(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

सेंट सोल्जर की असिस्टेंट प्रोफेसर को इंटरनैशनल कांफ्रेंस में मिला यंग रिसर्चर अवार्ड

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- :- प्रिसल फार्मास्यूटिकल रॉयल इंटरनैशनल सोसाइटी द्वारा थाईलैंड में करवाई गई इंटरनैशनल कांफ्रेंस में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ फार्मेसी, जालंधर की असिस्टेंट प्रोफेसर पल्लवी नायक को यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर पल्लवी नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनैशनल कांफ्रेंस कम ग्लोबल प्राइड अवार्ड कॉन्क्लेव था जिसके लिए उन्होंने 12 इंटरनैशनल रिव्यु पेपर, 1 इंटरनैशनल रिसर्च, 3 इंटरनैशनल बुक चैप्टर, 8 नैशनल पब्लिकेशन करवा चुकी हैं। जिसके लिए उन्हें यह अवार्ड मिला है। प्रिंसिपल डॉ.अमरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कांफ्रेंस में पुरे एशिया से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने पल्ल्वी नायक की सराहना करते हुए शुभ कामनाऐं दीं।

इनोसेंट हार्ट्स का साइंस मॉडल सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के भौतिक विज्ञान के अध्यापक अमित कुमार की गाइडेंस में आठवीं कक्षा के 2 विद्यार्थियों कुंश बाहरी तथा अथर्व भारद्वाज द्वारा तैयार साइंस मॉडल "थर्ड आई " सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ।यह एग्जिबिशन बीसीएम आर्य स्कूल लुधियाना कैंपस में "टेक्नोलॉजी एंड टॉय"पर सीबीएसई द्वारा दो दिवस के लिए आयोजित की गई जिसमें सीबीएसई निर्देशानुसार जूनियर तथा सीनियर कैटेगरी में शामिल होकर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकूल सामग्री तथा प्रभावी तकनीकों का प्रयोग किया। इस एग्जीबिशन में लगभग 74 विद्यालयों ने भाग लिया इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट सब थीम" ट्रांसपोर्ट एंड इनोवेशन"मैं प्रथम स्थान पर रहा जिसे निर्णायक गणों ने अत्यंत सराहा। यह प्रोजेक्ट अब राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए  भेजा जाएगा।

इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी ने अध्यापक अमित कुमार तथा विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई दी तथा अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी।


संस्कृति केएमवी स्कूल में किया गया रॉक स्पोर्ट्स एडवेंचर क्लब का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- शैक्षिक वार्षिक सत्र 2022-23 की समाप्ति की ओर जाते हुए नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर क्लब का आयोजन संस्कृति केएमवी स्कूल में किया गया। जिसके अंतर्गत दो दिवसीय एडवेंचर कैंप में कक्षा नर्सरी से लेकर तीसरी तक के विद्यार्थियों ने तरह-तरह की क्रीड़ाओं में उत्साह प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने बर्मा ब्रिज‚ मैजिकल मेज‚ माइनफील्ड‚ज़ीप लाइन‚हीप्पटी हाॅप रेस‚लेजर बीम आदि स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लिया।

संपूर्ण एडवेंचर क्लब प्रशिक्षित कर्मचारियों की देखरेख में संपन्न करवाया गया। राॅक स्पोर्ट्स एडवेंचर क्लब के दौरान विद्यार्थियों का रोमांच और उत्साह अतुलनीय एवं सराहनीय रहा। विद्यालय प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थी के व्यक्तिगत विकास‚ मानसिक चेतना वह शारीरिक स्फूर्ति एवं स्कूल के प्रति उनके रोमांच को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक बताया।

सेंट सोल्जर मॉडल हाउस में एनुअल स्पोर्ट्स मीट

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों का शिक्षा के साथ खेल-कूद में रुचि बढ़ाने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मॉडल हाउस ब्रांच द्वारा एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा के दिशा निर्देशों पर प्री प्राइमरी विंग से लेकर पांचवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।

छात्रों के लिए  सैक रेस, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, फ्रॉग रेस, स्पून, बैलून, शू रेस आदि करवाई गई जिसमें बॉल रेस में दीपिका, अयान ने पहला, लव्या, भव्या ने दूसरा, रितिका, जपलीन ने तीसरा, स्पून रेस में राधिका, देव ने पहला, एंजेल, राधिका ने दूसरा, शिवम्, यशनूर ने तीसरा, फ्रॉग रेस में आयुष, आशुतोष, हरप्रीत, सौरव ने पहला, कपीश, भूपिंदर, आदित्या, जेसिका ने दूसरा, गर्वित, शिवम्, दक्ष, रुद्रा ने तीसरा, लेमन में अलीशा ने पहला, हरलीन ने दूसरा, लव्या ने तीसरा, शू रेस में युवराज सिंह ने पहला, अक्षिता ने दूसरा, मोहित ने तीसरा, वन लेग में नंदिता, सिद्धार्थ, सक्षम में पहला, हनिष्का, नंदिनी, चाहत ने दूसरा, मेहरीप, लविश, अब्बू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने विजयी रहे छात्रों को सन्मानित करते हुए उन्हें पढ़ने के साथ-साथ खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग को कहा तांकि वे हमेशा स्वस्थ रहें।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने मनाया 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस'

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने दैनिक जीवन में ऊर्जा का कुशलता से उपयोग करने के बारे में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 'आजादी का अमृत महोत्सव: ऊर्जा कुशल भारत और एक स्वच्छ ग्रह' विषय पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया। सोलर पावर्ड स्टेडियम, टेक्नो वाइब्स, फ्लाईव्हील, विंडमिल आदि जैसे वर्किंग मॉडलों की मदद से विद्यार्थी-अध्यापकों ने हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य पर जागरूक ऊर्जा संरक्षण के प्रभाव का प्रदर्शन किया। विशाली अरोड़ा ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व को स्पष्ट करते हुए निर्दिष्ट किया कि ऊर्जा के सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले स्रोतों को बनने में हज़ारों वर्ष लगते हैं। साक्षी ठाकुर ने वैज्ञानिक सिमुलेशन के वीडियो का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने उदाहरण दिया कि सौर ऊर्जा एक महत्वपूर्ण नवीकरणीय संसाधन है, जिसका उपयोग पूरी दुनिया में बिजली उत्पादन और हमारी यांत्रिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। हितू शारदा ने सोलर कुकर मॉडल की मदद से किचन और घरों में ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने के टिप्स दिए। हमारे दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण के तरीके और साधनों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा दर्शाया गया। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने विद्यार्थी-अध्यापकों को इन ऊर्जा संरक्षण रणनीतियों को लागू करने की सलाह दी, क्योंकि इससे उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आने वाली पीढ़ियों पर भी असर पड़ेगा।विद्यार्थी-अध्यापकों और फैकल्टी मेंबर्स ने भी अपने घरों और कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की ऊर्जा बर्बाद नहीं करने का संकल्प लिया।

नैशनल टैनिस टूर्नामेंट में डिप्स के मयंक ने हासिल की जीत

जालंधर (प्रवीण) :- एआईटीए नैशनल टूर्नामेंट में अपने खेल का बढ़िया प्रदर्शन करते हुए डिप्स चेन के स्कूल ब्लूमिंग डेल्स के विदयार्थी मयंक ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल प्रिंसिपल वाणी सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले 11 साल के मयंक ने पंजाब लान टैनिस एसोसिएशन द्वारा करवाए गए आल इंडिया एआईटीए नैशनल रेकिंग टैनिस टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमें उसने अंडर 16 एआईटीए नैशनल सीरिज के सेकेंड राउंड में भाग लिया। इस समय मयंक की अंडर 12 95, अंडर 14 320, अंडर 16 1070 रैकिंग है। यह टूर्नामेंट जालंधर में करवाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस जीत पर प्रिंसिपल वाणी सहगल ने जीत हासिल करने पर मयंक को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों की शुरूआत बचपन से ही होती है। इसलिए इसमें अभिभावकों के साथ टीचर्स का भी बहुत योगदान होता है कि वह बच्चों को बेहतरीन गाइंडेस और शिक्षा दे ताकि वह एक अच्छा खिलाड़ी बन कर देश के लिए मैडल जीत सके। इसी क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए डिप्स मैनेजमेंट द्वारा भी छात्राओं को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। 

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्राओं का एमएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय के नतीजों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का एमएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । प्रिशा ने 550 में से 514 अंक लाकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस गौरव में और इजाफा करते हुए प्रियंका सिंह ने 507 अंकों से कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा एवं प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इन शानदार परिणामों के लिए फैशन डिजाइनिंग विभाग की भी प्रशंसा की।

के.एम.वी. के कैडेट्स ने विद्यालय को किया गौरवान्वित

कैडेट्स श्रुति सिंह तथा वजेंद्र कौर ने सुपर 30 एस.एस.बी. कोचिंग कैप्सूल कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एन.सी.सी. कैडेट्स ने एस.एस.बी. कोचिंग अकैडमी, इंपैक्ट, मोहाली की ओर से आयोजित 16 दिवसीय सुपर 30 एस.एस.बी. कोचिंग कैप्सूल कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस कैंप के दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर वजेंद्र कौर तथा अंडर ऑफिसर श्रुति सिंह ने इंटरव्यू स्किल्स, सेल्फ डिस्क्रिप्शन, ग्रुप प्लानिंग टास्क, ग्रुप स्टोरी, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप ऑब्सटेकल्स, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, वर्ड एसोसिएशन टेस्ट तथा जनरल अवेयरनेस के बारे में विस्तार से कोचिंग हासिल की. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स को एस.एस.बी. के बारे में समझाने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व के गुण, अच्छे अधिकारी के गुण तथा एक प्रभावशाली असर विकसित करने के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स को इंडिविजुअल काउंसलिंग भी प्रदान की गई ताकि वह राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिताओं को पहली ही बार में उत्तीर्ण कर सकें. इसके साथ ही इस कैंप के दौरान जहां कैडेट्स के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं आयोजित की गई वहीं साथ ही पांच दिवसीय एस.एस.बी. ट्रायल प्रोसीजर भी आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि कैडेट्स ने यह सारी जानकारी पिछले तकरीबन एक दशक से जी.टी.ओ./ इंटरव्यूइंग ऑफिसर/ साइकोलॉजिस्ट आदि के रूप में सेना में एस.एस.बी. इंटरव्यू का अनुभव रखते हैं. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कैडेट्स को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि कन्या महाविद्यालय के एन.सी.सी. विभाग के द्वारा छात्राओं को बेशुमार ऐसे अवसर मुहैया करवाने के लिए गंभीर प्रयत्न किए जाते हैं जिनसे गर्ल कैडेट्स भविष्य में अच्छी लीडर के रूप में उभर सकें. कमांडिंग ऑफिसर 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर कर्नल नरेंद्र तूर ने भी कैडेट्स के द्वारा कैंप के दौरान शानदार प्रदर्शन पर मुबारकबाद दी।

एच.एम.वी. की उन्नत भारत अभियान टीम ने किया नुक्कड़ नाटक

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान (यूबीए) की टीम द्वारा गिल्लां गांव में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि स्वच्छ व ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। टीम में यूबीए कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, सदस्या श्रीमती अलका शर्मा तथा इंचार्ज लीगल लिटरेसी सैल शामिल थे। गांव की सरपंच बलविंदर कौर ने उनका स्वागत किया। कोआर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांववासियों को प्लास्टिक का प्रयोग रोकने व खुले में कूड़े न फेंकने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने ‘भारत स्वच्छ हो, सबसे स्वस्थ हो’ स्लोगन प्रस्तुत किया। डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया कि उन्होंने गांववासियों के रूबरू होने का अवसर प्रदान किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने यूबीए टीम के सदस्यों के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करके ही हम स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते  हैं। एचएमवी की टीम में अरविंद चंदी भी शामिल थे।

सेंट सोल्जर भोगपुर में एनुअल कल्चरल प्रोग्राम

कड़ी मेहनत से हर सपना किया जा सकता है पूरा : अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- "अपने जीवन में लक्ष्य तह करना, फिर लगातार मेहनत करना, उसे प्राप्त करने के लिए सबर और लगातार प्रयास करते रहना ही आपको अपने सपनों की तरफ लेकर जाता है" यह शब्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल भोगपुर द्वारा करवाए गए एनुअल कल्चरल प्रोग्राम में छात्रों संबोधित करते हुए कहे। साथ ही उन्होंने छात्रों को अभिभावकों और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथियों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर शक्ति राज शर्म, स्कूल डायरेक्टर अमरीक सिंह प्रिंसिपल चंदर ज्योति द्वारा गया।

छात्रों को कल्चरल गतिविधियों के लिए बढ़ावा देने के लिए इस कल्चरल फंक्शन का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डांस, देशभगति के गीत, मॉडलिंग, राजस्थानी डांस, गिद्दा भंगड़ा पेश किया। साथ छात्रों द्वारा देश की प्राप्तियों पर लघु नाटिका पेश करते हुए सभी का मन मोहा। इसके अतिरिक्त आये हुए मेहमानों द्वारा सी.बी.एस.ई बोर्ड के परिणामों में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों, स्पोर्ट्स में इंटर स्कूल, सहोदया खेलों में नाम चमकाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस फंक्शन में 500 से अधिक अभिभावकों ने भाग लेते हुए इसका आनंद उठाया। डायरेक्टर अमरीक सिंह ने आये हुए मेहमानों और पेरेंट्स का धन्यवाद करते हुए स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की उपलब्धियों का बारे में सब को बताया। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों के टैलेंट की सराहना करते हुए उन्होंने शुभ कामनाऐं दीं। राष्ट्रीय गीत के साथ फंक्शन पूरा हुआ। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar