(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंग्रेजी विभाग द्वारा कविता पाठ गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस गतिविधि का आयोजन छात्रों को अपने बोलने के कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए किया गया था। इस अवसर पर छात्राओं ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवियों की कविताएं एवं स्व-रचित कविताओं का काव्यात्मक अंदाज में वाचन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं महाविद्यालय के योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर जी ने भी अंग्रेजी विभाग द्वारा विद्यालय की प्रभारी सुषमा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में इस तरह के आयोजन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालंधर की लोकल अड्वाइज़री कमेटी में स्टाफ़ प्रतिनिधि के रूप में चुने गए

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर में लोकल अड्वाइज़री कमेटी में डॉ कुंवर राजीव और डॉ नवीन सूद  को साल 2023-26 के लिए स्टाफ प्रतिनिधि चुना गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने इस मौके पर डॉ कुंवर राजीव और डॉ नवीन सूद को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज की लोकल अड्वाइज़री कमेटी के सदस्य का पद हासिल करना बेहद गौरव और ज़िम्मेदारी की बात होती है। मैं आशा करता हूँ कि आप आगामी तीन सालों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाएंगे और कॉलेज की प्रगति और स्टाफ की भलाई के लिए आवश्यक कार्य करते रहेंगे। लोकल अड्वाइज़री कमेटी के सदस्य बनने पर डॉ कुंवर राजीव ने सभी कर प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, आज का दिन मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि मुझे औपचारिक रूप से इस प्रतिष्ठित संस्थान के एलएसी का सदस्य बनाया गया है। मैं अपने सहकर्मियों का ऋणी हूं जिन्होंने मुझमें अपना विश्वास दिखाया है और मुझे स्थानीय प्रबंध समिति में उनके प्रतिनिधित्व के योग्य माना है। स्टाफ़ के प्रतिनिधि के रूप में, मेरे साथियों के अधिकारों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा। भविष्य में कॉलेज के बेहतरीन संचालन के लिए काम किया जाएगा। डॉ नवीन सूद ने आभार प्रकट करते हुए कहा, कि सभी स्टाफ मेंबर्स ने जो विश्वास जताया उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। मैं अपनी विश्वास दिलाता हूँ की मेरे लिए कॉलेज और मेरा हर एक स्टाफ मेम्बर का हित सर्वोपरि रहेगा हमारे कॉलेज के मुद्दों को प्रिन्सिपल और बाक़ी सदस्यों के सामने लाकर उसका निवारण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी स्टाफ़ के सदस्यों ने प्रो कुंवर राजीव और डॉ नवीन सूद को स्टाफ़ प्रतिनिधि बनने पर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

एम जीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में अल्फा अचीवर्स को सम्मानित किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- दसवीं कक्षा के 24 हाई अचीवर्स ( 96% तथा उससे अधिक अंक ..2022 -2023 ) 10 नेशनल तथा स्टेट लेवल स्पोर्ट्स चैंपियंस में 3 विद्यार्थी एमजीएन स्कूल अड्डा होशियारपुर से अल्फा एडवांटेज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मानित किए गए। सेक्रेटरी एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट तथा मैनेजर एमजीएन आदर्श नगर सरदार मुख्तियार सिंह दहिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। माननीय समर्थ सिंह रंधावा जो कि ओल्ड स्टूडेंट ऑफ एमजीएन तथा आईआईटी पटना की सॉफ्टवेयर कंपनी चण्डीगढ़ में  कंप्यूटर इंजीनियर हैं, को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी। उन्होने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने एवं अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी। मैनेजर सरदार मुख्तियार सिंह दहिया ने भी बच्चों को जीवन में प्रयत्न करने एवं ऊंची सोच रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अमरजीत कौर प्रिंसिपल एमजीएन स्कूल अड्डा होशियारपुर, अकादमिक कोऑर्डिनेटर तथा हेडमिस्ट्रेस संगीता भाटिया, प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज सुखम तथा कोऑर्डिनेटर इंदरप्रीत तथा सतविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने विश्व साइकिल दिवस मनाया

जालंधर (परवीन) - युवा मामलों और खेल मंत्रालय और एनएसएस विभाग, जीएनडीयू, अमृतसर के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर की एनएसएस इकाई ने 'बाइसिकल की बहुमुखी प्रतिभा और सुविधा अद्वितीय हैं' विषय पर विश्व साइकिल दिवस मनाया। रैली का उद्देश्य समुदाय को साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और प्रकृति से जुड़ी हुई हत्या करके एक स्थायी जीवन शैली की धारणा को बढ़ावा देना था।

साइकिल रैली का उद्घाटन प्रधानाध्यापिका नीलू झांजी ने किया, जिन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदूषण को कम करने और स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए हर दिन साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. किरण वालिया ने किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक रहे।

लायलपुर खालसा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट पॉलीटिकल साइंस विभाग के प्रो. मनप्रीत कौर को दी विदायगी पार्टी

जालंधर (अरोडा) : शिक्षा के क्षेत्र की नामवर संस्था लायलपुर खालसा कालेज के समूह स्टाफ और प्रिंसीपल प्रो. जसरीन कौर की ओर से पोस्ट ग्रैजुएट पॉलीटिकल साइंस विभाग के मुखी प्रो. मनप्रीत कौर की रिटायरमेंट के अवसर पर उन्हें प्रभावशाली ढंग से विदायगी पार्टी दी गई। समागम के शुरू में प्रो. मनप्रीत कौर और उनकी सुपुत्री का स्वागत प्रिंसीपल प्रो. जसरीन कौर, स्टाफ सैक्ट्री डा. रछपाल सिंह संधु ने फूलों के गुलदस्ते देकर किया।

प्रिंसीपल प्रो. जसरीन कौर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रो. मनप्रीत कौर ने कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट पॉलीटिकल साइंस विभाग में 35 साल बतौर अध्यापक और मुखी के तौर पर सेवा निभाई। इसके अलावा उन्होंने बतौर रजिस्ट्रार भी सेवाएं प्रदान की। स्टाफ सैक्ट्री डॉ रछपाल सिंह संधु ने कहा कि प्रो. मनप्रीत कौर ने कालेज में पढ़ाते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इस दोरान प्रो. मनप्रीत कौर को दिया गया शोभा पत्र  भी पढ़ा गया।

इस अवसर पर पॉलीटिकल साइंस विभाग के पूर्व अध्यापक प्रो. अरजनजीत सिंह और  प्रो. निर्मल सिंह ढिल्लो के अलावा समूह अध्यापकण मौजूद रहे।

लायलपुर खालसा कालेज के बी.वाक (सॉफ्टवेयर डिवैलपमैंट) समैस्टर-5 का शानदार परिणाम

जालंधर/अरोड़ा - गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से घोषित बी.वाक (सॉफ्टवेयर डिवैलपमैंट) समैस्टर-5 के परिणामो में लायलपुर खालसा कालेज के विद्यार्थियो ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा पास की है। विदार्थी हरमन कौर ने 400 में से 352 अंक प्राप्त करते हुए यूनिवर्सिटी मैरिट में तीसरा और अंगद सिंह ने 346 अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया। इस मौके पर सरदारनी बलबीर कौर प्रधान गवर्निंग कौंसल ने विशेष रूप से विद्यार्थियो, परिवार और अध्यापको को बधाई दी है। प्रिंसीपल जसरीन कौर ने विद्यार्थियो को भविष्य में आगे भी इसी तरह लग्न मेहनत से सफलता पाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रो. संजीव कुमार मुखी कम्यूटर साईस विभाग, प्रो. संदीप बस्सी, डा. दलजीत कौर, प्रो. नवनीत कौर शामिल थे।

लायलपुर खालसा कालेज के डी.सी.ए. पहले सैमेस्टर का नतीजा रहा शानदार

लायलपुर खालसा कालेज के डी.सी.ए. पहले सैमेस्टर का नतीजा रहा शानदार


जालंधर/अरोड़ा - गरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) फर्स्ट सैमेस्टर का नतीजा शानदार रहा। लायलपुर खालसा कालेज के विद्यार्थी मोहित ने 200 में से 164 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी मैरिट में से पहला, अंकित ने 154 अंकों से दूसरा और परमिंदर कौर ने 152 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सरदारनी बलबीर कौर प्रधान गवर्निंग कौंसिल और प्रिंसीपल प्रो. जसरीन कौर ने विशेष तौर पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. संजीव कुमार आनंद कम्प्यूटर साइंस विभाग प्रमुख, प्रो. संदीप बस्सी और प्रो. नवनीत कौर भी हाज़िर रहे ।

सेंट सोल्जर में साइक्लोथॉन का आयोजन कर मनाया वर्ल्ड बाइसिकल डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- साइकिलिंग से फिट रहने का दिया संदेश देते हुए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन कर वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया गया। जिसमें प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने 'हेल्दी अप, 'कार किल बाइक थ्रिल, 'रिड्यूस स्ट्रेस गो फॉर साइकिलिंग, 'साइकिल ते शरीर चलदे ही चंगे" इत्यादि संदेश देते हुए पोस्टर्स बना सभी को जागरूक किया। छात्रों ने फिट रहने के लिए साइकिल का महत्व बताया और साइकिल चलते समय सिर पर सेफ्टी हेलमेट पहनने और लोगों को अच्छी सेहत तथा पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग करने का सन्देश दिया।

छात्रों ने कहा कि साइकिल से ना केवल हम अपने आप को फिट रखकर बहुत सी बिमारियों से बच सकते हैं बल्कि पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन जैसे पेट्रोल, डीज़ल आदि की खपत कम कर सकते हैं। प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा ने छात्रों को बताया कि 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 3 जून, 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बार पांचवां विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को साइकिल का ही ज्यादा इस्तेमाल करने का सन्देश दिया और कहा कि इसे चलाने के कई फायदे है, जैसे वजन बढ़ने से रोकती है साइकिलिंग, हृदय-फेफड़े का मजबूत होना, मांसपेशियां को मजबूती और मानसिक तनाव में भी आराम दिलाती है।

बैडमिंटन चैंपियनशिप में डिप्स के शौर्य ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने बढ़िया खेल टेलेंट का प्रदर्शन करते हुए डिप्स सुरानुस्सी के शौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल रेणुका ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएमवी कॉलेज में हुए सनराइस ओपन टूर्नामेंट अंडर 12 बैडमिंटन चैंपियनशिप में छठी कक्षा के शौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। शौर्य ने बताया कि वह काफी समय से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहा है। खेल में आगे बढ़ने के लिए उसे डिप्स स्कूल, टीचर्स, कोच और पेरेंट्स ने हमेशा प्रोत्साहित किया है। आगे भी वह इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा। प्रिंसिपल रेणुका ने शौर्य को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने शौर्य की इस जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए हमेशा इसी तरह डिप्स का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

एच.एम.वी. के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की छात्राओं ने जीते ईनाम

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की छात्राओं ने बी-प्लॉन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीतकर कालेज का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता जालंधर के डॉ. बी.आर. अम्बेदकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी द्वारा आयोजित की गई थी। बीएससी (बायोटेक्नॉलोजी) की छात्राओं सहजदीप सैनी तथा पलक शर्मा ने ‘फाइनकााइम्स’ नामक प्रोडक्ट पर बिजनेस प्लॉन प्रस्तुत किया। यह प्रोडक्ट एक बायोइन्जाइम है जिसे आर्गेनिक वेस्ट जैसे सिटरस फ्रूट, जैगरी, पानी तथा यीस्ट से बनाया गया है। इस आइडिया को जजों ने काफी सराहा। उन्होंने कहा कि इसका कोई हानिकारक प्रभाव न होने के साथ-साथ यह वातावरण को भी साफ रखने में सहायक होगा। इससे ससटेनेबल वातावरण को प्राप्त करना आसान होगा। छात्राओं ने 3000 रुपए का नकद पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईआईसी की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया तथा छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर काउंसिल की सदस्या डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थी। 

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar