जीने का हुनर भी सिखाती है तथा नहीं वैश्विक उदारवादी अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम भी बनाती है।

डिप्स के विद्यार्थियों ने बीएससी और एमएससी एमएलएस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया

जालंधर (प्रवीण) :- पीटीयू द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिप्स के विद्यार्थियों ने उर्तीण अंक हासिल किए है। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बताया कि परीक्षा में बीएससी एमएलएस पहले सेमेस्टर में तनिशा ने 9.20, अंशिका ने 8.72,  माधव ने 8.6, तीसरे सेमेस्टर में मोनिका कुमारी ने8.9, सपना ने 8.86, विष्णु ने 8.76, पांचवें सेमेस्टर में सुजाता कुमारी ने 9, राखी रानी ने 8.95, विन्नी ने 8.84 एसजीपीए हासिल किए है। एमएससी एमएलएस पहले सेमेस्टर में अमित कुमार ने 8.62, सुनैना ने 8.52, सुखप्रीत सिंह ने 8.07, तीसरे सेमेस्टर में नैना ने 9.31, अनुपमा ने 9.23, लवप्रीत ने 9.15 एसजीपीए हासिल किए। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सर्दीफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियो को बधाई देते हुए इसी तरह अगले सेमेस्टर की परीक्षा में भी कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब आप जीवन में कुछ अच्छा करते है तो उससे न केवल आप की जीत होती है बल्कि उससे आपके टीचर्स, पेरेंट्स और कॉलेज की भी तरक्की होती है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar