(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन | सेंट सोल्जर को-एजुकेशन कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पूरे एशिया में चमकाया ग्रुप का नाम | सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप में दी ट्रेनिंग |

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में नाटक 'भाषा वहिंदा दरिया' का मंचन किया






जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के संरक्षण में पंजाबी साहित्य सभा, पंजाबी विभाग के सहयोग से भगत नामदेव जी सोसाइटी घुमन, गुरदासपुर द्वारा सोमपाल हीरा द्वारा लिखित नाटक ‘भाषा वहिंदा दरिया’ का मंचन किया गया। इस नाटक के निर्देशक व अभिनेता प्रीतपाल सिंह जी थे। बैकग्राउंड म्यूजिक रविंदर कौर ने दिया था। इस नाटक और अपने अभिनय के माध्यम से प्रीतपाल सिंह जी ने पंजाबी भाषा की बदलती प्रवृत्ति, पंजाब, पंजाब की आज की ऐतिहासिक स्थिति और विदेशों में जाकर बसने की पंजाबियों की प्रवृत्ति को बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है। इस नाटक को छात्रों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कॉलेज के संपूर्ण शिक्षकों और छात्रों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना ने कहा कि अगर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जगह-जगह ऐसे संदेश दिए जाते रहे तो पंजाब के युवा अपने राज्य और भाषा के प्रति जागरूक रहेंगे। विभाग के प्राध्यापक डॉ. साहिब सिंह ने नाटक और अभिनय के क्षेत्र में प्रीतपाल सिंह के योगदान की समीक्षा की। साहित्य सभा के निदेशक डॉ. किरणदीप कौर ने पूरी नट मंडली का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा अपनी जड़ों से कभी नहीं टूटेंगे, केवल उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रयास की जरूरत है। इस समय पंजाबी विभाग के उप प्रमुख प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. बलविंदर सिंह नंदरा, डॉ. देवेंद्र मंड, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. राजन शर्मा, डॉ. कंवलजीत सिंह, प्रो. मनजीत सिंह, प्रो. राजकिरपाल सिंह, प्रो. गुरजीत कौर, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. पवनदीप कौर, प्रो. मनप्रीत दुग्गल, प्रो. मीनू मुस्कान, प्रो. किरणदीप कौर मौजूद रहीं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar