(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

एम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर में विश्व जल दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के जल प्रबंधन प्रकोष्ठ और साइंस क्लब ने विश्व जल दिवस मनाने के लिए इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर ने पहला, रेनू कपूर ने दूसरा और रिंपल कौर भामरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने पहला, संगीता ने दूसरा और पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं का जजमेंट डॉ.रवजीत कौर और गीतांजलि मिट्ठू ने किया।

इस दिन प्रिंसिपल नीलू झांजी ने छात्रों की रचनात्मकता और सौंदर्यबोध की सराहना की और विजेता को बधाई दी। डॉ.सीमा रानी और साक्षी शर्मा ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं रहे।

डीएवी कॉलेज जालंधर में इंडक्शन कम करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (सीसीई), डीएवी कॉलेज, जालंधर ने इंडक्शन कम करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया। विशेषज्ञ वक्ता कॉलेज के पूर्व छात्र प्रो. अरुण जोशी थे, जो कई वर्षों से यूपीएससी, पीपीएससी, न्यायिक सेवाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान कर रहे हैं। सीसीई की प्रभारी प्रो. पूजा शर्मा ने औपचारिक रूप से विशेषज्ञ वक्ता का परिचय करवाते हुए सभी का स्वागत किया। उन्होंने भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी, जहां मॉक टेस्ट और प्रतियोगी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने प्रो. अरुण जोशी का स्वागत करते हुए छात्रों को अच्छी नौकरियों और बेहतर करियर के अवसरों के लिए प्रवेश परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वक्ता ने विद्यार्थियों को जीवन में कॅरियर लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करते हुए रोचक व्याख्यान दिया। उन्होंने जीवन में सफल होने के दस निर्देश दिए और मास्लो की जरूरतों के पदानुक्रम पर चर्चा की। इस अवसर पर प्राचार्य और मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के आधिकारिक लोगो का उद्घाटन किया गया। प्रश्न-सत्र में छात्रों ने विशेषज्ञ वक्ता से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रो अरुण जोशी को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। डॉ. विनोद कुमार ने मंच संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सीमा शर्मा ने किया। डॉ. एस.के. खुराना, प्रो. पुनीत पुरी, डॉ. ऋषि कुमार, डॉ. अभिनय ठाकुर, प्रो. पंकज बग्गा, अभिषेक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सीटी यूनिवर्सिटी ने भगत सिंह की याद में लगाया रक्तदान शिविर

नुक्कर नाटक ने नशाखोरी और युवाओं पर भगत सिंह के प्रभाव को किया उजागर

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने रक्तदान किया

सीटी यूनिवर्सिटी रंगी 'बसंती' रंग में

जालंधर (अरोड़ा) :- भगत सिंह की याद में छात्र कल्याण विभाग ने हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब (रजि.) के सहयोग से सिविल अस्पताल जालंधर के मार्गदर्शन और देखरेख में 'रक्तदान शिविर' का आयोजन किया। क्रांति कला मंच मोगा ने नशे के संकट और युवाओं पर भगत सिंह के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए नुक्कड़ नाटक पेश किया। भगत सिंह के क्रांतिकारी जज्बे को याद करते हुए सीटी यूनिवर्सिटी का अमला भी 'बसंती' रंग की पगड़ी के साथ क्रांतिकारी रंग में नजर आया। इस संबंध में सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि बसंती पगड़ी न केवल भगत सिंह के क्रांतिकारी आदर्शों का प्रतीक है, बल्कि राज्य के लोगों की आशा और उत्साह का भी प्रतिनिधित्व करती है जो पंजाब को समृद्ध देखना चाहते हैं।

रक्तदान शिविर के दौरान 100 से अधिक छात्र-छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब (रजि.) और सिविल अस्पताल जालंधर के डॉक्टरों और तकनीशियनों की 8 सदस्यीय टीम ने शिविर में प्रभावी योगदान दिया और छात्रों को समाज के हित में रक्तदान की सुरक्षा और महत्व के बारे में सलाह दी। रक्तदान करने के बाद छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने छात्रों को आगे आने और दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कहा कि छात्रों के बीच सामाजिक संवेदनाओं को विकसित करने और देश के युवाओं को रक्तदान की तीव्र आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने में दृढ़ विश्वास रखते हैं। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो. चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर ( कार्यकारी ) डॉ. सतीश कुमार, रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह सहित अन्य फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

दोआबा कॉलेज में डीसीजे न्यूका मैगज़ीन-दर्पण रिलीज

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज में हाल ही में आयोजित की गई कॉनवोकेशन में कॉलेज की डीसीजे न्यूका मैगज़ीन-दर्पण को विधिवत रूप से रिलीज किया गया। मेजर जनरल अनुराग छिब्बर, वीएसएम- मुख्य मेहमान, चन्द्र मोहन- प्रधान कॉलेज प्रबन्धकीय समिति, आलोक सोंधी- महासचिव, सुषमा चावला- उपप्रधान, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. संदीप चाहल- एडिटर, प्रो. नवीन जोशी एवं कपिल देव शर्मा- ऑफिस सुपरडेंट ने इस मौके पर कॉलेज डीसीजे न्यूका मैगज़ीन-दर्पण का लोकार्पण किया। चन्द्र मोहन ने कहा कि आज के डिजीटल युग में विद्यार्थियों के क्रिएटिव आईडीयाका वे क्रिटिकल थिंकिंग सिक्लस को डीसीजे न्यूका मैगज़ीन-दर्पण एक सार्थक माध्यम बनेगी जोकि सभी सटेक होल्डरस जानि के विद्यार्थी, अभिभावकों, और प्राध्यापकों के बीच में बढिय़ा सेतू का भी काम करेगी। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि डीसीजे न्यूका मैगकाीन-दर्पण एक क्लेडियोस्कोप की भाँति कॉलेज में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, सभ्याचारक, एवं खेल कूद की गतिविधियों की सटीक झांकी प्रस्तुत करेगी। प्रो. संदीप चाहल- एडिटर ने कहा कि डीसीजे न्यूका मैगज़ीन-दर्पण विद्यार्थियों की साकारात्मक गतिविधियों की एक बढिय़ा पिकटोरियल रैपरजेंटेशन प्रदान कर कॉलेज की गतिविधियों का एक बढिय़ा अक्स प्रस्तुत करने में कामयाब होगी।

एचएमवी में संगीत (गायन) विभाग ने करवाई वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग संगीत (गायन) की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगीत वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्वमेंट कॉलेज फरीदकोट के संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश मोहन बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। संगीत (गायन)विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर ने उनका स्वागत किया। डॉ. प्रेम सागर ने डॉ. राजेश मोहन की उपलब्धियों तथा संगीत के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संगीत (गायन) विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह छात्राओं को लिए एक बेहतरीन मंच है कि वह प्रेरणा लेकर संगीत की ऊंचाइयों को हासिल करें।

डॉ. राजेश मोहन ने छात्राओं को शब्दों व शायरी का संबंध समझाया तथा छात्राओं को प्रेरित किया। उनके साथ आए छात्रों किरन, अमन, रमन, संदीप, दुष्यंत व हरजीत सिंह ने भी उनके साथ प्रस्तुति दी। डॉ. मोहन ने छात्राओं को पुराने शायरों, गीत, गकाल व नकम की जानकारी दी। संगीत गायन विभाग की छात्राओं किरनदीप, रमन, नेहा, धनश्री, अमनजोत, रीतिका, मेघा, दृष्टि, प्रिया व सिमरजीत ने भी नारी को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रद्युमन, सन्नी, जसमेल सिंह, नृत्य विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा मिन्हास व पंजाबी विभाग से कुलजीत कौर भी उपस्थित थे।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन जालंधर में मनाया गया शहीदी दिवस

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर की एनएसएस इकाई ने भावी शिक्षकों में देशभक्ति की भावना को पुन: जीवित करने और क्रांतिकारी साथियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी दिवस मनाया। उनके नैतिक मूल्यों को याद करने और उनके प्रेरणादायक उद्धरणों जैसे 'इनकलाब ज़िंदाबाद' अर्थात 'क्रांति ज़िंदाबाद' तथा 'स्वतंत्रता सबका अविनाशी जन्मसिद्ध अधिकार है' को आत्मसात करने के लिए पोस्टर-मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित विभिन्न वीरतापूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के व्यक्तित्व व उनके गुणों को दर्शाती एक स्किट तैयार की गई। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के युवाओं को देश की आज़ादी हेतु लड़ने के लिए प्रेरित किया।

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में नाटक 'भाषा वहिंदा दरिया' का मंचन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के संरक्षण में पंजाबी साहित्य सभा, पंजाबी विभाग के सहयोग से भगत नामदेव जी सोसाइटी घुमन, गुरदासपुर द्वारा सोमपाल हीरा द्वारा लिखित नाटक ‘भाषा वहिंदा दरिया’ का मंचन किया गया। इस नाटक के निर्देशक व अभिनेता प्रीतपाल सिंह जी थे। बैकग्राउंड म्यूजिक रविंदर कौर ने दिया था। इस नाटक और अपने अभिनय के माध्यम से प्रीतपाल सिंह जी ने पंजाबी भाषा की बदलती प्रवृत्ति, पंजाब, पंजाब की आज की ऐतिहासिक स्थिति और विदेशों में जाकर बसने की पंजाबियों की प्रवृत्ति को बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है। इस नाटक को छात्रों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कॉलेज के संपूर्ण शिक्षकों और छात्रों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना ने कहा कि अगर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जगह-जगह ऐसे संदेश दिए जाते रहे तो पंजाब के युवा अपने राज्य और भाषा के प्रति जागरूक रहेंगे। विभाग के प्राध्यापक डॉ. साहिब सिंह ने नाटक और अभिनय के क्षेत्र में प्रीतपाल सिंह के योगदान की समीक्षा की। साहित्य सभा के निदेशक डॉ. किरणदीप कौर ने पूरी नट मंडली का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा अपनी जड़ों से कभी नहीं टूटेंगे, केवल उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रयास की जरूरत है। इस समय पंजाबी विभाग के उप प्रमुख प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. बलविंदर सिंह नंदरा, डॉ. देवेंद्र मंड, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. राजन शर्मा, डॉ. कंवलजीत सिंह, प्रो. मनजीत सिंह, प्रो. राजकिरपाल सिंह, प्रो. गुरजीत कौर, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. पवनदीप कौर, प्रो. मनप्रीत दुग्गल, प्रो. मीनू मुस्कान, प्रो. किरणदीप कौर मौजूद रहीं।

के.एम.वी. की छात्राओं ने विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी बचाने का फैलाया संदेश

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के एनवायरनमेंट साइंस विभाग तथा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व जल दिवस मनाते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. पानी को बचाने एवं संभालने के संबंध में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित हुई इस गतिविधि के अंतर्गत के.एम.वी. की वाटर वॉरियर्स टीम ने इस में भाग लेते हुए अपने पोस्टरों में पानी के महत्व, ज़रूरत, बचत  प्रदूषित पानी की समस्या तथा इसकी रोकथाम, हरे-भरे पर्यावरण  में पानी के महत्व आदि को बखूबी ढंग से पेश करते हुए अपनी सृजनात्मकता से सभी को अवगत करवाया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. द्वारा शुद्ध जल के महत्व तथा इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संगठित टीम वाटर वॉरियर्स लगातार प्रयत्नशील है. इस टीम द्वारा जहां कैंपस में भी साफ-सुथरे पानी के लिए जागरूकता फैलाई जाती है वहीं साथ ही सामाजिक स्तर पर भी विभिन्न आयोजनों के साथ लोगों को पानी के बचाव तथा सही उपयोग के बारे में समझाया जाता है. इस अवसर पर संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पानी को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. इस बार के इस विशेष आयोजन के लिए उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, साधना टंडन और सूफालिका द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डिप्स के बच्चों ने पानी बचाने के तरीके बचा कर जल सरंक्षण का दिया संदेश

जालंधर (प्रवीण) :- दुनिया भर में लोगों को पानी के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इसी उद्देश्य से डिप्स में बच्चों को पानी बचाने का संदेश देते हुए जल दिवस मनाया गया। इस दौरान टीचर्स ने बच्चों को पानी का महत्व बताते हुए बताया कि किस तरह से घर में हम अपनी रोजाना जिदंगी में थोड़ा सा बदलाव करके पानी की बचत कर सकते है। आज भारत के कई हिस्सों में 24 घंटे पानी उपलब्ध है लेकिन अभी भी कई ऐसे हिस्से है जहां पर महिलाएं कई मील पैदल चलकर अपनी रोजाना इस्तेमाल के लिए पानी लेकर आती है। इस साल जल दिवस की थीम एक्सीलरेटिंग चेंज यानि की तेज़ी से परिवर्तन है। घर में किचन में काम करते हुए, कपड़े धोते या सफाई करते हुए पानी के नल को हमेशा खुला नहीं छोड़ना चाहिए। बच्चों ने पोस्टर स्लोगन के माध्यम से बताया कि पानी के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। हमारे जीवन, कृषि, ऊर्जा उत्पादन, खाद्य सुरक्षा आदि कार्यों के लिए पानी बहुत ही जरूरी है। इसलिए पानी की बचत करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि पानी एक सीमित संसाधन है। इसलिए हमें अपने घर से इसकी पहल करनी चाहिए और आसपास के लोगो को भी इस बारे में जागरूक करना चाहिए। प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में पहली बार 1992 में जल दिवस मनाने की पहल की गई थी। दुनिया में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण धरती पर पानी की कमी आ रही है। इसका मुख्य कारण है कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता कम है और वह बिना सोचे समझ कर इसका इस्तेमाल करते है जिससे पानी की काफी बर्बादी होती है। अगर हम चाहते है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े तो हमें आज ही जल सरंक्षण को बचाने के कदम उठाने चाहिए।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

जालंधर (तरुण) :- पी.सी एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के लिए क्रमशः कॉलेज की एनसीसी इकाई, इतिहास विभाग  और पंजाबी विभाग द्वारा काव्य पाठ, नारा लेखन और नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक शहीद दिवस मनाने के लिए बड़ी संख्या में सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भाग लिया और प्रेरक कविताएं और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।इन तीनों वीरों के प्रेरक जीवन पर नाटक के माध्यम से छात्रों को इन महान आत्माओं द्वारा राष्ट्र के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए प्रकाश डाला गया। अपने भाषण में शहीदों के शौर्य और निःस्वार्थ भावना का परिचय देते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को शहीद भगत सिंह और उनके साथियों की अटल भावना से भली-भांति परिचित होना चाहिए जो अपने इरादे और महत्वाकांक्षा में उस  समय में भी  दृढ़ रहे जब उपनिवेशवाद ने पूरी तरह से अधीनता की मांग की और अपनी मातृभूमि की गरिमा को बनाए रखने में सभी बाधाओं के खिलाफ चले गए। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता मानव जीवन की सबसे मूल्यवान वस्तु है और भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे पूज्यनीय विभूतियों को प्रेरणा देते रहेंगे एवम अनंत काल तक लोगों की पीढ़ियां इसके लिए प्रयास करती हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar