(Date : 19/May/2424)

(Date : 19/May/2424)

श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा | के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल विज़िट में छात्राओं ने वेव बेवरेजेस का दौरा किया | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूलों में छात्रों के लिए आनंदमय पूल पार्टी का आयोजन किया गया | कुलविंदर फुल्ल के सिर पर सजा अलायंस क्लब समर्पण का ताज | एच.एम.वी. की उन्नत भारत टीम द्वारा धान का भूसा ‘पराली’ जलाने पर किया जागरूकता कार्यक्रम |

आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस के छात्र यश प्रधान का प्रतिष्ठित टेक-पॉलिसी बूट कैंप के लिए चयन






जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) अमृतसर कैंपस के बी.टेक. 7वें सेमेस्टर (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र  यश प्रधान का चयन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई.एस.बी), मोहाली के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित टेक-पॉलिसी बूट कैंप के लिए हुआ है! इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई.एस.बी), मोहाली द्वारा आयोजित यह बूट कैंप 31 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक चलेगा!आई.एस.बी में भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी विभिन्न क्षेत्रों में नीति निर्माण एवं कार्यान्वयन को आकार देने के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान करने में अपने योगदान के लिए एक प्रसिद्ध संस्थान है। टेक-पॉलिसी बूट कैंप प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव एवं संस्थान से जुड़े विशेषज्ञों एवं विद्वानों के साथ बातचीत करने का अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बूट कैंप का प्राथमिक उद्देश्य ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में सरकारी पहलों में योगदान देना है! यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने इस सफलता के लिए छात्र यश प्रधान, अमृतसर कैंपस के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) आशीष अरोड़ा और टीम को बधाई दी है। उन्होंने कैंपस के अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। रजिस्ट्रार डॉ.एस.के.मिश्रा ने भी इस सफलता के लिए छात्रों एवं कैंपस टीम की पीठ थपथपाई है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र यश प्रधान का चयन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनकी शैक्षणिक योग्यता और क्षमता के बारे में बताता है। इस बूट कैंप में भाग लेने के लिए चुने गए कुछ लोगों में से एक होना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि समग्र रूप से आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस के समर्पण एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को भी उजागर करता है। छह दिवसीय बूट कैंप के दौरान छात्र यश प्रधान को उन विशेषज्ञों एवं विद्वानों से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नीति अनुसंधान एवं कार्यान्वयन में सबसे आगे हैं। आई.के.जी पी.टी.यू अमृतसर कैंपस के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) आशीष अरोड़ा एवं कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विपुल शर्मा ने छात्र को हार्दिक बधाई दी है। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar