(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र अकरा में सम्प न्नर | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਮੁਕੰਮਲ ਹੋਣ ਕਿਨਾਰੇ | लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीटी ग्रुप और स्वीप जालंधर ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया | सीटी ग्रुप ने कंपनी बाग, अमृतसर में WOW-वीकेंड वेलनेस की सफलतापूर्वक मेजबानी की | डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक |

दोआबा कॉलेज में नैतिक मूल्यों एवं एथिकस पर सैमीनार आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- एनजीओ सत्यमेव जयते सोसाईटी एवं दोआबा कालेज द्वारा मॉरल वेल्यूका एंड एथिकस पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के पूर्व नामवर विद्यार्थी-पंकज सरपाल- प्रेजिडेंट, सत्यमेव जयते सोसाइटी, कपिल भाटिया- चेयरमेन बतौर वक्ता तथा गगन अरोड़ा- वाईस प्रेजिडेंट, पुनीत ठुकराल- ज्वाईंट सैक्रेटरी, बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. संदीप चाहल- इवेंट कोर्डीनेटर, प्राध्यापकों एवं 80 विद्यार्थियों ने किया। मेहमानों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि एनजीओ सत्यमेव जयते सोसाईटी जिसमें कॉलेज के पूर्व होनहार एवं नामवर विद्यार्थी- उद्यमी एवं सरकारी अ$फसर पिछले कईं वर्षों से जालन्धर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संचार करने का प्रयास कर रहें हैं ताकि समाज में सही सोच का निर्माण हो सके। पंकज सरपाल ने विद्यार्थियों को मॉरल वैल्यूका अथवा नैतिक मूल्यों जिनमें रिसपेकट, हॉनेसटी, कंपैशन, हार्ड वर्क, काईंडनेस, ग्रेटीच्यूड, शेयरिंग, कोआप्रेशन, रिसपोंसीबिलिटी एंव जिनयोरोसिटी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शख्सीयत के अंदर आफीसर लाईक क्वालीटीका, सटैमिना, कमांड, इनीशिऐटिव, लीडरशिप इत्यादि भी विकसित करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह एक बढिय़ा शखसियत का निर्माण कर सकें। कपिल भाटिया ने एथिकस अथवा आचार नीति एवं नीति शास्त्र के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के सिद्धान्त के बारे में बताया तथा आचरण के सही व गलत व्यवहार की अवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए अपने आप को व्यवस्थिकरण के तौर तरीके बताए। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्रो. संदीप चाहल ने दोनो वक्ताओं को सम्मान चिन्ह देक र सम्मानित किया। प्रो. संदीप चाहल ने वोट ऑफ थैंकस देते हुए कहा कि विभिन्न साक्षातकारों में ऑफिसर लाईक क्वालिटीका तथा नैतिक मूल्यों एवं आचार नीति की कारूरत होती है जिसके बारे में विद्यार्थियों को इस सैमीनार के द्वारा जानकारी मुहया करवाई गई है। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar