(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फार वुमैन द्वारा गांधी जयन्ती दिवस को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया






अमृतसर (प्रतीक) :- बी.बी.के डी.ए.वी काॅलेज फार वुमैन द्वारा गांधी जयन्ती दिवस को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर डाॅ. पुष्पिंदर वालिया द्वारा काॅलेज परिसर में स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाई गई जिसमें काॅलेज के शिक्षकों सहित एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. की छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों और उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए शपथ ग्रहण की।  इस सामूहिक प्रतिबद्धता ने इस उद्देश्य के प्रति काॅलेज समुदाय के समर्पण का उदाहरण दिया। प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रचार किया और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश की चेतना को जगाने का प्रयत्न किया। आपने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत देश के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करे। इसके अतिरिक्त काॅलेज के एन.एस.एस. विंग, अप्लाई आर्ट डिपार्टमैंट, फाईन आर्टस, द्वारा एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं द्वारा समाज में स्वच्छता की प्रासंगिकता पर पोस्टर बनाए गए। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं को उनके रचनात्मक प्रयासों के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ हुआ। जिसमें प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर सिमरत कौर, बी.काॅम, समैस्टर-5, हिमांशी, एम.ए. समैस्टर-1 शिवानी राणा, बी.एफ.ए. पेंटिंग, समैस्टर-3 सोनिया बी.वाॅक, ब्यूटी एण्ड फिटनैस, समैस्टर-1 ने द्वितीय स्थान, सरिता सिंह, बी.ऐफ.ए. पेंटिंग, समैस्टर-3, कशिश, बी-काॅम समैस्टर-3 ने तृतीय स्थान, श्रेया शर्मा, बी-काॅम, समैस्टर-1, मुस्कान भण्डारी, बी.बी.ए. समैस्टर-1 तथा अजीत कौर, एम.ए., समैस्टर-1 को सांत्वना पुरस्कार के रुप में प्रमाण-पत्र दिए गए। इस अवसर पर सुदर्शन कपूर (अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति) ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जयन्ती एक प्रभावशाली स्मृति के रुप में कार्य करता है। स्वच्छता की खोज मात्र एक दिवसीय कार्य नहीं है अपितु महात्मा गांधी के मूल्य और सिद्धांत स्वच्छ, स्वस्थ और सामजंस्यपूर्ण संसार बनाने के लिए आजीवन प्रतिबद्ध रहता है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कन्वीनरर्ज़ डाॅ. अनीता नरेन्द्र, डाॅ. प्रियंका बस्सी, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सुरभि सेठी तथा डाॅ. निधि अग्रवाल सहित काॅलेज के सभी टीचिंग एवं नाॅन-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar