(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए एजुकेशनल ट्रिप आयोजित






लकड़ी उद्योग में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा छात्राओं के लिए एक एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन करवाया गया. इस ट्रिप के अंतरगत छात्राओं को भगवती टिम्बर ट्रेडर्स ले जाया गया जहां उन्होंने लकड़ी के थोक डीलर, विभिन्न प्रकार की लकड़ी, अच्छी गुणवत्ता वाली लकड़ी और प्लाईवुड की तैयारी एवं फ्रेम और फर्नीचर बनाने में इसके उपयोग के बारे में  विस्तार से जानकारी हासिल की.भगवती ट्रेडर्स से श्री माधव ने इस दौरे के दौरान छात्राओं को विभिन्न प्रकार की लकड़ी की पहचान,  विशेषताएं, अनाज वितरण, लकड़ी की सक्षमता और लकड़ी की गुणवत्ता निर्धारित करने  आदि के बारे में बताया. इसके अलावा छात्राओं ने लकड़ी के मसाला, विभिन्न लकड़ी के फाइबर, ड्युरेबिलिटी के महत्व आदि के बारे में सीखने के साथ-साथ लकड़ी के ब्लॉकों से नमी हटाने की प्रक्रिया के बारे में भी जाना. लकड़ी को दीमक के हमले से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के बारे में भी जानकारी हासिल करने के अलावा छात्राओं ने कनाडाई, मलेशियाई और रूसी लकड़ी जैसी विभिन्न आयातित किस्मों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा श्री माधव ने लकड़ी उद्योग में रोज़गार के अवसरों पर भी छात्राओं के साथ चर्चा की. उल्लेखनीय है कि इस दौरे में 50 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश से उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस ट्रिप के सफल आयोजन के लिए बॉटनी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar