(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया | डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के नौ छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए | के.एम.वी. की स्विमिंग अकैडमी शहर वासियों की बनी पहली पसंद | सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया | आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने DRUG ABUSE के अवसर पर पोस्टर बनाकर किया जागरूक






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने 'इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज' के अवसर पर नशा विरोधी पोस्टर बनाकर लोगों को इससे बचने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ स्वयं कभी भी ड्रग्स न लेने का संकल्प किया वहां दूसरी तरफ ड्रग्स की अवैध तस्करी को निशाना बनाते हुए उस पर भी पोस्टर बनाएं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का अपना प्रण निभाता है बल्कि विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर देश के प्रति भी अपने कर्तव्य का निर्वहन सफलतापूर्वक करता है। एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्त किया की ड्रग्स की चपेट में एक बार आने से जहां एक तरफ स्वास्थ्य  का नुकसान तो होता ही है वहां दूसरी तरफ परिवार और समाज भी इससे अछूते नहीं रहते, नशे की चपेट में आया हुआ व्यक्ति रिश्ते को तार-तार करने में भी जरा भी देर नहीं लगाता। डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar