(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

के.एम.वी. में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाई गई गांधी जयंती






सप्ताह भर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए छात्राओं ने   साझा किया स्वच्छता का महत्व

गांधी जी के दर्शाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ गांधी जयंती को मनाया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों एवं शिक्षाओं को नमन करते हुए विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग, एन.एस.एस. विभाग तथा एन.सी.सी. विभाग के द्वारा सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए सभी छात्राओं ने मेरा कैंपस पूरा साफ थीम के अंतर्गत विद्यालय के हॉस्टल, कक्षाओं, कैंटीन, लॉन्ज़, प्लेग्राउंड तथा अन्य हिस्सों की सफाई को यकीनन बनाते हुए प्लास्टिक फ्री केंपस, स्वच्छ मन स्वच्छ केंपस तथा खूबसूरत कैंपस रोशन दिमाग के प्रण को साकार किया. इसके अलावा इस अवसर पर स्वच्छता को आधार बनाकर कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, सेमिनार, डिबेट, डेक्लेमेशन,कविता उच्चारण, सुलेख जैसी गतिविधियों में उत्साहित होते हुए भाग लेकर छात्राओं ने जहां अपनी सृजनात्मकता को बाखूबी प्रदर्शित किया वहीं साथ ही गांधी जी के सिद्धांतों के अनुसार स्वच्छता के महत्व को भी दर्शाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विभिन्न गतिविधियों में अपने शानदार प्रदर्शन से विजेता रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिन से गांधी जी के द्वारा बताई गई सत्य, अहिंसा, देश की एकता एवं अखंडता तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. उन्होंने कहा कि गांधी जी के द्वारा दर्शाए गए सिद्धांतों अनुसार देश के विकास के लिए अग्रणी तौर पर काम करना ही हम सभी नागरिकों के द्वारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.  इसके साथ ही उन्होंने इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, आशिमा साहनी, डॉ. सोनिक भाटिया, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. गुरजोत, डॉ. मोनिका शर्मा, राजेंद्र तथा अन्य प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar