(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

सेंट सोल्जर ग्रुप का बाल मेला कम वार्षिक फेट कल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा चिल्ड्रन-डेय को समर्पित बाल मेला कम वार्षिक चैरिटी फेट कल 25 नवंबर को सेंट सोल्जर कैंपस आर.ई.सी के पास करवाई जा रही है जिसमें 35 स्कूल्ज और 22 कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे। फेट का उद्घाटन जालंधर के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट सुशील रिंकू,  एसएसपी रूरल मुखविंदर सिंह भुल्लर, सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा किया जाएगा। चाचा नेहरू बने छोटे छात्रों की चिल्ड्रन डे को समर्पित खास कोरियोग्राफी पेश करेंगे। छात्रों द्वारा साइंस, सोशल साइंस के वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्ज जहाँ छात्रों की काबलीयत को दिर्शायेगे वहीँ भिन्न-भिन्न थीम पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी। नन्हें बच्चों के लिए हैल्थी बेबी शो भी करवाया जाऐगा। फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग, गिद्धा, डांस आदि द्वारा छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। कॉलेज छात्र गिद्धा, माईम, कोरियोग्राफी, भंगड़ा, गिद्धा आदि पेश करेंगे। 100 के आस पास फ़ूड स्टाल्स, गेम्स स्टाल्स और छोटे बड़े झूले इस वार्षिक फेट की शान बढ़ाऐगे। शाम को फेट का लकी ड्रा निकाला जाऐगा जिसमें "मेले दा बादशाह" बनने वाले को कार के साथ सन्मानित किया जाऐगा। इस के अतिरिक्त 150 से अधिक बढ़े ईनाम जैसे एक्टिवा, ऐ.सी, वाशिंग मशीन, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, माइक्रोवेव ओवन, मोबाइल, एलसीडी आदि निकाले जाऐगें। चेयरमैन चोपड़ा कहा कि फेट को लेकर सारे प्रबंध पूरे कर लिए गए है।

एच.एम.वी. की छात्राएं केबीसी की दर्शक दीर्घा में पहुंची

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की टूर एंड एक्सकर्शन कमेटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में मुम्बई ट्रिप का आयोजन किया गया। एचएमवी की 15 छात्राएं इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, उनके सहयोगी अध्यापक सोनाली, हिना धीर व डॉ. गगनदीप के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की दर्शक दीर्घा में पहुंचे। ग्रुप ने केबीसी की दर्शक दीर्घा में बैठकर शो का लुत्फ उठाया तथा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात की। उन्होंने अमिताभ बच्चन को कॉलेज के फाइन आट्र्स विभाग द्वारा बनाया गया पेन्सिल स्कैच भी भेंट किया जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया व केबीसी की प्रोडक्शन टीम को उसी वक्त कहा कि यह स्कैच उनके घर भिजवा दिया जाए। छात्राओं ने महानायक बच्चन के साथ बिताए गए पलों का खूब आनंद लिया। केबीसी के अतिरिक्त ग्रुप की छात्राएं सिद्धिविनायक मंदिर, हाजी अली दरगाह व जुहू बीच भी गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने रूटीन में से इस प्रकार के ट्रिप के लिए समय निकालना जरूरी है ताकि स्वयं को तरोताजा किया जा सके।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में युवा छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए, 'मेरी कहानी - सफल इनोवेटर्स द्वारा प्रेरक सत्र' का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन की इनोवेटिव काउंसिल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य के उभरते इनोवेटर्स को प्रेरित करना और उनका पोषण करना है। सत्र का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित संसाधन व्यक्ति, बीस्टाइलिश सैलून और अकादमी, जालंधर की कुशल मालिक रंजू चोपड़ा द्वारा दिया गया ज्ञानवर्धक भाषण था। चोपड़ा भी इस कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं। एक सफल अन्वेषक के रूप में उनकी यात्रा छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इनोवेटिव काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह सत्र एक समृद्ध और उपयोगी अनुभव साबित हुआ।

के.एम.वी. की छात्राओं का ओपन हाउस-2023 में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री की छात्राओं ने क्यूरी ग्रांट के अंतर्गत इंटर यूनिवर्सिटी/ इंटर-कॉलेज/ इंटर-कॉलेजिएट ओपन हाउस- 2023 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को को गौरवान्वित किया. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के केमिस्ट्री विभाग के अंतर्गत केमिकल सोसायटी की ओर से अमेरिकन केमिकल सोसायटी तथा ज़िला शिक्षा अफसर, अमृतसर के सहयोग से आयोजित हुए इस प्रोग्राम में केमेस्ट्री फॉर बेटर लिविंग विषय के अंतर्गत के.एम.वी. कि छात्राओं ने क्विज़, पेपर रीडिंग, रंगोली आदि जैसी प्रतियोगिताओं में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में से बबनप्रीत कौर, मानसी, रूपिंदर कौर तथा तन्वी की टीम ने इंटर कॉलेज रंगोली प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता में भी मनवीन, आकृति तथा बीनु कुमारी की टीम पहले स्थान पर रही. इसके अलावा के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं सुचित्रा, भानु सारदा तथा मनप्रीत ने भी इंटर स्कूल रंगोली प्रतियोगिता में से पहला स्थान अपने नाम करवाया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के केमिस्ट्री विभाग की 18 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग तथा लैबोरेट्रीज़ का भी दौरा किया जहां उन्होंने एन.एम.आर.,एक्स रे, क्रिस्टलोग्राफी इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही केमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू साहनी एवं समूह अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने टेककैड कंप्यूटर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड जालंधर में किया इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों के लिए टैककैड कंप्यूटर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, छोटी बारादरी, जालंधर में एक इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया। जैसे ही छात्रों ने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में प्रवेश किया, ज्ञान की यात्रा ने एक जीवंत मोड़ ले लिया। उन्होंने आईटी सेवाओं, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, स्किल डेवलपमेंट और एनीमेशन की दुनिया का पता लगाया। उन्होंने सॉफ्टवेयर विकास, वेब विकास, ई-कॉमर्स समाधान, सामग्री निर्माण, मर्न, सेम, एसएमएम आदि के बारे में सीखा। शिक्षण संकाय, राजविंदर कौर और मीनू ने इन इच्छुक विजिटर्स का मार्गदर्शन करते हुए इस रोमांचक साहसिक कार्य में उनका साथ दिया।

एम. जी. एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर ने श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- एम. जी. एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर ने 23 नवंबर 2023 को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया। सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने सभी को गुरुजी के सिद्धांतों और शिक्षाओं से परिचित कराया। इस अवसर पर प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदन शब्द गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के रागों पर आधारित भजनों से लिए गए शब्दों से एक आलौकिक और शांत वातावरण तैयार हुआ। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को दर्शाने वाले बैनर लिए हुए थे और नगर कीर्तन के लिए स्कूल परिसर को सजाया था। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य के.एस. रंधावा, शैक्षणिक समन्वयक एवं मुख्य शिक्षिका संगीता भाटिया और प्री-प्राइमरी प्रभारी सुखम भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों से श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

डीएवी यूनिवर्सिटी सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कोलन कैंसर के लिए अत्याधुनिक दवा की खोज पर की चर्चा

जालंधर (अरोड़ा) :- वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रकार के कोलन कैंसर के लिए जिम्मेदार कई प्रोटीनों की पहचान की है। इस खोज ने कैंसर के इलाज और रोग में शीघ्र हस्तक्षेप करने की संभावना खोल दी है। चेन्नई के चेट्टीनाड एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन (केयर) के डॉ सुरजीत पाठक ने डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इन निष्कर्षों को साझा किया। उन्होने बताया कि शोधकर्ता कार्सिनोमा के इलाज के लिए स्टेम कोशिकाओं के उपयोग की जांच कर रहे हैं, जिससे आशाजनक परिणाम मिल रहे हैं। डीएवी यूनिवर्सिटी में आयोजित "एक ग्रह, एक स्वास्थ्य, एक भविष्य" शीर्षक वाले दो दिवसीय सम्मेलन में डॉ. की अंतर्दृष्टि भी शामिल थी। केयर से अंतरा बनर्जी ने कैंसर और उम्र बढ़ने संबंधी विकारों के लिए भविष्य के चिकित्सीय उपकरण के रूप में स्टेम सेल की क्षमता पर चर्चा की। पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (पीएससीएसटी), पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी), और भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (चंडीगढ़ चैप्टर) के सहयोग से डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ने विभिन्न देशों से विशेषज्ञ पहुंचे हैं।

भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की पूर्व सचिव डॉ मंजू शर्मा ने देश के विभिन्न विकासात्मक क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। इस कॉन्फ़्रेंस में आइवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर की 14 वर्षीय हरमेहर कौर का विशेष उल्लेख किया गया। हरमेहर ने जलवायु परिवर्तन पर शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए सराहना और मान्यता प्राप्त की। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉ कमल जयसवाल ने महिलाओं के कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा में पशु विज्ञान की सशक्त भूमिका पर चर्चा की। इंडियन सोसाइटी फॉर पैरासिटोलॉजी की अध्यक्ष डॉ सुखबीर कौर ने लीशमैनिया वैक्सीन के अनुसंधान और संभावित विकास पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के दौरान, पंजाब फॉरम फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन ने समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए डॉ. मनोज कुमार, कुलपति; श्री राजन गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, डीएवी यूनिवर्सिटी और पूर्व पुलिस महानिदेशक और कृषि विशेषज्ञ प्रोफेसर तरलोक सिंह को सम्मानित किया। फॉरम के मानद अध्यक्ष प्रोफेसर आर सी सोबती ने उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। फोरम ने 19 शोधकर्ताओं को फेलोशिप भी प्रदान की। यूनिवर्सिटी के वाइस-चान्सलर डॉ. मनोज कुमार ने अत्याधुनिक अनुसंधान के एकीकरण के बारे में आशा व्यक्त की और वैश्विक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रयासों के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। संबंधित क्षेत्रों में कराई गयी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मौखिक प्रस्तुति के लिए अनमोल भाटिया (थापर यूनिवर्सिटी) को प्रथम पुरस्कार, संजय शर्मा (एसबीबीएसयू) को दूसरा और सरबजीत सिंह (जीएनडीयू) को तीसरा पुरस्कार मिला। स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरण पर पोस्टर प्रस्तुति में, अर्पणा (जीएनडीयू) को पहला, सोनिया (एलपीयू) को दूसरा पुरस्कार, जगदीप सिंह (पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला) को तीसरा पुरस्कार मिला। कृषि पर पोस्टर प्रस्तुति में पल्लवी नरानिया (डीएवी यूनिवर्सिटी) को प्रथम पुरस्कार, भावना (डीएवीयू) को दूसरा पुरस्कार और अमरजीत सिंह (पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला) को तीसरा पुरस्कार मिला।

मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज, फगवाड़ा में 'विश्व टेलीविजन दिवस' सेमिनार का आयोजन

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज, फगवाड़ा में 'विश्व टेलीविजन दिवस' के अवसर पर प्राचार्य डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में कंप्यूटर विभाग के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में तकनीकी नवाचारों और टेलीविजन के महत्व पर प्रकाश डालना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता, भाषण एवं नारा पद्धति के माध्यम से मानव जीवन में टेलीविजन के महत्व एवं इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सभी को अवगत कराया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. रंधावा ने विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाते हुए कहा कि टेलीविजन का आविष्कार उन महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक है, जिसके आते ही पूरी दुनिया में हलचल मच गई। आज के समय में भी टेलीविजन ने एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। टेलीविजन आज के युग में जनसंचार का एक सशक्त माध्यम है। टेलीविजन सबसे उपयोगी मनोरंजन उपकरणों में से एक है जो विज्ञान ने मनुष्य को दिया है। टेलीविजन के माध्यम से हम देश-विदेश में होने वाली घटनाओं को एक ही समय पर देख सकते हैं। टेलीविजन की कार्य प्रणाली रेडियो से काफी मिलती-जुलती है। यह रेडियो का विकसित रूप है। रेडियो की मदद से हम केवल देश-विदेश की घटनाएँ, भाषण या समाचार आदि ही सुन सकते हैं, लेकिन टेलीविजन एक ऐसा माध्यम है जहाँ दृश्य-श्रव्य संचार के माध्यम से मनोरंजन, शिक्षा, राजनीति, समसामयिक घटनाएँ आदि ही सुनी जा सकती हैं। यह शिक्षा और मनोरंजन का एक स्वस्थ स्रोत है। यह समाज में सूचना प्रदान कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। टेलीविजन का अब तक का सफर दिलचस्प रहा है और यह ब्लैक एंड व्हाइट से आज के स्मार्ट टीवी तक पहुंच गया है।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में टेलीविजन के व्यापक उपयोग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी को टेलीविजन के रचनात्मक शिक्षण कार्यक्रमों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारे वर्तमान ज्ञान को भी बढ़ाते हैं। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

एच.एम.वी. के लीगल लिटरेसी क्लब और पास्ट परफेक्ट क्लब ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

जालंधर (मोहित) - हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में लीगल लिटरेसी क्लब एवं पास्ट प्रफेक्ट क्लब की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समस्त आयोजन अध्यक्ष लिटल लिटरेसी क्लब अलका एवं अध्यक्ष पास्ट प्रफैक्ट क्लब प्रोतिमा के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘मेरी माटी मेरा देश’ को समर्पित रहा। जिसमें छात्राओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया एवं अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जान्वी, द्वितीय पुरस्कार आँचल, तृतीय पुरस्कार महक एवं सांत्वना पुरस्कार जान्वी एवं रिद्दम ने प्राप्त किया। जजों की भूमिका रितु बजाज, कुलजीत कौर एवं पवन कुमारी ने निभाई।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं वास्तव में छात्राओं के सम्पूर्ण विकास में सहायक रहती हैं। जिसमें छात्राएं अपनी प्रतिभा का परिचय देकर सफलता के मार्ग पर अग्रसर होती हैं। उन्होंने आयोजनकर्ता टीम एवं विजित छात्राओं को बधाई दी। प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अंत में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का 53वीं जीएनडीयू एथलेटिक्स मीट 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर (परवीन) - पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने जीएनडीयू, अमृतसर में आयोजित 53वीं जीएनडीयू एथलेटिक्स मीट 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की। हैमर थ्रो, ट्रिपल जंप, 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, 20 किलोमीटर पैदल चाल, लंबी कूद, 5000 मीटर दौड़, पोल वॉल्ट, डिस्कस थ्रो, हाफ मैराथन, जेवलिन थ्रो, 1500 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले और हेप्टाथलॉन सहित कई खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। यह अत्यंत गर्व की बात है कि कॉलेज ने तेरह खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और दस अन्य कॉलेजों के साथ प्रतिस्पर्धा की। कॉलेज समुदाय ने इस शानदार सफलता पर खुशी जताई एवम हमारे एथलीटों की उल्लेखनीय उपलब्धियों और खेल विभाग के सामूहिक समर्पण की सराहना की जिसके कारण यह जीत हासिल हुई, जो न केवल व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रमाण है बल्कि टीम  एकता की ताकत को भी उजागर करती है।

अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य और प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया क्योंकि ओवरऑल ट्रॉफी सिर्फ एक प्रशंसा नहीं है बल्कि कॉलेज के द्वारा छात्रों को अच्छी तरह से शिक्षा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो शैक्षणिक और एथलेटिक दोनों रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar