(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

के.एम.वी. की गुरजीत कौर ने लगातार दो बार गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत के साथ लगातार महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं.  इस ही श्रृंखला में के.एम.वी. की खिलाड़ी छात्रा गुरजीत कौर ने लगातार दो बार गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. अमृतसर में आयोजित हुई इंटर कॉलेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शॉट पुट में से गुरजीत ने अपनी शानदार खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. उल्लेखनीय है कि खेल विभाग, जालंधर की ओर से खेड मेला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान आयोजित हुई शॉट पुट प्रतियोगिता में से भी उसने गोल्ड मेडल अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्रा गुरजीत कौर की इस विशेष उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और बताया कि विद्यालय के द्वारा सभी खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, खान-पान, रहन-सहन, ट्रांसपोर्टेशन, ओपन एयर जिम, स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, खुले प्लेग्राउंडज़ आदि की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने में कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिज़िकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह तथा सुश्री मनप्रीत कौर के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

सेंट सोल्जर में वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह

छात्रों ने अपनी कला से दिखाई ब्रह्माण्ड की रचना

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग स्थित ब्रांच द्वारा वार्षिक पुरस्कार विरतण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप, कौंसलर अमित सिंह, अमित लुधरा, हरजिंदर सिंह लड्डा, जॉइंट सेक्रेटरी पंजाब हरचरण सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर द्वारा किया गया। कार्यकम्र की शुरुवात ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई।

इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्रों और उनके अभिभावक उपस्थित हुए। इस समारोह में अकादमिक, खेल-कूद, संस्कृतिक गतिविधियों में संस्था का नाम चमकाने वाले मेघावी छात्रों द्वारा सन्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कोरियोग्राफी के साथ ब्रह्माण्ड की रचना के बारे में बताया और मानव जीवन की शुरुयात और किस प्रकार अब लोगो सोशल मीडिया के जाल में फसकर अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं।  छात्रों द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए सभी आगे आने और पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूकता पेशकारी पेश गई जिससे छात्रों ने सब का मन छुया, और साथ ही साथ डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत आदि पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।

प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों से अवगत करवाते हुए "वोट ऑफ़ थैंक्स" पढ़ा गया और  मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, संगीता चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सहारना करते हुए उन्हें ऐसे ही मेहनत करने और संस्था का नाम चमकाने को कहा।

एच.एम.वी. के कामर्स क्लब द्वारा बजाज फिनसर्व के संयुक्त तत्वावधान में सीपीबीएफआई पर ओरियंटेशन सेशन करवाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट की ओर से बजाज फिनसर्व के संयुक्त तत्वावधान में 100 घंटे के बैंकिंग, फाइनेंस एंड इश्योरेंस के सर्टीफिकेट प्रोग्राम के लिए ओरियंटेशन सैशन का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन बजाज फिनसर्व लिमिटेड के पंजाब क्लस्टर के लीड ट्रेनर कंवलजीत सिंह तथा और-द फिनिशिंग एज की फाउंडर तथा इमेज कंसलटेंट प्रीति जैन उपस्थित थे। कामर्स विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, डीन स्टूडेंट वैलफेयर व इंचार्ज कामर्स क्लब बीनू गुप्ता, डॉ. सीमा खन्ना व शैफाली कश्यप ने डीएवी गान के बाद ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। कोर्स कोआर्डिनेटर बीनू गुप्ता ने कहा कि बजाज फिनसर्व एम्पलाइबिलिटी इनीशिएटिव के अन्तर्गत सीपीबीएफआई का मुख्य उद्देश्य ग्रेजुएट विद्यार्थियों को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस तथा इंश्योरेंस इंडस्ट्री की नौकरी के लिए तैयार करना है। एचएमवी का उद्देश्य इस प्रकार शिक्षा देना है कि महिलाएं जिम्मेदार व आत्मनिर्भर बन सकें। डॉ. सीमा खन्ना, कोर्स इंचार्ज ने कोर्स की महत्ता के बारे में बतायाा। उन्होंने कोर्स की विभिन्न महत्त्वपूर्ण बातों का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में सही समझ को बनाए रखना तथा तनाव को सही ढंग से झेलना बहुत जरूरी है। कंवलजीत सिंह ने ईक्यू, तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार एवं अन्य कलाओं की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को कोर्स के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी बताया। प्रीति जैन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा सर्वपक्षीय व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संचार, बॉडी लैंग्वेज की महत्ता पर बात की। इस अवसर पर कंवलजीत सिंह ने बीनू गुप्ता को पिछले वर्ष को कोर्स की सफलता के लिए प्र्रशंसा पत्र प्रदान किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कामर्स क्लब के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम से ही इनाम प्राप्त किया जा सकता है। ये कुछ घंटों की ट्रेनिंग आपकी जिंदगी बदल सकती है। बीनू गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।150 से अधिक छात्राओं ने इस सेशन में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. काजल पुरी, सोनल, आंचल, परनीत, रीतू, यागरिका व डॉ. ईशा भी उपस्थित थे।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन एक ऐसी संस्था है जो वैश्विक नागरिक बनाने में विश्वास रखती है जिसके लिए विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक स्तर पर योग्य होना चाहिए अपितु मौजूदा दौर के मुद्दों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। इसी दृष्टिकोण के चलते कॉलेज की एन .एस. एस. यूनिट ने रेड रिबन क्लब तथा फाइन आर्ट्स विभाग के साथ संयुक्त रूप से 1दिसंबर 2023को कॉलेज कैंपस में विश्व एड्स दिवस के संदर्भ में एच. आई .वी./एड्स के विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई तथा रैली निकाली। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.नवजोत ने एन.एस.एस., रेड रिबन क्लब तथा फाइन आर्ट्स विभाग के इस संयुक्त आयोजन की भरपूर प्रशंसा की।

दर्शन अकादमी में हुआ बैजीटेबल फूड पार्टी का आयोजन

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी में हुआ बैजीटेबल फूड पार्टी का आयोजन दर्शन अंकादमी सी० से० स्कूल जालंधर में प्री० प्राइमरी कक्षाओं के विद्‌यार्थियों के लिए वैजीटेबल फूड पार्टी का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में नर्सरी से लेकर यू० के०जी० कक्षाओं के बच्चों, ने भाग लिया। सभी विदयार्थी अपने घर से अनेक प्रकार के स्वादिष्ट एवं शाकाहारी व्यंजन लाए। बच्चों को उनकी कक्षाध्यापिकाओं ने शाकाहारी व्यंजन तथा मौसमी सब्जियों और फलों को खाने के लिए प्रेरित किया तथा उनके लाभ बताया। इसके अलावा बच्चों को मांसाहार न करने और शाकाहारी बनने के शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक गुणों से अवगत कराया गया। इस फूड पार्टी में विद्‌यार्थियों ने फलों और सब्जियों से जुड़ी बातें बताई तथा कविताएँ सुनाई। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने विद्‌यार्थियों के साथ व्यंजनों को चखकर उनका लुत्फ उठाया।

मेयर वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में कक्षा पाँचवी के बच्चों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन 2-12-2023 को किया गया। प्रार्थना सभा का विषय द हेल्दीयर द हैपियर था, जिसके अंतर्गत बच्चों ने भिन्न-भिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, डिप्टी उपप्रधानाचार्या चारु त्रेहन उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वस्थ तन और मन का संदेश देते हुए श्लोक प्रस्तुत किया गया।

फिर छात्रों ने भारतीय संस्कृति की पहचान योग को प्रस्तुत करते हुए योग नाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया गया। शुद्ध और संतुलित आहार स्वस्थ और निरोगी जीवन की पहचान है, इसलिए विद्यार्थियों ने मंच पर पौष्टिक अरदी गार्डन सलाद बनाकर दर्शकगण को हर्षित कर दिया। जीवन की पूर्ण स्वास्थ्यता मानसिक तनाव को दूर करके प्राप्त होती है। इसी संदेश को प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने मंच पर ये हट्टा- कट्टा मोबाइल लघु नृत्य -नाटिका प्रस्तुत की। तत्पश्चात बच्चों ने दर्शन गन से कुछ पहेलियाँ भी पूछी।

कार्यक्रम के अंतिम भाग में विद्यार्थियों ने अति मनमोहक ढंग से जुम्बा तथा सालसा नृत्य की प्रस्तुति की और कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम की सफलता पर सबको बधाई देते हुए प्रबंधक कमेटी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जहाँ समाज में संदेश देते हैं, वही बच्चों को आत्मविश्वास से भी भर देते हैं। तत्पश्चात कक्षा पाँचवी की समन्वयक महोदया निधी भांभरी ने आए हुए अतिथिगण का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन और राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया।

डॉ. प्रशांत गौतम अभाविप के प्रांत अध्यक्ष एवं मनमीत सोहल प्रांत मंत्री के रूप में नवनिर्वाचित

जालंधर (अरोड़ा) - डॉ. प्रशांत गौतम (चंडीगढ़) और मनमीत सोहल (पटियाला) देश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमशः प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री के रूप में सत्र 2023-24 हेतु नव निर्वाचित हुए हैं। यह घोषणा अभाविप प्रांत कार्यालय (जालंधर) से की गई। अभाविप के प्रांत कार्यालय से आज चुनाव अधिकारी हरजिंदर सिंह नगपाल द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा। आगामी दिनांक 07 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित अभाविप के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में ही संपन्न होने वाले पंजाब प्रांत के 55 वें प्रांतीय अधिवेशन में दोनों पदाधिकारी अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

डॉ. प्रशांत गौतम मूलतः चंडीगढ़ से हैं। उनकी शिक्षा पर्यटन विषय में PhD तक हुई है। वर्तमान में वह पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में पर्यटन विभाग में आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सीनेट के सदस्य है। उनके 80 से अधिक शोधपत्र अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं एवं पर्यटन विषय में 15 पुस्तकों का प्रकाशन हुआ है। वह् 1998 में विद्यार्थी जीवन से अभाविप के संपर्क में हैं। शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में वह अब तक चंडीगढ़ ज़िला प्रमुख से लेकर पंजाब प्रांत उपाध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। वर्तमान में वह राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य हैं। आगामी सत्र 2023-24 हेतु प्रांत अध्यक्ष के दायित्व पर निर्वाचित हुए हैं। उनका निवास चंडीगढ़ है।

मनमीत सोहल मूलतः जालंधर से हैं। उनकी शिक्षा DAV कॉलेज जालंधर से BSc, फार्मेसी में डिप्लोमा एवं BEd तक हुई है। वह 2017 से परिषद के संपर्क में हैं तथा वर्ष 2020 से पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं। पूर्व में उन्होने जालंधर महानगर मंत्री, प्रांत सह मंत्री, ज़िला संगठन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। विद्यार्थी परिषद द्वारा पंजाब में चलाया जा रहे नशा विरोधी अभियान एवं कोरोना काल में लोगों की सहायता हेतु उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में वह पटियाला विभाग संगठन मंत्री हैं। आगामी सत्र 2023- 24 हेतु वह प्रांत मंत्री के दायित्व पर निर्वाचित हुए हैं। उनका केंद्र पटियाला है।

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में एड्स जागरूकता रैली

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में रेड रिबन क्लब द्वारा समाज सेवी संस्था दीप शिखा के सहयोग से सेमिनार एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों सहित अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी रैली में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञापन व बैनर के माध्यम से समाज के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया

इस अवसर पर बोलते हुए डाॅ. जगरूप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2022 तक भारत में एचआईवी मरीजों की संख्या करीब 25 लाख थी, जिसमें से करीब 65 हजार मरीज पंजाब से थे. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि एड्स का वायरस धीरे-धीरे हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति को खत्म कर देता है। इसीलिए भारत सरकार ने 2031 तक इस बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। आइए इसे हासिल करने में अपना योगदान दें और समाज की मदद करें।

इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार ने कहा कि इन दिनों विभिन्न संगठनों द्वारा इस बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. विद्यार्थी हमारे समाज के राजदूत हैं, वे समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सी.डी.टी.पी. विभाग के समन्वयक प्रोफेसर कश्मीर कुमार ने एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक रंगीन विज्ञापन जारी किया। अंत में रेड रिबन क्लब के महासचिव कैप्टन पंकज गुप्ता और जेआईटी सचिव प्रोफेसर अभिषेक शर्मा ने कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संजय बंसल, राजीव भाटिया, ऋचा अरोड़ा, प्रिंस मदान, मंजू मनचंदा, हीरा महाजन, तरलोक सिंह, अधीक्षक राकेश शर्मा, मीना बंसल, सविता कुमारी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

मेयर वर्ल्ड स्कूल में फुटबॉल मैच आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में 22 से 28 नवंबर 2023 तक उत्साह और उमंग के बीच कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लड़कों के लिए इंटर-हाउस फुटबॉल मैच आयोजित किए गए। वर्ड्सवर्थ और शेक्सपियर हाउस के बीच हुए पहले मैच में वर्ड्सवर्थ विजयी रहा जबकि कीट्स और डिकेंस के बीच हुए दूसरे मैच में डिकेंस हाउस विजेता बना। फाइनल मैचों में, सभी टीमों के बीच उत्साह और जीत की ओर बढ़ने का दृढ़ संकल्प था। दर्शकों की जोरदार भीड़ के बीच वर्ड्सवर्थ हाउस ने डिकेंस को हराकर पहला स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर पहुंच गया। शेक्सपियर हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि कीट्स चौथे स्थान पर रहे। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ मैच देखे और अपने सदनों को उत्साहित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी टीमों के उत्साह की सराहना की।

सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया एड्स दिवस, बोले जागरूकता ही एकमात्र ईलाज

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा पब्लिक को एड्स के प्रति जागरूक करने के मंतव से विशव एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मंडी ब्रांच के छात्रों ने हाथों में एड्स जागरूकता सन्देश पकड़ भाग लिया। छात्रों ने  रेड रिबन लगा जागरूकता फैलाते हुए सभी को एड्स जैसी खतरनाक बिमारी के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने हाथों में "बी पॉजिटिव, टेस्ट नेगेटिव", "स्टॉप एड्स", "एड्स हटाओ जिंदगी बचाओ" आदि के पोस्टर पकड़ और चेहरे पर मास्क पहन खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई।चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि इस खतरनाक बिमारी के साथ लड़ने के लिए हमें यूथ को साथ जोड़कर बढ़े स्तर पर जागरूक करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलानी चाहिए क्योंकि इस बिमारी का एकमात्र ईलाज जागरूकता ही है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar