(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਵੱਲੋਂ ਹੁੱਕਾ ਬਾਰਾਂ ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾਉਣ ਦੇ ਹੁਕਮ | ਵੋਟ ਫੀਸਦੀ ਵਿੱਚ ਮਿਸਾਲੀ ਵਾਧਾ ਕਰਨ ਲਈ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਮੋਗਾ ਦੀ ਵਿਲੱਖਣ ਸਵੀਪ ਗਤੀਵਿਧੀ | नामांकन के दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया | भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की लोकसभा चुनावो को लेकर हुई बैठक | जालंधर की इंडस्ट्री ने दिया सुशील रिंकू को खुला समर्थन, भारी मतों से विजयी बनाने का प्रण |

एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी ने W20 फोरम के साथ ज्ञान सहभागिता के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर किए हस्ताक्षर






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी ने Women 20 फोरम के साथ ज्ञान सहभागिता के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए। एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर Dr Neha Berlia W20 फोरम के कौशल आधारित कार्यदल को दिशा निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के हस्ताक्षर का मुख्य उद्देश्य ज्ञान के आदान-प्रदान में सहभागिता है W-20,G-20 से सम्बद्ध लैंगिक समानता को अधिमानता देने वाला आधिकारिक जुड़ाव समूह है;इसके अंतर्गत वैश्विक स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है W-20 का प्राथमिक उद्देश्य G-20 के अंतर्गत मुख्य विषयों पर हुई चर्चा परिचर्चा में महिलाओं को आर्थिक स्तर पर सशक्त बनाने के लिए जो घोषणाएं एवं नीतियों का निर्धारण किया गया उनको व्यावहारिक एवं वास्तविक जामा पहनाना है।W-20 की मूलभूत अवधारणा एक ऐसे संसार का निर्माण है जिसमें नारी को पूरे सम्मान के साथ, आर्थिक रूप से संपन्न होते हुए अपने जीवन को रूपांतरण करने का अवसर प्राप्त हो सके। एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी नैतिक मूल्यों पर आधारित,नेतृत्व के गुणों से युक्त, वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करते हुए समाज एवं देश के सकारात्मक बदलाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसमें विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार टेक्नोलॉजी एवं शोध पर आधारित उदारवादी शिक्षा-प्रणाली को अपनाते हुए शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस MOU पर हस्ताक्षर के विषय में Dr Neha Berlia ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी का W-20 फोरम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है जिसमें भारतीय महिलाओं को प्रफुल्लित,आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि निस्संदेह इस संयुक्त प्रयास से समाज में वैयक्तिक एवं सामूहिक स्तर पर क्रांतिकारी बदलाव आएगा। G-20 की राज्यस्तरीय अध्यक्षों की 18वीं समिट 9- 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी, इस समिट में पूरे वर्ष G-20 से संबंधित मंत्रीस्तरीय,वरिष्ठ अधिकारियों एवं सिविल सोसाइटीज़ की जो भी बैठकें होंगी ,नीतियां बनेगी उनको निर्णायक रूप देने का प्रयास होगा। एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा स्वीकृत सर्जनात्मक, शोध एवं टेक्नोलॉजी पर आधारित वैश्विक स्तर की शिक्षा देने में अग्रगण्य है,मूल्यों पर आधारित शिक्षा के माध्यम से जहां एक तरह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास यूनिवर्सिटी कर रही है वहां दूसरी तरफ विद्यार्थियों में नेतृत्व का गुण भरते हुए उन्हें भविष्य के सफल नेता बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।सत्या फाउंडेशन द्वारा हरियाणा में स्थापित(अंडर एक्ट न: 10 ऑफ हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (अमेंडमेंट)एक्ट 2010) यह यूनिवर्सिटी न केवल विद्यार्थियों को आजीविका के योग्य ही बनाती है बल्कि उन्हें जिंदगी जीने का हुनर भी सिखाती है तथा नहीं वैश्विक उदारवादी अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम भी बनाती है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar