(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र अकरा में सम्प न्नर | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਮੁਕੰਮਲ ਹੋਣ ਕਿਨਾਰੇ | लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीटी ग्रुप और स्वीप जालंधर ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया | सीटी ग्रुप ने कंपनी बाग, अमृतसर में WOW-वीकेंड वेलनेस की सफलतापूर्वक मेजबानी की | डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक |

आई.के.जी पी.टी.यू में 25वीं वार्षिक इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ, प्रदेशभर के कालेजों से 600 प्रतिभागी हुए शामिल






स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन के लिए खेल बेहद अहम : कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल

टीम मार्च पास्ट सैलूट एवं ओलिंपिक टॉर्च के साथ यूनिवर्सिटी कुलपति ने ओपन की एथलेटिक्स मीट, पहले दिन 40 टीमों ने रिपोर्ट किया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में वीरवार को 25वीं वार्षिक इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ हुआ! इस इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट में पुरुष एवं महिला वर्ग के कुल 16 खेलों के मुकाबले लगातार दो दिन जारी रहेंगे! इस इंटर कालेज एथलेटिक्स मीट में यूनिवर्सिटी के प्रदेश भर के एफिलिएटेड कालेजों एवं यूनिवर्सिटी के अपने कैम्पस की विभिन्न खेलों की 40 टीमों से 600 से अधिक भावी भारतीय नेशनल-इंटरनेशनल खिलाडी भाग ले रहे हैं! एथलेटिक्स मीट के शुभारम्भ सत्र में कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल मुख्यातिथि रहे! कुलपति प्रो (डा) मित्तल की धर्मपत्नी नामवर शिक्षाविद डा. ऋतु जिंदल एवं यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा विशेष सम्मानित मेहमान के तौर पर शामिल हुए! कपूरथला रोड पर उपस्थित यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के शुभारम्भ पर हुई "जोश सेरेमनी" में पटाखों की गूँज एवं बी.एस.एफ के जवानों की टुकड़ी के बैंड ने मैदान पर मौजूद सैकड़ों खिलाडियों में जोश भर दिया! इस मीट में यूनिवर्सिटी ने पारदर्शी रिजल्ट्स के लिए 40 कोचेस को साथ जोड़ा है! टीम मार्च पास्ट सैलूट सेरेमनी के बाद ओलिंपिक टॉर्च के साथ यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने एथलेटिक्स मीट ओपन की! उन्होंने इस अवसर पर अपने मुख्य भाषण में कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ तन के लिए खेल बेहद अहम है! उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी खिलाडियों में खेल भावना से खेलने का जोश भर दिया! विशेष अतिथि रजिस्ट्रार डा.एस.के मिश्रा ने देश के बेहतर भविष्य के लिए खोलों की अहमियत पर बात रखी! उन्होंने कहा कि देश का युवा जितन खेलों में भाग लेगा उतना उसमें आगे बढ़ने का जोश एवं जज्बा मजबूत होगा और यही तरक्की एवं सक्षमता का आधार है! इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के डीन विद्यार्थी भलाई प्रो (डा.) गौरव भार्गव ने स्वागत भाषण पढ़ा, जबकि अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला की तरफ से रखा गया! समारोह में अकाल कालेज ऑफ फार्मेसी की प्रोफेसर मनप्रीत कौर, आर सी एफ़ के सीनियर कोच जसविंदर सिंह, पंजाब खेल विभाग से रिटायर्ड कोच राम परताप, यूनिवर्सिटी के प्रोग्रामर कोऑर्डिनेटर डा.विनय केहर का विशेष सहयोग रहा! मंच संचालन विद्यार्थी भलाई विभाग के कोऑर्डिनेटर संजीव शर्मा की तरफ से बखूबी किया गया! मार्च पास्ट में शामिल टीम्स में डेविएट जालंधर, अमृतसर ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस अमृतसर, अकाल कालेज आफ फार्मेसी, बी.आई.एस गागरा मोगा, सी.जी.सी झंझेरी, जी.जी.आई.खन्ना, जी.एच.जी कालेज आफ फार्मेसी, जी.एन.ई लुधियाना, एच.आई.एम.टी कालेज, सवाइट बनूड़, यूनिवर्सिटी होशियारपुर कैम्पस ने अगुवाई की! शुभारम्भ सत्र में खेलों इंडिया की गोल्ड मेडेलिस्ट खिलाडी अमनदीप कौर विशेष तौर पर उपस्थित रहीं! यूनिवर्सिटी टीम स्पोर्ट्समैन शिप की शपथ मार्शल आर्ट खिलाड़ी अभिषेक सिंह ने ली! इस अवसर पर डीन पी एंड ई पी डा.आर.पी.एस बेदी, वित्त अधिकारी डा सुखबीर वालिया, डीन आर एंड डी डा. हितेष शर्मा, डीन फैकल्टी डा. सतबीर सिंह व अन्य उपस्थित रहे!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar