(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने पंजाब नाटशाला अमृतसर का किया दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने पंजाबी विभाग के निर्देशन में मंच पर प्रदर्शित नाटक की बारीकियों को समझने के लिए पंजाब नाटशाला अमृतसर का दौरा किया। वहां उन्हें पंजाब के प्रतिष्ठित नाटककार सरदार जितेंद्र बराड़ द्वारा लिखित एवं सरदार जसवंत मिंट्टू द्वारा निर्देशित 'साका जलियांवाला बाग'नाटक  देखने का सुअवसर प्रदान किया गया। इस नाटक के माध्यम से 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए दर्दनाक हत्याकांड के बारे में एवं उस समय  के अविभाजित पंजाब के महत्वपूर्ण तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। इस नाटक का मंचन विशेष रूप से एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों के लिए किया गया। इस नाटक की मंचन के दौरान विद्यार्थियों ने नाटक के दौरान प्रकाश व्यवस्था, साउंड के प्रभाव की गहनता को समझा।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों के लिए नाटक का सफलतापूर्वक मंचन करने के लिए पंजाब नाटशाला की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देश के इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित करवाना जरूरी है कि किस तरह हमारे देश के शहीदों ने बैसाखी के पावन त्यौहार वाले दिन अंग्रेजों की तशद्दत का सामना किया था और आजादी प्राप्त करने के लिए नींव का काम किया था, उन्होंने कहा नाटक के रूप में ऐतिहासिक घटना को देखकर विद्यार्थी उससे ज्यादा जुड़ पाते हैं और उसकी गंभीरता को समझ लेते हैं। विद्यार्थियों को आजादी के महत्व से परिचित करवाना एवं उसके लिए संवेदनशील बनाना ही हमारा लक्ष्य है ताकि वे एक जिम्मेदारी नागरिक की भूमिका का निर्वहण सफलतापूर्वक कर सके। पंजाब नाटशाला की टीम ने सभी टीचर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने पंजाबी विभाग के टीचर्स मैडम लवप्रीत कौर, मैडम अनुराधा, डॉ पूजा एवं गुरविंदर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य में विद्यार्थियों के ज्ञान का विस्तार करते रहे।

के.एम.वी. में 18-04-2024 को सपोर्टस ट्रायल होंगे आयोजित

महिला खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महाविद्यालय, जालंधर में फिज़िकल एजुकेशन विभाग द्वारा 18-04-2024 को सुबह 9:00 बजे स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. कालेज प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज ग्राउंड में विभिन्न खेलों जैसे: वालीबाल, खो-खो, साफ्टबाल, रग्बी, हैंडबाल, स्विमिंग, बास्केटबॉल, वुशु/ कराटे, एथलेटिक्स आदि के स्पोर्ट्स ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि उसी दिन ही ट्रायल देने वाली खिलाड़ियों के असल सर्टिफिकेटस की भी जांच की जाएगी. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. का स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सराहनीय योगदान रहा है जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी मेहनत एवं खेल भावना का लोहा बनवाया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खिलाड़ी छात्राओं को विद्यालय के द्वारा जहां नि:शुलक शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान एवं ट्रांसपोटेशन की सुविधा प्रदान की जाती है वहीं साथ ही कालेज में जिमनेज़ियम, हैल्थ क्लब, स्वीमिंग पूल और खुले प्ले ग्राऊंडज़ की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम करने में भी मददगार साबित होती है. इसके इलावा उन्होंने कहा कि कालेज हमेशा से ही खिलाड़ियों को श्रेष्ठ ट्रेनिंग उपलब्ध करवाता है ताकि वे स्टेट,नैशनल और अंतराष्ट्रीय लैवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर, कांस्य मैडल जीत कर संस्था व देश को गौरवान्वित करते रहें।

एच.एम.वी. की बीएफए की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बैचलर आफ फाइन आर्ट्स सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। दीपाली ने 600 में से 534 अंक प्राप्त कर छठा स्थान, यांगचेन डोलकर ने 528 अंक प्राप्त कर सांतवा स्थान, स्मृति शर्मा ने 524 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान तथा किरनजोत कौर ने 523 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी व उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, टविंकल, चाहत व मनप्रीत भी उपस्थित थे।

एच.एम.वी. में सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा का भ्रमण

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पंजाबी फिल्म शायर के कलाकार सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा व उनकी टीम ने फिल्म प्रमोशन के लिए भ्रमण किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन यूथ वैलफेयर डीन नवरूप कौर के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता, पवन कुमारी, रवि मैनी के अधीन की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फिल्म शायर के कलाकार सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा को बधाई दी व फिल्म की सफलता हेतु शुभाषीश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पंजाबी फिल्में वास्तव में पंजाबी सभ्याचार व संस्कृति की संरक्षक हैं।

पंजाबी सभ्यता को युवा पीढ़ी में बढ़ावा देने के लिए पंजाबी फिल्में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रही हैं। सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा को फुलकारी व प्लांटर भेंट कर सम्मानित किया गया। पौधारोपण कर उनके भ्रमण को चिरस्मरणीय बनाया गया। उन्होंने अपनी फिल्म शायर के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि यह फिल्म वास्तव में एक शायर के जीवन में आने वाली समस्याओं को बखूबी व्यक्त करती है।19 अप्रैल को थियेटर में रिलीका होने वाली इस फिल्म को अपना सहयोग दे सुपरहिट बनाएं। सरताज ने अपनी गीतों के माध्यम से छात्राओं को आनन्दित किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

के.एम.वी. में न्याय दर्शन इन इंडियन फिलासफी विषय पर वेबीनार आयोजित

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के फिलासफी विभाग के द्वारा  न्याय दर्शन इन इंडियन फिलासफी विषय पर वेबीनार का आयोजन करवाया गया.  इस वेबीनार में डॉ. राहुल कुमार मौर्य, फिलासफी विभाग, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. फिलासफी पर आधारित भारतीय ज्ञान प्रणाली के क्षेत्र में उपलब्ध भारतीय तर्कशास्त्र की विभिन्न पद्धतियों के बारे में छात्राओं में रुचि पैदा करने के मकसद के साथ आयोजित हुई इस वर्कशॉप में अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. मौर्य ने भारतीय दर्शन में आगमनात्मक तर्क की विभिन्न विधियों जैसे न्यायशास्त्र, अनुमान आदि का उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय और पश्चिमी तर्क के बीच अंतर, न्याय दर्शन में अनुमान, व्याप्ति की प्रकृति आदि के बारे में चर्चा की और साथ ही बेहतर समझ के लिए उन्होंने फिलासफी विषय पर आधारित पुस्तकों का भी सुझाव दिया. इसके इलावा उन्होंने अंत में छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा  शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए डॉ. मौर्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. एकता सैनी, अध्यक्ष, फिलासफी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डीएवी कॉलेज जालंधर और एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और श्री राजवीर सिंह देवल, चेयरमैन, एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक प्रतिष्ठित एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर नवजोत देयोल, एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड, प्रो भारतेंदु सिंगला, विभागाध्यक्ष, खाद्य विज्ञान और तकनीकी विभाग, और प्रो अनु गुप्ता की उपस्थित में 5 वर्षों के लिए यह समझौता हुआ। एमओयू के मुख्य बिंदुओं में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करना, अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए बीएससी फूड टेक (ऑनर्स) के छात्रों के बीच बीएफएसटी डिग्री परियोजनाओं के तहत एफएसएटीओ ने प्रथम प्रोजेक्ट को 25000 रुपये, दूसरे प्रोजेक्ट को 15000 और तीसरे प्रोजेक्ट को 10000 रुपये का नकद पुरस्कार की योजना का गठन किया। एफएसएटीओ छात्रों के बीच खाद्य सुरक्षा के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए वीडियो, लाइव सत्र, वेबिनार आयोजित करेगा। खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभाग के शिक्षकों के साथ साक्षात्कार आयोजित करके इन साक्षात्कारों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा, एफएसएटीओ बीएफएसटी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मानकों को समझने में मदद करने के लिए इंटर्नशिप की दिशा में कार्य करेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह एमओयू छात्रों के खाद्य सुरक्षा कौशल को बढ़ाएगा, उनके रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगा और उन्हें खाद्य उद्योग में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा। उन्होंने राजवीर देवल के प्रति खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में इन सराहनीय प्रयासों और एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आभार प्रकट किया।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर के छात्र ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीता

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्र नितीश ने पी.यू रीजनल सेंटर, लुधियाना में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ASTRAEA-2024 में प्रथम पुरस्कार जीता। नीतीश की उपलब्धि पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि वह बहुत प्रतिभाशाली और बुद्धिमान छात्र है, और कॉलेज की पाठ्येतर गतिविधियों के सभी कार्यक्रमों में भी भाग लेता है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्र और सभी स्टाफ सदस्यों की सराहना की और कहा कि ग्रुप हमेशा सभी छात्रों को ये अवसर प्रदान करता है, और छात्रों को इन पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।

एसआईपी अकादमी में मेगा कलरिंग प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- एसआईपी अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय मेगा कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एपीजे स्कूल मॉडल टाउन की चौथी कक्षा की छात्रा अनम भाटिया ने द्वितीय पुरस्कार तथा 7000 रुपए का नकद राशि जीती।

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथलारोड, जालंधरने इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, जालंधर के मेडिकल लैब साइंस विभाग द्वारा वेरका मिल्क प्लांट का औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया। इस विजिट में एचओडी प्रभजोत कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर शरणजीत कौर और असिस्टेंट प्रोफेसर. गरिमा ने औद्योगिक दौरे के महत्व और आवश्यकता के बारे में छात्रों का साथ दिया और उनका मार्गदर्शन किया। छात्रों ने दूध प्रसंस्करण, दूध पाश्चुरीकरण की प्रक्रिया, मक्खन, दही और खीर की प्रक्रिया, निस्पंदन, दूध, लस्सी, खीर की सफाई और पैकेजिंग के बारे में सीखा। छात्र कच्चे दूध की जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भी गए। यह एक सफल यात्रा थी और इस प्रदर्शन से छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइसचेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने प्रिंसिपल, छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें ऐसी यात्राओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए एजुकेशनल ट्रिप आयोजित

लकड़ी उद्योग में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा छात्राओं के लिए एक एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन करवाया गया. इस ट्रिप के अंतरगत छात्राओं को भगवती टिम्बर ट्रेडर्स ले जाया गया जहां उन्होंने लकड़ी के थोक डीलर, विभिन्न प्रकार की लकड़ी, अच्छी गुणवत्ता वाली लकड़ी और प्लाईवुड की तैयारी एवं फ्रेम और फर्नीचर बनाने में इसके उपयोग के बारे में  विस्तार से जानकारी हासिल की.भगवती ट्रेडर्स से श्री माधव ने इस दौरे के दौरान छात्राओं को विभिन्न प्रकार की लकड़ी की पहचान,  विशेषताएं, अनाज वितरण, लकड़ी की सक्षमता और लकड़ी की गुणवत्ता निर्धारित करने  आदि के बारे में बताया. इसके अलावा छात्राओं ने लकड़ी के मसाला, विभिन्न लकड़ी के फाइबर, ड्युरेबिलिटी के महत्व आदि के बारे में सीखने के साथ-साथ लकड़ी के ब्लॉकों से नमी हटाने की प्रक्रिया के बारे में भी जाना. लकड़ी को दीमक के हमले से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के बारे में भी जानकारी हासिल करने के अलावा छात्राओं ने कनाडाई, मलेशियाई और रूसी लकड़ी जैसी विभिन्न आयातित किस्मों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा श्री माधव ने लकड़ी उद्योग में रोज़गार के अवसरों पर भी छात्राओं के साथ चर्चा की. उल्लेखनीय है कि इस दौरे में 50 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश से उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस ट्रिप के सफल आयोजन के लिए बॉटनी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar