(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन | डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कार्मिकों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार | जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी |

शिक्षा

सीटी नॉर्थ कैंपस ने (केबीसी-जूनियर विजेता) जपसिमरन कौर को सम्मानित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- आठवीं कक्षा की छात्रा जपसिमरन कौर ने टेलीविजन क्विज शो  कौन बनेगा करोड़पति-जूनियर की हॉट सीट बनकर शहर को गौरवान्वित किया है। उसने 50 लाख अंक जीते, जिसे पैसे में बदल दिया जाएगा और 18 साल की होने पर उसे दिया जाएगा। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मकसूदां कैंपस ने उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। उसने अपनी जीत की यात्रा साझा की और साझा किया कि यह उसके पिता थे जिन्होंने उसकी मदद की और उसका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता बलजीत सिंह पेशे से इंजीनियर है उन्होंने भी इस साल केबीसी के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच सके इसलिए वह अपने पिता के लिए हॉट सीट पर पहुंचना चाहती थीं।

जब यह प्ले विकल्प उपलब्ध नहीं था तो वह एसएमएस द्वारा उत्तर भेजता था उसने आगे कहा। जपसिमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां गुरविंदर कौर एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका और दादा तारा सिंह को भी दिया और साथ ही उसने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को उसे प्रोत्साहित करने और यह जानने के बाद कि वह केबीसी की तैयारी कर रही थी एक मुश्किल स्कूल शेड्यूल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा और अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम ने जपसिमरन को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई और सम्मान दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

के.एम.वी. डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत छात्राओं के करियर को प्रदान कर रहा है एक सकारात्मक दिशा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के मद्देनज़र सदा उनमें वैज्ञानिक चेतना पैदा करने के लिए विशेष महत्वपूर्ण प्रयत्न किए जाते रहते हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय को वर्ष 2015 से प्राप्त डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत शानदार कारगुज़ारी के आधार पर तीन वर्षों के बाद डी.बी.टी. स्टार स्टेटस गरांट से भी सम्मानित किया गया. अंडर ग्रेजुएट स्तर पर यूनिवर्सिटीओं एवं कॉलेजों में विज्ञान विषय में अध्यापन में हैंडस ऑन ट्रेनिंग तथा प्रोजेक्ट्स के द्वारा उत्तमता लेकर आते हुए विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उत्साहित करती इस स्कीम के अंतर्गत कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. विद्यालय छात्राओं के लिए जहां इस स्कीम के अंतर्गत इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, फील्ड विजिट्स और सी.एस.आइ.आर- आई.जी.आई.बी., दिल्ली, सी.एस.आइ.आर.-आई.एच. बी.टी. पालमपुर, गुजरात बोरोसिल आदि ने समर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके हैं वहीं साथ ही विद्यालय के साइंस विभाग के द्वारा छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को पैदा करने के मकसद के साथ लगभग 226 प्रोजेक्टस तथा 496 नए प्रयोग और डेमोंसट्रेशन तैयार की जा चुकी है. इसके अलावा समय-समय पर इंटर कॉलेज, इंटरा कॉलेज आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के इलावा विज्ञान एवं पर आधारित महत्वपूर्ण दिन मनाने के साथ-साथ छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा हासिल की गई सफलता को प्रदर्शित करने के लिए मंच भी प्रदान किया जाता है तथा इनोवेस्टा, टॉयकाथोन, स्मार्ट इंडिया हैकाथोन आदि प्रोग्रामों में छात्राओं के द्वारा हासिल किए गए पुरस्कार इस बात की गवाही देते हैं. के.एम.वी. द्वारा जहां रिसर्च के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सीड मनी प्रदान की जाती है वहीं साथ ही विद्यालय में इनोवेशन हब को भी स्थापित किया गया है. छात्राओं की सोच, शोध, नवीनताकारी प्रयत्नों आदि को प्रोत्साहित करती इस हब में अब तक 30 विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों ने आकर विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को बेहद सरल ढंग से समझा है. इसके साथ ही के.एम.वी. द्वारा समय-समय पर अनुभूति प्रोग्राम के आयोजन के अलावा इस स्कीम के अंतर्गत छात्राओं के लिए इनवाइटेड टॉकस, लेक्चरर्स, वेबीनार, कांफ्रेंस,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल विजिट्स भी आयोजित की जा चुकी है. फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून, सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कसौली, कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड आदि जैसे अनेक स्थानों पर एजुकेशनल ट्रिपस के आयोजन के साथ विद्यालय में जहां साइंस विभाग में 700 से भी अधिक पुस्तकों के साथ डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी तैयार की गई है वहीं साथ ही अब तक साइंस फैकल्टी के द्वारा 5 पुस्तकों एवं 59 रिसर्च पेपर के प्रकाशन के साथ साथ 2 पेटेंट, 7 बुक चैप्टर तथा 9 रिसर्च प्रोजेक्टस पर काम किया जा चुका है. छात्राओं के लिए जहां अत्याधुनिक  सुविधाएं मुहैया करवाते हुए 386 नए उपकरण लैब्स में लगाए गए हैं वही साथी डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग के इलावा मूक प्रोग्राम के इलावा विभिन्न समय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित किए जा चुके हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने प्राध्यापकों से प्राप्त होते उचित मार्गदर्शन के बल पर वह राष्ट्रीय अनिवेशका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट पास कर चुकी है तथा के.एम.वी. की छात्राओं को टॉप 1000 विद्यार्थियों में राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान प्राप्त हुई. विभिन्न समय के दौरान इंस्पायर प्रोग्राम आयोजित करने वाले कन्या महा विद्यालय के द्वारा कई कॉलेजों की डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत मेंटरिंग भी की जा चुकी है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यालय की साइंस फैकल्टी के द्वारा पिछले 5 वर्षों में इस स्कीम के अंतर्गत किए गए महत्वपूर्ण प्रयत्नों की भरपूर सराहना की।

सेंट सोल्जर छात्रों का फास्टट्रैक लीगल सॉल्यूशंस नई दिल्ली में इंटर्नशिप के लिए चयन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- फास्टट्रैक लीगल सॉल्यूशंस नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक माह के निशुल्क वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के नौ छात्रों का चयन किया गया। छात्र इंटर्नशिप में शामिल हो गए हैं और वे अपने भविष्य के करियर के बड़े लाभों के लिए आईटी कानूनों, लैंगिक समानता और भारत में यौन कार्य के वैधीकरण के बारे में सीख रहे हैं। संगठन ने इस प्रस्ताव के साथ प्रतिभागियों से मूल लेख भी आमंत्रित किए कि उनमें से सर्वश्रेष्ठ को उनके ऑनलाइन जर्नल फास्टट्रैक लिंक्डइन न्यूजलेटर में प्रकाशित किया जाएगा। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के नौ प्रतिभागियों में से चार को उनके लेखों के प्रकाशन के लिए योग्य घोषित किया गया और उनके लेख प्रकाशित हो चुके हैं। इस में छात्राएं रिया विर्दी, मनवीर कौर, सृष्टि, सुनैना शर्मा हैं। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी. शर्मा ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों की अकादमिक उपलब्धि की सराहना की। छात्र कॉलेज में बीबीऐ एलएलबी और बी.कॉम एलएलबी कोर्स कर रहे हैं। डॉ. एससी शर्मा ने प्रभारी शिक्षक सहायक के योगदान की भी सराहना की।

एचएमवी के बॉटनी विभाग ने आयोजित की एल्युमनी लेक्चर सीरीका

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में हंस राज महिला महाविद्यालय के बॉटनी विभाग की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की ओर से एल्युमनी लेक्चर सीरीका का आयोजन किया गया। इस दौरान बैच 2007-2008 की बॉटनी विभाग की छात्रा कुलदीप कौर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थी। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने कुलदीप कौर का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। डॉ. अंजना भाटिया ने कुलदीप कौर का परिचय दिया। वर्तमान में श्रीमती कुलदीप कौर न्यूयार्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हैल्थ में बतौर सीनियर एनालिस्ट कार्यरत हैं। उन्होंने हैल्थ एनालिस्ट के तौर पर अपने अनुभव छात्राओं के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना बहुत आवश्यक है। छात्राओं ने भी एमएससी बॉटनी के पश्चात् विभिन्न करियर संंभावनाओं से संबंधित सवाल पूछे। लेक्चर के पश्चात् उन्होंने विभाग के क्लासरूमका व लैबस का दौरा किया जहां उन्होंने अपनी स्टूडेंट लाइफ को याद किया। उन्होंने कहा कि अब विभाग की लैबस में समय की जरूरत के अनुसार हर अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार नई छात्राओं को अपनी सीनियर छात्राओं के अनुभवों को जानने का सुअवसर मिल जाता है। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. नीतिका कपूर, रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर तथा डॉ. शुचि शर्मा भी उपस्थित थे। अंत में डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की इंचार्ज डॉ. नीतिका कपूर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर वूमेन ने मिलेट्स पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बाजी मारी

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर वूमेन ने उन्नत भारत अभियान (यू बी ए) के लिए क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान (आर सी आई) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एन आई टी टी टी आर) द्वारा मिलेट्स पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। डॉ. हेमंत कुमार विनायक, समन्वयक, आर सी आई, यू बी ए द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स -2023 वर्ष मनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में कॉलेज के 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं को मिलेट्स के फायदों के बारे में बताने के लिए किया गया था। यह ध्यान रखना उचित है कि उन्नत भारत अभियान (यू बी ए) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में ग्रामीण क्षेत्रों की विकास प्रक्रिया में पेशेवर और उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल करने की दृष्टि से कार्यान्वित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की सक्रिय सामाजिक भागीदारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास की रूप रेखा तैयार करना है। बी बी के डी ए वी कॉलेज उन्नत भारत अभियान गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और प्रतियोगिता के लिए छात्राओं को तैयार करने के लिए उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ की समन्वयक सुरभि सेठी और डॉ. निधि अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मिलेट्स हमेशा एक प्रधान भोजन रहा है और भारतीय व्यंजनों का एक अभिन्न अंग रहा है। समय की मांग है कि युवा पीढ़ी को अपने दैनिक आहार में मिलेट्स को फिर से शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

रुडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर में ब्यूटी पार्लर कोर्स का समापन समारोह, ए. जी. एम राजीव अग्रवाल द्वारा शिक्षार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

रेफ्रिजरेटर, मोबाइल फोन, फास्ट फूड का फ्री कोर्स जल्द शुरू,  हास्टल व खाने की भी मुफ़्त सुविधा

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसैट) द्वारा  ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 32 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस समापन समारोह में राजीव अग्रवाल, ए. जी. एम, केनरा बैंक, जालंधर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। रूडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर के निदेशक तरुण कुमार सेठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा यहा पर स्वरोजगार के फ्री कोर्स करवाएं जा रहे हैं। वर्तमान बैच पूरा करने वाले विद्यार्थियों को केनरा बैंक के ए. जी. एम राजीव अग्रवाल ने प्रमाण पत्र बांटे। खास बात यह है कि रूडसेट इंस्टीट्यूट मे जो विद्यार्थि ट्रेनिंग लेते हैं, उन्हें रहने के साथ साथ खाने - पीने की फ्री सुविधा दी जाती है।

मुख्य मेहमान केनरा बैंक, जालंधर ए. जी. एम राजीव अग्रवाल ने रूडसेट संस्थान जालंधर की अति प्रशंसा की और कहा संस्थान अपने स्थापना के समय से ही स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्यमी बनाने का नेक कार्य कर रहा है। उन्हों ने कहा कि संस्थान के अध्यक्ष परमपूज्य डॉ. डी वीरेंद्र हेगड़े व केनरा बैंक की सोच को रूडसेट संस्थान जालंधर विभिन्न कोर्स के माध्यम से सार्थक कर रही है।

उन्हों ने कोर्स पूरा होने पर छात्रों को बधाई दी और सभी से पूरे प्रयास और लगन से आगे बढ़ने का आग्रह किया। राजीव अग्रवाल जी ने उन्हें हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया और छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीनियर फैकल्टी प्रगट सिंह ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और बताया जल्द ही मोबाइल रिपेयर, रेफ्रिजरेटर, मेंस पार्लर और फास्ट फूड स्टाल उद्यमी का कोर्स जल्द शुरू होने जा रहा है । इस मौके पर मैडम अतिका, मैडम दीपिका, पंकज दास, विशाल और शिक्षाार्थी मौजूद हैं।

डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के मेंटर्स ने एचएमवी का प्लैनर 2023 किया रिलीज़

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के वार्षिक फीचर के तहत इस वर्ष भी डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के मेंटर्स के द्वारा एचएमवी का प्लैनर 2023 रिलीका किया गया। प्लैनर को डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, वाइस प्रेकाीडेंट एच.आर. गंधार तथा डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ द्वारा रिलीका किया गया। उन्होंने एचएमवी टीम के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि एचएमवी द्वारा प्रति वर्ष की जाने वाली यह पहल वाकई प्रशंसनीय हैै। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने उन्हें बताया कि इस वर्ष प्लैनर की थीम ‘एक्सीलैंस’ है। एचएमवी ने 2022 में हर क्षेत्र में एक्सीलैंस प्राप्त की है। चाहे वह नैक का ग्रेड हो, एसोचैम अवार्ड हो, नैशनल पत्रिकाओं की रैंकिंग हो या अकादमिक व खेल के क्षेत्र में प्राप्तियां हों, एचएमवी सदैव सबसे ऊपर रहा है। इन सभी उपलब्धियों पर प्रधान डॉ. पूनम सूरी जी ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को बधाई दी तथा परम पिता परमात्मा से इस वर्ष की उपलब्धियों की लम्बी सूची होने की कामना की। प्लैनर टीम में सुशील कुमार (इंचार्ज) तथा सदस्यों डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. मीनू तलवाड़ व रवि मैनी शामिल थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने टीम को बधाई दी।

सेंट सोल्जर स्कूल ने केक काटकर मनाया ग्लोबल फैमिली डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नए साल के अवसर पर ग्लोबल फैमिली डे मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विश्व शांति से परिचित करवाना था। इस अवसर पर प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में समूह स्कूल स्टाफ ने डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के साथ केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया ओर नववर्ष की बधाई देते हुए विश्व शांति की कामना की। डायरेक्टर साहनी ने बताया कि ग्लोबल फैमिली डे हर साल एक जनवरी को मनाया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति तथा लोगों में आपसी सांझ को बढ़ावा देना है। उन्होंने ने कहा कि आज के आधुनिक युग में विश्व एक परिवार बन चुका है। सभी देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं। दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जो अपने-आप में संपूर्ण तौर पर हर जरूरत को पूरा करना में सक्षम हो। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को ग्लोबल फैमिली डे की बधाई देते हुए कहा कि परिवार की महत्ता सबसे ज्यादा होती है हम सभी को हमेशा अपने परिवार और बड़ों का सम्मान करना चाहिए।

कन्या महाविद्यालय मानवता की निष्काम सेवा में अग्रणी

केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त 

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा आगे रहा है। इस संबंध में प्राचार्य प्रो अतिमा शर्मा द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय सक्रिय रूप से विभिन्न सोशल आउटरीच गतिविधियों में शामिल रहा है। विभिन्न नवीन पहलों के साथ, कॉलेज ने सभी सेमेस्टर IV छात्रों के लिए एक वैल्यू एडेड प्रोग्राम के रूप में सोशल आउटरीच की शुरुआत की है, जिसमें छात्राओं को अध्यापकों के मार्गदर्शन में सामुदायिक सेवा में शामिल किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत कोविड के दौरान छात्राओं ने अपने घरों के आसपास जरूरतमंद लोगों की मदद की। इस वर्ष 482 छात्राओं ने अनाथालयों, वृद्धाश्रमों का दौरा करने और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने के अलावा गांवों में साक्षरता अभियान, पर्यावरण स्थिरता, चिकित्सा से संबंधित परियोजनाओं को पूरा किया। कालेज में वर्ष 2007 में यूजीसी द्वारा प्राप्त गांधीयन स्टडीज़ सेंटर इसी उदेश्शय को आगे बढ़ाने में कार्यरत्त है। इस सेंटर द्वारा प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के मार्गदर्शन में गरीब लड़कियों की शिक्षा, उन्हें व्यवसायिक कोर्स सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर संबंधित ट्रेनिंग के माध्यम से गांव-गांव में महिला सशक्तिकरण की अलख जगाई जा रही है। के.एम.वी. के इसी सेंटर द्वारा वर्ष 2009 में बनारसी दास चेरीटेबल स्कूल अपनाया गया है जहां बच्चों की शिक्षा से संबंधित सामग्री कुर्सी, बैंच, स्टेशनरी, स्कूल बैग इत्यादि समय-समय पर उपलब्ध करवाए जाते है। के.एम.वी. द्वारा इस सेंटर द्वारा गुप्त दान महादान की संस्कृति को अनुसरित करते हुए कालेज कैम्पस के बाहर एम्पथी कार्नर शुरु किया गया है जिससे कालेज की छात्राओं व फैकल्टी मैंबरस में समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति मानव सेवा का भाव पैदा किया जा सके। इस कार्नर के अंतर्गत छात्राओं एवं फैकल्टी मैंबरस द्वारा स्वइच्छा से कपड़े, जूते एवं खिलौने आदि दान किए जाते है जिन्हें जरुरतमंद रिक्शाचालक व बच्चे इस कार्नर से प्राप्त करते है। गांधीयन स्टडीज़ सैंटर के साथ विद्यालय के विभिन्न विभाग मिलकर इस कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ कर रहे हैं। इसके साथ ही केएमवी के गांधीयन सेंटर द्वारा जालंधर के आस-पास के गांव इब्राहिमपुर, भतीजा आदि जैसे कई क्षेत्रों में पौधारोपण की मुहिम भी चलाई जा रही है। कालेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज महिलाओं के शिक्षित करने के साथ-साथ सामाजिक विकास के अन्य आयामों में भी भागीदारी कर रहा है इसी के तहत विकासपुरी क्षेत्र के पार्क को अपनाया गया है। कालेज का उदेश्शय महिला शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं में मानवीय व सांस्कृतिक मुल्यों के प्रति सोच पैदा करने के लिए गांधीयन स्टडीज़ सेंटर कार्यरत है। इसके साथ ही उन्होंने डा. मोनिका शर्मा, डीन, सोशल आऊट रीच द्वारा किए जाते प्रयत्नों की सराहना की।

एच.एम.वी. 'ऑनलाइन ट्रेडिंग ऑपरेशंस' पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा बी. वोक (बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं) के छात्रों के लिए 'ऑनलाइन ट्रेडिंग ऑपरेशंस' पर अतिथि व्याख्यान की एक श्रृंखला आयोजित की गई थी। दिव्या नंदा, सहायक उपाध्यक्ष, आरबीएल बैंक, मॉडल टाउन शाखा, जालंधर संसाधन व्यक्ति थीं। छात्रों को डिपॉजिटरी, एनएसडीएल, सीडीएसएल, डीमैट, समाशोधन और निपटान प्रक्रिया, सेंसेक्स, निफ्टी, स्टॉप लॉस, ऑर्डर बुकिंग आदि जैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग संचालन में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि दी गई थी। छात्रों को निवेश के अन्य तरीकों जैसे आपसी निवेश के बारे में भी समझाया गया था। धन। उन्हें कंपाउंडिंग के उदाहरण के साथ शुरुआती निवेश के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्ष मीनू कोहली को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar