(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

के.एम.वी. की दविंदर एम.ए.(जे.एम.सी.) सेमेस्टर चौथा तथा हरमनदीप सेमेस्टर दूसरा में रहीं अव्वल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाता रहता है जिसके फलस्वरूप छात्राएं शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ  जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की एम.ए. (जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) सेमेस्टर चौथा एवं दूसरा की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं में  सेमेस्टर चौथा मीन से 1099/1600 अंकों के साथ देवेंद्र कौर पहले स्थान पर रही. 1080/1600 अंकों के साथ मुगरजीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि 1018/1600 अंकों के साथ निक्की दुबे तीसरे स्थान की हकदार बनी. इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत एम.ए.(जे.एम.सी.) सेमेस्टर दूसरा के परीक्षा परिणामों में 7.54 एस.जी.पी.ए. के साथ हरमनदीप कौर पहले स्थान पर रही.  अग्रिमा जैन ने 7.52  एस.जी.पी.ए. के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि  प्रिया यादव 6.97 एस.जी.पी.ए. के साथ तीसरे स्थान पर रही. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की |

मिशन लाइफ थीम के तहत डिप्स कॉलेज द्वारा किया गया पौधारोपण

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन ढिलवां द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन लाइफ थीम के तहत एनएसएस यूनिट द्वारा कॉलेज कैंपस में पौधारोपण किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए। सबने मिलकर अपने पर्यावरण को बचाने का प्रण लिया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण के महत्व की जानकारी दी। सुखमिंदर वीर कौर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की जगह पर हमें उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो पर्यावरण के लिए नुक्सानदायक न हो। प्लास्टिक में कई तरह के खतरनाक रसायन पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए नुक्सानदायक होते है। प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने कहा कि हमारी धरती के लिए पौधे लगाने बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही आर्गेनिक खाद, गोबर आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। समान लाने के लिए कपड़े के बने थैले का उपयोग करें और बिजली का कम इस्तेमाल करते हुए घर में सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करना चाहिए।

कन्या महाविद्यालय मानवता की निष्काम सेवा में अग्रणी

केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा आगे रहा है। इस संबंध में प्राचार्य प्रो अतिमा शर्मा द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय सक्रिय रूप से विभिन्न सोशल आउटरीच गतिविधियों में शामिल रहा है। विभिन्न नवीन पहलों के साथ, कॉलेज ने सभी सेमेस्टर IV छात्रों के लिए एक वैल्यू एडेड प्रोग्राम के रूप में सोशल आउटरीच की शुरुआत की है, जिसमें छात्राओं को अध्यापकों के मार्गदर्शन में सामुदायिक सेवा में शामिल किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत कोविड के दौरान छात्राओं ने अपने घरों के आसपास जरूरतमंद लोगों की मदद की। इस वर्ष 482 छात्राओं ने अनाथालयों, वृद्धाश्रमों का दौरा करने और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने के अलावा गांवों में साक्षरता अभियान, पर्यावरण स्थिरता, चिकित्सा से संबंधित परियोजनाओं को पूरा किया । कालेज में वर्ष 2007 में यूजीसी द्वारा प्राप्त गांधीयन स्टडीज़ सेंटर इसी उदेश्शय को आगे बढ़ाने में कार्यरत्त है। इस सेंटर द्वारा प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के मार्गदर्शन में गरीब लड़कियों की शिक्षा, उन्हें व्यवसायिक कोर्स सिलाई-कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर संबंधित ट्रेनिंग के माध्यम से गांव-गांव में महिला सशक्तिकरण की अलख जगाई जा रही है। के.एम.वी. के इसी सेंटर द्वारा वर्ष 2009 में बनारसी दास चेरीटेबल स्कूल अपनाया गया है जहां बच्चों की शिक्षा से संबंधित सामग्री कुर्सी, बैंच, स्टेशनरी, स्कूल बैग इत्यादि समय-समय पर उपलब्ध करवाए जाते है। के.एम.वी. द्वारा इस सेंटर द्वारा गुप्त दान महादान की संस्कृति को अनुसरित करते हुए कालेज कैम्पस के बाहर एम्पथी कार्नर शुरु किया गया है जिससे कालेज की छात्राओं व फैकल्टी मैंबरस में समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति मानव सेवा का भाव पैदा किया जा सके। इस कार्नर के अंतर्गत छात्राओं एवं फैकल्टी मैंबरस द्वारा स्वइच्छा से कपड़े, जूते एवं खिलौने आदि दान किए जाते है जिन्हें जरुरतमंद रिक्शाचालक व बच्चे इस कार्नर से प्राप्त करते है। गांधीयन स्टडीज़ सैंटर के साथ विद्यालय के विभिन्न विभाग मिलकर इस कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ कर रहे हैं। इसके साथ ही केएमवी के गांधीयन सेंटर द्वारा जालंधर के आस-पास के गांव इब्राहिमपुर, भतीजा आदि जैसे कई क्षेत्रों में पौधारोपण की मुहिम भी चलाई जा रही है। कालेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज महिलाओं के शिक्षित करने के साथ-साथ सामाजिक विकास के अन्य आयामों में भी भागीदारी कर रहा है इसी के तहत विकासपुरी क्षेत्र के पार्क को अपनाया गया है। कालेज का उदेश्शय महिला शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं में मानवीय व सांस्कृतिक मुल्यों के प्रति सोच पैदा करने के लिए गांधीयन स्टडीज़ सेंटर कार्यरत है। इसके साथ ही उन्होंने डा. मोनिका शर्मा, डीन, सोशल आऊट रीच द्वारा किए जाते प्रयत्नों की सराहना की।

एचएमवी में वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :-  हंस राज महिला महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को सदैव ही प्रोफैशनल क्षेत्र में सशक्त बनाने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए अग्रसर रहता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में इसी संदर्भ में एप्टीट्यूट ऑफ रीकानिंग विषय पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन के तौर पर टाइम इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर विपिन खंडवाल उपस्थित थे। प्रबंधकीय कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया। एचएमवी कम्पीटीटिव एग्काामीनेशन हब की इंचार्ज बीनू गुप्ता तथा बैंकिंग एसएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की इंचार्ज डॉ. गगनदीप भी उपस्थित थे। डॉ. गगनदीप ने बताया कि इस वर्कशाप में लगभग 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा मानसिक क्षमता व वर्बल क्षमता के गुर सीखे। बीनू गुप्ता, इंचार्ज ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह से आरम्भ हो रही है। जिनमें लडक़े भी दाखिला ले सकते हैं। यह कक्षाएं एचएमवी के कैंपस में ऑफलाइन लगाई जाएंगी। इनकी रजिस्ट्रेशन पहले आएं पहले पाएं के आधार पर होगी। विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री के साथ-साथ टाइम मैगकाीन की एक साल की सब्सक्रिप्शन तथा ऑनलाइन टैस्ट भी दिए जाएंगे। वर्कशाप में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप आज के समय की मांग है। इससे प्रतिभागियों का आत्मविश्वास मजबूत होता है।

सेंट सोल्जर जीएनएम छात्रों ने मनाया डॉक्टर्स डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा के छात्रों ने डाक्टर्स के जज्बे को सलाम करते हुए डाक्टर्स दिवस मनाया। प्रिंसिपल श्रीमती नीरज सेठी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि डाक्टर ही है जो लोगों को कई भयानक बिमारियों से बचाते हैं। छात्रों राजदीप, तान्या, माला, किरण, ऐश, अरश्दीप, जैस्मिन, सुरिंदर, वंदना, मनीषा मानसी आदि ने डाक्टरी पेशे को महान कार्य बताते हुए खुद खुद को मेडिकल क्षेत्र में होने पर गर्व महसूस किया। इसके अतिरिक्त सभी छात्रों ने पूरी निष्ठा से लोगों की सेवा करने की शपथ ग्रहण की।

सभी ने मिलकर केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और इस दिन की बधाई दी। प्रिंसिपल सेठी ने बताया कि डाक्टरी पेशे की महानता ओर मर्यादा को समझते हुए सेहत सेवाओं के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले डा. बी. चंदर राय के जन्म दिन के अवसर पर हर वर्ष पहली जुलाई को डॉक्टर्स दिवस के रूप में उन्हें याद किया जाता है। इसके साथ ही सेंट सोल्जर फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट और फार्मेसी कॉलेज द्वारा डॉक्टर्स को सलाम करते हुए डॉक्टर्स के समाज में कर्तव्य और जिम्मेदारीयों के छात्रों द्वारा पोस्टर/स्लोगन मेकिंग करवाई गई। सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को डॉक्टर्स डे की बधाई देते कहा कि डाक्टरी क्षेत्र ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिसका मंतब बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करना होता है।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने मनाया वर्ल्ड सोशल मीडिया डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर एक विषय सेमिनार का आयोजन कर इस दिन को मनाया गया। जिसमें सोशल मीडिया द्वारा हमारे जीवन में लाए गए सभी परिवर्तनों के प्रति उजागर करने के लिए सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी मुख्य वक्ता रहे जिनका स्वागत डायरेक्टर डॉ.सुभाष शर्मा द्वारा किया गया। डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में और वैश्विक संचार में इसकी भूमिका को उजागर करने के बारे में बताना है। दुनियाभर में सबसे पहले पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री लॉन्च किया गया था।  जो कि 1997 में किया गया था, इस प्लेटफॉर्म की स्थापना एंड्रयू वेनरिच द्वारा की गई थी।

वहीं साल 2001 में इसके दस लाख से अधिक यूजर्स थे उसके बावजूद भी इसे बंद कर दिया गया। डॉ. सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया का आज के समय में सभी के जीवन का एक एहम हिस्सा है। जिससे अगर सही तरह से पढ़ने, जानकारी एकत्रित करने, पता ढूढ़ने और अन्य बहुत ही चीजों में मदद करता लेकिन इसके इसे केवल सावधानी से ही इस्तेमाल करना चाहिए। डॉ.एस.सी शर्मा, को-एड कॉलेज डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा ने डॉ.सैनी को सम्मानित करते हुए धन्यवाद किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी।

डिप्स कालेज में होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए लगाई गई वर्कशाप

जालंधर (प्रवीण) :- होटल एंड कुकिंग के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए डिप्स आईएमटी में होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप के दौरान प्रोफेसर चरणजीत सिंह ने सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को नैशनल और इंटरनेशनल डिशेज, वर्किंग स्टाइल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को पिज्जा के विभिन्न स्टाइल, ग्रीक पास्ता, अफ्रीकन पीनेट और थाई स्वीट पोटेटू सूप, रशियन सेलेड आदि बनाने सिखाए। सभी विद्यार्थियों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ इन रेसिपी को ट्राई किया और कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि किस तरह से इंडियन चीजों का इस्तेमाल करके इंटरनेशनल रेसिपी तैयार की जा सकती है। आज के समय में फ्यूजन कुकिंग का काफी ट्रेंड है लेकिन उन्ही डिशेज को पसंद किया जाता है जिसमें कुछ क्रिएटिव होने के साथ उसका रियल टेस्ट भी बना रहे। इसके साथ ही आपकी डिश को सबसे अलग सिर्फ उसका टेस्ट बना सकता है जो उसके रियल खाने से ही आती है। बदलते हुए समय में फार्म से टेबल तक का सफर काफी ट्रेंड में है। इसमें फार्म से फ्रेश सब्जियों और फलों से बनी रेसिपी को ही पहल दी जा रही है। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने विद्यार्थियों को बताया कि देश ही नहीं विदेश में भी कुकिंग स्किल्स विद्यार्थियों की काफी मांग है। नए-नए टेस्ट और अपने अच्छे स्किल्स के साथ आप आसानी से इस होटल इंडस्ट्री में अपना अच्छा करियर बना सकते है।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की छात्राओं का विश्वविद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर (तरुण) :- पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के बीएबी एड सेमेस्टर 8वीं के विद्यार्थियों का गुरु नानक देव विश्वविद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा। कुमारी अर्शप्रीत कौर ने 4500/3571 (79.3%) अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। कुमारी फिरदोश ने 4500/3487 (77.4%) अंक हासिल कर गौरव हासिल किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरीय उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर जी ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एचएमवी की बायोइन्फारमैटिक्स विभाग की छात्राओं ने किया नाम रोशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की एमएससी बायोइन्फारमैटिक्स एवं पीजी डिप्लोमा बायोइन्फारमैटिक्स की छात्राओं ने जीएनडीयू मे बेहतरीन अंक लेते हुए कालेज का नाम रोशन किया। एमएससी बायोइन्फारमेटिक्स सेमेस्टर तीन में आंचल, सिमरनदीप, मनप्रीत कौर ने क्रमश: 90 प्रतिशत, 88 प्रतिशत, 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमेस्टर एक में तान्या सेठी, जगरूप कौर, पल्लवी जैन ने क्रमश: 93 प्रतिशत, 84 प्रतिशत तथा 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासल किया। पीजी डिप्लोमा इन बायोइन्फारमेटिक्स सेमेस्टर एक के पहले बैच की छात्राओं ने भी यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त की। गुरप्रीत कौर ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सिमरनजीत कौर ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा गौरी जिंदल ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, फैकल्टी सदस्यों पूर्णिमा, रमनदीप कौर, रमनु पाल, सिमरन, दीक्षा मरवाहा को बधाई दी।

के.एम.वी. द्वारा बी.ए. में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामों की शुरुआत- इस क्षेत्र में पहली बार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालन्धर इस क्षेत्र में  भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टा लाने की ओर लगातार अग्रणी रूप से विभिन्न पहलकदमियां कर रहा है.  कन्या महा विद्यालय, पथ प्रदर्शक संस्था द्वारा एक बार फिर मिसाल कायम करते हुए  बी.ए. में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामों :-  टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑफिस मैनेजमेंट, विजुअल कम्युनिकेशन  तथा न्यूट्रिशन एंड वैलनेस की शुरुआत की गई है. विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि बी.ए. में इलेक्टिव सब्जेक्टस के तौर पर शुरू किए गए यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम डिग्री प्रोग्रामों में आउटकम बेस्ड लर्निंग को केन्द्र में रखते हुए विद्यार्थियों के रोज़गार प्राप्ति के अवसरों में सुधार लेकर आने एवं उच्च शिक्षा प्रणाली और इंडस्ट्री के साथ-साथ कमर्शियल एंटरप्राइजेज ऑर्गेनाइजेशंस में सरगम संपर्क के प्रसार में भी कारगर बनेंगे। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय द्वारा पहले से ही लागू किए गए शिक्षा से संबंधित सुधार भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं जिनमें स्किल पर आधारित शिक्षा को केंन्द्र में रखा गया है क्योंकि हुनर को विकसित करते हुए प्रोग्राम समय की ज़रूरत हैं जिनसे विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं शिक्षक बनने का मार्ग दर्शाया जा सकता है। इन विषयों के करीकुलम को संबंधित सेक्टर स्किल काउंसिल के अनुसार तैयार किया गया है। इन में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को सिखलाई एवं प्रैक्टिकल हिस्से पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए इंडस्ट्री द्वारा निर्धारित जॉब रोलज़ के आधार पर योग्यता एवं सिखलाई प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा सेक्टर स्किल काउंसिल, भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे जबकि डिग्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर से हासिल होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित इन प्रोग्रामों की विदेशों में भी भारी मांग है  तथा इसी वैश्विक मांग को ध्यान में रखते हुए कन्या महा विद्यालय के द्वारा शुरू किए गए बी.ए. में यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स विद्यार्थियों के लिए यकीनन ही बेहद फायदेमंद साबित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने इच्छुक छात्राओं को इन विषयों से मैं दाखिला लेते हुए भविष्य में अपने करियर की दिशा की ओर बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar