(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने यूनिवर्सिटी में आठवां स्थान हासिल किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का दिसंबर 2022 का बी.कॉम सेमेस्टर पांचवा का जीएनडीयू का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । हरमनप्रीत कौर ने 350 में से 264 अंक (75.42%) हासिल कर यूनिवर्सिटी में आठवां और कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। उर्वी चौहान ने 350 में से 260 अंक (74.28%) प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सहृदय सदस्यों एवं  प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

डीएवी कॉलेजों में किया प्रदर्शन

शिक्षकों को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर किया गया - डॉ. सेखों

डीएवी कॉलेज अमृतसर में हुआ धरना

अमृतसर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, नई दिल्ली के खिलाफ आज पंजाब भर के कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया गया । पीसीसी टी यू के प्रधान डॉ गुरदास सिंह सेखों ने कहा मैनेजमेंट लंबे अरसे से टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। अब समय आ गया है कि मैंजनमेंट टीचर्स की लंबित मांगे को पूरा करे और शिक्षकों को धरने से उठाए । मैनेजमेंट लागतार लॉलीपॉप दे रही है, पर मांगे पूरी नही कर रही है। अब वो न रुकेंगे न झुकेंगे। इस सप्ताह बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दो-दो पीरियड के लिए हड़ताल करके करके शिक्षा बंद की जाएगी। पी सी सी टी यू के  जिला सचिव डॉक्टर बी बी यादव ने कहा कि पहले उन्होंने सरकार के साथ लड़ाई लड़ी ,अब मैनेजमेंट से लड़ाई  को मजबूर है । उन्हें धरने प्रदर्शन पर बैठने का शौंक नही है। आजकल स्टूडेंट्स के पेपरों के दिन है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई जो बाधित हो रही है, उसके लिए भी मैनेजमेंट जिम्मेदार है। यूनियन ने फैसला किया है कि सोमवार को कैंडल लाइट मार्च निकाला जाएगा और मैनेजमेंट को जागने को मजबूर किया जाएगा प्रो. सुरिंदर कुमार, डॉ. सनी ठुकराल, बलराम सिंह यादव कमल किशोर, डॉ. कुलदीप सिंह आर्य, डॉ. नीरज गुप्ता, प्रो. राजीव नैय्यर, डॉ. डेजी शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

सात दिवसीय एनएसएस कैंप में डिप्स के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया कैंप के तहत सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विद्यार्थियों को सद्भावना, सोशल एक्टिविटी सिखाने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैंप के पहले दिन सहायक प्रोफेसर दिव्या ने प्रिंसिपल, गेस्ट और विद्यार्थियों का स्वागत वेलकम स्पीच के साथ किया। कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच गुरबख्श सिंह शामिल हुए। डिप्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल जगजीत सिंह और डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल ने दीप प्रज्जवलित कर कैंप की शुरूआत की। विद्यार्थी सिमरनजीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और दीलप्रीत कौर ने शब्द गायन कर परमात्मा का सिमरन किया। अरमान कौर ने एनएसएस पर स्पीच दी और बताया कि एनएसएस ज्वाइन करने के क्या फायदे है। प्रोफेसर रूपा ने पूरे साल की एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट दी। कुलजीत कौर, राजमिंदर कौर, जैसमीन कौर, सिमरनजीत कौर ने एनएसएस थीम सांग, राजमिंद कौर ने डांस पेश किया।  इन के बाद विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सोशल गतिविधियां जैसे कि हेल्थ और वेल्नेस सेंटर में मैडिकल कैंप, स्पैशल स्कूल में दौरा, योगा कैंप, पौधा रोपण का आयोजन किया गया। प्राथमिक चिकित्सा पर सेमिनार के दौरान बच्चों को बताया गया कि जरूरत पड़ने पर हम किस तरह से लोगों को फर्स्ट एड देकर उनकी सहायता कर सकते है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि किस तरह से हम अपने आस-पास की सफाई रख कर अपने देश को साफ-सुथरा बना सकते है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कैंप से विद्यार्थी में न केवल निस्वार्थ सेवा, सद्भावना पैदा होती है बल्कि वह बहुत कुछ नया सीखते है। उनमें सोशल गुण पैदा होते है जो उन्हें आगे जीवन में काफी काम आते है। कैंप के अंत पर शिवा ठाकुर ने सबका धन्यावाद किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एम ए म्यूजिक वोकल प्रथम समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दीपाली पामेंह ने 364/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, सारस एवं नरगिस ने 341 अंक प्राप्त करके नवम स्थान हासिल करके कालेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए म्यूजिक वोकल विभाग की अध्यक्ष डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ विवेक वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को अथक परिश्रम करवाते रहें ताकि वे सभी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान हासिल कर सकें।

एचएमवी की बी.वॉक (जर्नलिज्म एंड मीडिया) सेमेस्टर-5 की छात्राएं टॉप पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (जर्नलिज्म एंड मीडिया) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। जसवीर कौर ने 335 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मनप्रीत कौर ने 289 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सुरभि ने 287 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन और प्रिया शर्मा भी उपस्थित थे।

एचएमवी में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स की ओर से डीबीटी प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का ‘रिसैन्ट एडवान्समैन्ट इन मैथेमेटिक्स एण्ड अपलाईड साईंसिस’ विषय पर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ संस्था परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर परमपिता परमात्मा के शुभाषीश से किया गया। इस उपरान्त डीएवी गान प्रस्तुत कर डीएवी संस्था एवं संस्थापकों के प्रति नतमस्तक हुआ गया। इस अवसर पर गणमान्य सदस्यों में मुख्य वक्ता प्रो. एस.के. तोमर (वाईस चान्सलर, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्नॉलजी वाईएमसीए, फरीदाबाद) विशिष्ट सदस्यों में प्रो. रोमेश कुमार, प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, डॉ. जतिन्दर सिंह, एसोसिएट प्रो. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, रिटायर्ड प्रोफेसर सुनीता गाक्खर, आईआईटी, रूडक़ी उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका ग्रीन प्लान्टर, कॉलेज प्लैनर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने अपने वक्तव्य में इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन हेतु डीएवी मैनेजमेंट एवं प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा दिए मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया एवं गणमान्य सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्रीय संगोष्ठी का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर बताया कि वास्तव में गणित नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर अग्रसर करता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने संभाषण में गणमान्य मुख्यातिथियों, रिसोर्स पर्सनस का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि राष्ट्र को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने के लिए इस प्रकार की संगोष्ठियां वास्तव में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं जिस हेतु आज की राष्ट्रीय संगोष्ठी एक प्रयास है।

उन्होंने इस संगोष्ठी के कनवीनर डॉ. गगनदीप एवं आयोजनकर्ता कमेटी के सदस्यों डॉ. दीपाली एवं डॉ. गौरव वर्मा को इस आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथिगण न केवल अपने विषय के विशेषज्ञ हैं बल्कि सकारात्मक व्यक्तित्व के भी स्वामी हैं जो निश्चय अपनी ज्ञानात्मक ज्योति से आपके ज्ञान में अभिवृद्धि करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विलक्षण व्यक्तित्व सम्पन्न विद्वजनों के सहयोग से ही भारत विश्व विजेता बन विकास पथ की ओर अग्रसर हो सकता है। इसके लिए निष्ठा, कर्मठता एवं ईमानदारी से सख्त मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने श्रोताओं को राष्ट्र हेतु श्रेष्ठत्तम करने के लिए प्रेरित किया ताकि राष्ट्र सम्पूर्ण विश्व में दीप्तिमान हो सके। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि निश्चय ही आज का दिन विशिष्ट अनुभवों, रचनात्मकता एवं संतोषजनक भाव से सम्पन्न होगा। मुख्य वक्ता प्रो. एस. के. तोमर ने संस्था में आकर प्रसन्नता अनुभव की। उन्होंने अपने विषय ‘एप्लीकेशन ऑफ मैथेमेटिक्स इन इंजीनियरिंग साईन्सिस’ विषय पर विवरणात्मक परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, उसके प्रति पूर्ण ईमानदार व तन्मय रहें, यही वास्तव में सच्ची देशभक्ति है। इस उपरान्त विभिन्न समानान्तर टैक्निकल सत्रों में प्रो. रोमेश कुमार, डॉ. जतिंदर सिंह एवं रिटा. प्रो. सुनीता गाक्खर ने अपने विषयों पर चर्चा कर परिपत्र प्रस्तुतकर्ताओं एवं छात्राओं को लाभान्वित किया। इस अवसर पर कुल 37 पेपर प्रस्तुत किए गए, 46 ने प्रतिभागिता की एवं कुल 82 प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिनके माध्यम से नव विचार एवं नव ज्ञान प्राप्त हुए। समापन समारोह में विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने समस्त उपस्थित एवं सहभागी सदस्यों, टैक्निकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विभाग के अन्य सदस्यों में कोमल एवं चरणजीत कौर भी उपस्थित रहे।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित सी वी रमन पुरस्कार समारोह 200 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने  पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों और जिलों के 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की गई। छात्रों के लिए, शिक्षकों को गुरु के रूप में जाना जाता है जो अच्छे गुरु और राष्ट्र निर्माता भी होते हैं।

इस अवसर पर  जिला शिक्षा कार्यालय, जालंधर, पंजाब के गुरशरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस समारोह में  जसविंदर सिंह भामरा, डीएम मैथ्स, जालंधर, विज्ञान मास्टर-जीएसएसएस गाखल धालीवाल, जालंधर, राजीव जोशी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश शर्मा, सैन दास ए एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर के प्रिंसिपल हरजीत कुमार, डीएम विज्ञान, विज्ञान मास्टर-जीएसएसएस गोराया (लड़के), जालंधर और हरि दर्शन सिंह, सदस्य जेडएसएसएसटी, जालंधर, रसायन विज्ञान व्याख्याता- जीएसएसएस डोलिक डुहरे, जालंधर ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें न केवल अच्छी शिक्षा बल्कि अच्छे शिक्षकों की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह इन महान शिक्षकों को मिलकर आज बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

चल जिंदिये की कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी में किया स्टूडेंट्स का मनोरंजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाबी फिल्म "एस जहांनो दूर कित्ते-चल जिंदिये" की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी एक मस्ती भरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों का मनोरंजन किया। यूनिवर्सिटी में अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए यूनिवर्सिटी में नीरू बाजवा, जस बाजवा और कुलविंदर बिल्ला सहित सभी फिल्मी सितारों का स्वागत यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजन गुप्ता ने किया।

फील के एक हाल ही में रिलीज़ हुए गाने "जिंदगी" पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने एक खास प्रस्तुति दी। नीरू बाजवा और दूसरे स्टार्स ने भी इन स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस में शिरकत की। नीरू बाजवा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को फिल्म देखने आग्रह किया।

]फिल्म कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। "एस जहां तो दूर कित्ते-चल जिंदिये" फिल्म अपनों से दूर विदेश में रहने वाले लोगों की अनकही कहानियों पर आधारित है। नीरू बाजवा के साथ फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा, अदिति शर्मा और रूपिंदर रूपी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यूनिवर्सिटी में इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजन गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ कमलजीत कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर रणजोध सिंह शामिल थे।

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने हक दी कमाई पर वीडियो प्रस्तुति दी

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने छात्रों को गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई नैतिक शिक्षाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से 'हक दी कमाई' पर एक वीडियो प्रस्तुति का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को लोभ, वासना और अभिमान से रहित जीवन जीने और मेहनत पर जोर देने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों ने इस प्रस्तुति को बड़ी भक्ति और समर्पण के साथ देखा। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने छात्रों की प्रतिभागिता की सराहना की. उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए पंजाबी विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक अध्ययन केंद्र की सदस्य डॉ. सिमरजीत कौर, डॉ. अंजू बाला और अकविंदर कौर ने किया।

श्री सुखमनी साहिब पाठ के साथ सेंट सोल्जर के नए सेशन की शुरुवात

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रम से की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदर सिंह के नेतृत्व में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। प्रोग्राम में छात्रों समेत उनके अभिभावक भी शामिल हुए। पाठी सिंह की ओर से संस्था, स्टाफ ओर छात्रों की उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की गई। इस मौके पर छात्रों की ओर से शब्द कीर्तन भी किया गया।

प्रिंसिपल रुपिंदर सिंह  ने बताया कि अकादमिक सेशन 2022-23 का सभी कक्षाओं का नतीजा शानदार रहा। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी ओर आगे से ओर मेहनत कर नई बुलंदियों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों की रोलर कोस्टर सवारी को एक खुशहाल, मस्ती से भरी और आनंदमय बनाना है। धार्मिक कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों में प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह टीचिंग तथा नान-टीचिंग स्टाफ ने सहयोग दिया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar