(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

दर्शन अकादमी में मानवता को समर्पित रेड क्रॉस दिवस मनाया गया | बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन ने तलवाड़ा में आयोजित रैड क्राॅस कैम्प मे ओवर आल चैम्पियनशिप जीती | हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया |

डीएवी कॉलेज की स्टूडेंट कौंसिल ने केन्द्रीय बजट पर करवाया बजट एनालिसिस-2023 का कम्पटीशन






जालंधर (अरोड़ा) :- डेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल डी ए वी कॉलेज जालन्धर द्वारा केन्द्रीय बजट 2023-24 पर बजट एनालिसिस कम्पटीशन करवाया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने स्टूडेंट कौंसिल की प्रशंसा करते हुए स्टूडेंट्स को कम्पटीशन में भाग लेने पर मुबारकबाद दी और अंत में प्रतिभागियों को बजट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय अर्थ-व्यवस्था विश्व की छठवीं अर्थ-व्यवस्था है, जो वर्ष 2028 तक तीसरी बड़ी अर्थ-व्यवस्था हो जायेगी। इस कम्पटीशन में कॉलेज की १७ टीमों ने भाग लिया, जिसमें से कड़ी स्क्रीनिंग के बाद आठ टीमों में फाइनल राउंड में पहुंची। सौरव और वैभव की टीम ने "इंफ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड इटस फाइनेंसिंग’’ पर बोलते हुए कहा कि बजट में वास्तव में देश के सर्वांगीण विकास की नींव रखी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में अधो-संरचना का विकास होने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और वर्ष 2028 तक एक ट्रिलियन डिजिटल इकॉनामी का लक्ष्य भी पूरा होगा। कृषि और उद्यानिकी सेक्टर को को बढ़ावा मिलेगा। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक 'उज्ज्वल सितारे' के रूप में मान्यता दी है, जिसकी आर्थिक वृद्धि 7 प्रतिशत अनुमानित है, जो सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। ऋतिक और नेहा की टीम ने एक आम आदमी राम लाल के नज़रिए से बजट का विश्लेषण किया, उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट युवाओं पर फोकस के साथ नागरिकों के लिए अवसर विकास और रोजगार सृजन मजबूत और स्थिर मैक्रो-इकोनॉमिक पर्यावरण पर केंद्रित उत्तम बजट कहा। वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में देश को 'अमृत काल' की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए अपनाई गई सात प्राथमिकताओं, जिन्हें सप्तर्षि कहा जाता है, सशक्त और समावेशी अर्थव्यवस्था के लिए एक खाका प्रदान करेगी। श्वेता और मेघना की टीम ने "इम्पेक्ट ऑफ इंडस्ट्री एण्ड एमएसएमई, ट्रेडस फॉर द स्टेट" पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बजट में स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर को प्रोत्साहन मिलेगा। रेलवे की जरूरी सामग्रियों के निर्माण के लिए अधो-संरचना विकसित करने के लिए अलग अलग प्रदेश में अनुकूल परिस्थितियाँ हैं। बायो एनर्जी, गोवर्धन योजना, ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में देश बेहतर कार्य कर सकता है। साक्षी और अनुष्का की टीम ने "टैक्स स्ट्रक्चर एण्ड चेंजेज" पर बोलते हुए कहा कि यह ग्रोथ बजट है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आयकर में कटौती और छूट को खत्म करना है। बजट में सभी आय वर्ग के लोगों को सहूलियत देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में "इंडिक सेंट्रिक ग्रोथ मॉडल" पर जोर दिया गया है। सभी टीमों ने  स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, विज्ञान और तकनीक, कृषि सुर सामाजिक न्याय जैसे पहलुओं पर अपने विश्लेषण को केंद्रित रखा। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन प्रो मनीष खन्ना ने प्रतियोगिता के जज डॉ संजीव धवन, डॉ नवीन सूद और प्रो श्वेता के साथ सभी टीमों का धन्यवाद किया और विजेताओं को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।

 

परिणाम :

फर्स्ट: सौरव और वैभव, ऋतिक और नेहा 

सेकंड: साक्षी और अनुष्का

थर्ड: श्वेता और मेघना, श्रुति और नीतिका

सांत्वना 1: तरुणा और निशा 

सांत्वना 2: मान्या और सान्या 

सांत्वना 3:  चेतन और निष्ठा

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar