(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी परियोजना में लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) - स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के 12 छात्रों ने 'लुप्तप्राय प्रजातियों' पर एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी परियोजना में भाग लिया, जो प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कक्षा X, XI और XII (मेडिकल स्ट्रीम) के छात्रों ने  फ्रांस, स्लोवेनिया, भारत और इटली के छात्रों के साथ बातचीत की।

प्रोजेक्ट अप्रैल में एक' लोगो प्रतियोगिता 'के साथ शुरू हुआ जिसमें हमारे स्कूल को प्रथम स्थान मिला और यह अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का लोगो बन गया। छात्रों ने एटविनिंग, डिजिटल पैकेट और बुक क्रिएटर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने विचारों द्वारा विभिन्न लुप्तप्राय प्रजातियों पर शोध की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने स्कूल, इसके विभिन्न क्लबों और स्कूल के प्रमुख कार्यक्रमों का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया।

4 देशों ने भाग लिया और सभी में से 6 प्रजातियों का चयन किया गया, उन 6 प्रजातियों में से 2 भारत से थीं जो एक ईबुक में प्रकाशित हुई थीं।  8 जून को, ऑनलाइन सत्र में परियोजना आयोजक ने छात्रों की आत्मविश्वास के साथ बातचीत करने तथा प्रश्नों का उत्तर देने की सराहना की। छात्रों ने क्विज भी जीता। प्रिंसिपल डॉ सोनिया मागो ने छात्रों और मेन्टर्स के लिए इस तरह के समृद्ध और शिक्षाप्रद प्लेटफार्मों के महत्व पर जोर दिया।

डीएवी कॉलेज जालंधर में "मिशन लाइफ" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट ने "मिशन लाइफ" कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया। उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पौधे लगाने के महत्व पर जोर दिया और उस लगाए गए पौधे को ठीक से बचाए रखने और पोषण करने के लिए का संदेश दिया। उन्होंने कॉलेज की एनएसएस इकाई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को बनाए रखने के लिए इस तरह की पहल का होना बहुत जरूरी है। एनएसएस समन्वयक प्रो. एसके मिड्ढा ने परिसर में लाए गए विभिन्न नए पौधों के गुणों और लाभों का परिचय देते हुए कहा कि ये पौधे न केवल हमारे कॉलेज परिसर की सुंदरता बढ़ाएंगे बल्कि ये हमें विभिन्न बीमारियों से भी बचाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल अन्य छात्रों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साहिब सिंह ने इस अभियान में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. विवेक और प्रो. गगन मदान भी मौजूद थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी रजत 'युवा संगम' कार्यक्रम के लिए चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी रजत भारत के संस्कृति मंत्रालय,ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, IIT Bombay एवं एनआईटी जालंधर के संयुक्त तत्त्वावधान में 'युवा संगम' कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न प्रदेशों के विद्यार्थियों का आपस में सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना था एवं एक दूसरे प्रदेश की संस्कृति को समझना था। पंजाब के 2500 विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था जिसमें केवल 45 विद्यार्थियों को ही चुना गया।

6 दिनों के इस कार्यक्रम में न केवल विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत आईआईटी मुंबई के विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई वहां के कार्यप्रणाली से परिचित करवाया गया, मुंबई के विभिन्न इतिहास प्रसिद्ध स्मारकों जैसे सेट थॉमस कैथेड्रल चर्च, क्लॉक टावर, एशियाटिक लाइब्रेरी मैं ले जाया गया ताकि वे ब्रिटिश काल में निर्मित ऐतिहासिक भवन निर्माण कला की बारीकियों को समझ सके।मुंबई स्टॉक एक्सचेंज,विधानसभा एवं विधान परिषद देखने भी विद्यार्थी गए वहां पर महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस से भी विद्यार्थियों की न केवल मुलाकात करवाई गई बल्कि उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ। विश्व प्रसिद्ध हेरिटेज साइट 'छत्रपति शिवाजी' भी विद्यार्थियों को ले जाया गया उसकी विस्तृत जानकारी एवं उसके महत्त्व से भी उनको परिचित करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने रजत को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और मैं उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास करती हूं कि भविष्य में भी रजत इसी तरह बुलंदियों को चूमने के लिए आगे बढ़ता रहेगा और बाकी विद्यार्थियों के लिए भी वह प्रेरणास्त्रोत बनेगा और पंजाबी संस्कृति को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रजत का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. ने आयोजित की वाटर कलर्स पर वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से एक दिवसीय आर्ट वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन केवीएस-1 स्कूल से अश्विनी वर्मा उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस वर्कशाप में बीए व बीएफए की लगभग 65 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने वाटर कलर्स का प्रयोग कर आईवरी शीट्स पर खूबसूरत लैंडस्केप बनाए तथा वाटर क्लर्स के प्रयोग की कला सीखी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि प्रैक्टिकल समझ होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, फैकल्टी सदस्य डॉ. शैलेन्द्र, जतिंदर एम. थोराट व निशिता भी उपस्थित थे।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- कॉस्मेटोलॉजी विभाग, पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने "राष्ट्रों में सौंदर्य उद्योग में उद्यमिता कौशल" पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दिन के मेहमान दुबई से जॉब कंसल्टेंट एकता कौशल और दुबई से सैलून मैनेजर भार्गवी थे। श्रीमती एकता ने कहा कि हर लड़की को आत्मनिर्भर होना चाहिए और आत्मनिर्भर बनने के लिए उसे अपनी क्षमता और आत्मसम्मान का एहसास होना चाहिए। वे एंटरप्रेन्योरशिप एफआईआर में करियर का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें कुछ खास स्किल्स में महारत हासिल करनी होती है। भार्गवी ने उन्हें भारत और विदेशों में पेशेवर मदद देने का वादा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। 

के.एम.वी. की छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में हासिल की टॉप पोजीशंस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की छात्राएं सदा अपनी मेहनत, लगन एवं सृजनात्मकता से विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहकर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही है. इस ही श्रंखला में संस्था के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स की छात्राओं ने पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के द्वारा आई.आई.टी., रोपड़ में करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता में टॉप पोज़ीशंस हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस को मनाते हुए आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कॉलेज तथा कॉलेजिएट स्कूल की 9 छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से अपनी सूचनात्मकता का बखूबी प्रदर्शन करते हुए के.एम.वी. की जसमीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया जबकि खुशविंदर कौर तीसरे स्थान पर रही.  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही उन्हें सुयोग मार्गदर्शन प्रदान करने वाले योगेश्वर हंस, अध्यक्ष, फाइन आर्ट्स विभाग तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की भी सराहना की।

डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेस 1 के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में चैंपियन

जालंधर (प्रवीण) :- गणित के क्षेत्र में अपना रूतबा कायम करते हुए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेस 1 के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ प्रतियोगिता की ट्राफी हासिल की। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर में हुई प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के श्रीयांश ने लिखित प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ कंपीटिशन का टाइटल हासिल किया। आठवीं कक्षा की अलिशा ने पंजाब स्टेट सीनियर ग्रुप ओरल में पहले रनर अप और लिखित प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप का स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने दोनो विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बाकी विद्यार्थियो को अबेकस के प्रति जागरूक किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अबेकस न केवल आपको गणित में निपुण बनाता है बल्कि इससे आपकी याददाशत और विजुअलाइजेशन बढ़ती है और आप आसानी से लॉजिकल प्रश्न समझ पाते है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह बड़ी आसानी से आगे आने वाली कंपीटेटिव परीक्षा में भाग ले सकते है। 

सेंट सोल्जर छात्रों ने पर्यावरण को समर्पित किया अपना समर कैंप

जालंधर (अजय  छाबड़ा) :- बढ़ती गर्मी से नर्सरी विंग के नन्हें छात्रों को राहत देने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मॉडल हाउस द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी के बच्चों ने भाग लिया। इस समर कैंप की खास बात यह रही की छात्रों ने इसे पर्यावरण को समर्पित किया। जिसमें छात्रों ने स्कूल कैंपस और घरों में पौधे लगाए साथ ही उनकी संभल करने की भी जिम्मेदारी ली। छात्रों ने पोस्टर्स/स्लोगन्स तैयार कर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का सन्देश भी दिया। इसके साथ ही छात्रों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया।

कैंप में गर्मी में के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फल खाने, फलों के फायदे के बारे में बताने के लिए तरबूज, नारियल, आइस क्रीम आदि के स्टाल बनाये गए। छात्रों को कई प्रकार की गेम्स, क्ले मॉडलिंग, मास्क पार्टी आदि करवाई गई और ज्ञान बढ़ोतरी के लिए प्लेनेट वर्ल्ड तथा सी-एक्वैरियम आदि तैयार किये गए। प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने छात्रों द्वारा बनाई चीजों की सराहना करते हुए उन्हें गर्मी से बचने की सलाह दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा पौधे लगाने के लिए कहा।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा दूसरे दिन भी मांगों को लेकर धरना जारी

सैंट्रलाईजड अडमीशन पोर्टल में ट्रांसपरेंसी एवं यूनीफारमेटी की भारी कमी- प्रिं डा. अजय सरीन

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के सभी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के दाखिले के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए सैंट्रलाईजड एडमीशन पोर्टल के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी का धरना दूसरे दिन भी पुडा कम्पलैक्स डीसी दफतर के बाहर जारी रहा। गोरतलब है कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा पाँच दिवसीय भूख हड़ताल शुरु कर दी गई है जिसमें पंजाब के एडिड कॉलेज प्रबन्धन तीन राज्य विश्व विद्यालयों के प्रिंसीपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगड़ कॉलेज टीचर यूनीयन (पीसीसीटीयू) और गैर सहायता प्राप्त कॉलेज के प्रबन्धन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों- प्रिं. डा. अजय सरीन- कनवीनर, प्रिं. डा. अनूप कुमार, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रिं. युगराज, प्रिं. पूजा प्राशर, प्रिं. जसरीन कौर, प्रिं. डा. राजेश प्राशर, प्रिं. डा. एकता खोसला, प्रो. मनू सूद- जीएनडीयू एरिया सक्रेटरी व काफी कॉलेजों के प्रोफैसरों आज के धरने में शामिल रहे। प्रिं. डा. अजय सरीन ने कहा कि सरकार के सैंट्रलाईज एडमीशन पोर्टल में ट्रांसप्रेंसी एवं यूनीफॉरमेटी में भारी कमी है क्योंकि इसमें पंजाब की 16 प्राईवेट यूनीवर्सिटीका को अपनी मनमानी करने की पूरी छूट दे रखी है। प्रिं. अनूप कुमार ने कहा कि उक्त पोर्टल का सबसे बड़ा नुस्ख यह है कि इसके अंतगर्त इंटरनेट युक्त साईबर कैफे अपनी मनमर्जी करेंगे तथा विद्यार्थियों को प्राध्यापकों के पास मिल बैठ कर काऊंसलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा जिससे कि वह अपने लिए सही कोर्स एवं संस्थान का चुनाव सही समय पर नहीं कर सकेंगे। प्रो. मनू सूद ने कहा कि पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगड़ ने 5 जून, 2023 को हुई सैनेट की मीटिंग में फैंसला कर के पत्र काारी कर सैंट्रलाईजड अडमीशन पोर्टल द्वारा अपने कॉलेजों में दाखिला करने के लिए मना कर दिया है और वह अपने पंजाब यूनीवर्सिटी सिंडीकेट द्वारा बनाए गए अपने अकादमिक केलैंडर के तहत ही दाखिले करने जा रहे है। प्रिं. पूजा प्राशर ने राज्य सरकार से हाईर एजूकेशन को बचाने हेतू राज्य के शिक्षाविदें को साथ लेकर हाईर एजूकेशन रैगूलेरेटी अथारटी बनाने की मांग कि ताकि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के हितों की रक्षा की जा सके। आज के धरने में लुधियाने के कॉलेजों के डा. चमकोर सिंह, डा. सुंदर सिंह, डा. रमन सिंह, प्रो. रमन गोयल, डा. मंजीत सिंह व डा. करणदीप भूखहड़ताल पर बैठे।

लायलपुर खालसा कालेज के बी.ए. जर्नलिज़्म एंड मास कम्यूनिकेशन पांचवें सैमेस्टर का नतीजा शानदार

जालंधर/अरोड़ा - लायलपुर खालसा कालेज का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी. ए. जर्नलिज़्म एंड मास कम्यूनिकेशन पांचवें सैमेस्टर का नतीजा शानदार रहा। छात्रा एकता पांडे ने 450 में से 341 अंकों 1 से यूनिवर्सिटी मैरिट में सातवां, ज्योतिका और स्मृति तिवाड़ी ने 337 अंकों से संयुक्त रूप से आठवां, राजवीर कौर और अभिषेक सागर ने 333 अंकों से न सांझे रूप से दसवां स्थान हासिल किया। बलबीर कौर गवर्निंग कौंसिल और प्रिंसीपल प्रो. जसरीन कौर ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. संजीव कुमार आनंद, प्रो. संदीप बस्सी, प्रो. नवनीत कौर, प्रो. हिमांशु और प्रो. हरमन भी हाजिर रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar