(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

सेंट सोल्जर की छात्रा कुसुम को मिली हयात दुबई में प्लेसमेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने 2023 के पास आउट छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसमें शत-प्रतिशत छात्रों को ताज ग्रुप, ले मेरिडियन गोवा, नोवोटेल, हयात, फेयरमोंट जयपुर, रेडिसन होटल्स आदि जैसे प्रसिद्ध होटल और रेस्तरां श्रृंखलाओं में प्लेसमेंट हो चुकी है। कंपनियों ने खाद्य उत्पादन, भोजन, पेय सेवा, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस और अन्य क्षेत्रों में आकर्षक पदों और अच्छे पैकेजों की जॉब मिली हैं। प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने जानकारी हुए बताया कि हालहि में छात्रा कुसुम को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हयात दुबई, एनी रोज, रवि को नोवोटेल गोवा, परमवीर, अनमोल को ली मेरिडियन गोवा, अमृत माहे को हयात पुणे में प्लेसमेंट मिली। जिसमें छात्रों को बेहतरीन प्लेसमेंट और ट्रेनिंग मिल रही है। प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने कहा कि एसएसआईएचएम अपने छात्रों को न केवल होटल उद्योग के लिए बल्कि क्रूज़ और एयरलाइंस जैसे अन्य उद्योगों के लिए भी तैयार कर रहा है। ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर गौतम सोढ़ी ने बताया कि कुल 35 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया और उनका चयन किया गया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि छात्रों को बेहतरीन भविष्य देने के लिए संस्था हर संभव प्रयास कर रही है।

सीटी डिग्री कॉलेज ने 'स्लाइस ऑफ हेवन' समर कैंप का किआ आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी डिग्री कॉलेज (कॉलेजिएट), सीटी यूनिवर्सिटी ने 'स्लाइस ऑफ हेवन' समर कैंप का आयोजन किया, इस मनोरंजक सप्ताह भर के कैंप में 90 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया। इस कैंप में ओलंपियाड प्रतियोगिता, केंद्रीय बजट 2023-2024 पर सीटी डिग्री संसद शामिल थी और बच्चे हार्डीज़ वर्ल्ड भी गए। इसके साथ ही कला एवं शिल्प सत्र, बिना आग के खाना बनाना और कई अन्य प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।  इन गतिविधियों ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता का पता लगाने और विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल को बढ़ाने के अवसर प्रदान किए।

इसके अलावा, एनसीसी विभाग ने नश रोकथाम विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को इनके खतरों के बारे में जागरूक करना था। कैंप का एक मुख्य आकर्षण वृक्षारोपण अभियान था, जहां छात्रों ने यूनिवर्सिटी को हरा-भरा बनाने में सक्रिय रूप से योगदान दिया और एनएसएस, राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग से यूनिवर्सिटी में पौधे लगाए। जिसमें प्रो चांसलर डॉ मनबीर सिंह भी मौजूद रहे। इस समर कैंप का अंत फैशन, कला और शिल्प प्रदर्शनियाँ, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मनोरंजक खेल और एक प्रमाणपत्र वितरण समारोह से किआ गया। सीटी डिग्री कॉलेज (कॉलेजिएट) की प्रिंसिपल हरदीप कौर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 'समर कैंप' ने एक परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान किया, एक आनंदमय वातावरण में छात्रों की प्रतिभा को पहचाना और पोषित किया।

कार्यक्रम का संचालन सरघी बडिंग, डिप्टी डयरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स ; गुरप्रदेश सिंह, कार्यालय कार्यकारी और छात्रों द्वारा किया गया। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों के लिए सीखने का एक अच्छा अवसर है ताकि वे अपने कौशल को निखार सकें। पूरे कैंप में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समापन समारोह में रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, डीन एकेडमिक अवदेश गुप्ता, स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।

एचएमवी ने आयोजित किया सेमिनार

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से स्वदेशी जागरण मंच के साथ मिलकर स्वावलम्बी भारत अभियान के अन्तर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘अपने अंदर के उद्यमी को जगाएं - आत्मनिर्भरता के लिए एक मिशन’ था। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में आयोजित इस सेमिनार का शुभारंभ डीएवी गान से हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, डीन स्टूडेंट वैलफेयर व इंचार्ज कामर्स क्लब बीनू गुप्ता व डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार में बतौर रिसोर्स पर्सन श्री कश्मीरी लाल, सीए पंकज जिंदल एवं दविंदर सिंह उपस्थित थे। मीनू कोहली ने सभी का विधिवत स्वागत किया।

सीए पंकज जिंदल (नेशनल सचिव, फाइनेंस कमेटी, एसबीए) ने उपस्थित छात्राओं को स्वावलम्बी भारत अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि उन्हें दूसरों को नौकरी देने की क्षमता रखनी चाहिए। दविंदर सिंह नोडल ऑफिसर ने देश में नौकरियों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए छात्राओं को अपना बिजनेस आरम्भ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कई महिलाओं के उदाहरण भी दिए जो सफलतापूर्वक बिजनेस करके दूसरों को नौकरियां प्रदान कर रही हैं। उन्होंने खादी एवं गांव इंडस्ट्रियल बोर्ड की कई लोन स्कीमों की जानकारी भी दी। स्वावलम्बी भारत अभियान के अध्यक्ष कश्मीरी लाल ने कृष्णा यादव (कृष्णा अचार), मीना बिंद्रा (बीबा) तथा किरन मजूमदार (सबसे अमीर बिजनेस वुमैन) के उदाहरण दिए। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया। बीनू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस सेमिनार में विभिन्न विषयों की लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया। मंच संचालन शैफाली कश्यप एवं आंचल ने किया। तकनीकी सहायता अरविंद चंदी ने दी। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच से सिद्धार्थ शंकर शर्मा, आकाश राठौड़, विजय, शेखर भारती, राजीव, संदीप छिब्बर, पूनम दिनेश भी उपस्थित थे। फैकल्टी सदस्यों सविता महेन्द्रू, रितु बाहरी, शायना मोंगा एवं विधु वोहरा ने भी सेमिनार में भाग लिया।

के.एम.वी. का स्विमिंग पूल जलती गर्मी से राहत का एक नायाब स्रोत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी पहलकदमीयां की जाती रहती है जिससे जनमानस तक सेहतयाब रहने के महत्व का संदेश फैलाया जा सके. इसी श्रंखला में कन्या महा विद्यालय में के.एम.वी. स्विमिंग अकैडमी को स्थापित किया गया. स्विमिंग अकैडमी कन्या महा विद्यालय के द्वारा शहर वासियों के लिए एक नायाब तोहफा है जिससे उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहने के बारे में समझाया जा रहा है. बेहद कम फीस में यह अकेडमी हफ्ते के सातों दिन अपनी शानदार सुविधाओं के साथ विद्यालय की छात्राओं तथा बाहर की लड़कियों एवं महिलाओं के लिए खुली है. 5 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के बच्चों से लेकर 12 वर्ष तक की आयु के लड़के भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं. अकेडमी में जहां प्रोफेशनल  महिला एवं पुरुष कोचिज़ के द्वारा कोचिंग प्रदान की जा रही है वहीं साथ ही पर्सनल कोचिंग का भी प्रबंध किया गया है. इस एकेडमी में साफ एवं शुद्ध पानी के साथ-साथ स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. विद्यालय परिसर में बनी यह अकेडमी स्विमिंग के लिए आने वालों को खुली पार्किंग की भी सुविधा प्रदान करती है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसे कार्य किए जाते रहते हैं जिनसे लोगों को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर तंदुरुस्त होने के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके तथा कॉलेज द्वारा स्थापित किया गया यह स्विमिंग पूल यकीनन ही लोगों को सेहतमंद जीवन शैली को मानवी जीवन के मजबूत आधार के रूप में समझाने के लिए सहायक साबित होगा।

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, शाहपुर, जालंधर ने डॉ. पी.मोहन के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, शाहपुर, जालंधर ने हाल ही में डॉ. पी. मोहन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह सहयोग दोनों संस्थानों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।  इस के माधयम से शिक्षाविदों और अनुसंधान को बढ़ावा देने में एक बड़ी पहल होगी। यह समझौता ज्ञापन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रिसर्च अनुसंधान नवाचारों को बढ़ाने के लिए सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। यह अनुसंधान परियोजनाओं और विशेषज्ञ व्याख्यानों सहित विभिन्न संयुक्त पहलों के लिए रूपरेखा निर्धारित करेगा। ये पहल दोनों संगठनों के बीच विशेषज्ञता, संसाधनों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में मदद करेगी और क्रॉस-सांस्कृतिक सीखने के अनुभवों में शामिल होने का अवसर भी प्रदान करेगी। इसके अलावा, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और डॉ. पी. मोहन के बीच सहयोग से दोनों संस्थानों की अनुसंधान क्षमताएं भी मजबूत होंगी। इस अवसर पर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डयरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह सहयोग एक मजबूत अनुसंधान संस्कृति के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है जो दोनों संस्थानों के छात्रों को एक साथ आने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने साझेदारी के सफल परिणाम पर भी भरोसा जताया।

आई.के.जी पी.टी.यू के जर्नलिज्म विभाग की छात्रा लवीना शर्मा पी.सी.आई में इंटर्नशिप को चयनित

पूरे भारत में से मात्र 15 उम्मीदवारों का ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए होता है चयन, पंजाब से  चयनित एकमात्र छात्रा

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की मास्टर डिग्री प्रोग्राम की छात्रा लवीना शर्मा का चयन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पी.सी.आई) के ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम 2023 के लिए हुआ है। दिल्ली में स्थित पी.सी.आई मुख्यालय में पूरे भारत से केवल पंद्रह उम्मीदवारों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चुना जाता है! इसके लिए सैंकड़ों विद्यार्थिओं के बीच कड़ा मुकाबला होता है! छात्रा लवीना शर्मा की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप इस साल 3 जुलाई से शुरू हो रही है। लवीना शर्मा पी.सी.आई में इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयनित पंजाब की एकमात्र छात्रा हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. सुशील मित्तल ने इस चुनाव के लिए जहां छात्रा को शुभकामनाएं दीं, वहीं जर्नलिज्म विभाग को भी इसके लिए बधाई दी है! रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने भी विभाग को बधाई दी! मास मीडिया कम्युनिकेशन स्टडीज के डिप्टी डीन एवं डिपार्टमेंट हेड प्रो (डा.) रणबीर सिंह ने कहा कि यह विभाग के साथ-साथ लवीना शर्मा के परिवार के लिए भी गर्व का क्षण है! उन्होंने बताया कि एक महीने के इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान छात्रा को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पी.सी.आई) की विभिन्न शाखाओं में काम करने का अनुभव मिलेगा। साथ ही पी.सी.आई के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा! प्रो (डॉ.) रणबीर सिंह ने कहा कि आई.के.जी पी.टी.यू पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग हमेशा प्रतिभा को बढ़ावा देता है! छात्रों को खोज एवं उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है! छात्रा लवीना शर्मा ने कहा कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में इस इंटर्नशिप के अवसर के लिए वह विभाग एवं फैकल्टी की आभारी हैं।

एच.एम.वी. के हॉस्टल हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय सदैव ही अपने रेकाीडेंट स्कालर्स को पढऩे, बढऩे व आत्मनिर्भर बनाने के लिए  उपयुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए अग्रसर रहता है। शैक्षणिक विकास के लिए एचएमवी एक बेहतरीन वातावरण प्रदान करता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में एचएमवी ने अपना स्थान अग्रणी शिक्षण संस्थानों में बनाया है जहां छात्राओं को बेहतरीन शैक्षणिक व आवासीय सुविधा मिल रही है। एचएमवी के कैंपस में तीन बेहतरीन हॉस्टल हैं, जिनके नाम ओजस्वी, कीर्ति व प्रगति हैं। हॉस्टल प्रांगण बहुत वाइब्रेंट हैं। एचएमवी अपने एथलीट्स को अलग हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान करता है। स्पोट्र्स हॉस्टल में नेशनल, इंटरनेशनल, स्टेट स्तर के खिलाड़ी रहते हैं जिसमें उन्हें फ्री बोर्डिंग व लॉजिंग की सुविधाएं दी जाती हैं। खिलाड़ी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल पर भी फोकस कर सकते हैं। रेकाीडेंट स्कालर्स के लिए हॉस्टल में एसी कमरे, सभी सुविधाओं से लैस उपलब्ध हैं। हॉस्टल प्रांगण में वाई-फाई की सुविधा से लैस कम्प्यूटर लैब की भी सुविधा है ताकि छात्राएं तकनीकी रूप से भी सुदृढ़ रह सकें। इसके अतिरिक्त छात्राएं कॉलेज की सैंट्रल लाइब्रेरी का लाभ शाम के समय में उठा सकती हैं। छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें शारीरिक फिटनेस व मनोरंजन के भी कई अवसर प्रदान किए जाते हैं। इनडोर जिम, योगा रूम, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, आउटडोर स्पोट्र्स की भी सुविधा प्रदान की जाती है ताकि छात्राएं स्वस्थ लाइफ स्टाइल का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त ऑन कैंपस एटीएम, ई-बैंकिंग लॉबी, शॉपिंग स्टोर आदि पर छात्राएं अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर सकती हैं। कॉलेज में ही सैलून, बूटीक आदि की भी सुविधा उपलब्ध है। 24X7 सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। मैस में पौष्टिक भोजन दिया जाता है तथा मैस के मैन्यू को छात्राओं द्वारा ही बनाया जाता है। हॉस्टल की वार्डनस छात्राओं को आरामदायक वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर हैं। हॉस्टल प्रबंधन छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में विश्वास रखता है। सैल्फ डिफैंस कक्षाएं, एरोबिक व फिटनेस क्लासेस, मेडीटेशन प्रोग्राम व युवा सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम करवाए जाते हैं। हॉस्टल की छात्राओं के लिए पिकनिक व शैक्षणिक टूर भी आयोजित किए जाते हैं। एचएमवी के हॉस्टल में बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आसाम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, मेघालय, जम्मू एवं कश्मीर तथा पंजाब के सभी क्षेत्रों से छात्राएं रह रही हैं। एचएमवी के हॉस्टल में उन सभी छात्राओं को भी दाखिला दिया जाता है जिनके अभिभावक विदेश में रहते हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अभिभावकों का धन्यवाद किया कि वह अपनी बेटियों के लिए एचएमवी को पहली पसंद मानते हैं। एचएमवी उत्तर भारत का अग्रणी संस्थान है जहां छात्राओं के लिए शैक्षणिक विकास के लिए असीम संभावनाएं हैं।

के.एम.वी. का डी.डी.यू. कौशल केंद्र छात्राओं को बना रहा है हुनरमंद

8 बी.वॉक. और 3 एम.वॉक. कोर्सिस चल रहे हैं सफलतापूर्वक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर में भारत सरकार द्वारा प्राप्त दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र छात्राओं के हुनर के विकास के लिए निरंतर कार्यशील है। के.एम.वी. में स्किल डिवैल्पमैंट एजुकेशन के उदेश्शय से 2015 से चलाया जा रहा डी.डी.यू. कौशल केन्द्र इस क्षेत्र में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के अंतर्गत पहला कालेज है जिसे यह कौशल केन्द्र प्राप्त हुआ था। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस संबंध में बात करते हुए बताया कि स्किल डिवैल्पमैंट के साथ 8 बी.वाक. तथा 3 एम.वाक कोर्सिस के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर में बहुत से विकल्प प्राप्त होते है जिनके माध्यम से वह विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार प्राप्त करने के अवसर प्राप्त कर सकते है। 

इन कौशल निर्माण पाठ्यक्रमों में रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के विभिन्न इंडस्ट्रियल टाइ-अपस और समझौता ज्ञापन भी.हैं | उल्लेखनीय है कि कालेज में डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत 8 स्किल डिवैल्पमैंट बी.वॉक कोर्सिस एनीमेशन, रिटेल मैनेजमैंट मैनेजमैंट एंड सैक्टेरियल प्रैक्टिसिस, न्यूट्रीशियन एक्सरसाईज एवं हैल्थ, टैक्सटाईल डिज़ाइन एंड अपैरल टैक्नोलॉजी ब्यूटी एंड वैलनैस, आर्टीफिशिअल इंटैलीजेंस एंड डाटा साइंस, होस्पलिटी एंड टूरिज़्म के इलावा 3 एम.वॉक. कोर्सिस एनीमेशन एंड वी.एफ.एक्स., रिटेल मैनेजमैंट और टैक्सटाईल डिज़ाइन और अपैरल टैक्नोलॉजी कोर्सस को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। इन कोर्सिस के अंतर्गत अपनी रूचि अनुसार सम्बन्धित क्षेत्र के बारे में शिक्षा हासिल कर छात्राएं रोज़गार के विभिन्न अवसर प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित कर रही हैं।

एनीमेशन विभाग की छात्राएं जहां अपने आपको रोटोस्कोपिक पेंट आर्टिसट, थ्रीडी आर्टिसट, एडीटर आदि के तौर पर विकसित कर रही हैं वही साथ ही न्युट्रीशियन एक्सरसाइज़ एंड हेल्थ की छात्राएं अपनी खुद के डाईट क्लीनिक स्थापित कर लोगों को सन्तुलित खुराक एंव सेहतयाबी के बारे में जागरुक कर रही हैं इसके इलावा छात्राएं खुद की बेकरी तथा न्युट्रीटिव फूड मैनीफैक्चरिंग के लिए काम कर रही हैं। इसके साथ ही रिटेल मैनेजमैंट की छात्राएं अपने सम्बन्धित क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा टैक्सटाईल डिजाइन एंड अपैरल टैक्नालोजी की छात्राओं के द्वारा बनाई जा रहे सुन्दर परिधानों को वार्षिक फैशन शो के दौरान पेश करने के इलावा अमेजोन पर भी सेल किया जा रहा है। खुद के बुटीक खोलकर यह छात्राएं अपनी परिवारिक आर्थिकता को भी मजबूत बनाने में अपना योगदान डाल रही है। इसके साथ ही ब्युटी एंड वैलनेस की छात्रा के द्वारा खुद को ब्युटीशियन के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ ब्युटी सैलून खोले जा रहे है। कौशल केन्द्र की शानदार कार्यकुशलता पर डॉ. गोपी शर्मा, डायरैक्टर कौशल केन्द्र के.एम.वी. तथा सभी स्टाफ सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में छात्राओं द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन इस बात की गवाही देता है कि गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में कन्या महाविद्यालय औरों के लिए एक मिसाल संस्था है।

डीएवी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने दक्षिण कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी तैयार किए हैं। इसी परम्परा को कायम रखते हुए इस बार भरतप्रीत सिंह ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में जूनियर नेशन चैंपियनशिप जीतकर अल्मा मेटर का नाम रोशन किया। अब वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में अपने कौशल को निखार रहे हैं। वह 4 से 7 जून, 2023 तक जूनियर एशियाई एथलीट चैम्पियनशिप में येचिओन, दक्षिण कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के साथ-साथ छात्र भरतप्रीत सिंह को बधाई दी। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनु सूद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डी.ए.वी. कॉलेज खेल के क्षेत्र में एक महान विरासत है। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने कई खेल सितारे दिए हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। यह कॉलेज खिलाड़ियों के राष्ट्रीय पूल में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कॉलेज ने कई खेल विधाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार किए हैं, जिनमें 28 ओलंपियन, एक मेजर ध्यानचंद खेल रतन पुरस्कार विजेता, 4 द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, 8 महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार विजेता, 4 ध्यान चंद पुरस्कार विजेता और 17 अर्जुन पुरस्कार विजेता शामिल हैं। हाल ही में कॉलेज ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय मैन हॉकी टीम में 8 खिलाड़ियों का योगदान देकर एक इतिहास रचा, इसके अलावा छह पूर्व छात्र भारत के ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि यह सब डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति, नई दिल्ली के सहयोग से ही संभव हो सका। प्रबंधन ने 17/½ एकड़ विशाल खेल का मैदान और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सर्वोत्तम प्रशिक्षकों को नियुक्त किया है। संस्था ने पंजाब खेल विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर शिविर आयोजित करने और हाल ही में आयोजित "खेडा वतन पंजाब दिया" आयोजित करने के लिए सहयोग किया है, कॉलेज ने पंजाब सरकार के लिए कई खेल आयोजनों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। पी.आई.एस. (पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स) के सहयोग से कॉलेज सफलतापूर्वक एथलेटिक्स सेंटर चला रहा है, जहां यह जेवलिन थ्रो, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो के क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल सितारों को तैयार करता है। कॉलेज हैंडबॉल और फुटबॉल के खेल में जिला केंद्र संचालित करता है। इतिहास की बात करें तो प्रथम द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री देश प्रेम आज़ाद (क्रिकेट) इस कॉलेज का गौरवशाली एलूमनी हैं। हमारे पूर्व छात्र भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह सर्वोच्च खेल पुरस्कार "मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार" प्राप्तकर्ता हैं। कॉलेज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इस यूनिवर्सिटी के पास सबसे अधिक बार मौलाना आज़ाद ट्रॉफी विजेता होने का गौरव है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने DRUG ABUSE के अवसर पर पोस्टर बनाकर किया जागरूक

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने 'इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज' के अवसर पर नशा विरोधी पोस्टर बनाकर लोगों को इससे बचने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ स्वयं कभी भी ड्रग्स न लेने का संकल्प किया वहां दूसरी तरफ ड्रग्स की अवैध तस्करी को निशाना बनाते हुए उस पर भी पोस्टर बनाएं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का अपना प्रण निभाता है बल्कि विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर देश के प्रति भी अपने कर्तव्य का निर्वहन सफलतापूर्वक करता है। एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्त किया की ड्रग्स की चपेट में एक बार आने से जहां एक तरफ स्वास्थ्य  का नुकसान तो होता ही है वहां दूसरी तरफ परिवार और समाज भी इससे अछूते नहीं रहते, नशे की चपेट में आया हुआ व्यक्ति रिश्ते को तार-तार करने में भी जरा भी देर नहीं लगाता। डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar