(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

एचएमवी में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के उत्साहवर्धक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स की ओर से डीबीटी प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का ‘रिसैन्ट एडवान्समैन्ट इन मैथेमेटिक्स एण्ड अपलाईड साईंसिस’ विषय पर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ संस्था परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर परमपिता परमात्मा के शुभाषीश से किया गया। इस उपरान्त डीएवी गान प्रस्तुत कर डीएवी संस्था एवं संस्थापकों के प्रति नतमस्तक हुआ गया। इस अवसर पर गणमान्य सदस्यों में मुख्य वक्ता प्रो. एस.के. तोमर (वाईस चान्सलर, जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्नॉलजी वाईएमसीए, फरीदाबाद) विशिष्ट सदस्यों में प्रो. रोमेश कुमार, प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, डॉ. जतिन्दर सिंह, एसोसिएट प्रो. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, रिटायर्ड प्रोफेसर सुनीता गाक्खर, आईआईटी, रूडक़ी उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका ग्रीन प्लान्टर, कॉलेज प्लैनर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने अपने वक्तव्य में इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन हेतु डीएवी मैनेजमेंट एवं प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा दिए मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया एवं गणमान्य सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्रीय संगोष्ठी का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर बताया कि वास्तव में गणित नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर अग्रसर करता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने संभाषण में गणमान्य मुख्यातिथियों, रिसोर्स पर्सनस का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि राष्ट्र को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने के लिए इस प्रकार की संगोष्ठियां वास्तव में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं जिस हेतु आज की राष्ट्रीय संगोष्ठी एक प्रयास है।

उन्होंने इस संगोष्ठी के कनवीनर डॉ. गगनदीप एवं आयोजनकर्ता कमेटी के सदस्यों डॉ. दीपाली एवं डॉ. गौरव वर्मा को इस आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथिगण न केवल अपने विषय के विशेषज्ञ हैं बल्कि सकारात्मक व्यक्तित्व के भी स्वामी हैं जो निश्चय अपनी ज्ञानात्मक ज्योति से आपके ज्ञान में अभिवृद्धि करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विलक्षण व्यक्तित्व सम्पन्न विद्वजनों के सहयोग से ही भारत विश्व विजेता बन विकास पथ की ओर अग्रसर हो सकता है। इसके लिए निष्ठा, कर्मठता एवं ईमानदारी से सख्त मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने श्रोताओं को राष्ट्र हेतु श्रेष्ठत्तम करने के लिए प्रेरित किया ताकि राष्ट्र सम्पूर्ण विश्व में दीप्तिमान हो सके। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि निश्चय ही आज का दिन विशिष्ट अनुभवों, रचनात्मकता एवं संतोषजनक भाव से सम्पन्न होगा। मुख्य वक्ता प्रो. एस. के. तोमर ने संस्था में आकर प्रसन्नता अनुभव की। उन्होंने अपने विषय ‘एप्लीकेशन ऑफ मैथेमेटिक्स इन इंजीनियरिंग साईन्सिस’ विषय पर विवरणात्मक परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, उसके प्रति पूर्ण ईमानदार व तन्मय रहें, यही वास्तव में सच्ची देशभक्ति है। इस उपरान्त विभिन्न समानान्तर टैक्निकल सत्रों में प्रो. रोमेश कुमार, डॉ. जतिंदर सिंह एवं रिटा. प्रो. सुनीता गाक्खर ने अपने विषयों पर चर्चा कर परिपत्र प्रस्तुतकर्ताओं एवं छात्राओं को लाभान्वित किया। इस अवसर पर कुल 37 पेपर प्रस्तुत किए गए, 46 ने प्रतिभागिता की एवं कुल 82 प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिनके माध्यम से नव विचार एवं नव ज्ञान प्राप्त हुए। समापन समारोह में विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने समस्त उपस्थित एवं सहभागी सदस्यों, टैक्निकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विभाग के अन्य सदस्यों में कोमल एवं चरणजीत कौर भी उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar