(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

शिक्षा

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के छात्र ने दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के नौवीं कक्षा के जसनूर सिंह राय पाल ने 25 जून 2023 को लुधियाना में खेली गई पहली ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में अंडर-15 वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया और स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा जी ने उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दोआबा कॉलेज मेंऑनलाईन महिला संक्रीर्तन ग्रुप ने मनाई तीसरी वर्षगाँठ

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय जीजीएस एविन्यू एवं सूर्य इन्कलेव क्षेत्र की सुपर सीनीयर सिटिकानस महिलाओं के ऑनलाईन संक्रीर्तन ग्रुप ने कोरोना की शुरुआत से ही विश्व भलाई के लिए परम पिता परमात्मा से निरंतर प्रार्थना एवं संक्रीर्तन कर इस साल तीसरी वर्षगाँठ मना रही है। गौरतलब है कि यह सुपर सीनीयर सिटिकान ऑनलाईन संक्रीर्तन गु्रप की तकरीबन 70 महिलाएँ हर रोज शाम को चार से छ: बजे तक जूम प्लेटफार्म का इस्तेमान करते हुए इस जगत भलाई के कार्यों को तीन वर्षों से कर रहीं हैं। जिसमें भजन संध्या तथा कथा प्रवचन का आनंद लिया जाता है इस संक्रीर्तन ग्रुप में देश व विदेश से भी महिलाएँ शामिल हैं और इनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। कमला शर्मा व चाँद अरोड़ा इस ऑनलाईन संक्रीर्तन ग्रुप की अध्यक्षा हैं और उन्हें कुसुम भंडारी, ज्योति, कैला, प्रेम आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। तीसरी वर्षगाँठ में दोआबा कॉलेज के प्रिंसीपल डा. प्रदीप भंडारी बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन ऑनलाई महिला संक्रीर्तन ग्रुप की महिलाओं ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में यहां नई टैक्नॉलजी को अपनाने से लोग जिझकते हैं वहीं दूसरी और इन सुपर सिटिकानस एवं अन्य महिलाओं ने काूम प्लेटफार्म को अपनाते हुए डिजिटल टैक्नीक द्वारा अपनी दिनचर्या से समय निकालते हुए रोजाना संक्रीर्तन कर विश्व कल्याण के लिए एक सार्थक कदम उठाया है जोकि बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर एम.एल ऐरी और सतीश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

के.एम.वी. में मनाया गया पाई एप्रोक्सीमेशन डे

सुडोकू-दी माइंड गेम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के द्वारा पाई एप्रोक्सीमेशन डे मनाया गया. प्लेइंग विद मैथ्स थीम के अंतर्गत  मनाए गए इस दिवस में सुडोकू- दी माइंड गेम प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में बी.एस.सी. (ऑनर्स) मैथमेटिक्स, बी.ए., बी.एस.सी. इकोनॉमिक्स, बी.एस.सी. नॉन मेडिकल, बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस तथा एम.एस.सी. मैथमेटिक्स की 50 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. इस प्रतियोगिता में से लेवल 01 में से भावना पहले, हररूप कौर दूसरे तथा जसलीन कौर तीसरे स्थान पर रही जबकि परनीत कौर तथा तरनप्रीत कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. लेवल 02 में से सुखलीन कौर, अनमोलप्रीत कौर तथा सिमरनजीत कौर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं और चरणदीप कौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके साथ ही लेवल 03 में से जिनशिखा और मानसी ने पहला स्थान हासिल किया. नवनीत कौर और शीतल दूसरे स्थान पर रहीं जबकि  साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही इस स्तर में से रविंदर कौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. विद्यालय प्रिंसिपल अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए गणित विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

डिप्स की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाया छठा स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए पीजीडीसीए के परिणामों में उर्तीण अंक हासिल करके डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल ) ढिलवां की छात्रा हरप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी में छठा स्थान हासिल किया। जानकारी देते हुए कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बताया कि हरप्रीत कौर ने 87.25 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज में पहला, 87.2 प्रतिशत अंक के साथ कोमल ने दूसरा, 78.12 प्रतिशत अंक के साथ सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया। एमकॉम सेकेंड सेमेस्टर में 77 प्रतिशत अंक के साथ कोमल ने पहला, 74.9 प्रतिशत अंक के साथ हरिंदर कौर ने दूसरा, 72.7 प्रतिशत अंक के साथ लवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। एमकॉम चौथे सेमेस्टर में सोनिया ने 76 प्रतिशत अंक के साथ पहला, किरनदीप कौर ने 75.9 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, मनदीप कौर ने 75.5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट देकर शुभकामनाएं दी गई। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने स्टाफ के सदस्यों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस बढ़िया परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी और इसी तरह लगातार मेहनत करते हुए डिप्स चेन के नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में ओपन क्विज़ प्रतियोगिता

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मेनेजमेंट ने आयकर दिवस मनाने के लिए "आयकर दिवस 2023- राष्ट्र निर्माण की ओर एक यात्रा" विषय पर एक ओपन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इनकम टैक्स डे, जिसे आयकर दिवस के नाम से भी जाना जाता है, हर साल 24 जुलाई को आयकर विभाग द्वारा मनाया जाता है। यह दिन 24 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1860 में सर जेम्स विल्सन ने भारत में पहली बार आयकर लागू किया था।  यह कदम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उठाया गया था। भारत में पहला आयकर दिवस 24 जुलाई 2010 को मनाया गया था। आयकर दिवस कई आउटरीच कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है जो कर भुगतान को बढ़ावा देने और भविष्य के करदाताओं को कर भुगतान के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट द्वारा आयकर पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ताकि छात्रों के बीच आयकर और भारतीय कराधान प्रणाली के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। बी.कॉम सेमेस्टर तृतीय और सेमेस्टर पांचवा (नियमित और वित्तीय सेवाएं) की छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह भारत में आयकर/प्रत्यक्ष कर कानूनों के विभिन्न पहलुओं के बारे में छात्रों को शिक्षित करने का एक अभिनव दृष्टिकोण था। बी.कॉम सेमेस्टर तृतीय की ख्वाहिश, दामिनी, वैष्णवी, बी.कॉम सेमेस्टर पांचवा की दीक्षा, सोनिया, ईशा, साची, रजनी और बी.कॉम सेमेस्टर (एफ एस) सेमेस्टर पांचवा की गार्गी, रोशनी और हरसिमर ने पुरस्कार जीते। प्रश्नोत्तरी में लगभग 58 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष अलका शर्मा एवं विभाग के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एचएमवी के बी.वॉक (जर्नलिस्म एंड मीडिया) सेमेस्टर-2 की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (जर्नलिस्म एंड मीडिया) सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में शीर्ष पोजीशनें प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। सीमा ने 400 में से 332 अंक प्राप्त कर प्रथम पोजीशन, रीना ने 330 अंकों से द्वितीय पोजीशन, दमनप्रीत कौर ने 326 अंकों से तृतीय पोजीशन व दीपा ने 323 अंकों से चतुर्थ पोजीशन, दीक्षा ने 316 अंकों से पांचवीं पोजीशन, ऋचा ने 305 अंकों से छठी, अंजलि ने 282 अंकों से नौवीं पोजीशन, महक ने 278 अंकों से दसवीं पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया शर्मा भी उपस्थित थे।

इशिका देओसी ने सीटी यूनिवर्सिटी का नाम किया रोशन

पंजाब सरकार ने पंजाब युवा विकास बोर्ड के माध्यम से किया इशिका को सन्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की छात्रा इशिका देओसी ने विकास और सशक्तिकरण में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्राप्त करके सीटी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया । पंजाब सरकार ने पंजाब युवा विकास बोर्ड के माध्यम से इशिका को उसके विकास और सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है। पंजाब युवा विकास बोर्ड के चेअरपरसन सुखविंदर बिंद्रा ने इशिका डीओसी को उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए यह प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं के विकास में सहायता करने की उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिलाया है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए सीटी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ की प्रिंसिपल डॉ. सिमरन गिल ने कहा कि उन्हें इशिका की उल्लेखनीय उपलब्धियों और सामाजिक प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर बहुत गर्व है। उन्होंने उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल, दृढ़ता और करुणा का प्रदर्शन किया है। इशिका छात्रों के लिए रोल मॉडल हैं। इस उपलब्धि पर इशिका देओसी ने कहा कि पंजाब सरकार से यह सर्टिफिकेट मिलना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है और वह इसके लिए आभारी हैं।  यह सम्मान उन्हें समाज में सकारात्मक प्रभाव डालते हुए युवाओं के सशक्तिकरण और उत्थान की दिशा में प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने इस जुनून को आगे बढ़ाने और सार्थक बदलाव में योगदान देने के लिए मंच प्रदान करने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने भी उन्हें बधाई दी।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में शीर्ष स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के  विद्यार्थी जहां एक तरफ सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का परचम  फहराते हैं  दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में भी वे सदा अग्रणी रहते हैं।BBA  द्वितीय समैस्टर  की तनीषा ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 544/700 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, अर्चा ने 532 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान तथा खुशी कोहली ने 529 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान  प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों  एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि वे इसी तरह निरंतर जीवन की राह पर अग्रसर रहें और कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ -प्रदर्शन करते रहे।

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहन लाल उपल डी.ए.वी. फगवाड़ा कॉलेज के कॉमर्स विभाग के बीकॉम दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा घोषित बी.कॉम दूसरे सेमेस्टर के नतीजों में छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है, जिसमें शैली ने 80.14% अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त किया है, जबकि पूजा ने 78.85% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में पन्द्रहवाँ स्थान प्राप्त किया और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस मौके पर प्रिंसिपल रंधावा ने कॉमर्स विभाग और कॉलेज के पूरे स्टाफ को मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस के छात्र यश प्रधान का प्रतिष्ठित टेक-पॉलिसी बूट कैंप के लिए चयन

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) अमृतसर कैंपस के बी.टेक. 7वें सेमेस्टर (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र  यश प्रधान का चयन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई.एस.बी), मोहाली के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित टेक-पॉलिसी बूट कैंप के लिए हुआ है! इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई.एस.बी), मोहाली द्वारा आयोजित यह बूट कैंप 31 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक चलेगा!आई.एस.बी में भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी विभिन्न क्षेत्रों में नीति निर्माण एवं कार्यान्वयन को आकार देने के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान करने में अपने योगदान के लिए एक प्रसिद्ध संस्थान है। टेक-पॉलिसी बूट कैंप प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव एवं संस्थान से जुड़े विशेषज्ञों एवं विद्वानों के साथ बातचीत करने का अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बूट कैंप का प्राथमिक उद्देश्य ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में सरकारी पहलों में योगदान देना है! यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने इस सफलता के लिए छात्र यश प्रधान, अमृतसर कैंपस के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) आशीष अरोड़ा और टीम को बधाई दी है। उन्होंने कैंपस के अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। रजिस्ट्रार डॉ.एस.के.मिश्रा ने भी इस सफलता के लिए छात्रों एवं कैंपस टीम की पीठ थपथपाई है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र यश प्रधान का चयन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनकी शैक्षणिक योग्यता और क्षमता के बारे में बताता है। इस बूट कैंप में भाग लेने के लिए चुने गए कुछ लोगों में से एक होना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि समग्र रूप से आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस के समर्पण एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को भी उजागर करता है। छह दिवसीय बूट कैंप के दौरान छात्र यश प्रधान को उन विशेषज्ञों एवं विद्वानों से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नीति अनुसंधान एवं कार्यान्वयन में सबसे आगे हैं। आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) आशीष अरोड़ा एवं कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विपुल शर्मा ने छात्र को हार्दिक बधाई दी है। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar