(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

सीटी यूनिवर्सिटी ने वर्चुअल 'एलुमनी मीट 2024' का किया आयोजन देश-विदेश के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा लुधियाना

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के नेतृत्व में एलुमनाई असोशिएशन ने एक जीवंत और आकर्षक वर्चुअल एलुमनी मीट 2024 की मेजबानी की, जिसमें विभिन्न बैचों और विभागों के 400 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया और यादें ताज़ा कीं। कार्यक्रम का आरंभ चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी के प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ जिसके बाद वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह और प्रो-वाइस-चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किये और यूनिवर्सिटी की यात्रा को आकार देने में पूर्व छात्रों के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। पूर्व छात्रों को सीटी यूनिवर्सिटी में अपने अनुभव साझा करने, अच्छी यादों, दोस्ती और सफलता की कहानियों को साझा करने का अवसर मिला। डीन एकेडमिक डाॅ. सिमरनजीत कौर गिल और सी.आर.सी. निदेशक, राजेश कपूर के संबोधन ने अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और समग्र विकास के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। अंत में डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के डिरेक्टर दविंदर सिंह ने वर्चुअल एलुमनी मीट 2024 की शानदार सफलता में योगदान देने के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने पूर्व छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उनका आभार जताया और पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे स्कॉलर्स डिग्रियाँ पाकर खुशी से झूमे

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर व कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी स्कूल - इनोकिड्स में स्कॉलर्स के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथियों की भूमिका ग्रीन मॉडल टाऊन में अंजलि दादा (प्रेजिडेंट ऑफ़ सोच, को-फाउंडर ऑफ़ सोच ऑटिज्म सोसाइटी एंड सोशल एक्टिविस्ट), लोहारां में डॉ. नूपुर सिंगल सूद (एम. डी., डीएनबी - पीडिऐट्रिक्स), कैंट जंडियाला रोड  में डॉ. गगनदीप कौर धंजू (ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर, आईएचजीआई), नूरपुर में गुरमीत कौर (को-ऑर्डीनेटर, इनोकिड्स) व कपूरथला रोड में शैलजा अग्रवाल (प्रेजिडेंट ऑफ़ एनजीओ हेल्पिंग सोल एंड सोशल एक्टिविस्ट) ने निभाई। मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद डिस्कवर्रस के नन्हे-मुन्नों ने 'छूना है आसमाँ', स्कॉलर्स ने 'ऑन माई वे' पर अद्भुत अभिनय प्रस्तुत कर समां बाँधा। अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा इनोकिड्स में बिताए पिछले चार वर्षों का सफ़र दिखाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने 'स्कूल के दिन' पर अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी। गीत-प्रस्तुति में बच्चों ने  कैप्स उछालकर अपना जोश व उत्साह प्रकट किया‌। नन्हें बच्चे ग्रेजुएशन समारोह की ड्रेस में थे। मुख्यातिथियों ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को 'स्पेस एडवेंचर' कस्टमाइज़ बुक प्रदान की गई, जिसमें कैरेक्टर की जगह बच्चे का नाम था, जिसे अभिभावकों ने बहुत सराहा। बच्चे भी अपना नाम पढ़कर अत्यंत प्रसन्न हुए। मुख्यातिथियों ने बच्चों की खूब सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर - सीएसआर, बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट) ने बताया कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाने और उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। नन्हें स्कॉलर्स ने शिक्षकों के प्रति अपना स्नेह एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुनने के लिए अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया। बच्चों ने कोरियोग्राफी के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सेल्फी बूथ पर अभिभावकों ने भिन्न-भिन्न पोज़ में बच्चों के संग फोटो खिंचाई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए डी.जे के साथ-साथ गेम्स ज़ोन व फूड स्टॉल्स की भी व्यवस्था की गई, जहाँ उन्होंने अपने माता-पिता के साथ खूब मस्ती की। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में मिनी स्विमिंग पूल के अनावरण और किंडरगार्टन की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न

जालंधर (अरोड़ा) :- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, को-एडने गर्व के साथ अपने अत्याधुनिक व नव निर्मित मिनी स्विमिंग पूल सुविधा के भव्य उद्घाटन की घोषणाकी |स्विमिंग पूल का अनावरण कैंब्रिज की समग्र शिक्षा प्रदान करने और अपने विद्यार्थियों के बीच शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआजिसमें आधुनिक सुविधाओंके साथ- साथ सुरक्षा सुविधाएँ भी शामिल हैं, जो तैराकी और जल-आधारित गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करती हैं | इस अनावरण समारोह का उद्घाटन पंजाब स्विमिंग एसोसिएशन के वाइस प्रैजीडेंट सुशील कोहली के द्वारा किया गया जो जिला तैराकी एसोसिएशन जालंधर के जनरल सेक्रेटरी,श्री गुरु गोबिंद सिंह फुटबॉल सोसायटी (पंजीकृत) के ज्वाइंट सेक्रेटरी और तैराकी में पंजाब राज्य खेल सलाहकार बोर्ड परिषद के अध्यक्ष हैं। वह 1980 में ढाका में प्रथम एशियाई तैराकी और गोताखोरी में भारतीय टीम के कप्तान व 1982 में हांगकांग,सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण/प्रतियोगिता दौरों के लिए भारतीय वॉटर पोलो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी और वॉटर पोलो में कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। इसके साथ ही स्कूल ने अपने उभरते प्रतिभावान विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए'वार्षिक किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह' का शानदार आयोजन किया। इस समारोह के महत्वपूर्ण अवसर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के किंडरगार्टन से अगले चरण की शैक्षणिक यात्रा की पदोन्नति को चिह्नित किया और पूरे उत्साह और गर्व के साथ सफल शैक्षणिक वर्ष में उनकी कड़ी मेहनत,दृढ़ संकल्प और विकास को मान्यता दी जिससे यह सिद्ध हुआ कि वह पूरे उत्साह ओर आत्मविश्वास के साथ सीखने के नए चरण में अपना अगला कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं। यह समारोह तीन मनमोहक नृत्यों सहित उत्सव और खुशी से भरा एक रमणीय कार्यक्रम था | दो हृदयस्पर्शी स्नातक गीतों के साथ-साथ थीम के रूप में पौधों के साथ परियोजना-आधारित शिक्षा पर केंद्रित एक विशेष संगीत प्रस्तुति ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और उनकी कड़ी मेहनत को प्रदर्शित किया |विद्यार्थियों के साथ- साथ उनके अभिभावकों को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। मनमोहक प्रदर्शनों के अलावाकिंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने स्कूल में अपने समय के यादगार अनुभवों को भी सांझा किया जिसमें उनके सम्पूर्ण विकास की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूल की माननीयप्रैजीडेंट द्वारा स्नातक प्रमाणपत्रों का वितरण था, जो किंडरगार्टन के शैक्षणिक सत्र के अंतिम चरण का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बना।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन श्री दीपक भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ध्रुव भाटिया जी नेनन्हे-मुन्नों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में उनकी सफलता की कामना की और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। माननीय प्रैजीडेंट पूजा भाटिया ने विद्यार्थियों को जीवन के नए अध्याय का आरंभ करने पर बधाई देने के साथ- साथ अगली रोमांचक यात्रा के लिए भी शुभकामनाएँ दींऔर उन्हें प्रेरणा देतेहुए कहा किवे जो भी कदम उठाएँगे वह उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण खंड होगा। स्कूल प्रिंसिपल हरलीन मोहंती ने अपने शब्दों से सभी को प्रेरित करते हुए किंडरगार्टन से अगले चरण की शैक्षणिक यात्रा की पदोन्नति परविद्यार्थियों के भीतर मौजूद अविश्वसनीय क्षमता की सराहना की। वाइस प्रिंसिपल दिनेश कुमार, हेडमिस्ट्रेस मीनाक्षी स्याल और पूरे स्कूल समुदाय ने किंडरगार्टन के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शैक्षणिक सत्र की सफलतापूर्वक समाप्ति पर हार्दिक बधाई दी। किंडरगार्टन स्नातक समारोह में न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया गया अपितु हमारे विद्यार्थियों में निहित दृढ़ता, सहयोग और विनम्रता के मूल्यों पर भी प्रकाश डाला गया।

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के छात्रों द्वारा ईवीएम-इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की विशाल कंक्रीट प्रतिमा का किया गया निर्माण

जालंधर (अरोड़ा) - मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में छात्रों और आम जनता को जागरूक करने के लिए मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के छात्रों द्वारा ईवीएम-इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की विशाल कंक्रीट प्रतिमा का निर्माण किया गया है। मिटे हुए प्लेटफॉर्म पर रखी यह मशीन ईवीएम के सभी घटकों या इकाइयों जैसे बैलेट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को दर्शाती है।

यह कंक्रीट मशीन छात्रों और युवा मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गई है। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने स्टाफ और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और कहा कि वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कंक्रीट ईवीएम की स्थापना में छात्रों के प्रयासों की भी सराहना की, जो इस क्षेत्र में एक नवीन अवधारणा है।

पिम्स में विश्व किडनी दिवस और ग्लूकोमा जागरुका सप्ताह संयुक्त रूप से मनाया

जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइसिज (पिम्स) में विश्व किडनी दिवस और ग्लूकोमा जागरुका सप्ताह संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मेडिसन विभाग में मरीजों का शूगर और न्यूरोपेथी टेस्ट किया गया। इस अवसर पर मेडिसन विभाग के प्रमुख डा. एन.एस नेकी ने मरीजों को किडनी से संबंधित बिमारियों औऱ उसके बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व किडनी दिवस मनाने उद्देश्य किडनी के बारें में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि किडनी शरीरं में फिल्टर का काम करती है। किडनियों खराब होने की इस सबसे बड़ी वजह है शूगर औऱ ब्लड प्रेशर। उन्होंने कहा कि अकसर लोग हरे, नीले और अलग-अलग रंग की दवाइयां खाते हैं। इन दवाइयों का नाम तो वह नहीं जानते मगर रंगों के हिसाब से दवाइयां खाते हैं। जो कि सीधा किडनियों पर असर करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों किडनियों के 60 प्रतिशत डैमेज हो जाने के बाद शरीर पर इसके लक्षण नजर आने शुरू होते हैं।

उन्होंने इसके बचाव के बारे में बताया कि खूब पानी पिएं। यह किडनी को स्वस्थ रखने का सबसे आम और सरल तरीका है। भरपूर पानी, विशेष रूप से गर्म पानी का सेवन करने से गुर्दे को शरीर से सोडियम, यूरिया और जहरीले पदार्थों को साफ करने में मदद करता है। उधर आखों के विभाग की प्रमुख डा तानिया मोडगिल ने कहा कि ग्लूकोमा जागरुकता सप्ताह के प्रति लोगों को जागरुक होना चाहिए। ग्लूकोमा सप्ताह हर साल मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्लूकोमा एक तरह का साइलेंट किलर होता है, जिसका पहले पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि वैसे तो ग्लूकोमा किसी भी उम्र में हो सकता है। 40 साल के बाद इसका खतरा ओऱ बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को 40 साल के बाद अपनी आंखों का निरंतर चैकअप करवाते रहना चाहिए। ग्लूकोमा का सिर्फ एक ही इलाज है कि समय से पहले इस बिमारी को पकड़ा जाए। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि पिम्स की ओऱ से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहेया करवाने के लिए मेडिकल केंपों के साथ जागरुकता कार्यक्रमों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। लोगों को जागरुक करने का उद्देश्य यह है कि लोगों में जितनी जागरुता होगी उतने अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगें। उन्होंने कहा कि पिम्स में रियायती दरों पर लोगों स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटंडेंट डा. पुनीत खुराना, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट राजिंदर कौर नंदा, सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. रजनीश कुमार के अलावा मेडिसन विभाग, आखों के विभाग औऱ अन्य विभागों के डाक्टर इस अवसर पर मौजूद थे।

एच.एम.वी. में आत्मरक्षा पर आयोजित की वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया जिसका विषय आत्मरक्षा था। यह वर्कशाप वुमैन हैल्पर्स आर्गेनाइजेशन जालंधर के सहयोग से आयोजित की गई थी। इस वर्कशाप में प्लानिंग फोरम, एनएसएस, डायनैमिक ग्रोथ सोसाइटी, एनसीसी, रेड रिबन क्लब व स्पोट्र्स की छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा महिला दिवस की महत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर वुमैन हैल्पर्स आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन परमेश्वरी दास, प्रधान एडवोकेट नवजोत कौर रखड़ा तथा लीगल एडवाइकार निकिता उपस्थित थे। कोबरा कराटे सैंटर से गणेश व परमिंदर सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। छात्राओं को हैल्थ टिप्स भी दिए गए। प्राचार्या डॉ. सरीन की उपलब्धियों के लिए वुमैन हैल्पर्स आर्गेनाइजेशन द्वारा उनका सम्मान भी किया गया। इनके साथ ही डॉ. शालू बतरा इक्नामिक्स विभागाध्यक्षा, कुलजीत कौर डीन होलिस्टिक सैल, सोनिया महेंद्रू एएनओ एनसीसी, पूर्णिमा इंचार्ज एनसीसी, हरमनु इंचार्ज एनएसएस, डॉ. दीपाली कोआर्डिनेटर रेड रिबन क्लब को भी सम्मानित किया गया। इस वर्कशाप में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर चंद्रिका, परमिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की छात्रा ने परिणामों में कॉलेज का नाम रौशन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन की छात्रा रुबिंदरप्रीत कौर ने बी.ए. में शानदार प्रदर्शन करते हुए जी.एन.डी.यू . के भूगोल (ऑनर्स) सेम VI (2020-2023) के परिणामों में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करके कॉलेज का नाम रौशन किया। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मैडम प्रिंसिपल ने भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर मैडम सरिता की भी उनके प्रयासों और मार्गदर्शन के लिए सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने शीतल इंडस्ट्री का किया दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट का प्रबंध करता ही रहता है।इसी श्रृंखला में पीजी डिपार्टर्मेंट आफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के 40 विद्यार्थियों ने शीतल इंडस्ट्री का दौरा किया। शीतल इंडस्ट्री में विजिट के दौरान जहां विद्यार्थियों ने एक तरफ शीतल इंडस्ट्री की उत्पादन-प्रक्रिया का ज्ञान अर्जित किया वहां दूसरी तरफ इंटरनल ऑडिटिंग, एकाउंट्स की किताबों के रखरखाव, पे रोल हैंडलिंग के बारे में भी जानकारी अर्जित की। शीतल इंडस्ट्री के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के सामने इंटर्नशिप एवं रोजगार का प्रस्ताव भी रखा। विद्यार्थियों ने शीतल इंडस्ट्री के रिटेल आउटलेट की जानकारी भी हासिल की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से शीतल इंडस्ट्री की उत्पादन-प्रक्रिया को जानना एवं उसके वित्तीय प्रबंधन को सूक्ष्मता से समझना हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक होगा, उन्होंने कहा हमारा निरंतर यह प्रयास रहता है कि क्षेत्र विशेष के विद्यार्थियों को उन्हीं के विषय के अनुरूप इंडस्ट्रियल विजिट के लिए भेजे,ताकि वह कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ मार्केटिंग के हुनर का भी ज्ञान अर्जित कर सके। डॉ ढींगरा ने शीतल इंडस्ट्री की डायरैक्टर वाणी विज का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल अनुभव लेने का विशेष अवसर प्रदान किया। इंडस्ट्रियल विजिट के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने मैडम गरिमा अरोड़ा एवं अमनदीप ठाकुर के प्रयासों की सराहना की ओर कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की इंडस्ट्रियल विजिट का प्रबंध करते रहे ताकि विद्यार्थी अपनी विषय विशेष की मार्केटिंग वैल्यू को भी समझ सके।

आई.के.जी पी.टी.यू में 25वीं वार्षिक इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ, प्रदेशभर के कालेजों से 600 प्रतिभागी हुए शामिल

स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन के लिए खेल बेहद अहम : कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल

टीम मार्च पास्ट सैलूट एवं ओलिंपिक टॉर्च के साथ यूनिवर्सिटी कुलपति ने ओपन की एथलेटिक्स मीट, पहले दिन 40 टीमों ने रिपोर्ट किया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में वीरवार को 25वीं वार्षिक इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ हुआ! इस इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट में पुरुष एवं महिला वर्ग के कुल 16 खेलों के मुकाबले लगातार दो दिन जारी रहेंगे! इस इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट में यूनिवर्सिटी के प्रदेश भर के एफिलिएटेड कालेजों एवं यूनिवर्सिटी के अपने कैम्पस की विभिन्न खेलों की 40 टीमों से 600 से अधिक भावी भारतीय नेशनल-इंटरनेशनल खिलाडी भाग ले रहे हैं! एथलेटिक्स मीट के शुभारम्भ सत्र में कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल मुख्यातिथि रहे! कुलपति प्रो (डा) मित्तल की धर्मपत्नी नामवर शिक्षाविद डा. ऋतु जिंदल एवं यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा विशेष सम्मानित मेहमान के तौर पर शामिल हुए! कपूरथला रोड पर उपस्थित यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के शुभारम्भ पर हुई "जोश सेरेमनी" में पटाखों की गूँज एवं बी.एस.एफ के जवानों की टुकड़ी के बैंड ने मैदान पर मौजूद सैकड़ों खिलाडियों में जोश भर दिया! इस मीट में यूनिवर्सिटी ने पारदर्शी रिजल्ट्स के लिए 40 कोचेस को साथ जोड़ा है! टीम मार्च पास्ट सैलूट सेरेमनी के बाद ओलिंपिक टॉर्च के साथ यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने एथलेटिक्स मीट ओपन की! उन्होंने इस अवसर पर अपने मुख्य भाषण में कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन के लिए खेल बेहद अहम है! उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी खिलाडियों में खेल भावना से खेलने का जोश भर दिया! विशेष अतिथि रजिस्ट्रार डा.एस.के मिश्रा ने देश के बेहतर भविष्य के लिए खोलों की अहमियत पर बात रखी! उन्होंने कहा कि देश का युवा जितन खेलों में भाग लेगा उतना उसमें आगे बढ़ने का जोश एवं जज्बा मजबूत होगा और यही तरक्की एवं सक्षमता का आधार है! इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के डीन विद्यार्थी भलाई प्रो (डा.) गौरव भार्गव ने स्वागत भाषण पढ़ा, जबकि अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला की तरफ से रखा गया! समारोह में अकाल कालेज ऑफ फार्मेसी की प्रोफेसर मनप्रीत कौर, आर सी एफ़ के सीनियर कोच जसविंदर सिंह, पंजाब खेल विभाग से रिटायर्ड कोच राम परताप, यूनिवर्सिटी के प्रोग्रामर कोऑर्डिनेटर डा.विनय केहर का विशेष सहयोग रहा! मंच संचालन विद्यार्थी भलाई विभाग के कोऑर्डिनेटर संजीव शर्मा की तरफ से बखूबी किया गया! मार्च पास्ट में शामिल टीम्स में डेविएट जालंधर, अमृतसर ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस अमृतसर, अकाल कालेज आफ फार्मेसी, बी.आई.एस गागरा मोगा, सी.जी.सी झंझेरी, जी.जी.आई.खन्ना, जी.एच.जी कालेज आफ फार्मेसी, जी.एन.ई लुधियाना, एच.आई.एम.टी कालेज, सवाइट बनूड़, यूनिवर्सिटी होशियारपुर कैम्पस ने अगुवाई की! शुभारम्भ सत्र में खेलों इंडिया की गोल्ड मेडेलिस्ट खिलाडी अमनदीप कौर विशेष तौर पर उपस्थित रहीं! यूनिवर्सिटी टीम स्पोर्ट्समैन शिप की शपथ मार्शल आर्ट खिलाड़ी अभिषेक सिंह ने ली! इस अवसर पर डीन पी एंड ई पी डा.आर.पी.एस बेदी, वित्त अधिकारी डा सुखबीर वालिया, डीन आर एंड डी डा. हितेष शर्मा, डीन फैकल्टी डा. सतबीर सिंह व अन्य उपस्थित रहे!

डीएवी कॉलेज जालन्धर में एक दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- किताबें सकारात्मक मूल्य प्रदान करती हैं, हमारे दिमाग को व्यापक बनाती हैं और हमें प्रबुद्ध करती हैं। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार डीएवी कॉलेज जालन्धर की लाइब्रेरी के बुक बडीज क्लब की ओर से एक दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, एचओडी लाइब्रेरी प्रो. नवीन सैनी और बुक बडीज क्लब की प्रभारी प्रो. शवेता ने किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नई प्रकाशित पुस्तकों से परिचित कराना तथा विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना था। प्रदर्शनी में लगभग हर विषय पर 2,000 से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई। कॉलेज के विभिन्न विभागों से संकाय सदस्य और विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया और अपनी पसंद की किताबें खरीदीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति में सकारात्मक सोच पैदा करती हैं, जिसका कोई विकल्प नहीं है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत पाठ्यक्रम में काफी बदलाव आये हैं और इस दृष्टि से यह पुस्तक प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक है। प्राचार्य डॉ. राजेश ने कहा कि बच्चों में धीरे-धीरे किताबें पढ़ने की आदत छूट रही है, अगर किताब सामने होगी तो पढ़ने में रुचि पैदा हो सकेगी, वहीं दूसरी ओर ई-संसाधनों में वह आकर्षण नहीं है जो किताब देखने के बाद आता है। लाइब्रेरी के एचओडी प्रो. नवीन सैनी ने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी पुस्तकालय की नियमित गतिविधियों में से एक है। पुस्तक प्रदर्शनी छात्रों को किताबों से जोड़ने और उनमें पढ़ने की आदत विकसित करने का एक माध्यम है। किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. पुस्तक प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है जहां हम किताबों से रु-ब-रु होते हैं। बुक बडीज़ क्लब की इंचार्ज प्रो. शवेता ने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी छात्रों को विभिन्न विषयों पर नई प्रकाशित पुस्तकों से परिचित कराने का एक प्रयास है। आज की प्रदर्शनी को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया और विद्यार्थियों से इस प्रदर्शनी पर फीडबैक भी लिया गया। इस प्रदर्शनी पर उप-प्राचार्य डॉ. कंवर दीपक, रजिस्ट्रार एस.के. तुली, स्टाफ सचिव डॉ. संजीव धवन, एलएसी मेंबर डॉ. नवीन सूद, डॉ. राज कुमार, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. सोनिका, प्रो. मनीष खन्ना, प्रो. अशोक कपूर, डॉ. अशोक खुराना, डॉ. नवजीत, डॉ. दिनेश अरोड़ा, प्रो. नरेश, डॉ. विनोद, डॉ. आशु, डॉ. किरणदीप कौर, प्रो. सुरुचि कटला, प्रो. रंजीता, प्रो. शवेता, श्री. नरिंदर पाल, सुरिंदर कौर, शबनम, राहुल, अविनाश आदि भी मौजूद थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar