(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

शिक्षा

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के छात्रों में 'लैब ऑन व्हील्स' ने जगाई वैज्ञानिक जिज्ञासा

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के दसवीं कक्षा के छात्रों को लोकप्रिय व्यक्तित्व डॉ. जसविंदर सिंह, (भारत सरकार द्वारा विज्ञान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ) द्वारा पहियों पर अपनी प्रयोगशाला के अंतर्गत गणित और विज्ञान के गुर सीखने का अवसर मिला। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें जीवंत और रोमांचक प्रयोगों, पहेलियों और तरकीबों में शामिल कर छात्रों को विज्ञान और गणित के आश्चर्यजनक तथ्य सीखने के लिए उत्साहित किया।

एचएमवी कॉलेज की पूर्व समन्वयक मीनाक्षी स्याल ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स के कार्यकारी सदस्य के रूप में सत्र में भाग लिया और छात्रों को वैज्ञानिक चेतना जगाने के लिए प्रेरित किया। भौतिकी विदूषी व उत्साही प्राचार्य डॉ. सोनिया मागो ने छात्रों के उत्साह की सराहना की और उन्हें ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जिसमें तर्कपूर्ण मानसिक क्षमता शामिल हो।

आई.के.जी पी.टी.यूनिवर्सिटी के मंच से दिखी विभिन्न राज्यों के कल्चर की झलक

मेगा कल्चरल फेस्ट में यूनिवर्सिटी के कपूरथला, मोहाली, अमृतसर एवं होशियारपुर कैपम्स के स्टूडेंट्स ने दिखाए कला के जौहर

"अनेकता में एकता" का प्रतीक बना यूनिवर्सिटी मंच: रजिस्ट्रार डा. एस. के. मिश्रा

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मंच से विभिन्न राज्यों के कल्चर की झलक बुधवार को देखने को मिली! यहां श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक मेगा कल्चरल फेस्ट "आगाज़" 2023 में यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर कपूरथला एवं अन्य परिसर मोहाली, अमृतसर व होशियारपुर कैपम्स के स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों के फोक डांस, फोक सांग, कविता उच्चारण से अपनी कला के जौहर दिखाए! समारोह का उद्देश्य यूनिवर्सिटी इंटर कैम्पस स्टूडेंट्स के टैलेंट को निखारना था! समारोह का आगाज शमा रौशन से हुआ! इसमें विभिन्न विभाग के डीन एवं रजिस्ट्रार डा. एस. के. मिश्रा ने मंच से माँ सरस्वती की वंदना के साथ ज्योति प्रज्वलन की रस्म अदा की! अपने संबोधन में रजिस्ट्रार डा.मिश्रा ने इस प्रोग्राम को "अनेकता में एकता" का प्रतीक बताया एवं स्टूडेंट्स के प्रयास की सराहना की!

कल्चरल इवेंट की शुरुआत में मुख्य कैम्पस के विद्यार्थियों ने शबद "देह शिवा वर मोहे है..." का गायन किया! स्टूडेंट अमन सिंह ने कविता उच्चारण किया! स्टेट आफ आसाम के फोक डांस पर मुख्य कैम्पस के ब्रह्मपुत्र बंद ने उम्दा परफॉरमेंस दी! मोहाली कैम्पस - 01 की स्टूडेंट रुधिता एवं सिमरन ने श्री दुर्गा स्तुति पर नृत्य पेश किया! बिहार स्टेट के ग्रुप डांस में भी मुख्य कैम्पस स्टूडेंट्स ने बेहतर पेशकारी की! कविता उच्चारण में अलोक सिंह (अमृतसर कैम्पस), वंश भरद्वाज (मोहाली कैम्पस) तस्लीम, नित्या, निखिल, हर्ष राजन, मनरोज़, परीक्षा ने बेहतर परफॉर्मेंस दी! होशियारपुर टीम ने भंगड़ा, स्किट ने बढ़िया काम किया!

अमृतसर कैम्पस के स्टूडेंट्स ने पंजाब का सोलो डांस, फोक सांग पेश किया! समारोह में डुएट सांग, लुड्डी, वेस्ट्रन सांग इत्यादि भी आकर्षण का केंद्र रहे! मंच से हुईं परफॉरमेंस को चेयरमैन कल्चरल केमिटी कम डायरेक्टर होशियारपुर कैम्पस प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़ ने सराहा! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा गौरव भार्गव ने भी मंच से अपने संबोधन में स्टूडेंट्स के प्रयास को सराहा! समारोह के आयोजन एवं सफलता में यूनिवर्सिटी के कल्चर एवं यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट की तरफ से प्रो (डा) सरबजीत सिंह मान एवं सहायक निर्देशक समीर शर्मा का अहम योगदान रहा!

एचएमवी की छात्रा एम.ए. (अर्थशास्त्र) सेमेस्टर-3 में अव्वल

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्रा प्रिया ने एम.ए. (अर्थशास्त्र) सेमेस्टर-3 में टॉप पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। प्रिया ने 74 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी परीक्षा में टॉप किया। एम.ए. अर्थशास्त्र की सभी छात्राएं प्रथम दर्जे में पास हुईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर ज्योतिका मिन्हास, रिंकू, भावना भी उपस्थित थे।

डिप्स चेन के जीबी स्कूल का रहा शानदार परिणाम

जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए आठवीं कक्षा के परिणाम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिप्स चेन के जीबी स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़िया अंक हासिल किए। जीबी स्कूल बैगोवाल की कमलजीत कौर ने 87.8, हरलीन सिंह ने 86, महकप्रीत कौर ने 84.3, जसप्रीत कौर ने 82.8, लवप्रीत सिंह ने 82.7, नवप्रीत सिंह ने 79.7 और जीबी ढिलवाँ की छात्रा अवनीत कौर ने 77 प्रतिशत अंक हासिल किए। दोनों स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल प्रिंसिपल्स ने विद्यार्थियों के बढ़िया प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और इसी तरह भविष्य में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों, स्टाफ को इस बढ़िया अंक के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में छठी एलुमनी मीट आयोजित

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- कॉलेज से जुड़ी यादों को दोबारा याद करने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन द्वारा कॉलेज मे छठी वार्षिक एलुमनी मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा और स्टाफ की ओर से किया गया।

इस मीट में एलएलबी, बीऐ एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी, बीबीऐ एलएलबी के 150 के करीब पूर्व छात्रों ने भाग लिया। मीट की शुरुआत शब्द कीर्तन के साथ की गई। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज की सुनहरी यादों को शेयर करते हुए खुश भी हुए और आंखें नम भी की। कॉलेज से निकल कर स्ट्रगल, सक्सेस दोनों के सफर के बारे में बताया और शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों पर चलने की सीख देने वाले अध्यापकों का धन्यवाद भी किया।

मुख्य अतिथि चोपड़ा ने अपने संबोधन में सभी एलुम्नाई को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूर्व छात्र एसोसिएशन के कामकाज और कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज समूह में सबसे अच्छा है और इसे पंजाब में बेस्ट लॉ कॉलेज का ख़िताब भी मिला है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने शबद, लोकगीत और गिद्दा पेश किया, जिसे दर्शकों की तालियों से खूब सराहा गया।

के.एम.वी. सर्वश्रेष्ठ संस्था: प्रो. (डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर

के.एम.वी. द्वारा आयोजित वार्षिक कन्वोकेशन में 650 से भी अधिक  छात्राओं को प्रदान की गई डिग्रियां

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय ,जालंधर के वार्षिक कन्वोकेशन समारोह का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रो. (डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाईस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और कन्या महा विद्यालय से शिक्षा सम्पन्न करने वाली छात्राओं को ग्रेजुएट की उपाधि से अलंकृत किया. पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले चंद्रमोहन,अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, के. एम. वी. मैनेजिंग कमेटी, डॉ. एस. पी. गुप्ता, सदस्य, विद्यालय प्रबंध कर्तृ सभा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागी हुए।

विद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. आतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्पित अभिनंदन किया और ज्योति प्रज्ज्वलन और गायत्री मंत्रोच्चार के  साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्या महोदया ने मुख्यतिथि प्रो. जसपाल सिंह संधू एवं सभी अतिथियों  का अभिनंदन करते हुए विद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख  करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधक कमेटी के कुशल मार्गदर्शन में के.एम.वी. उच्च शिक्षा में नए आयामों की ओर निरंतर सफलतापूर्वक बढ़ रहा है। विरासत, ऑटोनॉमस एवं स्टार कॉलेज स्टेटस के साथ क्यूरी, फिस्ट ग्रांट के द्वारा  अकादमिक जगत में कन्या महा विद्यालय के योगदान की स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि के .एम. वी अपने लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक अग्रसर है. प्राचार्या ने दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल और प्रशस्त भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. चंद्रमोहन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन सभी  विद्यार्थियों को मुबारकबाद  एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यालय में ग्रहण की गई शिक्षा आपको पंख भी देती है और ज्ञान की दूरदर्शिता भी।

विद्यालय से प्राप्त की शिक्षा आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव है ,जिस पर अपने सपनों की इमारत की तामीर आपको अपने परिश्रम से करनी है. उन्होंने के.एम.वी. के प्रति मुख्यातिथि महोदय की सद्भावना एवम सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  मुख्यातिथि महोदय की अकादमिक विकास के लिए प्रगतिशील सोच एवं  दूरदर्शिता निश्चित ही सराहनीय तथा अनुकरणीय है. इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय के हिंदी विभाग की वार्षिक शोध पत्रिका उन्मीलन  का 16वां अंक रिलीज़ किया. कॉन्वोकेशन ओपन की औपचारिक घोषणा के उपरांत मुख्यतिथि तथा अन्य सम्मानित अतिथियों के द्वारा मंच पर के.एम.वी. की बिभिन्न विषयों एवं स्ट्रीम्स की 650 से भी अधिक छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. मुख्यातिथि महोदय ने छात्राओं को आज के विशेष दिन पर मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और स्मृतियों को रोचक ढंग से साँझा करते हुए छात्राओं को परिश्रमी बनने और प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ते हुए अपनी अपनी मंजिल के लिए अपनी राहें स्वयं बनाने की प्रेरणा दीं।

के.एम.वी. के विशाल, योगदान को स्वीकार करते हुए, उन्होंने कहा कि के.एम.वी. का दूरदर्शी, सक्षम और प्रगतिशील नेतृत्व न केवल संस्थान को सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है बल्कि इसने अपनी मूल यूनिवर्सिटी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को भी उत्कृष्टता के सभी क्षेत्रों में समृद्ध ख्याति और सम्मान लाने में भी बहुत योगदान दिया है. उन्होंने छात्रों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए के.एम.वी. की बहुत सराहना की और कहा कि जी.एन.डी.यू. इस  ऑटोनॉमस संस्थान की छात्राओं को डिग्री प्रदान करने में गर्व महसूस करता है. कार्यक्रम के दौरान परफॉर्मिंग आर्टस विभाग द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति ने अद्भुत समा बांधा. कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुषमा चावला ने डिग्री हासिल करने वाली छात्राओं को देश, दुनिया और समाज के विकास लिए अच्छे और श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देते हुए समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. मैडम प्रिंसिपल ने सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा डॉ. सबीना बत्रा के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

सीटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक

परमप्रीत सिंह ने 735 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि एकमजोत सिंह ने 310 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

इकबाल सिंह ने 435 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र परमप्रीत सिंह, एकमजोत सिंह और इकबाल सिंह ने हाल ही में लुधियाना में पीआई फेडरेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें  वेटलिफ्टिंग में अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करते हुए परमप्रीत सिंह ने 735 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, एकमजोत सिंह ने 310 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक और इकबाल सिंह ने 435 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर सीटी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से सहनशीलता व अनुशासन भी सीखते हैं। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी कला को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं। कड़ी मेहनत और लगन से सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपना नाम बना रहे हैं। सीटी यूनिवर्सिटी छात्रों को उनकी रुचियों का पता लगाने और उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।

इनोसेंट हार्ट्स के युवा टूरिज्म क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए जंग-ए-आज़ादी के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड व कैंट जंडियाला रोड) के युवा टूरिज्म क्लब द्वारा कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण 'जंग-ए-आज़ादी' का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थी देश के स्वतंत्रता सेनानियों व देश की आज़ादी के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। वहाँ विद्यार्थियों को 'जंग-ए-आज़ादी' डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई, जिसमें दिखाया गया कि शहीद ऊधम सिंह, करतार सिंह सराभा, सरदार भगत सिंह आदि स्वतंत्रता सेनानियों को देश की आज़ादी के लिए किस तरह अपनी जान देनी पड़ी। इस मूवी में बच्चों को जलियाँ वाले बाग की घटना का दृश्य दिखाया गया कि किस प्रकार जनरल डायर ने निरीह भारतीयों पर गोलियाँ बरसाई और उन्हें अपने प्राणों से हाथ धोने पड़े। जिसे देखकर बच्चे भावुक हो उठे। विद्यार्थियों को विभिन्न संग्रहालयों में ले जाया गया, जिसमें दृश्य चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और उसमें भाग लेने वाले सेनानियों की भूमिका को रेखांकित किया गया। वहाँ की एक प्रशिक्षिका के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि  जंग-ए-आज़ादी का प्रत्येक संग्रहालय भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब की भूमिका के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करता है। यह यादगार हाल राष्ट्रीय आज़ादी संग्राम में पंजाबी के महान और बेमिसाल योगदान को दिखाता है।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की कल्चरल एक्सचेंज कमेटी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'एक भारत उत्तम भारत' योजना के तहत पंजाब को आंध्र प्रदेश में मिला दिया गया है। इसके तहत पीसीएमएसडी. महिला कॉलेज जालंधर ने गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज, पथपट्टनम, आंध्र प्रदेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और कल्चरल एक्सचेंज कमेटी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को मिलने और बातचीत करने और उनके विचारों और संस्कृतियों को साझा करने के लिए एक साथ लाता है। समय और तकनीक ने संचार के मामले में दूरियों को कम कर दिया है। मानव संबंधों को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण के लिए एक सामान्य दृष्टिकोण के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान। इसके साथ, पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमन को सरकार और डिग्री कॉलेज, पथापटनम, आंध्र प्रदेश के साथ जूम प्लेटफॉर्म पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की पहली गतिविधि आयोजित करने की बहुत खुशी है। हम दोनों परिसरों से अच्छी भागीदारी पाकर बहुत खुश थे। साथ ही कार्यक्रम के प्रारंभ में सांस्कृतिक आदान-प्रदान समिति के प्रभारी डाॅ. कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी संदीप कौर ने दी। कार्यक्रम के अतिथि के. सूर्य चंद्र राव, प्राचार्य, सरकार। डिग्री कॉलेज, आंध्र प्रदेश और उनके कॉलेज से कार्यक्रम समन्वयक जी. श्रीनिवास राव थे बीएससी (कंप्यूटर साइंस) सेमेस्टर छह की परिणीता ने प्रतिभागियों को आंध्र प्रदेश की संस्कृति और शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी। बीकॉम सेमेस्टर 4 की साची शर्मा ने पंजाब की संस्कृति के बारे में बताया। अंत में सांस्कृतिक आदान-प्रदान समिति की प्रभारी डॉ. इंदु त्यागी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। दोनों संस्थानों में लगभग 50 छात्र थे। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सदस्य एवं योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान समिति के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल डे तथा लेबर डे मनाने के लिए विशेष सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल डे तथा लेबर डे मनाने के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तान्द्रा के दिशा निर्देश में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र से किया गया। इस अवसर पर एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के एजुकेशन ऑफिसर डी के बेदी तथा शरद तिवारी भी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल डे के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रिंसिपल शिक्षा की इमारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर डी के वेदी, शरद तिवारी और संगीता निस्तन्द्रा को प्रिंसिपल होने के नाते गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के लेबर कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।डी के बेदी ने लेबर डे के इतिहास के बारे में बताया और विद्यार्थियों को यह कहा कि वह भी अपने जीवन में लेबर का सम्मान करें क्योंकि श्रमिक अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके महत्व को स्वीकार करना चाहिए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar