(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

एच.एम.वी. ने स्वीप के अन्तर्गत करवाई निबंध लेखन प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पॉलिटिकल साइंस की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में स्वीप के अन्तर्गत इंटर क्लास निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘मेरी वोट, मेरी जिम्मेदारी’ था। एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल, कालेज तथा रेकाीडेंट स्कालर्स की लगभग 30 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। निर्णायकगण की भूमिका लवलीन कौर, पवन कुमारी तथा डॉ. संदीप ने निभाई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, विभागाध्यक्षा अल्का शर्मा व कोआर्डिनेटर रेकाीडेंट स्कालर्स डॉ. मीनू तलवाड़ भी उपस्थित थे।

डीएवी कॉलेज में दिवाली मेले की मची धूम

इको फ़्रेंडली दीवाली का संदेश देने के लिए 11 रंगोली एवम 51 हॉट एयर बैलून सन्देश लिख कर छोड़े गए, विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन व बैनर लेकर सभी को दिपावली के पर्व पर पटाखे न जलाने का संदेश दिया।

विद्यार्थियों को इको फ्रेंडली दीवाली के प्रति प्रेरित करने के लिए स्टूडेंट कौंसिल  द्वारा लगाई गई कई प्रदर्शनियां

जालंधर (अरोड़ा) :- शिक्षा की गुणवत्ता में नए सुधारो के साथ नित नये आयाम छू रहे डीएवी कॉलेज जालंधर में दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया।”ख़ुशियों की दिवाली” का थीम लेकर इस दिवाली मेले का आयोजन कॉलेज की स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल ने किया जिसमें कॉलेज और डीएवी कॉलेजिएट स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिवाली मेले का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार और वाईस प्रिंसिपल अर्चना ओबरॉय ने किया, जिनका स्वागत स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना, डीएवी कॉलेजिएट स्कूल की प्रो इंचार्ज डॉ सीमा शर्मा, आईआईसी कन्वेयर डॉ राजीव पूरी और संपूर्ण फैकल्टी ने किया। स्टूडेंट कौंसिल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अनेक प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ थीं जिनमें कॉलेज और स्कूल  के छात्र छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर कर हिस्सा लिया। स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने बताया कि इस दिवाली मेले में  रंगोली, दिया मेकिंग, तोरण सजावट, दीवाली ग्रीटिंग्स, कैंडल डेकोरेशन, पूजा थाली मेकिंग, मैसेज न हॉट एयर बैलून जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, इसके इलावा क्रैकर फ्री दिवाली पर वाद विवाद, रामायण में घटित घटनाओं पर कविताएँ, स्टोरी टेलिंग  और रामायण के चरित्र पर रोल प्लेइंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक आकर्षित प्रतियोगिता “रामायण क्विज” जिसमें कॉलेज और स्कूल की 60 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान स्टूडेंट कौंसिल द्वारा इको फ़्रेंडली दीवाली का संदेश देने के लिए 11 रंगोली बनाई गई और 51 हॉट एयर बैलून सन्देश लिख कर छोड़े गए जिसमें ग्रीन दीवाली, पटाखों मुक्त दीवाली आदि जैसे कई ज्ञानवर्द्धक सन्देश लिखे गए।

रंगोली प्रतियोगिता द्वारा विद्यालय सुंदर रंगों और फूलों की रंगोलियों से सज गया। उत्सव की बात हो और वहाँ व्यंजनों और पकवानों की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। स्वादिष्ट मिठाइयों और व्यंजनों को बनाकर स्टूडेंट्स ने अपनी पाककला से न केवल निर्णायकों को अपितु कॉलेज में सभी को प्रभावित किया। बेकार पड़ी वस्तुओं को, पिछले वर्ष के बचे सजावट के सामान को नया रूप देकर दिवाली को सस्टेनेबल बनाने की ओर बल दिया गया। हाथों पर सज रही मेहँदी अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थी। फैंसी ड्रेस में रावण, सवरूपणखा और शबरी बने बच्चे सभी को आकर्षित कर रहे थे। ख़ुशियों की दिवाली टैग लेकर एक सेल्फ़ी पॉइंट भी बना हुआ था जहां टीचर्स और स्टूडेंट्स खूब सेल्वीज़ भी ली। डीएवी कॉलेज में सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा और संस्कृति रही है इसलिए स्टूडेंट कौंसिल द्वारा अपना भी एक स्टॉल लगाया गया जिनका उद्देश्य समाज कल्याण की भावना का प्रसार करना था। इस स्टाल के ज़रिये कौंसिल के स्टूडेंट्स ने दिये, मोमबत्तियाँ और कपड़े इक्कठे किए जिन्हें दिवाली पर ज़रूरतमंद बच्चों में बाटें जाएँगे।संपूर्ण कॉलेज गहन और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ सा प्रतीत हो रहा था। इस अवसर पर कॉलेज में उपस्थित सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स और उनके अभिवावकों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कहा कि दिवाली की रोशनी सभी के जीवन में चमकते जुगनुओं के रूप में बनी रहे और सभी का जीवन सुखद आशाओं, नए सपनों और उज्ज्वल दिनों से भरा रहे। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें और अपने सुंदर ग्रह को संभाल कर रखें। डॉ राजेश कुमार ने स्टूडेंट कौंसिल के इस आयोजन के लिए उनकी भरपूर प्रशंसा की। 

दिवाली मेले के रिज़ल्ट्स: 

1. *डिबेट (क्रैकर फ्री दिवाली)

फर्स्ट: मिष्ठी अरोड़ा 

सेकंड: सिद्धार्थ शर्मा 

थर्ड: दिविषी वर्मा एवं आर्य 

2. *कविता उच्चारण /रोल प्लेइंग* 

फर्स्ट: तुषार चड्ढा 

सेकंड: दिव्या दूसरा: रेन्सी 

थर्ड: आकांक्षा और अमृतप्रीत कौर

3. *स्टोरी टेलिंग* 

फर्स्ट: आकांक्षा 

सेकंड: रिमझिम 

थर्ड: अक्षित गुप्ता 

4. *ग्रीटिंग कार्ड* 

फर्स्ट: ध्रुव 

सेकंड: नंदिनी 

थर्ड: दृष्टि जैन

5. *कैंडल डेकोरेशन* 

फर्स्ट: लवलीन 

सेकंड: श्वेता 

थर्ड: नगमा 

6. *हैंगिंग मेकिंग* 

फर्स्ट: सचिन 

सेकंड: लवलीन 

थर्ड: श्वेता एंड मयूरी

7. *पोस्टर मेकिंग* 

फर्स्ट: सचिन 

सेकंड: मुदित एंड: वंश 

थर्ड: आर्यन 

8. *थाली डेकोरेशन* 

फर्स्ट: मयूरी 

सेकंड: रिमझिम 

थर्ड: निकिता

9. *फैंसी ड्रेस* 

फर्स्ट: रोशनी 

सेकंड: दिवाकर 

थर्ड: रानी 

10. *गिफ्ट रैपिंग* 

फर्स्ट: हिताशा 

सेकंड: अमृतप्रीत 

थर्ड: समीक्षा 

11. *पेपर फ़ायरवर्क्स* 

फर्स्ट: रिमझिम 

सेकंड: जैस्मीन 

थर्ड: आशिमा

12. *दीया मेकिंग* 

फर्स्ट: अंजलि 

सेकंड: जैस्मीन 

थर्ड: काजल 

13. *वंडर शेफ* 

फर्स्ट: श्रेया और समीक्षा 

सेकंड: सुरभि और दृष्टि 

थर्ड: श्वेता और मयूरी 

14. *मेहंदी* 

फर्स्ट: निक्की एंड ईचा 

सेकंड: श्रेया एंड ज्योति 

थर्ड: ललिता

15. *क्विज* 

फर्स्ट: आकांक्षा और मीनल एंड: सिद्धार्थ और प्रथम 

सेकंड: इंदु और तान्या 

थर्ड: अक्षित और संचित 

16. *रंगोली* 

फर्स्ट: अमृतप्रीत कौर एंड कंचन और निकिता 

सेकंड: मनु और समृति 

थर्ड: श्रेया और समीक्षा

के.एम.वी. द्वारा वैल्यू एडेड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में छात्राओं को बनाया सशक्त

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने समग्र शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का  समापन किया है, जिसका उद्देश्य अपनी छात्राओं के जीवन को समृद्ध बनाना है. उल्लेखनीय है कि विद्यालय के द्वारा शुरू किया गया यह विशेष प्रोग्राम छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करने  का एक मजबूत आधार है तथा ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए अंडरग्रैजुएट स्तर पर शुरू किए गए विभिन्न वैल्यू एडेड प्रोग्राम में सेमेस्टर तीसरा की छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इस प्रोग्राम के दौरान सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण, निर्णय लेने, लक्ष्य निर्धारण, नेतृत्व कौशल, संचार कौशल आदि जैसे विषयों पर आधारित रहा. एक्सपर्ट ट्रेनर्स तथा स्टाफ सदस्यों के द्वारा स्रोत वक्ताओं के रूप छात्राओं के लिए प्रभावशाली मॉड्यूल प्रस्तुत किए गए. संपूर्ण प्रोग्राम के दौरान छात्राओं ने इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स, सेमिनारों और व्यावहारिक अभ्यासों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिससे उन्हें आत्मा समीक्षा और कौशल वृद्धि में मदद मिली. इसके साथ ही समर्पित स्टाफ सदस्यों और उद्योग पेशेवरों ने विषय से संबंधित मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए छात्राओं को उनकी पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए सलाह दी. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि के.एम.वी. न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में बल्कि छात्राओं के समग्र विकास में भी विश्वास रखता है. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम छात्राओं को समग्र शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो उन्हें गतिशील दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करता है. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन लिए श्रीमती मणि खेड़ा, कोऑर्डिनेटर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम, डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर और डॉ. गुरजोत, डीन, ई.सी.ए. के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट ने छात्रों को सिखाया इंटीरियर डेकोरेशन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने थीम आधारित इंटीरियर डेकोरेशन गतिविधि का आयोजन किया। थीम आधारित इस गतिविधि में छात्र अनिरुद्ध, केल्विन, हरमन माहे, अमृत, हरमनजीत, मोनिका, आकाश, कोमल, अमनदीप आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए वर्षगांठ, जन्मदिन, प्रस्ताव, हनीमून आदि थीमों पर कमरे की डेकोरेशन की। अध्यापकों ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह से हम विशेष अवसरों पर अपने घरों को चीजों से सजा सकते हैं साथ ही यह भी बताया कि थीम की अवधारणा एक एकीकृत या प्रभावी विचार या पैटर्न है जो किसी अवधारणा के आसपास से गुजरता है।

प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने थीम बेस इंटीरियर डेकोरेशन के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया और छात्रों के इनोवेशन के बारे में बताया और बताया कि कई अन्य रचनात्मक तरीकों से हम अवसर के अनुसार कमरे को सजा सकते हैं। एचओडी कीर्ति शर्मा ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और छात्रों की रचनात्मकता को देखा और प्रबंधित किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और प्रोत्साहित किया और कहा कि होटल इंडस्ट्री में थीम आधारित डेकोरेशन की डिमांड है जिसे देखते हुए इस एक्टिविटी का आयोजन किया गया है।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने अमृतसर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को किया कैमरे में कैद

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट आफ एप्लाईड आर्ट विभाग के 35 विद्यार्थियों ने अमृतसर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को न केवल अपने कैमरे में कैद किया बल्कि वहां की धरोहर  के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देने पर ज़ोर देता है एप्लाइड आर्ट ऐसा विषय है जिसमें केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही काफी नहीं है बल्कि इसके लिए विद्यार्थियों को क्लासरूम टीचिंग से बाहर निकाल कर ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में ले जाकर फोटोग्राफी का व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करना पड़ता है। अमृतसर में एप्लाइड आर्ट  के विद्यार्थियों ने स्वर्ण मंदिर, गुरु बाजार,बर्तन वाला बाजार में जाकर विभिन्न दुकानदार से बातें करते हुए वहां के ऐतिहासिक महत्त्व को जानते हुए अपनी फोटोग्राफी की कला को और भी निखारा। किसी स्थान विशेष की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक एवं पौराणिक परंपरा को कैमरे में कैद करना उनके पाठ्यक्रम में शामिल है। इस विज़िट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉ ढींगरा ने एप्लाईड आर्ट विभाग के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, मैडम अनुप्रीत एवं कुंज अरोड़ा के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह से विद्यार्थियों की फोटोग्राफी की कला को निखारने के लिए ऐसे आयोजन करवाते रहें।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में प्रेरणादायक सत्र का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में युवा छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए 'माई स्टोरी- मोटिवेशनल सेशन बाय सक्सेसफुल इनोवेटर्स' पर  एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन की इनोवेटिव काउंसिल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य के उभरते इनोवेटर्स को प्रेरित करना और उनका पोषण करना है। सत्र का मुख्य आकर्षण जतिंदर कौर (ऑनर रिम्पी मेकओवर्स, जालंधर) द्वारा की गई व्यावहारिक बातचीत थी। एक सफल अन्वेषक के रूप में वक्ता की यात्रा छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इनोवेटिव काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह सत्र एक समृद्ध और उपयोगी अनुभव साबित हुआ।

सीटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने त्यार की सोलर ई-बाइक

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा एक बड़ी पहल के रूप में क्रिएटिववेलो पायलट प्रोजेक्ट सोलर ई-बाइक को विकसित किया। इसे सोशल इनोवेशन स्टार्टअप 1जेन के नेतृत्व में विकसित किया गया। प्रोजेक्ट प्रभारी डाॅ. इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में डिजाइन की गई इस ई-बाइक को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों की एक टीम द्वारा बनाया गया है। यह अत्याधुनिक वाहन महज परिवहन के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और समग्र कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरा है। छात्रों ने 'सोलर ई-बाइक' के बारे में स्थानीय लोगों के बीच पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व पर जोर देने के लिए इस वाहन के माध्यम से आसपास के विभिन्न गांवों का भी दौरा किया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डाॅ. सचित और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मुखी डॉ. जिमी सिंगला ने टीम के अथक प्रयासों की सराहना की। इस संबंध में सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने 1जेन को धन्यवाद किया और छात्रों द्वारा बनाई गई इस सोलर ई-बाइक को परिवहन के साथ-साथ स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर में बाबा विश्वकर्मा दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वर्कशॉप विभाग में समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बाबा विश्वकर्मा की पूजा की गई। प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह ने बाबा जी की तस्वीर पर फूल माला भेंट कर व नारियल फोड़ने की रस्म अदा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। बाबा जी की अरदास कुलविंदर सिंह ने की। आध्यात्मिक रूप से बाबाजी के बारे में त्रिलोक सिंह कार्यशाला अधीक्षक द्वारा बताया गया। मंच का संचालन दुर्गेश ने किया। प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह एवं विभागाध्यक्षों ने बाबा विश्वकर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह ने छात्रों को बाबाजी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने और अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग जरूरतमंदों के लिए लोक कल्याण कार्य करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को सीखने के कौशल का ज्ञान प्राप्त करने और अपने स्वयं के चैनल को सकारात्मक बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर सीडीटीपी विंग ने बाबा विश्वकर्मा दिवस को लेकर एक पुस्तिका भी जारी की। अंत में स्टाफ एवं विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में डी एस राणा, डॉ. सजे बंसल, डाॅ. राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, मंजू मनचंदा, रिचा अरोड़ा, सुरजीत सिंह, प्रिंस मदान, राकेश कुमार, त्रिलोक सिंह, मोहत सहदेव, मनमोहन सिंह, जतिंदर कुमार एवं कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल ने चंडीगढ़ का एक दिवसीय ट्रिप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- काम से लिया गया ब्रेक आपको नए दिमाग और नई सोच के साथ कई गुना अधिक लाभ देता है। कक्षा की चारदीवारी से परे सीखने के महत्व को ध्यान में रखते हुए और छात्रों को समृद्ध अनुभव प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए डॉ. अजय सरीन के गतिशील मार्गदर्शन में एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी द्वारा चंडीगढ़ के जीवंत शहर की एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया था। यात्रा में कुल 176 छात्रों ने भाग लिया। आकर्षण में सुखना झील, रॉक गार्डन और एलांते मॉल शामिल थे छात्रों को जादू की दुनिया में कदम रखते हुए बेहद खुशी महसूस हुई, जहां सुखना झील का झिलमिलाता पानी शांति और भव्यता की जादुई तस्वीर बुनता है। इसके बाद, छात्रों ने रॉक गार्डन का दौरा किया, जहां 40 एकड़ क्षेत्र में फैले पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बने रचनात्मक सामान को देखना एक बार फिर सुखद अनुभव था। जटिल अंतर्संबंधित प्रांगण सैकड़ों मिट्टी के बर्तनों से ढकी हुई नर्तकियों, संगीतकारों और जानवरों की कंक्रीट की मूर्तियों से भरे हुए थे, जिन्होंने छात्रों को पूरे समय आनंदित किया। इसके बाद, छात्रों ने उत्तरी भारत के सबसे बड़े और भारत के तीसरे सबसे बड़े शॉपिंग मॉल एलांते मॉल में खरीदारी की। विद्यार्थियों ने अपने दोस्तों के साथ सेल्फी और फोटो खींचकर इन पलों को कैद किया। शैक्षणिक यात्राओं के महत्व पर जोर देते हुए प्रिंसिपल डॉ. सरीन ने कहा कि रुचि प्रेरित सीखने का अनुभव हमेशा पाठ्यक्रम संचालित अनुभवों की तुलना में बेहतर परिणाम प्रदान करता है। स्कूल कोआर्डीनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने भी छात्रों को नए अनुभवों के माध्यम से अधिक एकीकृत जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। भ्रमण का आयोजन अरविंदर कौर द्वारा किया गया और कॉलेजिएट स्कूल के संकाय सदस्यों अनुराधा ठाकुर, रश्मि सेठी, वंदना सेठी, सुकृति, पलक और दिव्या ने यात्रा में छात्रों का साथ दिया।

डी.ए.वी. कॉलेज जालन्धर द्वारा नशे और एड्स के खिलाफ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब ने कॉलेज के गेट नंबर 1 के सामने नशे और एड्स के खिलाफ एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति के दौरान इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह, प्रभारी सेंट्रल वीरेंद्र जी, इंस्पेक्टर कैलाश कौर सांझ सेंटर जालंधर, हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह आदि ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने नशे के खिलाफ इस जागरूकता पहल की सराहना की। एनएसएस एवं रेड रिबन प्रभारी डॉ. साहिब सिंह ने इस अवसर पर अपने कलाकार छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और नुक्कड़ नाटकों को नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का एक सार्थक तरीका बताया। कलाकार छात्रों ने नुक्कड़ नाटक को बहुत ही संजीदा अंदाज में प्रस्तुत किया। प्रभावशाली प्रस्तुति देने वाले छात्र करण, विशाल, डेजी, नवनीत, विकास, प्रभजीत सिंह की पुलिस विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने खूब सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar