(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फार वुमैन द्वारा गांधी जयन्ती दिवस को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया

अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फार वुमैन द्वारा गांधी जयन्ती दिवस को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर डाॅ. पुष्पिंदर वालिया द्वारा काॅलेज परिसर में स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाई गई जिसमें काॅलेज के शिक्षकों सहित एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. की छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों और उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए शपथ ग्रहण की।  इस सामूहिक प्रतिबद्धता ने इस उद्देश्य के प्रति काॅलेज समुदाय के समर्पण का उदाहरण दिया। प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रचार किया और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश की चेतना को जगाने का प्रयत्न किया। आपने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत देश के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करे। इसके अतिरिक्त काॅलेज के एन.एस.एस. विंग, अप्लाई आर्ट डिपार्टमैंट, फाईन आर्टस, द्वारा एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं द्वारा समाज में स्वच्छता की प्रासंगिकता पर पोस्टर बनाए गए। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं को उनके रचनात्मक प्रयासों के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ हुआ। जिसमें प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर सिमरत कौर, बी.काॅम, समैस्टर-5, हिमांशी, एम.ए. समैस्टर-1 शिवानी राणा, बी.एफ.ए. पेंटिंग, समैस्टर-3 सोनिया बी.वाॅक, ब्यूटी एण्ड फिटनैस, समैस्टर-1 ने द्वितीय स्थान, सरिता सिंह, बी.ऐफ.ए. पेंटिंग, समैस्टर-3, कशिश, बी-काॅम समैस्टर-3 ने तृतीय स्थान, श्रेया शर्मा, बी-काॅम, समैस्टर-1, मुस्कान भण्डारी, बी.बी.ए. समैस्टर-1 तथा अजीत कौर, एम.ए., समैस्टर-1 को सांत्वना पुरस्कार के रुप में प्रमाण-पत्र दिए गए। इस अवसर पर सुदर्शन कपूर (अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति) ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जयन्ती एक प्रभावशाली स्मृति के रुप में कार्य करता है। स्वच्छता की खोज मात्र एक दिवसीय कार्य नहीं है अपितु महात्मा गांधी के मूल्य और सिद्धांत स्वच्छ, स्वस्थ और सामजंस्यपूर्ण संसार बनाने के लिए आजीवन प्रतिबद्ध रहता है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कन्वीनरर्ज़ डाॅ. अनीता नरेन्द्र, डाॅ. प्रियंका बस्सी, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सुरभि सेठी तथा डाॅ. निधि अग्रवाल सहित काॅलेज के सभी टीचिंग एवं नाॅन-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

डी.ए.वी. कॉलेज में रक्तदान‌ शिविर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज में रेड रिबन क्लब और‌ एन.एस. एस. यूनिट की ओर‌ से "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया‌ गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साहपूर्वक इस शिविर में भाग लिया और "36 यूनिट" रक्तदान करके इस कार्यक्रम को सफल‌ बनाया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार‌ ने सिविल अस्पताल से‌ अपनी ब्लड बैंक टीम‌ से पहुंचे मैडम डॉ गुरपिंदर कौर का‌ पुष्पगुच्छ भेंट कर‌ स्वागत‌ किया। प्रो.सुखदेव सिंह रंधावा ने इस अवसर पर‌ पहुंचे सहायक निर्देशक युवक सेवाएं जसपाल सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर‌ स्वागत‌ किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान के‌ प्रति‌ स्वयंसेवकों का उत्साह इस बात‌ का प्रमाण है कि‌ युवा वर्ग में समाज और‌ देश‌ के‌ प्रति समर्पण की भावना है। इस अवसर पर‌ रेड रिबन क्लब और‌ एन.एस.एस. इकाई के‌ समन्वयक डॉ साहिब ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षकों, स्वयंसेवकों, कैडेट्स और अन्य‌ कर्मियों का धन्यवाद किया। शिक्षण संकाय में से प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. पुनीत‌ पुरी और प्रो. पलक ने रक्तदान करके स्वयंसेवकों का उत्साह-वर्धन किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में एन. एस. इकाई के‌ कार्यक्रम-अधिकारियों में प्रो. विवेक शर्मा, डॉ गुरजीत कौर, प्रो. गगन और एन.सी.सी. सीटीओ प्रो. सुनील‌ ठाकुर की विशेष रूप से उपस्थिति‌ रही। इसके‌ अतिरिक्त इस कार्यक्रम में पंजाबी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ अशोक खुराना, डॉ वरुण वशिष्ठ, डॉ सुमित, डॉ विनोद, प्रो. गुरजीत सिंह ने‌ भी शिरकत की।

के.एम.वी. में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाई गई गांधी जयंती

सप्ताह भर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए छात्राओं ने   साझा किया स्वच्छता का महत्व

गांधी जी के दर्शाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ गांधी जयंती को मनाया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों एवं शिक्षाओं को नमन करते हुए विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग, एन.एस.एस. विभाग तथा एन.सी.सी. विभाग के द्वारा सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए सभी छात्राओं ने मेरा कैंपस पूरा साफ थीम के अंतर्गत विद्यालय के हॉस्टल, कक्षाओं, कैंटीन, लॉन्ज़, प्लेग्राउंड तथा अन्य हिस्सों की सफाई को यकीनन बनाते हुए प्लास्टिक फ्री केंपस, स्वच्छ मन स्वच्छ केंपस तथा खूबसूरत कैंपस रोशन दिमाग के प्रण को साकार किया. इसके अलावा इस अवसर पर स्वच्छता को आधार बनाकर कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, सेमिनार, डिबेट, डेक्लेमेशन,कविता उच्चारण, सुलेख जैसी गतिविधियों में उत्साहित होते हुए भाग लेकर छात्राओं ने जहां अपनी सृजनात्मकता को बाखूबी प्रदर्शित किया वहीं साथ ही गांधी जी के सिद्धांतों के अनुसार स्वच्छता के महत्व को भी दर्शाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विभिन्न गतिविधियों में अपने शानदार प्रदर्शन से विजेता रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिन से गांधी जी के द्वारा बताई गई सत्य, अहिंसा, देश की एकता एवं अखंडता तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. उन्होंने कहा कि गांधी जी के द्वारा दर्शाए गए सिद्धांतों अनुसार देश के विकास के लिए अग्रणी तौर पर काम करना ही हम सभी नागरिकों के द्वारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.  इसके साथ ही उन्होंने इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, आशिमा साहनी, डॉ. सोनिक भाटिया, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. गुरजोत, डॉ. मोनिका शर्मा, राजेंद्र तथा अन्य प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

सेंट सोल्जर छात्रों ने तंदरुस्त हार्ट, तंदरुस्त जीवन का सन्देश देते हुए मनाया हृदय दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में तंदरुस्त हार्ट, तंदरुस्त जीवन का सन्देश देते हुए हृदय दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर मनाए गए हृदय दिवस का मुख्य मंतव पब्लिक को जागरूक करना था कि हर वर्ष पूरे विशव में मरने वालों की बढ़ी संख्या का कारण हार्ट से जुडी बीमारियाँ है।

जिनका प्रमुख्य कारण है पर्यावरण फैक्टर्स जैसे कसरत ना करना, नशे का सेवन, स्मोकिंग, संतुलित आहार की कमी आदि है।  ज़ी.एन.एम छात्रों ऐश, सुरिंदर, नवदीप, किरण, मानसी, मदन, हैप्पी, समीर, आशीष, अभिषेक, डॉली, तान्या, रूहानी, काजल, जीनत, सोनम, वंदना आदि ने पोस्टर्स/स्लोगन तैयार कर अपने हार्ट को तंदरुस्त रखने के लिए अच्छे आहार के साथ-साथ रोजाना व्यायाम करने को कहा। प्रिंसिपल सेठी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को हृदय से सबंधित जानकारी को ज्यादा से ज्यादा फैलाने को कहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए सभी को अपने स्वस्थ का ध्यान रखने, रोजाना कसरत करने के लिए प्रेरित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में कॉलेज के हिस्ट्री एसोसिएशन ने शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। काव्य प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों के लिए कविता के माध्यम से उनकी निडर भावना और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। प्रतिभागियों ने कई भाषाओं में अपनी काव्यात्मक श्रद्धांजलि साझा की, जो विविधता में एकता को दर्शाती है जिसकी कल्पना भगत सिंह ने हमारे देश के लिए की थी। कविताओं ने उनके जीवन, विचारधारा और उनकी यात्रा को चिह्नित करने वाले अदम्य साहस के विभिन्न पहलुओं को छुआ। इस प्रतियोगिता में बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की पूर्णिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और  प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए इतिहास विभाग के प्रयासों की भी  सराहना की। आयोजन समिति में श्रीमती कवलजीत कौर और डॉ. रेनू बाला शामिल थीं।

दोआबा कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस के टूल्ज द्वारा प्रेजेंटेशन पर अन्तराष्ट्रीय सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पोस्ट गे्रजूएट अंग्रेजी विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस के टूल्ज  द्वारा प्रेजेंटेशन पर अन्तराष्ट्रीय सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. पैट्रिक कोरर्बट, न्यू यॉर्क सिटी, कॉलेज ऑफ टैक्नॉलजी, यूएसए बतौर मुख्य वक्ता तथा डा. नकुल कुंद्रा- सैंट्रल यूनीवर्सिटी, इलाहाबाद एवं विभाग के पूर्व विद्यार्थी बतौर गेस्ट ऑफ हॉनर उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. ईरा शर्मा- विभागध्यक्षा, प्रो. संदीप चाहल- संयोजक, डा. अविनाश चंद्र, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के बदलते दौर में भारत वैश्विक स्तर पर नई तकनीकों, स्पेस साईंस, व नए क्षेत्रों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस आदि के टूल्का विभिन्न क्षेत्रों में अपना रहा है तथा इस सैमीनार के द्वारा सभी विद्यार्थियों को विकसित देशों से आए शोध कर्ताओं से बहुत कुछ उपयोगी सीखने को मिलेगा। प्रो. संदीप चाहल- संयोजक ने मुख्य वक्ता डा. पैटरिक कॉर्बट के विभिन्न कार्यक्षेत्रों- प्रोफैशनल कम्यूनिकेशन, आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस के विभिन्न टूल्का के प्रेजेंटेशन बनाने में उनके  तजुरबे, राईटिंग स्किलस तथा रिर्सच स्किलस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. पैटरिक कोर्बट ने आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस के के महत्वपूर्ण टूल्का कानवा एवं गामा की सहायता से एक सशक्त ग्रॉफिक डिकााईन प्लेटफॉर्म बनाने की प्रेजेंटेशन क्लाउड कम्पयूटिंग टैकनीक द्वारा उपस्थिति को बखूबी दर्शायी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस द्वारा हम किसी भी कार्य को कुशलतापूर्वक कर सकते हैं परंतु हमें उस कार्य की नैतिकता का भी ध्यान रखना होगा। डा. कोरर्बट ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस मानव बुद्धि का विकल्प नहीं हो सकता तथा यह शिक्षा जगत में मानवतावादियों की महत्वपूर्ण भमिका की जगह भी नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि इस कृत्रिम बुद्धिमता प्रौद्योगिकी और इससे जुड़े उपकरणों का लाभ उठाकर हम कार्य को जल्द तों निपटा सकते हैं परंतु अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमें इसमें सबसे उपयोगी अर्थ निकालकर इसे पुर्नव्यवस्थित करने की आवश्क्ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रात्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अपने में हर असफलता को सफलता में तबदील करने की क्षमता को विकसित करना होगा। विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तकाल में डा. पैटरिक ऑरर्बट से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। प्रो. ईरा शर्मा ने वोट ऑफ थैंकस दिया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. संदीप चाहल ने डा. पैटरिक कॉर्बट और डा. नकुल कुंद्रा को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डिप्स कॉलेज में विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के लिए किया गया प्रेरित

जालंधर (प्रवीण) :- पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को सेहतमंद जीवन के लिए प्रोत्साहित करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में पौष्टिक आहार दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज में विद्यार्थियो के लिए सेलेड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने पोस्टर, भाषण द्वारा हमारे में पाए जाने वाले जरूरी तत्वों के बारे में बताया। भारत में सेहत को लेकर जागरूकता की कमी होने के कारण सेहत संबंधी सुविधायों से ज्यादा रोगियों की संख्या है। बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण गलत जीवनशैली और खानपान है। इसलिए हमें अपने जीवन में हेल्दी फूड को पहल देनी चाहिए और योग करना चाहिए। फीजिकल एजुकेशन के टीचर्स ने छात्राओं को बताया कि हमें रोज किन मात्राओं में विटामिन, प्रोटीन आदि का सेवन करना चाहिए ताकि वह स्वास्थ्य जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि हर रोज फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए और पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए।  इसके साथ ही उन्होंने कुछ योग और हेल्दी ड्रिंक्स की जानकारी दी जिनका सेवन करके हम आज की स्ट्रेस भरी जिदंगी में खुद को ऊर्जावान बना सकते है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बढ़ती हुई उम्र के कारण हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव हो रहे है ऐसे में हमें उनको नजरअंदाज न करके अपने भोजन में पाए जाने वाले पौषक तत्वों पर ध्यान देना चाहिए। इससे आप जीवन को स्वास्थ्य और खुशी के साथ व्यतीत कर सकते हो।

सेंट सोल्जर ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा, रैली निकाल सभी को किया जागरूक

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें संस्था के सभी टीचर, एनसीसी यूनिट, छात्रों ने भाग लेते हुए सफाई अभियान चलाया। इसके साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. किरपाल सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स और स्लोगन पकड़कर इस रैली में भाग किया।

रैली से कैंपस छात्रों और कैंपस के आस-पास के गांव में जाकर लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया और सभी ने सफाई अभियान भी चलाया। इसके अतिरिक्त सभी ने खुद भी स्वच्छता का ध्यान रखने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए शपथ ग्रहण की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा एक राष्रीय अभियान है और इस प्रकार से हम अपने देश को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने से युवाओं में भी जिम्मेदारी की भावना आती है और वह देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में फैशन मेकओवर विभाग द्वारा फंडामेंटल्स ऑफ हेयर कटिंग पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में स्त्रोत वक्ता के रूप में तनवीर यूनिसेक्स सैलून जालंधर से तनवीर उपस्थित थे। इस वर्कशॉप के पहले दिन तनवीर ने अपनी टीम के साथ छात्रों को हेयर कटिंग की तकनीक सिखाई. किस तरह के बालों के लिए किस तरह की कटिंग करनी चाहिए, इस दौरान उन्होंने क्लाइंट कंसल्टेशन और कौन से टूल्स का उपयोग किया जाता है, इसके बारे में भी बताया और बाल काटने के दौरान बाल काटने की तकनीक के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। इस वर्कशॉप के दूसरे दिन छात्रों ने तनवीर के सैलून में जाकर अपने हाथों से बाल काटने की उन तकनीकों का अभ्यास किया जो उन्होंने पहले दिन की कार्यशाला के दौरान सीखी थीं और इस दौरान छात्रों को सैलून प्रबंधन कोशल भी सिखाया गया।

प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के फैशन और टेक्नोलॉजी के युग में विद्यार्थी व्यवहारिक दुनिया में जाकर जितना अनुभव प्राप्त कर सकते हैं वह केवल कक्षा शिक्षण के माध्यम से संभव नहीं है। इस युग में फैशन का अपना महत्व है। इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों ने अपने रूप को निखारने के लिए बाल काटने की जो तकनीक सीखी वे उनके लिए बहुत फायदेमंद होंगी। उन्होंने इस वर्कशॉप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फैशन मेकओवर विभाग को भविष्य में भी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर ऐसी वर्कशॉप का आयोजन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

के.एम.वी. में दो सप्ताह तक चलने वाले फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न

33 विभागों द्वारा प्राध्यापकों के लाभ के लिए अपनी सर्वोत्तम प्रैक्टिसिज़ एवं प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्टता लाई जा सके. इस ही श्रृंखला में कन्या महाविद्यालय के द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसिज़ एंड इंस्पिरेशनल एक्सपिरिएंसेस विषय पर दो सप्ताह का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. विभिन्न विभागों में शिक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं की खोज और साझा करने के लिए समर्पित इस एफ.डी.पी. का उद्देश्य  प्राध्यापकों में निरंतर सीखने और पेशेवर विकास के माहौल को बढ़ावा देना था. पूरे कार्यक्रम के दौरान, के.एम.वी. के सभी 33 विभागों को अपनी शानदार  टीचिंग प्रैक्टिसिज़ को प्रस्तुत और चर्चा करने का अवसर मिला जिससे अंतर-विषयक सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए सभी को एक मंथ भी प्राप्त हुआ. प्रेजेंटेशंस में छात्राओं के सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्राध्यापकों द्वारा अपनाई गई नवीन और प्रभावी पद्धतियों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया. एफ.डी.पी. ने जहां सभी प्राध्यापकों के विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान की, वहीं साथ ही उन्हें आधुनिक शिक्षा की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए नए दृष्टिकोण और प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि हमारे संकाय के व्यावसायिक विकास में निवेश सीधे तौर पर उस शैक्षणिक उत्कृष्टता में योगदान देता है जिसके लिए हम के.एम.वी. में प्रयास करते हैं. इस एफ.डी.पी. ने न केवल हमारे शिक्षकों के समर्पण और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया है, बल्कि साझा ज्ञान का एक मूल्यवान नेटवर्क भी बनाया है जो हमारे शैक्षणिक समुदाय को लाभान्वित करता रहेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित सहयोगात्मक भावना शिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए के.एम.वी. की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सचमुच ही इस प्रोग्राम ने प्राध्यापकों को अंतर्दृष्टि और सर्वोत्तम प्रथाओं का खज़ाना प्रदान किया है जो यकीनन ही के.एम.वी. में शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाएगा. मैडम प्रिंसिपल ने एफ.डी.पी. के सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मैनी,अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग तथा डॉ. सुमन खुराना, अध्यक्षा, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग के प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar