(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय कैम्प का तीसरा दिन डीएवी गान तथा एनएसएस गान से आरम्भ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम एनएसएस वालंटियर्स कमलप्रीत कौर, रिया और अंकिता द्वारा दूसरे दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें दूसरे दिन आयोजित की गई गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त चर्चा की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने एनएसएस वालंटियर्स के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने वालंटियर्स को बताया कि नि:स्वार्थ की गई समाज सेवा का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है। एनएसएस वालंटियर्स ने कॉलेज के बोटैनिकल गार्डन की पूरी ग्राऊंड को अच्छी तरह साफ किया। वालंटियर्स ने बहुत ही उत्साह से ग्राऊंड में गिरे हुए पत्तों को एक जगह पर इकट्ठा किया ताकि इससे पौधों के लिए खाद का निर्माण किया जा सके। दोपहर के खाने के बाद वालंटियर्स ने कालेज के इको गार्डन को साफ किया तथा वेस्ट उत्पादों का इस्तेमाल करके इको गार्डन की सुंदरता को बढ़ाया।

वालंटियर्स ने गार्डन को सजाने के लिए पुरानी बोतलों तथा पुराने कपड़ों का इस्तेमाल किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स की इस कलाकृति को सराहा और कहा कि एचएमवी हमेशा ‘माई वेस्ट माई रिस्पांसिबिलिटी’ के अन्तर्गत अपना योगदान देता आ रहा है। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को आने वाले दिनों में की जाने वाली सामाजिक सेवाओं के बारे में बताया। हरमनु पाल ने वालंटियर्स द्वारा तीसरे दिन की गई गतिविधियों में उनका साथ दिया। इस अवसर पर भावना तथा परमिंदर सिंह भी मौजूद रहे।

एचएमवी में सात दिवसीय कैंप का द्वितीय दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय कैम्प का दूसरा दिन डीएवी गान तथा एनएसएस गान से आरम्भ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम एनएसएस वालंटियर्स दिलप्रीत, रंचना एवं हर्षदीप द्वारा प्रथम दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें पहले दिन आयोजित की गई गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त चर्चा की गई। इस उपरान्त वालंटियर्स द्वारा पोस्टर प्रस्तुतिकरण एवं कविता उच्चारण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें वालंटियर्स ने उत्साहपूर्ण भाग लिया एवं अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। क्रिसमिस दिवस के उपलक्ष्य में वालंटियर्स ने अपाहिज आश्रम का भ्रमण किया।

वहां जाकर उन्होंने दयालुता, सांझा करना एवं देखभाल करना (शेयरिंग एंड केयरिंग) सिद्धान्त के अन्तर्गत आश्रम में अभावग्रस्त लोगों से उनके भाव सांझा किए। उन्हें खाने-पीने का सामान, पहनने के लिए कपड़े इत्यादि भेंट कर मानवता की सेवा का संदेश दिया। वालंटियर्स ने क्रिसमस के मौके पर केक भी काटा तथा आश्रम के लोगों के साथ खुशी सांझी की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने कहा कि क्रिसमिस के शुभ अवसर पर हमें सबको मानवता की सेवा कर समाज भलाई के कार्यों में अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने वालंटियर्स एवं एनएसएस के यूनिट की इस पहल हेतु सराहना की। वालंटियर्स ने इस अवसर पर आपस में वस्तुओं का आदान-प्रदान कर भी शेयरिंग एंड केयरिंग को अपने जीवन में धारण करने का आश्वासन दिया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा एवं हरमनु पाल ने भी वालंटियर्स को मानव कल्याण हेतु कार्य करने को प्रोत्साहित किया एवं बताया कि एनएसएस यूनिट का उद्देश्य सदैव मानव एवं समाज कल्याण हेतु कार्यों में अपना सहयोग देना रहा है। इस मौके पर भावना पाठक भी मौजूद रहीं।

के.एम.वी. में वर्तमान मांग के अनुसार चलाए जा रहे कोर्सिस के लिए वल्र्ड क्लास इन्फ्रास्टक्चर स्थापित

के.एम.वी. की स्टेट-ऑफ-दी- आर्ट हाईटैक लैब छात्राओं को प्रदान कर रही हैं वैश्विक स्तरीय प्रैक्टीकल शिक्षा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालन्धर हमेशा से ही विद्यार्थियों को वल्र्ड क्लास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अग्रसर रहा है। इसी कड़ी में के.एम.वी. में वल्र्ड क्लास इन्फ्रास्टक्चर तथा स्टेट-ऑफ-दी आर्ट हाईटैक लैबस सुसज्जित है जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुसार रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत सरंचना बनाई गई है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. विद्यार्थियों की शिक्षा में बहु आयामी पक्षों को उभारने के लिए विभिन्न नवीनतम प्रयास करता रहता है उसी कड़ी में के.एम.वी. में चल रहे कोर्सिस के साथ-साथ वर्तमान समय की मांग के अनुसार विभिन्न न्यू ऐज प्रोग्रामों की शुरूआत के साथ इन्फास्ट्रक्चर में भी बढ़ौतरी की गई है। यह इनोवेटिव लैबका छात्राओं को अपने सम्बन्धित क्षेत्र में शोध एवं नवीनताकारी के लिए एक अनुकूल माहोल प्रदान करने के साथ-साथ प्रैक्ट्रीकल ट्रेंनिग का आधार बनती हैं तांकि छात्राओं के हुनर को विकसित करते हुए उन्हें मुकाबले के इस युग में अपने आपको स्थापित करने के काबिल बनाया जा सके। विद्यालय में नये ब्लॉक को भी बनाया गया है जिसमें कई नई लैबका भी स्थापित की गई हैं। इन सभी वैश्विक स्तरीय लैबका से प्राप्त ट्रेंनिग के बल पर ही के.एम.वी. की छात्राओं ने  विभिन्न क्षेत्रों में 14 इन्टलेक्चुअल प्रापर्टी राइटस  हासिल किए हैं। बी.एस.सी.आई.टी., एम.एस.सी. बॉटनी, जुआलोजी, कैमिस्ट्री, फिकिाक्स, फैशन डिजाइनिंग तथा एम.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न प्रोग्रामों में छात्राओं को व्यहारिक ट्रेंनिग प्रदान की जाती है। इसके साथ ही के.एम.वी. द्वारा सफलतापूर्वक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, होस्पिटेलिटी एंड टूरिकाम, टैक्सटाइल डिजाइन एंड अपरेल टैक्नॉलोजी, एनीमेशन, ब्युटी एंड वैलनेस, रिटेल मैनेजमैंट, मैनेजमैंट एंड करीटेरियल प्रैक्टसीका तथा न्यूट्रीशियन एक्सरसाइज एंड हैल्थ जैसे स्किल डिवैलपमैंट प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिनके द्वारा छात्राओं को इंटरर्नशिप एवं इंडस्ट्री टाईअपस के साथ ज्यादा से ज्यादा एक्पोकार प्रदान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय द्वारा चाइलड केयर (नैनी) तथा ओल्ड ऐका केयर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमानित सर्टीफिकेशन सहित, क्षेत्र में पहिली बार शुरू किए गए हैं।  के.एम.वी. में स्थापित लैबस में से पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ फिजिक्स की स्पैक्ट्रो स्पोपिक लैब, कम्पूटेशनल लैब, इलैक्ट्रानिक्स लैब, जनरल फिजिक्स लैब, कनडैंसड मैटर लैब एवं न्यूकिलर लैबस प्रमुख हैं जिनमें छात्राओं को फिकिाक्स के विभिन्न पक्षों को व्यवहारिक तरीके से छात्राओं के साथ रुबरु करवाया जाता है। एक करोड़ रुपए की लागत से एडवांस करैक्टराईजेशन लैबस भी स्थापित की गई है जिसमें बनाए गए इनोवेशन हब में छात्राओं के कलात्मक और नवीनतम एप्टीटियूट को विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है। कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ कम्पयूटर साईंस एंड आई. टी. में 1० लैब स्थापित की गई है जिसमें के.एम.वी. फाईबर फोरैंसिक लैब बनाई गई है जिसमें  हाई एंड फोरैंसिक सर्वर और वर्क स्टेशन स्थापित किए गए है जो इस रिजन की बैस्ट फाईबर फोरैंसिक लैब में से एक है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. के आई टी डिपार्टमैंट में एनीमेशन हब विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है जिसमें नवीनतम आधारभूत सरंचना के साथ-साथ सिंटिक टेबलस भी स्थापित किया गया है जो इस रिजन में सिर्फ के.एम.वी. में ही है। इसी लैब में हाई लैवल का आई 7 कम्प्यूटर सिस्टम भी लगाया गया है। के.एम.वी. में मैनेजमैंट एंड सैकीटेरियल प्रैक्टिसिका लैब बनाई गई है जिसमें छात्राओं को डेटा प्रोसैसिंग की व्यवहारिक तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है।

कालेज में डिजिटल लैंगुऐज लैब में 3० टर्मिनलस है जो स्पोकन इंगलिश, आईलैटस और अन्य कोसिर्स के लिए प्रयोग किए जाते है। कालेज के लाईफ सैंसिस विभाग में 3 जुआलोजी लैब, दो बॉटनी लैब, 3 बायोटैक्नोलॉजी लैबस और एक बायोइनफारमैटिक्स लैब बनाई गई है जो साईंस के विद्यार्थियों को साईंस के क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए और साईंस से संबंधित विभिन्न आयामों को व्यवहारिक तरीके से समझने में कारगर साबित हो रही है। कालेज में संस्कृत भाषा को रोकागारन्मुखी बनाने के लिए कम्प्यूटेशन संस्कृत लैब बनाई गई है। कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट डिर्पाटमैंट आफ कामर्स एंड बिजनैस एडमिनीस्ट्रेशन में एकाऊंटिंग लैब स्थापित की गई है जहां कामर्स के विद्यार्थियों को टैली की प्रैक्टीकल ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ-साथ एम.वाक. के विद्यार्थियों को रिसर्च मैथडोलॉजी से संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है। कालेज में रिटेल लैब में छात्राओं को स्टोर आपरेशनस, विजुअल मरचैंनडाईकिाग, रिटेल सैलिंग स्किल्स, ई-रिटेलिंग और आई.टी. सोल्यूशनस इन रिटेल की व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। के.एम.वी. में छात्राओं में प्रोफैशनल स्किल को बढ़ाने के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ जर्नलिकाम एंड मास कम्यूनिकेशन में आडियो स्टूडियो स्थापित किया गया है जिसमें के.एम.वी. रेडियो वाओ आनलाईन रेडियो चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ कालेज में स्थापित वीडियो स्टूडियो में छात्राओं को टी.वी. एंकरिंग, न्यूका रीडिंग, और फोटोग्राफी से संबंधित व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जा रही है। कालेज के पोस्ट ग्रैजुऐट डिपार्टमैंट आफ फैशन डिकााईनिंग में फैशन वर्कशाप लैब, ड्रैपिंग लैब, सीएडी लैब, टैक्सटाईल वर्कशाप लैब, पैट्रन डिवैल्पमैंट लैब और इलीस्ट्रेशन लैब व गारमैंट कंस्ट्रक्शन लैब स्थापित की गई है। इसके साथ-साथ कालेज के डिपार्टमैंट आफ होम साईंस द्वारा हाईटैक फूड लैब, क्लोथिंग, व टैक्सटाईल लैब एवं हियूमैन डिवैल्पमैंट लैब छात्राओं को होमसाईंस के क्षेत्र में व्यवहारिक शिक्षा देने के लिए चलाई जा रही है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. इस रिजन का पहला कालेज है जिसे भारत सरकार द्वारा डीबीटी स्टार कालेज का स्टेटस प्राप्त हुआ है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. के हैरीटेज स्टेटस को फिस्ट ग्रांट भी प्रदान की गई है। इन सभी सुविधाओं के माध्यम से के.एम.वी. छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और अवसर प्रदान कर रहा है ताकि उनको स्किल ओरिएंटिड शिक्षा देकर रोकागार प्राप्त करने के काबिल बनाया जा सके। 

गेम ऑन इंडिया की हुई धूम-धड़के से शुरुयात

तेजी बाजवा के कारिंदे बैंड पर शहरवासियों ने किया भंगड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- बेहतरीन गेमों के साथ पीपीआर ग्रुप द्वारा शहरवासियों के लिए "गेम ऑन इंडिया" गेमिंग जोन की दमदार शुरुयात की गई। गेम ऑन इंडिया की उद्घाटन चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर राजन चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिंस चोपड़ा, उनके परिवार, पीपीआर मार्किट एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ किया गया। पहले दिन से शहरवासियों का भरपूर प्यार मिल रहा है जिनके मजोरंजन के लिए लाइव बैंड का आयोजन किया गया जिसमें तेजी बाजवा ने अपने कारिंदे बैंड के साथ पंजाबी, हिंदी गीत गाये और लोगों ने खूब डांस किया।

इसके अतिरिक्त विभिन्न फन एक्टिवटीज करवाई गई। इस ग्रैंड ओपनिंग का मुख्य आकर्षण रहा कि इस में सभी अपने परिवारों के साथ पहुँच रहे हैं। मीठापुर रोड स्थित पीपीआर मॉल में शुरू किये इस गेमिंग जोन में बोलिंग, बम्पर कार्स, जंपी बम्पी, किड्स पैराडाइस, कार राइडिंग, वर्चुअल क्रिकेट, 9डी, सिमुलेटर, नई टेक्नोलॉजी की गेमें शामिल हैं। इसके साथ डांस और म्यूजिक प्रेमियों के लिए ओपन म्यूजिक है जिसपर वह अपना पसंदीदा म्यूजिक लगाकर एन्जॉय कर सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए एक विशेष किड्स पैराडाइज है। चेयरमैन चोपड़ा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें ख़ुशी है कि ग्रुप द्वारा शुरू किये गए इस गेम ऑन इंडिया को लोगों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस गेमिंग जोन के गेमों के रेट बहुत अफ्फोर्डबल रखे गए है तांकि हर कोई इसका आनंद उठा सके और मंगवार और वीरवार को 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने बताया कि लोगों की फोटोग्राफी के विशेष आकर्षण पॉइंट्स बनाए गए हैं और 20 फ़ीट का क्रिसमस ट्री लगाया गया है। राजन चोपड़ा, प्रिंस चोपड़ा ने सभी शहरवासियों को आने की अपील करते हुए कहा कि हमे पूरा विश्वाश है कि यह प्रयास सभी को पसंद आएगा। छोटे बच्चों से लेकर युवा गेमर्स तक और मध्यम आयु वर्ग से लेकर के बुजुर्गों तक "गेम ऑन इंडिया" में हर कोई मनोरंजक गेमों का आनंद उठाएगा। खाने के शौकीनों बेहतरीन फ़ूड और ड्रिंक्स के साथ एक शानदार रेस्टोरेंट है। लोग जन्मदिन, किट्टी पार्टीज और अन्य यादगार कार्यक्रमों का जश्न मनाते हुए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे।

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर की बाबा हरबल्लभ संगीत सम्मेलन में प्रभावशाली प्रस्तुति

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों द्वारा 24 दिसंबर 2022 को श्री देवी तालाब मंदिर, जालंधर में आयोजित तीन दिवसीय “147वें बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन” में सरस्वती और हरिवल्लभ वंदना की सफल प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगीत मंच पर हमारे कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन समस्त डी.ए.वी परिवार के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उच्च स्तरीय प्रदर्शन छात्रों के भीतर छिपी संगीत प्रतिभा को निखारने और विकसित करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस प्रस्तुति के लिए सभी प्रतिभागियों, संगतकारों, प्रो. राजन शर्मा (डीन, ई.एम.ए) व प्रो. रीना (प्रभारी, संगीत विभाग) को विशेष बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रो. राजन शर्मा, डीन ईएमए, डॉ. राजकिरपाल सिंह, प्रो. रीना, प्रो. मिनी बजाज सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

इनोकिड्स (सीजेआर) में बच्चों ने विवेशियस वाइब्रेंस में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स (कैंट जंडियाला रोड) में नन्हें-मुन्नो ने विवेशियस वाइब्रेंस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसे कक्षा डिस्कवरर्स के बच्चों ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात आए हुए अभिभावकों का बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यातिथि की भूमिका गुरमीत कौर (कोऑर्डिनेटर इनोकिड्स) ने निभाई। भारत विशेष में पाई जाने वाली सभी ऋतुओं पर बच्चों की नृत्य-प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की झलक  स्पष्ट दिखाई दे रही थी। ‌सर्वप्रथम कक्षा एक्सप्लोरर्स के बच्चों द्वारा ग्रीष्म ऋतु पर 'समर-समर-समर', 'व्हाट डू यू लाइक टू समर' नृत्य ने समां बाँध दिया‌। तत्पश्चात डिस्कवरर्स द्वारा वर्षा ऋतु पर प्रस्तुत नृत्य 'बरसो रे मेघा' ने सबका मन मोह लिया। स्कॉलर्स द्वारा वसंत ऋतु पर प्रस्तुत नृत्य 'रुत आ गई रे' सबके आकर्षण का केंद्र रहा‌। शीत ऋतु पर कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स द्वारा प्रस्तुत नृत्य 'स्नो-स्नो' ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इनोसेंट हार्ट्स के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य हिप-हॉप सबके द्वारा सराहा गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा वोट ऑफ थैंक्स पढ़ा गया। मंच संचालन की भूमिका भी छोटे बच्चों के द्वारा ही निभाई गई। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। अलका अरोड़ा (डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स) ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय दूर करना तथा उनमें आत्मविश्वास जागृत करना है। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि वे बच्चों में नैतिक मूल्य भरने का भरसक प्रयास करें। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

मेयर वल्र्ड स्कूल में क्रिसमस मेले (कार्निवल) का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वल्र्ड स्कूल में 24 दिसंबर 2022 को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राजेश मेयर, उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, प्रधानाचार्या हरजीत कौर घुम्मण, डिप्टी उप-प्रधानाचार्या चारू त्रेहण और मेयर गेलैक्सी की संचालिका आरती गुलाटी उपस्थित थे। इस संध्याकालीन आयोजन में रोशनी की जगमग सोने पर सुहागा दिखाई दे रही थी। इस उत्सव में विभिन्न प्रकार की खेल-क्रियाओं एवँ व्यजनों के स्टॉल लगए गए। खेल-क्रियाओं में स्नो बॉलिंग, चॉकलेट व्हील, तंबोला, फिशिंग द बोतल, बास्केट टॉस, डैश एंड डैकोरेट, रैप एंड रोल, लक्की डिप आदि अनेक स्टॉल लगे हुए थे जिसमें बच्चों, बड़ों सभी का उत्साह देखने योग्य था।

व्यंजनों के स्टॉलों पर लगी भीड़ को देख ज़ायके की पराकाष्ठा का अनुमान लगाया जा सकता था। मेले में अनेक प्रकार के झूले भी लगाए गए जिनका सभी ने अत्यधिक लुत्फ़ उठाया। टेटू बनाने के लिए भी विशेष रूप से स्टॉल लगाया गया। डी.जे. में बच्चों-बड़ो सभी ने कदम थिरकाए और संगीत की धुन में मस्त होकर उत्सव के माहौल को चरम पर पहुँचा दिया। स्कूल का यह रंगारंग कार्यक्रम अत्यधिक मनोभावी था जिसका बच्चों, अभिभावकों व अन्य सभी ने आनंद उठाया। रियांश सेठी हीरो साइकिल बम्पर इनाम के विजेता रहे। अंत में प्रबंधक कमेटी ने कहा कि इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ आनंदमय पलों को जोडक़र जीवन में बदलाव लाना है। सारांश यह कि कोरी किताबी-शिक्षा को रोचक एवँ मनोरंजक बनाने हेतु यह कार्निवल अपने आप में एक अनोखा अनुभव है।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में सीनियर स्तर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह " I M POSSIBLE " बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें छठी कक्षा से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । समारोह के मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर सपरा,आईएएस (कमिशनर जालंधर डिवीजन ), गेस्ट ऑफ ऑनर लाल विश्वास पीसीएस (एडिशनल डिप्टी कमिशनर कपूरथला) थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य बर्लिया (को प्रमोटर, एपीजे एजुकेशन एंड एपीजे सत्य एंड स्वर्ण ग्रुप) ने की। स्कूल पहुंचने पर मुख्य अतिथियों  का स्वागत एन.सी.सी कैडेट, गर्ल गाइड और बैंड समूह के विद्यार्थियों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' से किया। सभागार में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों को स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश कुमार जी ने 'गुलदस्ता' प्रदान कर औपचारिक स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम "I M POSSIBLE"  का प्रारंभ मुख्य अतिथियों,  प्रिंसिपल गिरीश कुमार, सुषमा खरबंदा (प्री प्राइमरी इंचार्ज), दीप्ति  कौशल ( मुख्य अध्यापिका टांडा रोड), वी के खन्ना (वाइस प्रिंसिपल एपीजे स्कूल महावीर मार्ग) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दीप हमारी सभ्यता और संस्कृति की अलौकिकता का प्रतीक है, इससे अंधकार का नाश होता है और नवचेतना का प्रारंभ होता है। किसी शुभ कार्य में दीप प्रज्ज्वलन यह सुनिश्चित कर देता है कि प्रारंभ किया गया कार्य कुशलता पूर्वक समाप्त होगा और ज्ञान का संचार करेगा।

कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना तथा दुर्गा स्तुति से हुआ । गणेश जी सुख, समृद्धि, वैभव एवं आनंद के देवता हैं इसलिए उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए विद्यालय  के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों  ने बड़े ही श्रद्धा भाव से गणेश वंदना प्रस्तुत की। मां दुर्गा दुष्ट प्रवृत्तियों का नाश करती है और सद्बुद्धि प्रदान करती है। मां सभी प्रकार के भय को दूर करती है इस भाव को दर्शाते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी जिससे वहां का वातावरण भक्तिमय बन गया और सभी दर्शक भक्ति भाव से भावविभोर हो उठे। स्कूल प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने स्कूल की साल भर की उपलब्धियों को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफलता प्राप्त करते हैं। सॉन्ग ऑफ ग्लोरी 'उगे हम धरा में, नई रोशनी दे' गीत के साथ सत्र (2021- 22) के मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों जिन्होंने सीबीएसई और देश की अलग-अलग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, ऐसे 200 छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एपीजे संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने "कुछ पाने की हो आस-आस, कोई अरमां हो जो ख़ास-ख़ास,आशाएं, आशाएं, आशाएं", "पीछे मेरे अंधेरा आगे आंधी आंधी है, मैंने ऐसी आंधी में दिया जलाया है","जिंदा है तो प्याला पूरा भर ले" गीत गाए तो सभागार में उपस्थित सभी दर्शक उनके सुर में सुर मिलाने लगे और उनकी बहुत प्रशंसा की। मिस्टर आदित्य बर्लिया " को प्रमोटर एपीजे एजुकेशन सोसाइटी " एंड "एपीजे सत्य एंड स्वर्ण ग्रुप" ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित होकर भाग लिया तथा सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि एपीजे विद्यालय क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करता आ रहा है और भविष्य में भी सफलता की ऊंचाइयों को  प्राप्त करता रहेगा। इस अवसर पर एपीजे संस्थापक डॉ सत्यपाॅल, वर्तमान अध्यक्षा ( एपीजे एजुकेशन सोसाइटी) सुषमा पाॉल बर्लिया के जीवन की यात्रा "द जर्नी ऑफ ए लीडर" पर एक लघु फिल्म दर्शकों को दिखाई गई। गेस्ट ऑफ ऑनर लाल विश्वास, पीसीएस (एडीशनल डिप्टी कमिशनर कपूरथला) ने कहा कि एपीजे ऐसा शिक्षा संस्थान है जिसके विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं तथा अपने विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। उसके पश्चात हिंदी नाटक अपराजिता प्रस्तुत किया गया, जिसमें दर्शाया गया कि आज के समाज ने बहुत प्रगति कर ली है परंतु विडंबना यह है कि समाज में अभी भी कुछ लोग रूढ़िवादी विचारों को अपनाते हुए रंग- रूप, जात- पात, गांव- शहर, लड़का- लड़की जैसे भेदभाव के संकीर्ण विचारों की जंजीरों में बंधे हुए हैं परंतु यदि जीवन में आगे बढ़ने के लिए  इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो हम अनेक बाधाओं को पार करते हुए भी जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। हिंदी नाटक 'अपराजिता' में ऐसे ही अदम्य साहस को दर्शाती हुई एक लड़की की कहानी प्रस्तुत की गई। जिसे देखकर दर्शक बहुत प्रभावित हुए। इसके पश्चात मेकिंग ऑफ " I M POSSIBLE " दिखाया गया। जिसमें दर्शाया गया कि  विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने दिन रात एक कर के इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल वी के  खन्ना जी ने मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया जिनकी उपस्थिति  ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने लुड्डी नृत्य प्रस्तुत किया, यह पंजाब की महिलाओं द्वारा किए जाने वाला नृत्य है, जो युद्ध जीत कर आने वाले फौजियों की प्रशंसा तथा खुशी मे किया जाता है। यह  मेलो व त्योहारों के अवसर पर भी किए जाने वाला लोक  नृत्य  है। इस नृत्य में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बोलियां डाली और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया,जिसे देख दर्शक झूम उठे। लुड्डी नृत्य देखकर सारा सभागार तालियों की गूंज से भर गया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड), जालंधर में ‘पैनोरमा’ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने में सदैव तत्पर रहा है | चाहे वो कविता,भाषण,वाद-विवाद, नाटक,गीत-संगीत या नृत्य हो | इसी को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने ‘पैनोरमा’ के ज़रिये अपनी थियेटर और ड्रामा कौशलों को प्रदर्शित किया | इस अवसर पर कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती जी के स्वागत भाषण से हुआ | कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग नाटक प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा को उजागर किया | वाद्य संगीत, फ्लोमिंगो डांस, सालसा डांस ने  सभी का मन मोह लिया | यह कार्यक्रम उत्साह, प्रतिभा, निष्पक्ष खेल और टीम भावना को दर्शाता है |

अभिभावक अपने बच्चों को मंच पर परफॉर्म करते देखकर बेहद खुश हुए | उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए | इस अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया जी ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की| स्कूल प्रैजीडेंट पूजा भाटिया जी ने विद्यार्थियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि नाटक, गायन, नृत्य आदि की रचना पुराने समय से ही होती रही है | जिसमें नाटक,रासलीला, नौटंकी, रामलीला, स्वांग, नृत्य आदि शामिल है | आज के समय में गायन व नाट्य प्रस्तुति विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बन गया है | स्कूल प्रिंसिपल हरलीन मोहंती जी ने विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके अत्यधिक और परिश्रमी प्रयासों की सराहना की तथा ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आगे आने और अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए कहा | स्कूल की वाइस प्रिंसिपल प्रियंका ग्रोवर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया | उन्होंने अभिभावकों की सौहार्दपूर्ण उपस्थिति के लिए आभार भी व्यक्त किया |

एचएमवी में सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में सात दिवसीय एनएसएस स्पैशल कैंप का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक संदेश के माध्यम से किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एनएसएस टीम को इस हेतु बधाई दी एवं वालंटियर्स को समाज कल्याण हेतु कार्यों में अपनी सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की क्रियाएं वास्तव में समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं।  इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट की मुख्य संस्थापक रमनप्रीत कौर उपस्थित रहीं। उन्होंने एनएसएस वालंटियर्स को समाज सेवा हेतु इस प्रकार के कार्यो में भाग लेने के लिए उत्साहित किया एवं युवा वर्ग के उचित मार्गदर्शन की जरूरत पर भी बल दिया।  उन्होंने सरदार अजीत सिंह फाउंडेशन सोसाइटी (रजि.) के अधीन कार्यरत एनजीओ के बारे में भी बताया। उन्होंने वालंटियर्स को बेस्ट आऊट आफ वेस्ट को निर्मित करने की जानकारी दी ताकि हम मानवता की भलाई के कार्य कर सकें और किस तरह घरेलू और सामाजिक जीवन में संतुलन स्थापित कर सकते हैं, इसके बारे में भी जागरूक किया। कैंप के पहले दिन एनएसएस वालंटियर्स ने रमनप्रीत कौर का मुख्य वक्ता के रूप में संभाषण सुना और बोटैनिकल गार्डन साफ कर वहां से अंजीर के बीजों को वर्मीकम्पोस्टिंग हेतु एकत्रित किया। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को ऐसी सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सुश्री मुक्ति अरोड़ा ने सेल्फ ग्रूमिंग पर संभाषण से एनएसएस वालंटियर्स को जागरूक किया। प्रोग्राम आफिसर हरमनु ने इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप में करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। परमिंदर सिंह ने भी वालंटियर्स को प्रेरित कियाा। मंच संचालन डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar