(Date : 19/May/2424)

(Date : 19/May/2424)

श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा | के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल विज़िट में छात्राओं ने वेव बेवरेजेस का दौरा किया | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूलों में छात्रों के लिए आनंदमय पूल पार्टी का आयोजन किया गया | कुलविंदर फुल्ल के सिर पर सजा अलायंस क्लब समर्पण का ताज | एच.एम.वी. की उन्नत भारत टीम द्वारा धान का भूसा ‘पराली’ जलाने पर किया जागरूकता कार्यक्रम |

के.एम.वी. में मनाया गया पाई एप्रोक्सीमेशन डे






सुडोकू-दी माइंड गेम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के द्वारा पाई एप्रोक्सीमेशन डे मनाया गया. प्लेइंग विद मैथ्स थीम के अंतर्गत  मनाए गए इस दिवस में सुडोकू- दी माइंड गेम प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में बी.एस.सी. (ऑनर्स) मैथमेटिक्स, बी.ए., बी.एस.सी. इकोनॉमिक्स, बी.एस.सी. नॉन मेडिकल, बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस तथा एम.एस.सी. मैथमेटिक्स की 50 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. इस प्रतियोगिता में से लेवल 01 में से भावना पहले, हररूप कौर दूसरे तथा जसलीन कौर तीसरे स्थान पर रही जबकि परनीत कौर तथा तरनप्रीत कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. लेवल 02 में से सुखलीन कौर, अनमोलप्रीत कौर तथा सिमरनजीत कौर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं और चरणदीप कौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके साथ ही लेवल 03 में से जिनशिखा और मानसी ने पहला स्थान हासिल किया. नवनीत कौर और शीतल दूसरे स्थान पर रहीं जबकि  साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही इस स्तर में से रविंदर कौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. विद्यालय प्रिंसिपल अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए गणित विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar