(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालंधर में स्वामी विवेकानन्द को समर्पित एक विशेष व्याख्यान एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाबी साहित्य सभा, डीएवी कॉलेज जालंधर ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व पर एक विशेष व्याख्यान एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में वरिष्ठ उप- प्राचार्य प्रो अर्चना ओबराय, मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश अरोड़ा और पंजाबी विभाग के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। तत्पश्चात पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना ने सभी का स्वागत करते हुए स्वामी जी के बारे में संक्षेप में अपनी बातचीत साझा की। मुख्य वक्ता डॉ. अरोड़ा ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और शिक्षाओं के बारे में भावपूर्ण ढंग से बात की। उन्होंने 9/11 को अमेरिका के शिकागो में स्वामी विवेकानन्द के महत्वपूर्ण भाषण का जिक्र करते हुए महत्वपूर्ण बातें साझा कीं और अमेरिका पर 9/11 हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने इन दो तारीखों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां एक ओर मानवता पर बहुत बड़ा हमला हुआ, वहीं दूसरी ओर स्वामी विवेकानन्द जी जैसे महान व्यक्तित्व के अनमोल शब्दों से भरे भाषण ने भाईचारे, सबके प्रति सम्मान का संदेश दिया। पूरे विश्व को धर्म, स्वतंत्रता, सहिष्णुता आदि का संदेश देकर भारतीय संस्कृति की महानता प्रस्तुत की। उन्होंने स्वामी जी के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गोरे-काले का कोई भेदभाव नहीं है। साहित्य सभा संचालक डॉ. साहिब सिंह ने मंच का संचालन करते हुए स्वामी विवेकानन्द जी की कुछ चुनिंदा बातें प्रस्तुत कीं। अंत में प्रो सुखदेव सिंह रंधावा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पंजाबी विभाग से प्रो. बलविंदर नंदरा, डॉ. कंवलजीत सिंह, प्रो. मंजीत सिंह, डॉ. किरणदीप कौर, डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. साहिल आदि के अलावा कॉलेज के अन्य विभागों से रजिस्ट्रार डॉ. एस. के. तुली, प्रो. ओबराय, प्रो शरद मनोचा, डॉ. मनु सूद, प्रो. पुनीत पुरी, प्रो. अमित जैन, प्रो. वधावन, प्रो. रितु तलवार, प्रो. मनीष, डॉ. बलविंदर, प्रो. अरुणा आदि मौजूद रहे।

के.एम.वी. द्वारा आयोजित ब्रेनस्टॉर्म-2024 में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कला का किया शानदार प्रदर्शन

ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा  करनी में सहायक: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर छात्राओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है. इस ही श्रृंखला में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता ब्रेनस्टॉर्म-2024 का आयोजन  करवाया गया. कार्यक्रम के दौरान, ग्रुप डिस्कशन, बिजनेस प्लान, लोगोली, एपिक वॉल, रैंप वॉक, आप की अदालत, कोरियोग्राफी, क्विज़ आदि जैसी गतिविधियां करवाई गई।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अपने संबोधन दौरान कहा कि के.एम.वी. एक अनुकरणीय संस्थान है जो अपनी छात्राओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्ण तौर से प्रतिबद्ध है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने और पूरे समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अलावा अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करते हैं क्योंकि के.एम.वी. समय-समय पर विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है।

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में 14 कॉलेजों और यूनिवर्सिटीओं के 250 से अधिक प्रतिभागियों की बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. कोरियोग्राफी प्रतियोगिता के दौरान युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय को अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया. रैंप वॉक में प्रतिभागियों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, मोबाइल, स्मार्ट होम डिवाइस आदि को बढ़ावा देने का अवसर मिला. इसके अलावा लोगोली, एपिक वॉल, इनोवेटिव स्टार्टअप और क्विज़ जैसी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने अपनी जानकारी ज्ञान एवं सृजनात्मक को पूरे जोश के साथ प्रस्तुत किया. ग्रुप डिस्कशन के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर: युवाओं पर प्रभाव पर अपने विचार पेश किए और आप की अदालत में  भी प्रतिभागियों का जोश देखने वाला था. मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम की सफल आयोजन के लिए कॉमर्स विभाग अध्यक्षा डॉ. नीरज मैनी और समूह टीम के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के छात्रों ने ब्रेन स्टॉर्म 2024 की चैंपियनशिप ट्रॉफी पर किया कब्जा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के छात्र जिस भी प्रतियोगिता में जाते हैं उसमें विजेता बनकर कॉलेज को गौरवान्वित करते हैं। केएमवी कॉलेज ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता ब्रेनस्टॉर्म 2024 में विभिन्न श्रेणियों के तहत 7 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें हमारे कॉलेज के कामर्स विभाग के 32 छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7 प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्राचार्या डॉ. नीरजा ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जिस तरह वे सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाकर कॉलेज का गौरव बढ़ा रहे हैं, उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी कड़ी मेहनत करते हुए सफलता के मार्ग पर चलते रहना चाहिए।कॉलेज के विद्यार्थी क्विज, आप की अदालत, रैंप वॉक, इनोवेटिव स्टार्टअप में प्रथम, एपिक वॉल, रंगोली, कोरियोग्राफी में तृतीय स्थान पर रहे। डॉ. ढींगरा ने छात्रों के मार्गदर्शन के लिए मैडम गरिमा अरोड़ा और मैडम रशिम के प्रयासों की सराहना की।

सीटी ग्रुप कलर 2024: 1700 से अधिक छात्रों ने अंतर-कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव को प्रतिभा से रोशन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने हाल ही में अपने मकसूदां परिसर में एक जीवंत उत्सव, कलर्स 2024 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में जालंधर और इसके आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न कॉलेजों के 1700 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ माननीय मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इंदरबीर सिंह (आईपीएस), डीआइजी पंजाब सशस्त्र पुलिस, जालंधर। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर पर अधिकार और प्रोत्साहन जोड़ा। कुलविंदर बागा सरपंच बोलीना गांव ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और आयोजन के महत्व पर जोर दिया। रचनात्मक, तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्रों में फैले कुल 19 कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया।

इन आयोजनों ने छात्रों को अपने कौशल और नवीन कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया। मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर अप की ट्रॉफी हासिल की। केएमवी, जालंधर ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियाँ दिखाते हुए समग्र विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात पंजाबी गायक जस्सी सोहल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली उपस्थिति ने कलर्स 2024 के समापन में एक संगीतमय स्पर्श जोड़ दिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों में सीटी ग्रुप की को.चेयरमैन परमिंदर कौर चन्नी; कैंपस डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम और एसोसिएट डायरेक्टर एडमिशन डॉ. जयंत वत्स आदि मौजूद रहे। कलर 2024 सिर्फ एक उत्सव से कहीं अधिक था; यह छात्रों को समग्र विकास को बढ़ावा देने वाले मंच प्रदान करने की सीटी ग्रुप की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के विवेकानन्द अध्ययन केन्द्र ने एक आकर्षक पुस्तक प्रदर्शनी सह बिक्री और 'स्वामी विवेकानन्द - यूथ आइकन' विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ. मोनिका शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर इन हिस्ट्री, केएमवी कॉलेज, जालंधर और डायरेक्टर गांधियन स्टडी सेंटर) थी । कार्यक्रम के दौरान वक्ता ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और एक युवा आइकन के रूप में उनकी भूमिका पर जोर दिया। इसके अलावा, पुस्तक प्रदर्शनी सह बिक्री में स्वामी विवेकानंद संबंधित पुस्तकों का संग्रह प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शन पर मौजूद सभी पुस्तकों का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना और उनका उत्थान करना था जो इस सम्मानित व्यक्ति के जीवन और शिक्षाओं में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। इन पुस्तकों के लिए निर्धारित नाममात्र कीमतों ने उन्हें छात्रों के लिए सुलभ बना दिया, जिससे आत्म-सुधार और व्यक्तिगत विकास के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया गया। इस पहल ने न केवल छात्रों की स्वामी विवेकानन्द के बारे में समझ को समृद्ध किया बल्कि उन्हें आत्म-उन्नयन के लिए किफायती संसाधनों के साथ सशक्त भी बनाया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विवेकानंद अध्ययन केंद्र के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति में डॉ. नीना मित्तल, कवलजीत कौर और डॉ. इंदु त्यागी शामिल थीं।

के.एम.वी. में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित अल्युमनाई मीट 07/03/2024 को होगी आयोजित

एक महान मंच जहां दुनिया भर से पूर्व छात्राएं बेहद उत्साह से होगी एकजुट

जालंधर (अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा इस ऐतिहासिक संस्थान की सभी पूर्व छात्राओं की सफलता की कहानियों के जश्न मनाते हुए 07/03/2024 को 03:00 बजे एलुमनाई मीट 2024 'पर्ल्स' का आयोजन किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित इस प्रोग्राम के संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए, प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य इस गौरवशाली संस्थान की सभी पूर्व छात्राओं को अपनी सफलता की कहानियों को एक-दूसरे के साथ साझा करने एवं दूसरों को सफलता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. यह कार्यक्रम एक खुशी का अवसर होने का वादा करता है, जो विभिन्न कक्षाओं की पूर्व छात्राओं को यादें ताज़ा करने, फिर से जुड़ने और केएमवी की स्थायी भावना का जश्न मनाने के लिए एकजुट करेगा. अल्युमिनाई मीट पूर्व छात्राओं के लिए नेटवर्क बनाने, अनुभवों का आदान-प्रदान करने और पुरानी दोस्ती को नवीनीकृत करने के लिए एक कड़ी के रूप में काम करेगा. उपस्थित लोग आकर्षक गतिविधियों, प्रेरक चर्चाओं के साथ यादगार पलों  का सृजन करेंगे. हमारा मानना है कि हमारी पूर्व छात्राएं हमारे संस्थान के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनकी सफलताएँ के.एम.वी. में प्राप्त शिक्षा और समर्थन की गुणवत्ता को दर्शाती हैं तथा हमें उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में फलते-फूलते देखकर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि इस मेगा इवेंट के दौरान, के.एम.वी. बहुत पुराने बैच से लेकर वर्तमान बैच के पूर्व छात्राओं का स्वागत करेगा और विदेशों के साथ-साथ मुंबई से भी पूर्व छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग लेंगी. एक फैशन शो का आयोजन भी इस प्रोग्राम के दौरान किया जाएगा जिसमें के.एम.वी. की मौजूदा छात्राएं अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी. उल्लेखनीय  उल्लेखनीय है कि हर साल के.एम.वी. की एल्यूमनाई को प्रतिभागियों से भारी प्रतिक्रिया मिलती है क्योंकि सभी पूर्व के.एम.वी. की छात्राएं इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस अवसर पर के.एम.वी. की पूर्व छात्राओं, जिन्होंने देश-विदेश में अपना नाम स्थापित किया है, को भी सम्मानित भी किया जाएगा. प्रो. द्विवेदी ने के.एम.वी. की सभी पूर्व छात्राओं को इस विशाल उत्सव का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया  और साथ ही स्मूथ आयोजक मंडल के द्वारा इस कार्यक्रम के लिए किया जा रहे प्रयत्नों की भी सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालंधर प्रतिष्ठित भारत सेवा पुरस्कार से सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर को वेयिल फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित ‘भारत सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। वेयिल फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए डीएवी कॉलेज जालंधर को भारत सेवा पुरस्कार 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार भारत के युवाओं को वंदनीय वैदिक परंपराओं के साथ-साथ समकालीन ज्ञान प्रदान करने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता हेतु दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने गत 106 वर्षों से उच्च शिक्षा के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्थान के रूप में डीएवी कॉलेज जालंधर की सराहना की। डॉ. कुमार ने डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के सम्मानित अध्यक्ष डॉ. पुनम सूरी को उनके अमूल्य मार्गदर्शन और दृढ़ समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्कृष्टता की इस प्रतिष्ठित स्थिति को प्राप्त करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले समर्पित कॉलेज स्टाफ को भी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अपने 106वें वर्ष में पहुंचने के बाद, संस्थान ने खुद को इस क्षेत्र में अकादमिक उत्कृष्टता के गढ़ के रूप में स्थापित किया है। आज कॉलेज परिसर में आधुनिक सुविधाएं हैं, जिनमें स्मार्ट कक्षाएं, डेलनेट कनेक्शन के साथ 200,000 से अधिक शीर्षकों वाली एक सावधानीपूर्वक क्यूरेटेड लाइब्रेरी, उन्नत विज्ञान प्रयोगशालाएं, अत्याधुनिक कंप्यूटर सुविधाएं, पूरक लीज लाइन इंटरनेट कनेक्शन, उत्कृष्ट छात्रावास, सुव्यवस्थित खेल मैदान, सुन्दर लॉन आदि शामिल हैं।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर में संवैधानिक मूल्यों के विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति महावीर सिंह चौहान और सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के विजिटिंग प्रोफेसर ने कॉलेज के छात्रों को एक विस्तार व्याख्यान दिया। विस्तार व्याख्यान का विषय "संवैधानिक मूल्य" था। अतिथि ने लगभग 90 मिनट के व्याख्यान में, न्यायमूर्ति संविधान की प्रस्तावना और अन्य लेखों का हवाला देते हुए संवैधानिक मूल्यों को उजागर करने के लिए न्याय, लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, संप्रभुता, मानवीय गरिमा और समुदाय की अवधारणाओं पर चर्चा की। न्यायमूर्ति चौहान ने 42वें और 86वें संशोधन द्वारा जोड़े गए मौलिक कर्तव्यों का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपने निर्णयों में दी गई व्याख्याओं का उल्लेख किया। इसके बाद एक प्रश्न-उत्तर सत्र हुआ जिसमें कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने न्यायमूर्ति चौहान से प्रश्न पूछे। इससे पहले कॉलेज के निदेशक डॉ. एस.सी शर्मा ने विषय प्रवर्तन किया और छात्रा जैस्मीन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कॉलेज की विद्यार्थी परिषद ने न्यायमूर्ति चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की।

एल.के.सी.डब्ल्यू. की छात्राओं ने जी.एन.डी.यू .के नतीजों में बाजी मारी

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पी.जी. फैशन डिजाइनिंग विभाग ने बी.एस.सी.एफ . डी . सेमेस्टर III और बी.एस.सी. एफ.डी. सेमेस्टर V के जी. एन. डी .यू .द्वारा घोषित किए परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मीनू, बी.एस.सी .एफ.डी. सेम 3की छात्रा ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करके सफलता का स्वाद चखा। इसी कक्षा की गुरपिंदर कौर, सरबजीत कौर, रीतू और दीनाक्षी ने क्रमश: 13वां, 20वां, 26वां और 34वां स्थान हासिल कर सफलता का स्वाद चखा। बी.एस.सी. की महकजोत कौर, महकदीप कौर, गगनदीप कौर, हरमनजीत कौर, मोनिका और प्रबजोत सेम 5 ने क्रमशः 13वां, 18वां, 26वां, 28वां, 30वां और 30वां स्थान हासिल किया। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने सभी उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी और विभागके सभी अध्यापकों की उनके मार्गदर्शन, समर्थन और विभाग के उत्कृष्ट परिणाम के लिए सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइन आर्ट्स द्वारा तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कलाकार डॉ विजय मा॰ ढोरे उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने डाॅ विजय का अभिनंदन करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज सदा ही ललित कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इसके संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ सत्यपाॅल जी हमेशा ललित कलाओं को जन-मन तक पहुंचाने का स्वप्न देखते थे और अब उनकी पुत्री एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ सुषमा पाॅल बर्लिया उनके स्वप्न को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं, उन्होंने कहा कि एपीजे एजुकेशन जालंधर की निदेशक डॉ सुचरिता ने भी ललित कलाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । डॉ विजय की कला दक्षता को देखकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आपका अनुभव एवं सृजनात्मकता विद्यार्थियों को जरूर लाभान्वित करेगी। डॉ विजय ने वर्कशॉप के आरंभ में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कला एक थैरेपी का काम करती है आपका जो भी भाव हो कला की अभिव्यक्ति के माध्यम से उसको अभिव्यक्त करके आप सुकून प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि समय अनुसार कला में भी बहुत बदलाव आए हैं, कला मुख्यतः चित्रकला, मूर्ति- कला एवं ग्राफिक्स का संगम है और इसमें ड्राइंग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है उन्होंने कहा कि कला बोलने की नहीं देखना और परखने की वस्तु है, डॉ विजय ने कहा कि समय अनुसार टेक्नोलॉजी के प्रभाव ने जितना हमारी जिंदगी पर प्रभाव डाला है उतना ही उसने कला को भी प्रभावित किया है उनके अनुसार हम टेक्नोलॉजी का कला में सामंजस्य स्थापित करते हुए सर्जनात्मकता एवं प्रयोगधर्मिता का आधार लेकर कला के क्षेत्र में नयी विधाओं को सामने लेकर आ सकते हैं। डॉ ढोरे ने कहा कि मैं सिर्फ सिखाने ही नहीं आया हूं बल्कि मैं युवा शक्ति यानी विद्यार्थियों से भी निश्चित रूप से कुछ न कुछ सीख कर अवश्य जाऊंगा। इस वर्कशाप का आयोजन करने के लिए डॉ ढींगरा ने फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल,डॉ जीवन कुमारी, डॉ गगन गंभीर एवं मैडम अमनदीप के प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar