(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को | सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर बैस्ट इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन एंड स्किल एनहैंसमेंट के सम्मान से सम्मानित | के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन |

एम जीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में अल्फा अचीवर्स को सम्मानित किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- दसवीं कक्षा के 24 हाई अचीवर्स ( 96% तथा उससे अधिक अंक ..2022 -2023 ) 10 नेशनल तथा स्टेट लेवल स्पोर्ट्स चैंपियंस में 3 विद्यार्थी एमजीएन स्कूल अड्डा होशियारपुर से अल्फा एडवांटेज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सम्मानित किए गए। सेक्रेटरी एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट तथा मैनेजर एमजीएन आदर्श नगर सरदार मुख्तियार सिंह दहिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। माननीय समर्थ सिंह रंधावा जो कि ओल्ड स्टूडेंट ऑफ एमजीएन तथा आईआईटी पटना की सॉफ्टवेयर कंपनी चण्डीगढ़ में  कंप्यूटर इंजीनियर हैं, को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी। उन्होने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने एवं अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी। मैनेजर सरदार मुख्तियार सिंह दहिया ने भी बच्चों को जीवन में प्रयत्न करने एवं ऊंची सोच रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अमरजीत कौर प्रिंसिपल एमजीएन स्कूल अड्डा होशियारपुर, अकादमिक कोऑर्डिनेटर तथा हेडमिस्ट्रेस संगीता भाटिया, प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज सुखम तथा कोऑर्डिनेटर इंदरप्रीत तथा सतविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar