(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित | भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना |

के.एम.वी. के कैडेट्स ने विद्यालय को किया गौरवान्वित






कैडेट्स श्रुति सिंह तथा वजेंद्र कौर ने सुपर 30 एस.एस.बी. कोचिंग कैप्सूल कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एन.सी.सी. कैडेट्स ने एस.एस.बी. कोचिंग अकैडमी, इंपैक्ट, मोहाली की ओर से आयोजित 16 दिवसीय सुपर 30 एस.एस.बी. कोचिंग कैप्सूल कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस कैंप के दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर वजेंद्र कौर तथा अंडर ऑफिसर श्रुति सिंह ने इंटरव्यू स्किल्स, सेल्फ डिस्क्रिप्शन, ग्रुप प्लानिंग टास्क, ग्रुप स्टोरी, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप ऑब्सटेकल्स, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, वर्ड एसोसिएशन टेस्ट तथा जनरल अवेयरनेस के बारे में विस्तार से कोचिंग हासिल की. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स को एस.एस.बी. के बारे में समझाने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व के गुण, अच्छे अधिकारी के गुण तथा एक प्रभावशाली असर विकसित करने के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैडेट्स को इंडिविजुअल काउंसलिंग भी प्रदान की गई ताकि वह राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिताओं को पहली ही बार में उत्तीर्ण कर सकें. इसके साथ ही इस कैंप के दौरान जहां कैडेट्स के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं आयोजित की गई वहीं साथ ही पांच दिवसीय एस.एस.बी. ट्रायल प्रोसीजर भी आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि कैडेट्स ने यह सारी जानकारी पिछले तकरीबन एक दशक से जी.टी.ओ./ इंटरव्यूइंग ऑफिसर/ साइकोलॉजिस्ट आदि के रूप में सेना में एस.एस.बी. इंटरव्यू का अनुभव रखते हैं. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कैडेट्स को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि कन्या महाविद्यालय के एन.सी.सी. विभाग के द्वारा छात्राओं को बेशुमार ऐसे अवसर मुहैया करवाने के लिए गंभीर प्रयत्न किए जाते हैं जिनसे गर्ल कैडेट्स भविष्य में अच्छी लीडर के रूप में उभर सकें. कमांडिंग ऑफिसर 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर कर्नल नरेंद्र तूर ने भी कैडेट्स के द्वारा कैंप के दौरान शानदार प्रदर्शन पर मुबारकबाद दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar