(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

जीएनए विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- जीएनए विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय की महिलाओं को फिर से प्रज्वलित, फिर से प्रबुद्ध और फिर से उभरने का एक स्पष्ट उद्देश्य के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त किया। विश्वविद्यालय अपनी हर महिला को अत्यधिक प्रेरित और समर्पित मानता है, लेकिन यह अवसर विशेष रूप से पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया ताकि उन्हें विशेष महसूस कराया जा सके और उनमें जोश भर सके। समारोह के मास्टर के रूप में डीन फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स डॉ. दिशा खन्ना द्वारा इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक समन्वयन किया गया।

जसलीन सीहरा, पोषण उत्साही इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। सिमरन सेहरा, पाटिसेरी विशेषज्ञ, डॉ. सुषमा चावला, चावला नर्सिंग होम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, गुरजोत कौर, निदेशक अजीत ग्रुप और ट्रस्टी नारी निकेतन; आर्ची सहगल, डायरेक्टर कॉर्पोरेट अचीवर द साइनोश्योर, तरवीन कौर, लाइफ कोच, रेकी हीलर, मोटिवेशनल स्पीकर; मंच पर विशेषज्ञ वार्ता के दौरान आहार विशेषज्ञ सह पोषण विशेषज्ञ डॉ. जे. ज्योति, वाटर कलर आर्टिस्ट कृतिका सहगल ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। विशेषज्ञ सत्र का संचालन उदार कला संकाय में सहायक प्रोफेसर सुश्री कामिनी वर्मा ने किया। पूरा सत्र महिला कर्मचारियों और छात्रों के अंत में उठाए गए सवालों और चिंताओं की झड़ी के बदले दिए गए मूल्यवान इनपुट से भरपूर था। सभी गणमान्य लोगों ने इस तरह के एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को स्वीकार किया, जो महिला सशक्तिकरण के संदेश वाले नुक्कड़ नाटक से और अधिक मंत्रमुग्ध था, विशेष रूप से आतिथ्य संकाय में सहायक प्रोफेसर रजनी द्वारा लिखित।

यह कार्यक्रम एक शास्त्रीय नृत्य के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन और एक अफ्रीकी छात्र द्वारा हिंदी में गाने से भी मंत्रमुग्ध हो गया, जिसमें दिखाया गया कि 'यदि आपके पास जीवन में कुछ सीखने और हासिल करने का जज्बा है तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जसलीन सीहरा ने कहा, "मैं महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक साथ मंच साझा करने वाली शक्तिशाली महिलाओं के रत्न को देखकर बहुत खुश हूं।" डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स ने कहा, "मैं जीएनए यूनिवर्सिटी के विशाल परिसर में कई ख्याति के सभी स्तरों को देखकर खुश हूं।" कार्यक्रम के आयोजकों की हैसियत से गुरजीत, रजनी और डॉ. दिशा ने आने वाले वर्षों में एक सुंदर स्मृति बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड में The Family Fun Day कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में The Family Fun Day कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्रों ने भाग लियाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू किड्स गार्डन प्लेवे स्कूल की प्रिंसिपल रूचि विज थीl

इस कार्यक्रम में छात्रों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया- प्रथम श्रेणी ( कक्षा नर्सरी ), द्वितीय श्रेणी Stunner रनर (कक्षा एलकेजी) तथा तृतीय श्रेणी Shiny Sprinter (कक्षा यूकेजी)l इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई, जैसे -कलेक्ट द बॉल, सेल्फी रेस, बॉल इन द बकेट, बनी बलून, रीड द मैप एंड फिक्स द फ्लैग आदिl जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl इसी के साथ छात्रों के माता-पिता ने भी कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लियाl

कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक छात्र तथा उनके माता-पिता में जोश तथा उत्साह भरपूर नजर आयाl जीत प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र तथा माता-पिता को मेडल दिए गएl इसके साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया l स्कूल की कोऑर्डिनेटर दीप्ति कौशल ने छात्रों को बधाई दी तथा जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार जोश व उत्साह से प्रत्येक खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया l

डीएवी कॉलेज जालंधर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

वत्सला गुप्ता, आईपीएस, डीसीपी मुख्यालय, जालंधर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के आईआईसी व महिला अधिकारिता एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय, कुलसचिव प्रो. कुंवर दीपक, प्रो. सोनिका व महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों ने मुख्य अतिथि आईपीएस मैडम वत्सला गुप्ता का स्वागत किया। महिला अधिकारिता एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. दीपाली हांडा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कॉलेज में महिला उन्मुख प्रकोष्ठ के कामकाज की दृष्टि और महत्व से अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने संबोधन में समाज में महिलाओं और लड़कियों की महत्वपूर्ण भूमिका और विशेष रूप से भारत के मुख्य न्यायाधीश, इसरो, रॉ, सीबीआई प्रमुख आदि जैसे महिला नेताओं की प्रतीक्षा करने वाले पदों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आईपीएस वत्सला गुप्ता छात्राओं के लिए बड़ी प्रेरणा है क्योंकि आधिकारिक वर्दी में उनकी उपस्थिति छात्राओं को प्रेरित करेगी। आईपीएस मैडम वत्सला गुप्ता ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि पितृसत्तात्मक समाज को आज यह समझना चाहिए कि महिलाओं को उनकी जैविक पहचान के आधार पर नहीं बल्कि उनके अन्य बेजोड़ गुणों पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि महिलाएं बेहतर निर्णय लेने वाली होती हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव और एक आईपीएस अधिकारी बनने की यात्रा में आने वाली कठिनाइयों को भी साझा किया। इस अवसर पर 'महिला अधिकारिता' विषय पर एक रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और उसका निर्णय प्रो. अर्चना, प्रो. सोनिका और प्रो. अंजू ने किया। एमए की तुषारिका व मुस्कान ने प्रथम, बीकॉम की समीक्षा ने ने द्वितीय तथा अदिति व नगमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. शरणजीत कौर, भौतिकी विभाग और सुश्री तान्या बाली, एम.एससी. जूलॉजी द्वारा दो स्व-रचित कविताओं का भी पाठ किया गया। महिला अधिकारिता एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की सदस्य डा. दीपाली हांडा, डा. किरणदीप कौर, प्रो. कोमल सोनी, डा. प्रीति, डा. वरुण देव वशिष्ठ, डा. सपना शर्मा, डा. कपिला महाजन, प्रो. हिना अरोड़ा, प्रो कुलदीप कुल्लर, प्रो नम्रता कपूर तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे। अंग्रेजी विभाग के डॉ. वरुण देव वशिष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापित  किया।

कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) में के.जी –II के विद्यार्थियों हेतु स्नातक समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में के.जी-2 के विद्यार्थियों के लिए 11 मार्च, 2023 को ग्रेजुएशन  समारोह का आयोजन किया गया | के.जी-1 के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में उत्साह के साथ भाग लिया प्रैजीडेंट पूजा भाटिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रिंसिपल हरलीन मोहंती ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आगाज़ किया | के.जी-1 के विद्यार्थियों ने स्वागती नृत्य द्वारा सब का मन मोह लिया | के.जी-2 के विद्यार्थियों द्वारा की गई सरस्वती वंदना ने वातावरण को सकारात्मकता से भर दिया | 

प्रैजीडेंट पूजा भाटिया और प्रिंसिपल हरलीन मोहंती ने के.जी-2 के विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन प्रमाण-पत्र बाँटे | के.जी-2 के विद्यार्थियों द्वारा पेश किये गए ग्रेजुएशन गीत ने समारोह में खूब समय बाँधा | के.जी-1 के विद्यार्थियों ने गुड बाय नाच द्वारा पूरे वातावरण को खुशनुमा बना दिया | के.जी-2 के विद्यार्थियों द्वारा ‘शावर्स ऑफ़ ब्लेसिंग’ गीत गाया गया और शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा की गई |  सहजीवी वातावरण के एक उल्लेखनीय उदाहरण में  माहीवीर सिंह (प्री-नर्सरी ) के पिता चंदर दीप सिंह और यशिका चोपड़ा के पिता पुनीत चोपड़ा ने सभी के साथ मुख्यातिथि के रूप मेंअपने अनुभव सांझा किए।के .जी-2 के अभिभावकों को कक्षा प्रथम के पाठ्यक्रम से परिचित करवाने के लिए ओरिएंटेशन का आयोजन भी किया गया।

चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया ,प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया जी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया | हमारी माननीय प्रैजीडेंट पूजा भाटिया जी ने अभिभावकों को भी बधाई दी और स्कूल के प्रति अपना विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। हमारी सुयोग्य प्रधानाचार्या हरलीन मोहंती जी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की |

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने "अचीविंग प्रॉब्लम-सॉल्यूशन फिट एंड प्रोडक्ट मार्केट फिट" पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- फैशन डिजाइनिंग के पीजी विभाग ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के हिस्से के रूप में "अचीविंग प्रॉब्लम-सॉल्यूशन फिट एंड प्रोडक्ट मार्केट फिट" पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया। वेबिनार जूम प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था। बॉम्बे स्टोर, लुधियाना में फैशन डिज़ाइनर के रूप में कार्यरत मुस्कान गुप्ता वेबिनार की संसाधन व्यक्ति थीं। सत्र में 50 से अधिक छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए, मूल या अप्रत्याशित समाधानों के विकास के महत्व की पहचान करना था, जिसका प्राथमिक उद्देश्य खुद को ग्राहकों के स्थान पर रखने और ग्राहकों की जरूरतों की बेहतर समझ विकसित करने में सक्षम होना था। उन्होंने ग्राहकों की प्रतिक्रिया के महत्व पर भी प्रकाश डाला जो उत्पाद से उनकी वास्तविक आवश्यकता और अपेक्षा की पहचान करने में मदद करता है।  वेबिनार का उद्देश्य कपड़ों के संबंध में छात्रों में उद्यमिता कौशल का निर्माण करना था। मुस्कान ने कंपनी के विभिन्न उदाहरणों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया, जिन्होंने बदलते बाजारों में कंपनी द्वारा लचीले होने, बाजार की मजबूत मांग की पहचान करने, पुराने विचारों को फिर से तैयार करने या पुनर्गठित करने, ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और ग्राहकों पर नजर रखने के महत्व पर जोर दिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं महाविद्यालय के योग्य प्राचार्य प्रो.डॉ. पूजा पराशर ने कॉलेज के नवोदित फैशन उद्यमियों के लिए इस तरह के एक अंतर्दृष्टिपूर्ण सत्र के आयोजन के लिए सुनीता भल्ला, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के MA Fine Arts 1st समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी  द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले 10 में से 8 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कालेज को गौरवान्वित किया।  विभूति शर्मा ने 349/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, नंदिनी ने 342 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, सिमरन ने 337 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, हरमनजीत सिंह ने 324 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, अंबिका अग्रवाल ने 315 अंक प्राप्त करके छठा स्थान, नेहा ने 313 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान, रंजना राणा ने 310 अंक प्राप्त करके नवम स्थान एवं धृति जैन ने 302 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान हासिल किया हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए  फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल, डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

सेंट सोल्जर के राहुल और रूबल ने राइफल शूटिंग कम्पटीशन में चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबरा) :- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पीऐपी काम्प्लेक्स में करवाए गए इंटर कॉलेज राइफल शूटिंग कम्पटीशन में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने पहली पोजीशन प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.आर.के पुष्करणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कम्पटीशन में 20 से करीब कॉलेजों के 190 के करीब छात्रों ने भाग लिया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर राइफल शूटिंग में राहुल चौधरी ने पहली पोजीशन प्राप्त की साथ ही एयर पिस्तौल शूटिंग में छात्र रूबलदीप सिंह ने रनर उप पोजीशन प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया। डॉ.शर्मा ने बताया कि अब दोनों छात्र इंटर यूनिवर्सिटी के लिए तैयारी कर रहे हैं। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स सुविधाओं को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दोनों छात्रों को और उनके पेरेंट्स को बधाई देते हुए गर्व के साथ बताया कि लॉ कॉलेज से बहुत से छात्र जज, आईपीएस, आईऐएस, बेहतरीन एडवोकेट बन लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीँ साथ ही साथ अकादमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स में नाम चमका रहे हैं।

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा ने जीएनए एक्सल्स का औद्योगिक दौरा किया

फगवाड़ा (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा के प्राचार्य डॉ. किरणजीत रंधावा की सलाह के तहत जीएनए एक्सल्स का औद्योगिक दौरा किया गया। GNA ऑटोमोटिव ट्रांसमिशन कंपोनेंट्स के दुनिया के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। GNA एक्सल एक्सल शाफ्ट, स्प्लिन्ड शाफ्ट और स्पिंडल आदि के उत्पादन के लिए काम करता है। स्थान की यात्रा के दौरान, तकनीकी विशेषज्ञों और गाइडों ने कच्चे माल क्षेत्र, उत्पादन क्षेत्र और पैकिंग क्षेत्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से छात्रों का दौरा किया। छात्रों ने उद्योग के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और आवश्यक अनुभव प्राप्त किया, नई अवधारणाओं को सीखा और अच्छा अनुभव प्राप्त किया। भ्रमण से पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. रंधावा ने छात्रों को बधाई दी और उद्योग के प्रबंधन से अपने प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के आयोजन का उद्देश्य विभिन्न अवधारणाओं का व्यावहारिक ज्ञान देना है। उन्होंने कहा कि प्रमुख उद्देश्य छात्रों को उत्पादन, पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं, श्रम प्रबंधन, बिक्री प्रबंधन, सद्भावना निर्माण और औद्योगिक नियमों जैसी सभी तकनीकी अवधारणाओं की अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। छात्रों ने इस अवसर को पाकर कृतज्ञ और प्रसन्न महसूस किया।

सीटी यूनिवर्सिटी ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बहुविषयक शैक्षणिक और अनुसंधान सम्मेलन का किया आयोजन

डॉ. बलदेव सेतिया बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

लुधियाना (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना ने इंटरनेशनल एकेडमिक एंड रिसर्च कांफ्रेंस (आईएमएआरसी) का आयोजन किया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 200 से अधिक शोधार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन का वाइस चांसलर (कार्यकारी) डॉ.सतीश प्रेरक और उत्साही स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने सीटी यूनिवर्सिटी के आयोजकों, मुख्य अतिथियों, मुख्य वक्ताओं, सत्र अध्यक्षों, प्रतिभागियों और सीटी यूनिवर्सिटी के स्टाफ का स्वागत किया और सम्मेलन के उद्देश्यों, महत्व और प्रासंगिकता के बारे में बताया। अनुसंधान और शिक्षाविदों के बारे में जानकारी दी। चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से आए डॉ. बलदेव सेतिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

डॉ. बलदेव सेतिया ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ते हैं और सभी के लिए एक महान मंच प्रदान करते हैं, उन्होंने बहु-विषयक सम्मेलनों और अकादमिक और शोध के वास्तविक मूल्य को समझाया। उन्होंने सीटी यूनिवर्सिटी को विद्वानों के लिए ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच लाने के लिए धन्यवाद दिया। अजमान के बसंत इयादा (डीन, कॉलेज ऑफ मीडिया, सिटी यूनिवर्सिटी, अजमान) ने भी इन सम्मेलनों में अपना पेपर प्रस्तुत किया और ए आई और प्रासंगिकता बारे में बताया । यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड से डॉ. विशाल दीवान ने शिक्षा जगत में चिकित्सा अनुसंधान की प्रासंगिकता और कैसे दोनों एक दूसरे को प्रभावित कर रहे हैं, के बारे में बात की; वहीं, सीईपीओएल के साइबर प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. इऑन -कोसमिन  मिहाई  ने तकनीकी प्रगति के कारण साइबर खतरों के बारे में बताया। प्रतिभागियों द्वारा पेपर प्रेजेंटेशन को 6 ट्रैक्स में बांटा गया था।

पेपर प्रेजेंटेशन के सफल समापन के बाद, सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार दिए गए, जिनमें इंजीनियरिंग से डॉ. सुखदीप और नवदीप सिंह, आतिथ्य प्रबंधन/पर्यटन ट्रैक में संजय सिंह, प्रबंधन/वाणिज्य कंगन स्याल, शिक्षा ट्रैक में अनन्या दास, सामाजिक विज्ञान, फार्मासूटिकल साइंसस ट्रैक में सौम्या और लॉ चरणजीत कौर सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार जीते। पुरस्कार वितरण एवं समापन के बाद डिप्टी डीन रिसर्च डॉ. सचित वर्धन ने धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो. चांसलर डॉ. मनबीर, वाइस चांसलर (कार्यकारी) डॉ.सतीश, सीटी ग्रुप से निदेशक शोध डॉ. जसदीप कौर धामी, सीटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, निदेशक योजना एवं विकास अति प्रिया, डॉ. सचित वर्धन, उपायुक्त डॉ. डीन रिसर्च, सभी स्कूलों के प्रमुख, डीन और फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।

दोआबा कॉलेज में नैतिक मूल्यों एवं एथिकस पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- एनजीओ सत्यमेव जयते सोसाईटी एवं दोआबा कालेज द्वारा मॉरल वेल्यूका एंड एथिकस पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के पूर्व नामवर विद्यार्थी-पंकज सरपाल- प्रेजिडेंट, सत्यमेव जयते सोसाइटी, कपिल भाटिया- चेयरमेन बतौर वक्ता तथा गगन अरोड़ा- वाईस प्रेजिडेंट, पुनीत ठुकराल- ज्वाईंट सैक्रेटरी, बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. संदीप चाहल- इवेंट कोर्डीनेटर, प्राध्यापकों एवं 80 विद्यार्थियों ने किया। मेहमानों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि एनजीओ सत्यमेव जयते सोसाईटी जिसमें कॉलेज के पूर्व होनहार एवं नामवर विद्यार्थी- उद्यमी एवं सरकारी अ$फसर पिछले कईं वर्षों से जालन्धर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संचार करने का प्रयास कर रहें हैं ताकि समाज में सही सोच का निर्माण हो सके। पंकज सरपाल ने विद्यार्थियों को मॉरल वैल्यूका अथवा नैतिक मूल्यों जिनमें रिसपेकट, हॉनेसटी, कंपैशन, हार्ड वर्क, काईंडनेस, ग्रेटीच्यूड, शेयरिंग, कोआप्रेशन, रिसपोंसीबिलिटी एंव जिनयोरोसिटी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शख्सीयत के अंदर आफीसर लाईक क्वालीटीका, सटैमिना, कमांड, इनीशिऐटिव, लीडरशिप इत्यादि भी विकसित करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह एक बढिय़ा शखसियत का निर्माण कर सकें। कपिल भाटिया ने एथिकस अथवा आचार नीति एवं नीति शास्त्र के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के सिद्धान्त के बारे में बताया तथा आचरण के सही व गलत व्यवहार की अवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए अपने आप को व्यवस्थिकरण के तौर तरीके बताए। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्रो. संदीप चाहल ने दोनो वक्ताओं को सम्मान चिन्ह देक र सम्मानित किया। प्रो. संदीप चाहल ने वोट ऑफ थैंकस देते हुए कहा कि विभिन्न साक्षातकारों में ऑफिसर लाईक क्वालिटीका तथा नैतिक मूल्यों एवं आचार नीति की कारूरत होती है जिसके बारे में विद्यार्थियों को इस सैमीनार के द्वारा जानकारी मुहया करवाई गई है। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar