(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

डिप्स स्कूल में मनाया गया विश्व रेडक्रास दिवस

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों द्वारा विश्व रेडक्रा दिवस मनाया गया। बच्चों को रेड क्रास के कार्य, महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने अपने चेहरे पर फेस पेटिंग के माध्यम से रेड क्रास का साइन बनाया। बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर प्राथमिकता चिकित्सा बॉक्स तैयार किए। जिसमें उन्होंने जरूरत की सारी दवाईयां रखी और बच्चों को बताया गया कि वह जरूरत पड़ने पर इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है। पीपीटी के माध्यम से टीचर्स ने बच्चों को बताया कि रेड क्रास हमारी लाइफ है। इसके संस्थापक और शांति के पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस संगठन से दुनियाभर से लोग जुड़े हुए है जो महामारी, प्राकृतिक आपदा और युद्ध के दौरान घायल लोगों की मदद करके उन्हें चिकित्सा प्रदान करते है। इसके साथ ही लोगों को खाने पीने और उनके रहने की व्यवस्था की जाती है। इसमें लोगों द्वारा निस्वार्थ भावना से अपनी सेवाएं दी जाती है। इस साल रेड क्रास दिवस का थीम द पर्सन नेक्सट डोर था। इसका मुख्य ऑफिस स्विट्जरलैंड जेनेवा में है। भारत में 1920 में रेड क्रास की स्थापना हुई थी और अब भारत में इसकी 700 से भी अधिक शाखाएं उपलब्ध है। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिना किसी स्वार्थ के जीवन में इस तरह की संस्थाओं के साथ जुड़ कर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस तरह के कदम हमें समाज में एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करते है। 

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- पी सी एम एस डी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के आफिस मैनेजमेंट और सैक्रेटेरियल प्रैक्टिस्ज विभाग ने पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन प्रबंधन' पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। पारुल शर्मा, प्रबंधक कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, दिल्ली वेबिनार की संसाधन व्यक्ति थीं। उन्होंने प्रासंगिक उदाहरणों के साथ पेशेवर जीवन और व्यक्तिगत जीवन के प्रभावी परिचय के साथ शुरुआत की। संसाधन व्यक्ति ने यह भी बताया कि पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों के बीच संतुलन कैसे बनाए रखा जाए। उन्होंने अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए कई वास्तविक जीवन के उदाहरण भी दिए। अंत में, सीमा तिवारी, प्रभारी, कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास विभाग ने संसाधन व्यक्तियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों सहित लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं पात्र प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने वेबिनार के सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।

जीएनए विश्वविद्यालय में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- जीयू-आईआईसी और स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज के बैनर तले जीएनए यूनिवर्सिटी ने विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में डॉ. विनीता खन्ना, असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि विभाग, जीएनडीयू रीजनल कैंपस, जालंधर द्वारा विशेषज्ञ वार्ता की गई। सत्र के पीछे का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के बौद्धिक संपदा अधिकारों से अवगत कराना था। संसाधन व्यक्ति ने आईपीआर की मूल बातें और विभिन्न प्रकार की बौद्धिक संपदा-पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डिजाइन लेआउट के साथ-साथ एक पेशे के रूप में उद्योग में आईपीआर प्रबंधक के रूप में गुंजाइश की व्याख्या की। संगोष्ठी में कुल 85 छात्रों और 10 संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

अंत में स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज के एचओडी डॉ. योगेश भल्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रों को सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था। व्याख्यान ने उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उद्देश्य और लाभों को समझने में मदद की। रिसोर्स पर्सन ने सभी विभिन्न अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी जिसमें छात्र और फैकल्टी आवेदन कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर एस गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, "छात्रों के विकास के लिए इस तरह के सूचनात्मक सत्र आयोजित करने के लिए एसएनएस की कड़ी मेहनत को देखकर मुझे खुशी हुई।" डॉ. मोनिका हंसपाल ने कहा, "मैं गुणवत्ता के मामले में अनुसंधान को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए अनुसंधान प्रभाग के अंत में किए गए प्रयासों को देखकर बहुत खुश हूं।"

के.एम.वी. जालंधर की छात्रा चयनित होने वाली एकमात्र कैडेट

के.एम.वी. की विनाक्षी चौधरी  द्वारा चंडीगढ़ में इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एन.सी.सी. कैडेट विनाक्षी चौधरी ने होशियारपुर में इंटर बटालियन जालंधर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर संस्था का नाम रोशन किया, जहां उन्होंने हर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपने प्रदर्शन के लिए सिल्वर मेडल भी जीता। उसे आगे सिलेक्शन कैंप्स के लिए चुना गया और वह एकमात्र कैडेट है जिसे 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी. जालंधर से चुना गया। इसके अलावा, उसने चंडीगढ़ में 10 दिवसीय पी.एच.एच.सी. तथा सी.एच.डी. डायरेक्टरेट की इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में भी भाग लेकर ब्रोंज़ मेडल हासिल किया। गौरतलब है कि विनाक्षी चौधरी आई.डी.एस.एस. (इंटर डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप)-2023 के लिए डी.टी.ई. स्पोर्ट्स शूटिंग टीम में प्रशिक्षण के लिए चुनी गई है। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाने वाली समग्र शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। मैडम प्रिंसिपल ने हर रोज़ विभिन्न प्रकार के अवसरों और गतिविधियों के साथ उत्साहपूर्वक काम करने के लिए एन.सी.सी. विभाग के प्रयासों की सराहना की ताकि लड़कियां राष्ट्र के भविष्य के नेताओं के रूप में उभर सकें। कमांडिंग ऑफिसर 2 पी.बी.(जी.) बी.एन.एन.सी.सी. जालंधर, कर्नल नरिंदर तूर ने भी ट्रेनिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट को बधाई दी।

सेंट सोल्जर जी.एन.एम छात्रों ने मनाया विशव रेडक्रॉस दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा में जी.एन.एम छात्रों द्वारा विशव रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। जिसमें प्रिंसिपल नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने पीड़ित मानवता की सेवा बिना भेदभाव के करते रहने का विचार देने वाले तथा रेडक्रॉस अभियान को जन्म देने वाले महान मानवता प्रेमी जीन हेनरी डयूनेन्ट को श्रद्धांजलि देते हुए मानवता की सेवा करने का प्रण लिया। छात्रों मानसी, सुरिंदर, विशाल, प्रिया, रितिका, राजदीप, बिकाश, कमल, राजविंदर, अंजली आदि ने पोस्टर्स/स्लोगन्स बन जागरूकता फैलाई। प्रिंसिपल नीरज सेठी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि रेडक्रॉस द्वारा चलाए गए रक्तदान जागरूकता अभियान के कारण ही आज थैलेसिमिया, कैंसर, एनीमिया जैसी अनेक जानलेवा बीमारियों से हजारों लोगों की जान बच रही है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को छात्रों की इस मुहिम में साथ देने को कहा। 

एचएमवी की बी.वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। पर्ल ने 400 में से 337 अंक प्राप्त करके पहला स्थान, मनमीत ने 335 अंकों से दूसरा स्थान, आकांक्षा ने 325 अंकों से तृतीय स्थान, रिधिमा ने 322 अंकों से चौथा स्थान, जिया ने 286 अंकों से पांचवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के 'हैड ब्वॉय' बने देवांश सिंगला व 'हैड गर्ल' बनी वृद्धि गुप्ता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर  में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की नवगठित छात्र-परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गयाl  दीप प्रज्वलन के बाद  गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गईl छात्रों द्वारा स्कूल गीत 'बढ़ना साथी' की प्रस्तुति दी गईl तत्पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री संगीता निस्तंद्रा  एवं कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने नवगठित टीम को बैज लगाकर सम्मानित किया। प्रीफेक्टोरियल बोर्ड में 'हेड बॉय' देवांश सिंगला, 'हेड गर्ल' वृद्धि गुप्ता, 'स्पोर्ट्स कैप्टन' मयंक जुल्का और हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन के साथ- साथ चारों सदनों के प्रीफेक्ट शामिल थेl चुने गए सभी छात्रों ने अपने कर्तव्य को बखूबी निभाने के लिए संकल्प लियाl स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया एवं कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने छात्रों को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

एम .जी .एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल के 11वी तथा 12वी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने एलपीयू में 'मनोरमा एनुअल फेस्ट' में ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर स्कूल का सम्मान बढ़ाया। विद्यार्थियों ने डिबेट, पेंटिंग्स, फिटनेस, नोटिस बोर्ड डेकोरेशन, नुक्कड़ नाटक तथा स्पेल बी मुकाबलों में भाग लेकर इनाम जीते। स्कूल के प्रधानाचार्य के .एस. रंधावा ने बच्चों को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया।

डिप्स स्कूल में विद्यार्थियों को वोटों के प्रति किया गया जागरूक

डिप्स स्कूल में हेड गर्ल व बॉय का चुनाव किया गया

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल में  हैड गर्ल और बॉय का चुनाव कराया गया ताकि विद्यार्थियों को चुनाव व समाज के लोगों के कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा सके। चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों ने प्रचार करते हुए कहा कि वे अपने सहपाठियों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में कैसे मदद करेंगे। विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में विद्यालय के कर्मचारियों की सहायता करेगा तथा स्वयं हर समय सभी नियमों का पालन करेगा। इस बीच स्कूल के मैदान में एक वोटिंग बूथ बनाया गया, जिसमें बच्चों ने जाकर वोट डाला और सीखा कि हमारे देश में चुनाव आयोग कैसे काम करता है. इसलिए नामांकन पत्र दाखिल करने, चुनाव प्रचार, मतपत्र, मत पेटी, अंगुलियों पर स्याही आदि की आवश्यक व्यवस्था की गई थी। शिक्षकों ने बच्चों से कहा कि प्रत्येक छात्र 18 वर्ष की आयु से मतदान कर सकता है और यह उनका कानूनी अधिकार है। किसी भी उम्मीदवार को वोट देने से पहले एक बार सोच लें कि आपका वोट ही आपके भविष्य की नींव है, इसलिए हमेशा सही उम्मीदवार का चुनाव करें। इन स्कूलों के चुनाव का फैसला आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा।

इस चुनाव में सुखवीर सिंह को हैड बॉय, मनमीत कौर को हैड गर्ल, मनजोत सिंह को डिप्टी हैड बॉय, सविना को डिप्टी हैड गर्ल, अनमोल सिद्धु और सिमरनप्रीत कौर को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया। डायमंड हाउस से तरनजीत कौर को कैप्टन, आकाश शर्मा को वाइस कैप्टन, सचप्रीत कौर को स्पोर्ट्स, गुरनीर कौर को एक्टिविटी, मनजीत सिंह को अनुशासन इंचार्ज, आइवरी  हाउस से प्रवीन को कैप्टन, दिया ब्जाज में वाइस कैप्टन, गुरजीत सिंह को स्पोर्ट्स, पलकप्रीत कौर को एक्टिविटी, जपजोत कौर को अनुशासन इंचार्ज, पर्ल हाउस से रवि को कैप्टन, महकप्रीत कौर को वाइस कैप्टन, प्रभनूर सिंह को स्पोर्ट्स, शगुनप्रीत कौर को एक्टिविटी, हरतेज सिंह को अनुशासन, स्फायर हाउस से महकप्रीत कौर को कैप्टन, जरमनप्रीत कौर को वाइस कैप्टन, पिंकी को स्पोर्ट्स, लवलीन कौर को एक्टिविटी, कुमकुम शर्मा को अनुशासन इंचार्ज नियुक्त किया गया। चुनाव में जीतने वाले सारे विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई है। एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा और प्रिंसिपल हरि ओम,  ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इन चुनावों में निर्वाचित होने वाले छात्र अपनी जिम्मेदारियों को समझकर एक बेहतर इंसान बनते हैं।

 

सेंट सोल्जर स्कूल में वर्ल्ड लाफ्टर डे मन कर विद्यार्थियों ने दिया हमेशा खुश रहने का संदेश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने चुटकुले, हास्य सक्टिस ओर व्यंग्य रचनाएं सुनाकर तथा हास्यास्पद मास्क लगाकर सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी। स्कूल प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ ने इस अवसर पर सभी को खुश रहने के लिये प्रेरित करते हुए बताया कि वर्ल्ड लाफ्टर डे को मनाने की शुरुआत भारत के एक डॉक्टर मदन कटारिया ने 1998 में की थी। उनके अनुसार खुश रहने से हम तंदुरुस्त रहते हैैं। इस लिये हंसी को पूरे विश्व में फैलाना है ओर इस के द्वारा विश्व को शांति का संदेश देना है। प्रिंसिपल वशिष्ठ ने कहा कि हमें किसी बड़ी ख़ुशी के इंतजार में ज़िंदगी में मिलने वाले खुशी के छोटे-छोटे पलों को गवाना नहीं चाहिए बल्कि उनका पूरा आनंद लेना चाहिए। इस मौके पर अध्यापकों ने रोजाना जिंदगी की परेशानियों से दूर रह कर खुश रहने के फंडे समझाए। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के दिनों में भी चिंता मुक्त हो कर परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar