(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

विश्व स्तरीय पायलट परियोजना में सम्मानित संस्कृति केएमवी स्कूल के विद्यार्थी

जालंधर (अरोड़ा) :- संस्कृति के एम वी स्कूल में नए सत्र, 2023-24 का आगाज हर्षोल्लास और जोश के साथ करते हुए विश्व स्तर पर फिर से एक बार संस्कृति केएमवी विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज करवाया। विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी शिक्षा को सीखने की क्रिया व सामाजिक सक्रियता एवं सुशिक्षित नागरिक बनाने के लिए तैयार करना रहा है। इस उद्देश्य के साथ, कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के 200 से अधिक छात्रों ने सीबीएसई के सहयोग से आरंभिक परियोजना पासपोर्ट टू अर्निंग में भाग लिया। भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि उत्कृष्ट आठ छात्रों-कमलदीप कौर, शिवम सोनी, शमशेर कौर, करमवीर सिंह, चारवी कटारिया, ध्वनि मलहोत्रा, वरुणदीप सिंह,व गगनदीप सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रचना मोंगा ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए सराहना की और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

इनोसेंट हार्ट्स में वर्ल्ड अर्थ डे पर ईको क्लब ने चलाई प्लांटेशन ड्राइव दिया गो ग्रीन का संदेश

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा संचालित 'दिशा-एक पहल' के तहत 'गो ग्रीन' का संदेश देते हुए इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में 'वर्ल्ड अर्थ डे' पर ईको क्लब के विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर प्राकृतिक संरक्षण हेतु ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस विषय से संबंधित चार्टस, फ्लैश कार्ड भी बनाए, जिन पर धरती की सुरक्षा हेतु सुंदर संदेश लिखे हुए थे। साथ ही उन्होंने प्लांटेशन ड्राइव में भाग लिया तथा चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे तथा तुलसी,एलोवेरा,कैक्टस जैसे दवाइयाँ बनाने वाले पौधों का पौधारोपण किया। ईको क्लब के विद्यार्थियों ने पौधारोपण के साथ-साथ प्रत्येक कक्षा में जाकर अन्य विद्यार्थियों को पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए 'गो ग्रीन' का संदेश दिया। इनोकिड्स में कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स के बच्चों के लिए 'हील द अर्थ' एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और धरती को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने पेपर बैग बनाए तथा पुराने समाचार पत्रों से गिफ़्ट रैपिंग सीखी ताकि प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करके पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। कक्षा लर्नर्स और एक्सप्लॉरर्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों से 'द अर्थ माय होम' एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें नन्हे बच्चों को नेचर वॉल्क पर ले जाया गया, जहाँ बच्चों ने प्रकृति की सुंदरता को महसूस किया और कुछ चीज़ें जैसे विभिन्न प्रकार के पत्ते, पंख, छोटे-छोटे स्टोन्स एकत्रित करके अपने साथ लेकर आए। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने 'अवर प्लेनेट,अवर होम' गतिविधि में भाग लिया। कक्षा तीसरी,चौथी व पाँचवी के विद्यार्थियों  के लिए 'मैजिक विद क्रेयॉन्स' थीम के तहत कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न आकृतियाँ बनाकर उनमें विभिन्न रंगों को उकेरा। कक्षा छठी के विद्यार्थियों से 'अवर प्रेशियस प्लेनेट' शीर्षक के अंतर्गत इंटर हाउस एक्सटेम्पोर कम्पीटिशन करवाया गया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों से 'इफ नॉट दिस अर्थ, देॅन वियर?' थीम पर आधारित स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। सभी कक्षाओं की अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को  पर्यावरण सरंक्षण की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को धरती को हरा-भरा व स्वच्छ रखने तथा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के छात्र परिषद का अलंकरण समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में एक भव्य अलंकरण समारोह में सत्र 2023-24 के लिए नए छात्र परिषद का गठन किया गया। छात्र परिषद छात्रों के बीच जिम्मेदारी और नेतृत्व विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्रों ने सम्मान, मान्यता और जिम्मेदारी के अपने बैज प्राप्त करने के लिए स्कूल बैंड की धुन पर मंच पर गर्व से कदम रखा। नए स्कूल हेडबॉय और हेड गर्ल जयंत और समीक्षा ने नई जिम्मेदारी की शपथ ली सहजपाल सिंह और शांभवी को जूनियर हेडबॉय और हेडगर्ल के रूप में चुना गया। प्रिंसिपल डॉ सोनिया मागो ने नए पदाधिकारियों को बैज पहनाए, सहायक हेडबॉय और हेडगर्ल और डिप्टी हेडबॉय और हेडगर्ल को भी पदभार दिया गया। चार सदनों-शेक्सपियर हाउस, कालिदास हाउस, महादेवी वर्मा हाउस और भाई वीर सिंह हाउस के कप्तानों, उप कप्तानों, जूनियर कप्तानों और खेल कप्तानों को भी उनकी नई जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई।

इस वर्ष 22 अप्रैल को पड़ने वाले पृथ्वी दिवस को स्कूल परिसर में उत्साह से मनाया गया। कालिदास हाउस के छात्रों ने जिम्मेदार नागरिक होने के लिए एक सार्थक और मार्मिक शो प्रस्तुत किया। प्रदूषण को कम करके, हमारी दिनचर्या से प्लास्टिक को हटाकर और पानी का संरक्षण करके प्रकृति और उसके सभी सुंदर घटकों का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया। प्रिंसिपल डॉ सोनिया मागो ने इस अवसर पर एक पौधा लगाया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के नए सदस्यों को बधाई दी और उन्हें सौंपे गए कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार होने के लिए प्रेरित किया।

पौधे लगा कर डिप्स के बच्चों ने पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

जालंधर (प्रवीण) :- देश के युवा विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स स्कूल टांडा में अर्थ डे मनाया गया। टीचर्स की मदद से बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पौधे लगा कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया। नन्हे मुन्हे बच्चों को बताया गया कि वह किस तरह से घर पर और अपने आसपास पौधे लगा कर किस तरह उनकी देखभाल कर सकते है। सीनियर वर्ग के बच्चों ने पोस्टर बना और प्ले के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि हम किस तरह से अपनी रोजाना जिदंगी में थोड़ा सा बदलाव करके जैसे कमरे या घर से बाहर जाते हुए बिजली हमेशा बंद करें। बिना जरूरत के लिए एसी का इस्तेमाल न करे। थोड़ी दूर जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल न करके पैदल जाए। पानी की बर्बादी न करें और हवा को प्रदूषित करने वाले कार्यों को रोके और अधिक से अधिक पेड़ लगाए। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि हम मनुष्य ने अपनी जिदंगी को आसान बनाने के लिए पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है और पहुंचा रहे है। हमारी इन गलतियों और असावधानियों के कारण धरती पर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और पर्यावरण में लगातार बहुत ही बदलाव आ रहा है। प्रिंसिपल दिव्या चावला ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हम कई तरह की त्वचा, सेहत संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे है। ऐसे में पर्यावरण वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर वर्तमान में पर्यावरण के लिए कुछ कदम न उठाए गए तो आने वाले भविष्य में इसकी भरपाई हमारी आने वाली पीढ़ी को भरनी होगी। 

के.एम.वी. में फिल्म स्टडीज़ विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ एनिमेशन तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा संयुक्त रूप से फिल्म स्टडीज़ विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. वर्ल्ड क्रिएटिविटी एंड इन्नोवेशन डे के उपलक्ष में आयोजित हुए इस लेक्चर के दौरान रवि दावला, प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर, एफ.टी.आई. आई., पुणे, महाराष्ट्र ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. छात्राओं से संबोधित होते हुए रवि दावला ने जहां फिल्म को जनसंचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया वहीं साथ ही इसे एक सामाजिक दर्पण के रूप में बयान किया. फिल्म निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए रवि ने छात्राओं को विषय के चयन से लेकर एक अच्छी पटकथा, कलाकारों के चुनाव,  उचित लोकेशन, बजट, शूटिंग आदि के साथ-साथ फिल्म एडिटिंग तथा डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में बताया. फिल्म शूटिंग के दौरान विभिन्न शार्टस, सीक्वेंस तथा सीन के महत्व को बताने के साथ-साथ उन्होंने विषय के प्रतीक चिन्ह, असलियत तथा काल्पनिकता के बारे में भी चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने अंत में छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने पर रवि दावला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, एनिमेशन विभाग तथा अंग्रेज़ी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के द्वारा समूह चर्चा का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत आई-सोशल क्लब ने 'अरुणाचल प्रदेश के जनजातीय लोककथाओं' पर एक समूह चर्चा का आयोजन किया। अरुणाचल प्रदेश हरे-भरे चरागाहों, बर्फ से ढके पहाड़ों और जगमगाते नदी के पानी की भूमि है। यह असंख्य जनजातियों और जातियों का घर है। इस परिचर्चा में छात्रों को आदि, अपाठानी और मिश्मी जनजातियों की तीन लोककथाओं का विवरण दिया गया। 'मिथुन का जन्म', 'श्याम और पंडित' और 'द फैबल ऑफ द सन' जैसी कहानियां संक्षेप में कही गईं। जिसके बाद छात्रों ने कहानियों की अपनी समझ और व्याख्या व्यक्त की। अरुणाचल की अपरिचित जनजातीय संस्कृति की ओर उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह गतिविधि एक स्वस्थ अभ्यास साबित हुई। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने इस तरह की जागरूकता की गतिविधि संचालित करने के लिए क्लब और नोडल अधिकारी आबरू शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन के छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन हासिल की

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बीवॉक वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट (आई टी) सेमेस्टर- तृतीय का जीनडीयू का परिणाम  अत्यंत उत्कृष्ट रहा। कुमारी अंकिता ने 81.25 फीसदी अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी में पहला और अंकिता ने 80.25 फीसदी अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के माननीय सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने शानदार परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों की सफलता की सराहना की और स्टाफ सदस्यों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।

एच.एम.वी. की प्लानिंग फोरम ने करवाया आर्गेनिक फार्मिंग एवं जंग-ए-आज़ादी का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इकोनामिक्स की प्लानिंग फोरम की ओर से छात्राओं को एक दिवसीय टूर पर ले जाया गया जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने आर्गेनिक फार्मिंग यूनिट तथा जंग-ए-आज़ादी का दौरा किया। 41 छात्राओं ने विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा, भावना व रिंकू के संरक्षण में यह दौरा सम्पन्न किया। टूर के आरम्भिक पड़ाव में पंजाब एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के तेजबीर सिंह ने आधुनिक फार्मिंग के पड़ाव बताए। उन्होंने छात्राओं को फार्म का दौरा करवाया तथा मल्टीकल्टीवेशन की विधियों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रीन खाद, क्रॉप रोटेशन, कम्पोस्ट तथा बॉयोलॉजिकल पेस्ट कंट्रोल की भी चर्चा की। जंग-ए-आज़ादी में छात्राओं को भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित मॉडल, बुतों, टाइमलाइन मूवीका तथा प्रदर्शनी आदि दिखाई गई। छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक पूरे परिसर का दौरा किया। उन्होंने इससे संबंधित तथ्यों को नोट भी किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के ट्रिप ज्ञानवर्धक तो होते ही हैं अपितु छात्राओं के मन पर अमिट छाप भी छोड़ते हैं। इस प्रकार इकट्ठे ट्रिप पर जाने से छात्राओं के आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं। उन्होंने विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा के प्रयास की सराहना की। 

सेंट सोल्जर छात्रों ने पुंछ में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को वीर-जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 5 वीर जवानों को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में शहीद हुए हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, देबाशीष, सिपाही हरकिशन सिंह, सेवक सिंह को छात्रों ने श्रद्धांजलि दी और एकजुट होकर इसे आतंकी हमलों के खिलाफ खड़े होने को कहा। छात्रों पूजा, रणवीर, हिमांशु, प्रीती, अब्दुल, हीना, नैंसी, अर्जुन, कृतिका आदि ने हमले की निंदा और पीस के पोस्टर्स और हाथों में मोमबत्तियों पकड़कर 2 मिनट मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया। छात्रों ने कही पर भी आतंकी हमले ना होने के लिए प्रार्थना की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दुःख व्यक्त करते हुए हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के एनएसएस विभाग और रेड रिबन क्लब के संयुक्त प्रयासों से बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम समन्वयक प्रो.एस. के. मिड्डा ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर को सर्वोच्च कोटि का विद्वान, दार्शनिक, एक सच्चे देशभक्त और सभी वर्गों के गरीबों के मसीहा थे।

 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बाबा साहेब को जन्मदिन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों से बाबा साहेब के विचारों पर चलने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने उस समय की मानवता के लिए घातक अस्पृश्यता, ऊंच-नीच और भेदभाव आदि जैसी प्रथाओं का खंडन किया, उससे हमें शिक्षा ग्रहण करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को डॉ. अम्बेडकर जी की विचारधारा को पढ़ना चाहिए और स्वयं का अध्ययन करते हुए समाज के प्रति समानता और संवेदनशीलता स्थापित करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ साहिब सिंह एवं प्रो. राजविंदर कौर ने मंच संचालक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar